यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि। यूरिक एसिड की बैद्यनाथ की दवा

यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि। यूरिक एसिड की बैद्यनाथ की दवा। पपीता यूरिक एसिड की रामबाण दवा। यूरिक एसिड की रामबाण दवा होम्योपैथिक। यूरिक एसिड एक्सरसाइज। यूरिक एसिड में परहेज


यूरिक एसिड की सबसे अच्छी दवा कौन सी है? यूरिक एसिड के उपचार के लिए अनेकों प्रकार की दवाएं मार्केट में उपलब्ध है, जिन्हें आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं इस लेख में हम यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि के बारे में जानेंगे साथ ही साथ इन दवाओं का उपयोग कैसे किया जाता है तथा इनसे जुड़े दुष्प्रभावों और इन्हें लेने के दौरान कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।


विषय सूची

यूरिक एसिड क्या है। Uric acid is hindi 

यूरिक एसिड हमारे शरीर में उत्पन्न एक रसायन होता है जो प्यूरीन नामक पदार्थ से उत्पन्न होता है जिसे हमारा शरीर किडनी की सहायता से बाहर निकल देता है, जब हमारा शरीर यूरिक एसिड को फिल्टर नहीं कर पाता है तब इसकी मात्रा बढ़ने लगती है जिसकी वजह से शरीर के किसी भी हिस्सों मैं सूजन या दर्द हो सकता है, लंबे समय तक सही उपचार न किए जाने पर गाउट और वात जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है।

ALSO READ


यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि।

पतंजलि की यूरिक एसिड की कौन सी दवा है? यूरिक एसिड के लिए पतंजलि की दवाएं कुछ इस प्रकार है:

1.चंद्रप्रभा वटी: पतंजलि चंद्रप्रभा वटी यूरिक एसिड के लिए उपयोग की जाने वाली बहुत कारगर और सफल दवाई है जिसमे चित्रक, पीपली, देवदारू ,नागर मोथा, हल्दी सूट जैसी कई और अन्य औषधियों सम्मिलित की गई हैं जो कि यूरिक एसिड के इलाज मैं सहायक होता है। इसके अलावा किडनी संक्रमण और मूत्र संक्रमण जैसी बीमारियों के उपचार के लिए भी यह उपयोगी होता है।

सेवन विधि: दो-दो गोली सुबह-शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करें।

2.पीड़ांतक वटी: पतंजलि पीड़ांतक वटी यूरिक एसिड के प्रभावों दर्द और सूजन को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने में सहायक होती है, इसमें मौजूद शुद्ध गूगल,शिलाजीत , अश्वगंधा यूरिक एसिड के स्तर को सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं।

सेवन विधि: दो-दो गोली सुबह-शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करें।

3. पतंजलि दिव्य पुनर्वादि मंडूर: पुनर्नवादि मंडूर पतंजलि की ओर से आने वाली एक और फायदेमंद दवाई है इसमें पुनर्नवा समेत कई और औषधियों मौजूद होती है जोकि यूरिक एसिड मैं होने वाले सूजन को कम करने में बहुत सहायक होता है।

सेवन विधि: दो-दो गोली सुबह-शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करें।

4. पतंजलि कैशोर गुग्गुल: पतंजलि की कैशोर गूगल यह एक प्रकार से रक्त शुद्ध करने का कार्य करती है यह ब्लड में उपस्थित खतरनाक टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालती है इसमें मौजूद एंटीफिलिमेंट्री गुण यूरिक एसिड के प्रभावों जैसे कि दर्द और सूजन को कम करने में सहायता करती है।

सेवन विधि: दो-दो गोली सुबह-शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करें।

5. गोक्षुरादि गुगगुल: पतंजलि आयुर्वेद की गोक्षुरादि गुग्गुल भी यूरिक एसिड के लिए बेहद फायदेमंद होती है इसमें शुद्ध गूगल, गोखरू और नागरमोथा का उपयोग किया गया है जो यूरिक एसिड के स्तर को सामान्य करने के लिए उपयोगी होता है।

सेवन विधि: दो-दो गोली सुबह-शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करें।

