डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने से हो सकते हैं यह 11 फायदे और नुकसान।

शिलाजीत एक उपयोगी और लाभकारी औषधि है तथा जिसके अनगिनत लाभ हमें देखने को मिलते हैं वैसे तो हमें शिलाजीत अलग-अलग रूपों में देखने को मिलता है तथा जिसमे से एक है कैप्सूल।

शिलाजीत कैप्सूल का निर्माण अलग-अलग आयुर्वेदिक दवाई कंपनी करती तथा इस लेख में हम डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे तथा शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने का तरीका एवम शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कब खाना चाहिए इसके बारे मैं भी हम जानेंगे।

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल पुरुषों के लिए एक फायदेमंद दवाई है इसमें शिलाजीत के साथ स्वर्ण भस्म सम्मिलित होता है जो कि और भी ज्यादा फायदेमंद होता है तो आइए इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।


विषय सूची

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल क्या है।Dabur shilajit gold capsule in Hindi

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल आयुर्वेदिक चिकित्सा श्रेणी में आने वाली एक दवाई है जिसका उपयोग शरीर का स्टैमिना और ताकत बढ़ाने के लिए किया जाता हैं। इसके अलावा यह मुख्य रूप से पुरुषों में होने वाले यौन दुर्बलता को दूर करता है तथा और भी अन्य यौन संबंधित समस्याओं के लिए यह उपयोगी होता है।

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के निर्माता भारत की जानी-मानी कंपनी डाबर है।

यह भी पढ़े


डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के फायदे। Dabur shilajit gold capsule benefits in hindi

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल शिलाजीत और स्वर्ण भस्म से निर्मित पुरुषों के लिए एक अत्यंत फायदेमंद दवाई है जो कि पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का कार्य करता है तो आइए इसके समस्त फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. शरीर में ऊर्जा स्तर का कम होना थकान के मुख्य कारणों में से एक हैं तथा शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है और थकान जैसी समस्याओं को दूर करता है।

2. डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में शिलाजीत सफेद मुसली और अश्वगंधा जेसी शक्तिशाली औषधियां उपस्थित होती है तथा यह सभी शारीरिक शक्ति को बढ़ाने का कार्य करती है तथा शरीर को ताकतवर बनाती है।

3. शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए भी डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल बेहद उपयोगी और लाभकारी होता है इसमें उपस्थित सक्रिय घटक शरीर की कमजोरी को दूर करते हैं।

यह भी पढ़े


4. इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जिसे स्तंभन दोष या नपुंसकता भी कहा जाता है तथा इसके उपचार के लिए भी डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल बेहद लाभकारी होती है यह संबंध बनाते समय लिंग की उत्तेजना को बढ़ाने का कार्य करती हैं।

5. बढ़ती उम्र के साथ पुरुषों में यौन उत्तेजना की कमी होने लगती है तथा डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल पुरुषों में यौन उत्तेजना को बढ़ाता है और इसे पुनः जागृत करने का कार्य करता है।

6. डाबर गोल्ड शिलाजीत कैप्सूल गुप्तांगों में आई कमजोरी को दूर करने के लिए भी फायदेमंद होता है यह यह कमजोरी को दूर करने के साथ ही साथ नसों को सुरक्षा और शक्ति प्रदान करता है।

7. डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल शरीर में एक प्रकार से पुनःस्थापन का कार्य करता है क्षतिग्रस्त और टूटे-फूटे उत्तको को ठीक करता है और शरीर की सहन शक्ति को बढ़ाने का कार्य भी करता है।

यह भी पढ़े


8. इसमें शिलाजीत के साथ-साथ सफेद मूसली और अश्वगंधा भी सम्मिलित होता है जो कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी की इम्यूनिटी को बढ़ाने का भी कार्य करती है। जिससे कि सामान्य होने वाले रोग शरीर को जल्दी प्रभावित नहीं कर पाते है।

9. डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने और स्पम की गुणवत्ता को सुधारने का कार्य भी करता है।

10. शिलाजीत में आयरन कैल्शियम और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व उपस्थित होते हैं तथा यह जोड़ों के दर्द और अर्थराइटिस जैसी समस्याओं में अत्यंत फायदेमंद होता है यह जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है। एवम सूजन ओर अकड़न जेसी दिक्कतों मैं भी लाभ पहुंचाता है।

11. डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल सेक्स अवधि को भी बढ़ाने का कार्य करता है इसमें उपस्थित सक्रिय औषधियां शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है और स्टेमिना को बढ़ाती है जिसके कारण पुरुषों में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है और सेक्स टाइम भी बढ़ता होता है।


डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कैसे काम करती हैं।

पुरुषों में होने वाले यौन दुर्बलता और यौन संबंधित समस्याओं का मुख्य कारण तेजी से कम हो रहा टेस्टोस्टेरोन लेवल और शारीरिक कमजोरी होता है। तथा डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में अश्वगंधा सफेद मूसली और शिलाजीत के साथ स्वर्ण भस्म भी सम्मिलित होता है।

जो कि शारीरिक कमजोरी को दूर करता है और टेस्टोस्टेरोन लेवल को बढ़ाता है जिससे कि यौन संबंधित समस्या दूर होती है तथा शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है और स्टेमिना भी बढ़ता है।

यह भी पढ़े


डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के नुकसान। Dabur shilajit gold capsule ke side effects in hindi

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवाई है तथा यही कारण है कि इसके दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।

तो आईए जानते है की डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स होते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का उपयोग किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव हमें देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ती इसका सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और बिना चिकित्सीय परामर्श के इसका सेवन करते हैं तो इस स्थिति में इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
  • डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में उपस्थित घटक से एलर्जी होने के बावजूद इसका का सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते।
  • एक्सपायर हो चुके शिलाजीत कैप्सूल का सेवन किए जाने पर भी इसके  दुस्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के सेवन के दौरान यदि इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल से जुडे आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्त्वपूर्ण जानकारी होगी।

Dabur Shilajit Gold : 100 % Ayurvedic Capsules

dabur shilajit gold capsule ke fayde in hindi

-20 capsule

  • for Strength
  • Stamina
  • and Power

यह भी पढ़े


डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल से संबंधित सावधानी।

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां है यह ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। इन महत्वपूर्ण बातो को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।

  • शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल केवल पुरुषों के उपयोग हेतु होती है महिलाएं इसका सेवन बिल्कुल भी ना करें।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि वर्तमान में किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं और उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए।
  • शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल में उपस्थित किसी घटक सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने पर इसका उपयोग ना करें।
  • डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही सेवन करे।
  • डाबर शिलाजीत गोल्ड का सेवन से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति  पर समीक्षा करे। 
  • डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का सेवन करने से पूर्व पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े। 
  • अन्य किसी भी दवाई अथवा सुप्प्लिमेंट  साथ इसका सेवन करने से पहले चिकित्सक कि सलाह अवश्य ले। 
  • डाबर शिलाजीत कैप्सूल को छोटे बच्चो की पहुंच दूर रखे तथा इसे सूखे और ठन्डे स्थान पर रखे और सूर्य की सीधी पड़ने वाली रौशनी से बचाये।

यह भी पढ़े


डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का सेवन कैसे करें?Dabur shilajit gold capsule uses in hindi

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कब खाना चाहिए? किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है 

ठीक उसी प्रकार से डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल को भी लेने का एक सही तरीका होता हैं।

तो आइए जानते हैं कि शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कब खाना चाहिए।

विधी: शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का लाभ लेने के लिए एक – एक कैप्सूल सुबह शाम भोजन के बाद दूध अथवा पानी का सेवन करें।

ध्यान रहे: शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का सेवन आप यदि डॉक्टर की सलाह से कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही सेवन करे।

यह भी पढ़े


डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कितने दिन में असर दिखाता है?

