7 बेस्ट पतंजलि खुजली की दवा।Patanjali medicine for skin allergy in hindi
पतंजलि खुजली की दवा।एलर्जी खुजली की दवा।पतंजलि दाद खुजली की दवा। दाद को जड़ से खत्म करने की दवा पतंजलि
खुजली एक असहज और परेशान करने वाली समस्या है खुजली की समस्या होने पर त्वचा मैं किसी भी समय सनसनी होने लगती है तथा जिसे शांत करने के लिए उस पर खरोचना पड़ता हैं।
खुजली के लिए हर चिकित्सा पद्धति मैं उपचार और दवाईयां मोजूद है तथा इस लेख मैं हम आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति मैं आने वाली पतंजलि खुजली की दवा के बारे मैं जानेंगे।
साथ ही साथ जानेंगे की इन दवाइयों को उपयोग केसे किया जाता है तथा पतंजलि मैं दाद, खाज,खुजली के लिए कौन कौन से दवाईयां मोजूद हैं।
यह भी पढ़े
- रेस्पिरिच कैप्सूल के 8 फायदे और नुकसान।
- सांडू मकरप्राश के 7 फायदे और नुकसान।
- वातारि चूर्ण के यह 7 फायदे और नुकसान।
विषय सूची
पतंजलि खुजली की दवा।Patanjali medicine for skin allergy in hindi
पतंजलि की खुजली की दवा कौन सी है? पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड भारत की एक जानी मानी कंपनी है जो की स्वादशी उत्पादों के साथ दवाईयां भी बनाती है तथा खुजली जैसी समस्यायों के लिए इसकी अनेकों प्रकार की दवाईयां आती है आइए इन दवाईयों के बारे मैं विस्तार से जानते है।
खुजली के लिए पतंजलि टैबलेट।patanjali medicine for itching skin hindi
1. पतंजलि कायाकल्प वटी।
पतंजलि की कायाकल्प वटी यह एलर्जी खुजली की आयुर्वेदिक दवा है यह एक बेहद उपयोगी ओर फायदेमंद दवाई है जो की गोलियों के रूप मै आती है यह मुख रूप से त्वचा संबंधी विकार जेसे दाद,खुजली,त्वचा संक्रमण मैं अत्यंत लाभकारी होता है इसके अलावा यह चहरे मैं होने वाले पिंपल्स मैं भी यह उपयोगी होता है।
कायाकल्प वटी सेवन विधि
कायाकल्प वटी का लाभ लेने के लिए इसकी दो दो गोलियां सुबह शाम खाली पेट भोजन के पहले सेवन कीजिए।
2. नीम घन वटी।
नीम मैं एंटी बैक्ट्रियल ओर एंटी फंगल गुण मोजूद होते है जो की त्वचा मैं होने वाले संक्रमण और खुजली को दूर करता है तथा पतंजलि नीम घन वटी के सेवन से खुजली मैं काफी लाभ मिलता हैं।
इसके अलावा नीम घन वटी रक्त को शुद्ध करने करने का भी कार्य करता है और रक्त मैं उपस्थित विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता हैं।
नीम घन वटी सेवन विधि
नीम घन वटी का पूर्ण लाभ लेने के लिए व्यस्को ओर बुजुर्गो को नीम घन वटी की दो दो गोलियां सुबह शाम खाने के बाद सामान्य जल के साथ करना चाहिए।
यह भी पढ़े
- पतंजलि मुक्ता वटी के फायदे और नुकसान।
- कुर्स जिरयान के फायदे नुकसान।
- गाइनेप्लेक्स सिरप के फायदे नुकसान।
3. पतंजलि डर्माग्रिट
पतंजलि डर्मागिट पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई जाने वाली एक और लाभकारी दवाई है जो की खुजली की समस्या मैं काफी उपयोगी है डर्माग्रिट टैबलेट मैं नीम, करंज,बकुची और मजिष्ठा जैसी औषधियां सम्मिलित होती है जो की खुजली को प्रभावी ढंग से कम करने मै सहायक होती हैं।
खुजली के अलावा पतंजलि डर्माग्रिट टैबलेट स्किन एलर्जी,संक्रमण और त्वचा मैं होने वाले लाल निशान मैं भी लाभकारी होता है।
डर्माग्रिट सेवन विधि।
डर्माग्रिट टैबलेट का लाभ लेने के लिए डर्माग्रिट की दो दो गोलियां सुबह शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ करे।
खुजली के लिए पतंजलि सिरप।Patanjali syrup for skin diseases Hindi
1.खादिरारिष्ट
पतंजलि दिव्य खदीररिष्ठ सिरप भी एक काफ़ी अच्छी और कारगर दवाई है इसके सेवन खुजली और अन्य त्वचा से सबंधित समस्यायों मैं बहुत लाभ मिलता है।
खादिरारिष्ट सिरप मैं बकुची,जायफल, नागकेसर,दारूहल्दी,देवदारू जैसी और भी कई औषधियां सम्मिलित होती है जो की खुजली जैसी दिक्कतों मैं अत्यंत फायदेमंद होती हैं।
यह भी पढ़े
खादिरारिष्ठ सेवन विधि।