6. पतंजलि त्रिघन वटी: यह पतंजलि आयुर्वेद का एक नया उत्पाद है जो कि गोखरू के अर्क से मिलकर बना है गोखरू यूरिक एसिड के उपचार के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, तथा त्रिघन टैबलेट के इस्तेमाल से आप यूरिक एसिड को नियंत्रित कर सकते हैं।

सेवन विधि: दो-दो गोली सुबह-शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करें।

7. गोखरू क्वाथ: यह एक प्योर गोखरू का काढ़ा होता है जो रो फॉर्म फॉर्म मैं उपलब्ध है यह भी यूरिक एसिड उपचार के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसका उपयोग आपको काढ़ा बनाकर करना होता है।

सेवन विधि: एक बर्तन में 4 कप पानी लेकर उसमे एक चम्मच गोखरू क्वाथ डाल कर उबले तथा एक कप बचने पर उसे छानकर ठंडा करके खाली पेट सेवन करें। 

ALSO READ


यूरिक एसिड के लिए पतंजलि दवा के नुकसान।

यूरिक एसिड के लिए बताई है पतंजलि की दवाई पूर्णतः आयुर्वेदिक है तथा यही कारण है कि इसके दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है लेकिन कुछ स्थितियों में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इन दवाओं का सेवन किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इन दवाओं का सेवन करता है, तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और वह बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इन दवाओं के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • इन दवाओं मैं उपस्थित घटक सामग्रियों से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इन दवाओं का सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इन दवाओं के साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
  • एक्सपायर हो चुके दवाओं का सेवन किए जाने पर भी इसके कुछ दुष्प्रभाव आपको देखने को मिल सकते हैं।

ALSO READ


यूरिक एसिड के लिए पतंजलि दवाओं का सेवन करते समय सावधानियां।

यूरिक एसिड के उपचार के लिए पतंजलि दवाओं का सेवन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है इन सावधानियों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली कई प्रकार की हानियों से बच सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओं को इन दवाओं का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इन दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो कि हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें इन दवाओं का सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद करना चाहिए।
  • यूरिक एसिड के उपचार के लिए पतंजलि दवाओं का सेवन करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि इन दवाओं में उपस्थित किसी भी घटक सामग्री से आपको किसी प्रकार की एलर्जी अथवा समस्या तो नहीं है, ऐसा होने पर इन दवाओं उपयोग ना करें।
  • यूरिक एसिड के लिए पतंजलि दवाओं का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक की सलाह से ही करें।
  • किसी भी अन्य दवाई अथवा सप्लीमेंट के साथ इन दवाओं का सेवन करने से पहले एक बार अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

ALSO READ


यूरिक एसिड की बैद्यनाथ की दवा।

बैद्यनाथ भारत की एक बहुत पुरानी आयुर्वेदिक दवाई कंपनी है तथा इसमें भी यूरिक एसिड के उपचार के लिए कई दवाएं उपलब्ध हैं जिनमें शामिल है: 

बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी: बैद्यनाथ चंद्रप्रभा वटी एक काफी उपयोगी दवाई है जिसका उपयोग यूरिक एसिड के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह मूत्र संबंधित रोगों के लिए भी उपयोगी होता है जैसे की पेशाब रुक रुक कर होना, पेशाब में जलन होना, पेशाब साफ ना होना।

बैधनाथ गोक्षुरादि गुग्गुल: बैधनाथ गोक्षुरादि गुग्गुल पूर्ण रूप से गोखरू से बनी होती है जोकि यूरिक एसिड के उपचार के लिए बेहद फायदेमंद होता है गोक्षुरादि गूगल मूत्र मार्ग में संबंधित तकलीफ को दूर करने में सहायक होता है।


यूरिक एसिड के लिए एक्सरसाइज

बड़े हुए यूरिक एसिड के स्तर को ठीक करने के लिए दवाओं के साथ आप कुछ एक्सरसाइज का भी उपयोग कर सकते हैं इन एक्सरसाइज की मदद से आप यूरिक एसिड का स्तर सामान्य कर सकेंगे तो आइए जानते हैं कि यूरिक एसिड को कम करने के लिए कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए।

1. प्राणायाम करके भी यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है यूरिक एसिड को कम करने के लिए आपको इन प्राणायामो को करने की आवश्यकता होगी

  • भस्त्रिका
  • अनुलोम विलोम
  • कपालभाति
  • उज्जायी
  • उद् गीत
  • भ्रामरी
  • शीतली
  • शीतकारी

ALSO READ


यूरिक एसिड में क्या क्या परहेज करना चहिए?

