ऊर्जस कैप्सूल फ़ायदे नुकसान उपयोग।Urjas Capsule uses in Hindi

ऊर्जस कैप्सूल फ़ायदे।urjas capsule uses in hindi। ऊर्जस कैप्सूल नुकसान।Urjas capaule benifits in Hindi। ऊर्जस कैप्सूल उपयोग। Urjas Capsule price


पुरषों मैं यौन संबंधित समस्याओं के लिए आज बाजार में अनेकों प्रकार की दवाई और उपचार मौजूद हैं जिन्हें आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं तथा इस लेख में हम ऐसे ही एक आयुर्वेदिक दवाई उर्जस कैप्सूल के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे।

तथा ऊर्जस कैप्सूल का सेवन कैसे किया जाता है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान हमें कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।

उर्जस कैपसूल क्या हैं। Urjas Capsule in Hindi

ऊर्जस कैप्सूल आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में आने वाला एक उत्पाद है जिसका मुख्य तौर पर उपयोग पुरुषों में होने वाली यौन संबंधित समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है इसके अलावा इसके और भी अन्य उपयोग हैं। जिसके बारे में हम आगे इस लेख में विस्तार से जानेंगे ऊर्जस कैप्सूल के निर्माता माय उपचार आयुर्वेद लिमिटेड है।


ऊर्जस कैप्सूल के फ़ायदे। Urjas Capsule benefits in Hindi

1. ऊर्जस कैप्सूल स्तंभन दोष जिसे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन भी कहा जाता है के उपचार के लिए उपयोगी होता है। स्तंभन दोष जिसमें पुरुष संबंध बनाते समय पुरुष लिंग के उत्तेजना को बनाए रखने मैं असमर्थ होता है। तथा ऊर्जस कैप्सूल का उपयोग करके स्तभन दोष की समस्या मैं लाभ लिया जा सकता है।

2.शीघ्रपतन की समस्या मैं भी ऊर्जस कैप्सूल फायदेमंद होता है शीघ्रपतन पुरषों मैं होने वाली एक ऐसी समस्या है जिसमे संभोग के दौरान पुरुष अपने साथी को संतुष्ट किए बिना ही जल्दी स्खलित हो जाता है।

3. ऊर्जस कैप्सूल पुरषों के निजी अंगों और नसों मैं आई कमजोरी जो दूर करने के लिए भी उपयोगी होता है यह कमजोरी को दूर करके मासपेशियों को मजबूत बनाता है।

4. बढ़ती उम्र या शारीरिक कमजोरी के कारण पुरषों मैं कामइच्छा की कमी होने लगती है तथा ऊर्जस कैप्सूल मैं शिलाजीत, सफ़ेद मूसली और गोखरू जैसी सक्रिय औषधी उपस्थित होती है जो की कामइच्छा को पुनः जागृत करने का कार्य करता है।

5. ऊर्जस कैप्सूल मैं अश्वगंधा,शतावरी जैसी औषधियां उपस्थित होती है जो की शारीरिक थकान और तनाव को दूर करती है एवं शरीर मैं ऊर्जा को बनाए रखने मैं मदद करती है।

6. ऊर्जस कैप्सूल मैं गोखरू और कोंच बीज का इस्तेमाल किया गया है जो की शुक्राणु उत्पादन बढ़ाने का कार्य करते है।

7. ऊर्जस कैप्सूल मैं अनेकों प्रकार की औषधियां सम्मिलित की गई है जो की शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने का कार्य करती है।

ALSO READ


ऊर्जस कैप्सूल के नुक्सान। Urjas capsule side effects in hindi

ऊर्जस कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवाई है तथा यही कारण है की इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं कोई अधिक जानकारी उपलब्ध नही है अथवा अज्ञात है। 

लेकिन कुछ स्थितियों मैं इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।

तो आइए जानते है की ऊर्जस कैप्सूल के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इस कैप्सूल का सेवन किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद भी कोई व्यक्ति है ऊर्जस कैप्सूल का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और वह बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके साइड इफेक्ट शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
  • ऊर्जस कैप्सूल में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इसका इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
  • एक्सपायर हो चुके ऊर्जस कैप्सूल का सेवन किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।

ऊर्जस कैप्सूल के इस्तेमाल के दौरान यदि किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

ऊर्जस कैप्सूल के दुष्प्रभावों से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

ALSO READ


ऊर्जस कैप्सूल से संबंधित सावधानी।

ऊर्जस कैप्सूल का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।

  • ऊर्जस कैप्सूल पुरुषों के उपयोग हेतु बनाएंगे दवाई है अथवा महिलाएं इसका उपयोग ना करें।
  • ऐसे लोग जो कि किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं और वर्तमान समय में उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को ऊर्जस कैप्सूल का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  • ऊर्जस कैप्सूल में उपस्थित किसी घटक सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी अथवा समस्या होने पर इसका सेवन ना करें।
  • अन्य दवाओं के साथ ऊर्जस कैप्सूल का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • ऊर्जस कैप्सूल का सेवन पैक दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही करें।
  • ऊर्जस कैप्सूल का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

ALSO READ


ऊर्जस कैप्सूल सेवन विधि। Urja Capsule uses in Hindi

ऊर्जस कैप्सूल का सेवन कैसे करें। किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है। तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।

ठीक उसी प्रकार से ऊर्जस कैप्सूल को भी लेने का एक सही तरीका होता है तो आइए जानते हैं कि ऊर्जस कैप्सूल का सेवन कैसे किया जाता है।

विधि: ऊर्जस कैप्सूल का लाभ लेने के लिए 2–2 कैप्सूल सुबह शाम भोजन के बाद हल्के गुनगुने दूध अथवा पानी के साथ सेवन करे।

ध्यान रहे: यदि आप ऊर्जस कैप्सूल का सेवन डॉक्टर के सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।

ALSO READ


ऊर्जस कैप्सूल घटक सामग्री। Urjas Capsule ingredients in Hindi

  • गोखरू
  • शिलाजीत
  • सफेद मूसली
  • सतावर
  • अश्वगंधा
  • अकरकरा
  • जायफल
  • बाला
  • कोंच बीज
  • जिनसेंग

ALSO READ


ऊर्जस कैप्सूल प्राइस। Urjas Capsule price

ऊर्जस कैप्सूल एक ऑनलाइन मिलने वाला उत्पाद है तथा 60 कैप्सूल वाले पैक को कीमत 799/–Rs हैं जिसे आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है। 

Spread the love

View Comments (2)

  • Sir mera naam Sourav Jindal h meri age 31 h ur m unmarried hu sir meri shadi hone wali h sir hastumaten ki bjh se mere ling ki nashe kamjor ho gyi h ur mera ling bilkul kdha band hogya h sir mujhe tambaku ki b lat lgi Hui h ur na hi sex me koi Ruchi hoti h sir mujhe aise koi medicine de jisse mera ling b kdha ho ur m apni hone wali Biwi ko santusht kr sku sir pls help me mujhe life time medicine na Leni pdhe mijhe lgta h khi mujhe eractile dysfunction toj nhi h.

    • kisi ache doctor se milkar ilaj karaye sourav jindal ji or kosis kare ki mansik swasthya ko behtar banaye