खादिरारिष्ठ का लाभ उठाने के लिए 20 ml खादिरारिष्ट लेकर उसे 20 ml पानी मैं मिलाकर सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करे।
2.महामंजिष्ठादि क्वाथ प्रवाही।
खादिरारिष्ट के साथ ही ली जाने वाली यह एक आयुर्वेदिक सिरप है जिसका इस्तेमाल त्वचा संबधी विकारों और खुजली की समस्यायों मैं राहत पाने के लिए किया जाता हैं।
महामंजिष्टादी क्वाथ प्रवाही आसवारिष्ठ विधि से निर्मित औषधि है जिसमे आंवला,बहेड़ा,कुटकी बकुची,अनंतमूल,गिलोय, महिष्ठा जैसी जड़ी बूटियां मौजूद होती हैं।
महामंजिष्टादी क्वाथ प्रवाही सेवन विधि
महामंजिष्टादी क्वाथ का लाभ लेने के लिए 20 ml पानी मैं 20 ml महामंजिष्टादी सिरप मिलकर सुबह शाम भोजन के बाद इसका सेवन करे।
यह भी पढ़े
खुजली के लिए पतंजलि काढ़े।patanjali medicine for itching skin Hindi
कायाकल्प क्वाथ
कायाकल्प पतंजलि आयुर्वेद की ओर से आने वाली खुजली के लिए एक अत्यंत लाभकारी दवाई है जिसे काढ़ा बनाकर उपयोग किया जाता है यह खुजली के अलावा अन्य त्वचा संबंधी विकारों मैं भी उपयोगी होता है।
कायाकल्प क्वाथ सेवन विधि।
कलायल्प क्वाथ का लाभ लेने के लिए 4 कप पानी मैं एक चम्मच कायाकल्प क्वाथ डाल कर उसे पकाइए तथा 1 कप शेष बचने पर उसे छान कर पीने योग्य ठंडा कर खाली पेट सुबह शाम सेवन करे।
यह भी पढ़े
खुजली के लिए पतंजलि तेल।patanjali oil for skin itching Hindi
कायाकल्प तेल।
कायाकल्प तेल क्या काम करता है? कायाकल्प तेल पतंजलि आयुर्वेद का एक बहुत पुराना उत्पाद है जो की खुजली जैसी समस्यायों मैं बेहद उपयोगी होता हैं कायाकल्प तेल का इस्तेमाल करके खुजली की समस्या मैं काफी हद तक लाभ लिया जा सकता हैं।
कायाकल्प तेल प्रयोग विधि।
कायाकल्प तेल का लाभ लेने के लिए कायकल्प तेल को एक साफ कॉटन बॉल मैं लगाकर खुजली वाले प्रभावित स्थान पर दिन मैं दो से तीन बार लगाइए।
यह भी पढ़े
अतिरिक्त सुझाव अथवा बोनस टिप।
हमारे पाठको के लिए हमने पतंजलि की दवाओं को इस्तेमाल करने का एक और तरीका सुझाने वाले है जो हमे पतंजलि मैं कार्यरत चिकित्सक से सुझाया था आप चाहे तो इसे अपना सकते हैं।
बोनस टिप: कायाकल्प क्वाथ को पानी मैं पका कर छाने के बाद इस काढ़े के साथ दो दो गोली कायाकल्प वटी का सेवन खाली पेट करने से अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।
FAQ
Q:खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?
Ans: सामान्य खुजली के उपचार के लिए आप खरेलू नुस्खे अजमा सकते है लेकिन यदि खुजली पुरानी और गंभीर है तो चर्म रोग चिकित्सक से परामर्श कर जरूरी उपचार लिया जाना चाहिए।
Q:खुजली में क्या नहीं खाना चाहिए?
Ans: खुजली की समस्या मैं खट्टी चीजे टमाटर, नींबू, इमली, दूध से बनी चीजे मीठी चीजे और बैगन इत्यादि नही खाना चाहिए।
Q:खुजली में कौन सा साबुन लगाना चाहिए?
Ans: खुजली होने पर विशेष रूप से एंटीसेप्टिक साबुन जो की मुख्य रूप से खुजली के लिए आते है उसका प्रयोग करना चाहिए।
Q:खुजली में कौन सी दवा काम करेगी?
Ans: खुजली के लिए हर चिकित्सा पद्धति मैं अनेकों प्रकार की दवाईयां आती जिन्हे आप चिकित्सक की सलाह से प्रयोग कर सकते है यह सभी दवाएं खुजली मैं काम करती हैं।
Q:खुजली की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?
Ans: खुजली के लिए अनेकों प्रकार की टैबलेट आती है जो अपने क्षेत्र मैं बेस्ट होती हैं जिसे आप चिकित्सक की सलाह से सकते हैं।
- सिर्फ केसर उगाने वाले ही जानते है। केसर खाने के 10 अद्भुत फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए वरदान - September 5, 2024
- साधारण सब्जी समझने की गलती न करे। पत्ता गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानिए इस सस्ती और पौष्टिक सब्जी के 10 अद्भुत फायदे - September 5, 2024
- जूस पीते है लेकिन नहीं जानते फायदे। मोसंबी के अद्भुत फायदे: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर दमकती त्वचा तक का सीक्रेट - September 5, 2024