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल एक आयुर्वेदिक औषधि है जो की स्वर्ण भस्म मिश्रित है तथा इसमें दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार सेवन किए जाने पर 3 से 5 दिनों मैं डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल असर दिखने लगता है। 

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कितने दिन खाना चाहिए।

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल एक फायदेमंद आयुर्वेदिक औषधि हैं तथा जिसके अच्छे परिणाम पाने के लिए शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल को एक से दो महीने तक खाना चाहिए।


डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल घटक सामग्री।Dabur shilajit gold ingredients in hindi

  • अश्वगंधा
  • शिलाजीत
  • आत्मगुप्त
  • गोक्षुरा
  • मूसली
  • वाराही
  • यशद भस्म
  • रजत भस्म
  • स्वर्ण भस्म

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल की कीमत। dabur shilajit gold price

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के 10 कैप्सूल वाले पैक की कीमत 245/–Rs है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।


FAQ: शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के फायदे और नुकसान। Dabur Shilajit Gold Review in Hindi

Q: डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कितने दिन में असर दिखाता है?

ANS : सही तरीके से लिए जाने पर डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का असर 10 से 15 दिनों मैं दिखने लगता हैं।

Q : डाबर शिलाजीत कितने दिन तक खाना चाहिए?

ANS : किसी लम्बी बीमारी को ठीक करने के लिए डाबर शिलाजीत का सेवन दो से तीन महीनो किया जाना सही मन जाता हैं। तथा सामान्य स्थित मैं इसे एक महीने तक लगातार लिया जा सकता हैं तथा ज्यादा सही जानकारी के लिए चिकित्सक से संपर्क करे।

Q : शिलाजीत से लिंग पर क्या असर होता है?

ANS : शिलाजीत के सेवन से लिंग मैं आई कमजोरी दूर होती हैं एवं नसे ताकतवर बनती हैं जिससे की लिंग अपने पूर्ण तनाव मैं आता हैं और सेक्स अवधि बढ़ती हैं तथा सस्टेमिना और ताकत भी बढ़ती हैं।

Q :शिलाजीत कैप्सूल कब और कैसे खाना चाहिए?

ANS : शिलाजीत कैप्सूल का सेवन सुबह शाम एक एक कैप्सूल भोजन के बाद दूध अथवा पानी के साथ सेवन करना चाहिए।

Q : डाबर शिलाजीत गोल्ड खाने से क्या होता है?

ANS : डाबर शिलाजीत गोल्ड खाने से यौन दुर्बलता और शारीरिक कमजोरी दूर होते हैं स्टेमिना और इम्युनिटी बढ़ती हैं लिंग मैं आई कमजोरी भी दूर होती हैं।

Q: क्या मैं डाबर शिलाजीत गोल्ड रोज ले सकता हूं?

ANS : जी हां आप डाबर शलजीत गोल्ड लिया जा सकता हैं यह एक नेचुरल हर्बल औषधि हैं जिसका सही तरीके से उपयोग किये जाने पर कई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। 

Q: शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं?

ANS : शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने से पुरषो की यौवन शक्ति बढ़ती हैं,गुप्तांगो की कमजोरी दूर होती हैं काम इच्छा, काम उत्तेजना मैं वृद्धि होती हैं। 

Q: डाबर शिलाजीत खाने से क्या फायदा होता है?

ANS : डाबर शिलाजीत कैप्सूल खाने से पुरषो की यौन शक्ति बढ़ती हैं यौन दुर्बलता दूर होती हैं सेक्स टाइमिंग बढ़ती है तथा डाबर शिलाजीत कैप्सूल रति क्रिया के आनद को बढ़ता हैं। 

Q: डाबर शिलाजीत गोल्ड कैसे यूज़ करे

ANS : डाबर शिलाजीत का लाभ लेने के लिए एक कैप्सूल रात मैं खाने के एक घंटे बाद सोने से पहले हलके गुनगुने दूध अथवा सामान्य जल के साथ सेवन करे। 

Bablu Bhengra
Spread the love

6 thoughts on “डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने से हो सकते हैं यह 11 फायदे और नुकसान।”

  1. हमारा सुगर लेवल फास्टिंग 165 एवं पीपी 219 है क्या हम शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल का प्रयोग कर सकते हैं। हमारी सेक्स पावर ज़ीरो है। कृपया सही सुझाव एवं दवा बताने का कष्ट करें।
    धन्यवाद

    Reply
    • सर पहले आप शुगर का इलाज करवाइये उसके बाद ही सेक्स पावर बढ़ सकती हैं…हाँ हलाकि शिलाजीत कैप्सूल शुगर को कंट्रोल करने मैं मदद कर सकता हैं।

      Reply

Leave a Comment