यूरिक एसिड में कौन से भोजन से परहेज करें? शरीर मैं यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर गठिया और गाउट जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा रहता है। तथा यूरिक एसिड से बचने के लिए हमें क्या क्या परहेज अपनाना चाहिए किन किन खाद्य पदार्थों को अवॉइड करना चाहिए आइए जानते हैं।

1. यूरिक एसिड बढ़ने पर हमें मांस और मीट का सेवन नहीं करना चाहिए।

2. शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर हमें समुद्री जीव जैसे कि केकड़ा, झींगा, मछली इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए इनके सेवन से शरीर मैं यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है।

3. अधिक शुगर वाले खाद्य पदार्थ जैसे कि मिठाई, कोल्ड्रिंक, जूस अलावा कोई भी अधिक शुगर वाले खाद्य पदार्थ को हमें नहीं खाना चाहिए।

4. शुगर और शहद का सेवन भी करने से भी यूरिक एसिड बढ़ता है।

ALSO READ


FAQ: यूरिक एसिड के लिए पतंजलि दवा। यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि

Q: यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने का उपाय क्या है?

Ans: यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने के लिए यह आवश्यक है कि आप एक स्वस्थ दिनचर्या और हेल्थी भोजन को अपनाएं इसके अलावा आप व्यायाम और एक्सरसाइज भी करें। यह करने से यूरिक एसिड को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

Q: यूरिक एसिड की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Ans: यूरिक एसिड के लिए सबसे अच्छी दवा में आयुर्वेदिक दवाओं को माना जाता है, यह बिना किसी नुकसान के यूरिक एसिड का उपचार करती हैं और इसे जड़ से खत्म करने में सहायता करती है।

Q: यूरिक एसिड की देसी दवाई क्या है?

Ans: यूरिक एसिड के लिए देसी दवाई के रूप में आप ताजी हरी सब्जियां फल, साबुत अनाज, अंडा और कम वसा युक्त पदार्थों का सेवन करें।

Q: क्या मीठा खाने से यूरिक एसिड बढ़ता है?

Ans: जी हां मीठा खाने से यूरिक एसिड बढ़ता है मीठे पदार्थों में फ्रुक्टोज नामक पदार्थ पाया जाता है जो कि शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाता है।

Q: क्या यूरिक एसिड में चाय ले सकते हैं?

Ans: जी हां यूरिक एसिड में चाय ले सकते हैं चाय के अलावा आप कॉफी और ग्रीन टी का सेवन भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इन पर पदार्थों में चीनी का उपयोग ना करें।

Q: क्या यूरिक एसिड में दूध खा सकते हैं?

Ans: यूरिक एसिड में दूध का सेवन कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दूध कम वसा वाला होना चाहिए। जिसके लिए आप स्किम्ड मिल्क या गाय के दूध का सेवन कर सकते हैं।

Q: यूरिक एसिड कम करने के लिए कौन सा फल खाएं?

Ans: यूरिक एसिड कम करने के लिए आप सभी प्रकार के फल खा सकते हैं, विशेष तौर पर चेरी फ्रूट यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में बेहद फायदेमंद होता है।

Q: नींबू यूरिक एसिड के लिए अच्छा है?

Ans: जी हां नींबू यूरिक एसिड के लिए अच्छा होता है, इसमें साइट्रिक एसिड, विटामिन सी, पोटेशियम और फोलेट होता है जोकि यूरिक एसिड के स्तर को सामान्य करते हैं और सूजन जैसे लक्षणों को भी कम करने में मदद कर सकते हैं।

Spread the love
kefayde team: