सीबी काउंट सिरप के फायदे और नुक्सान। CB Count Syrup in Hindi

सीबी काउंट सिरप के फायदे। CB Count Syrup uses in Hindi। सीबी काउंट सिरप के नुकसान। CB Count Syrup benefits in Hindi। CB Count Syrup in Hindi

एक स्वस्थ्य मानव के शरीर मैं उसके वजन के सात प्रतिशत के बराबर खून मोजूद होता है तथा खून मैं कई प्रकार के पदार्थों मोजूद होते है जिसमे से एक प्लेटलेट है। अक्सर आपने सुना होगा की डेंगू बुखार या किसी अन्य बीमारी के कारण प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है जिसके कारण शरीर मैं बहुत कमजोरी आ जाती है।

प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए आज बाजार मैं अनेकों प्रकार की दवाईयां मौजूद है जिन्हे आप ले सकते है तथा इस लेख मैं हम इस ही एक दवाई सीबी काउंट सिरप के फ़ायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे।

तथा सीबी काउंट सिरप का सेवन केसे किया जाता है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे मैं भी हम इस लेख मैं जानेंगे।

यह भी पढ़े


सीबी काउंट सिरप क्या है। CB Count Syrup in Hindi

सीबी काउंट सिरप डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली एक एलोपैथिक चिकित्सा श्रेणी मैं आने वाली एक दवाई है। जो की सिरप के रूप मै आती है यह नेचुरल चीजों से तैयार सिरप है जिसका मुख्य रूप से उपयोग प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए किया जाता है सीबी काउंट सिरप के निर्माता भारत की सीगुल फार्मास्यूटिकल प्राईवेट लिमिटेड कंपनी है।


सीबी काउंट सिरप के फायदे।CB Count Syrup benefits in Hindi

सीबी काउंट सिरप विभिन्न प्रकार की नेचुरल औषधियों से निर्मित दवाई है। तो आइए इसके फायदों के बारे मैं विस्तार से जानते है।

सीबी काउंट सिरप के मुख्य लाभ। CB Count Syrup uses in Hindi

डेंगू एक काफ़ी खतरनाक बीमारी है जो की एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है डेंगू संक्रमण मैं प्लेटलेट काउंट बहुत तेजी से कम होने लगते है जिसके कारण शरीर मैं कमजोरी,बुखार,थकान,चक्कर आना और उल्टी जेसे लक्षण देखने को मिलते है।

क्योंकि सीबी काउंट सिरप मैं एलोवेरा, पपीता,गिलोय जेसे मुख्य घटक मौजूद होते हैं जो की कम हो रहे प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने मै मदद करते है और शरीर मै आई कमजोरी को दूर करते है।

यह भी पढ़े


सीबी काउंट सिरप के अन्य लाभ।

1. सीबी काउंट सिरप मैं गिलोय,तुलसी ,पुनर्नवा जेसे घटक उपस्थित होते है जो की बुखार से राहत पाने मैं सहायता प्रदान करते है और थकान को दूर करते है।

2.सीबी काउंट सिरप का सेवन रक्त मैं आई किसी प्रकार संक्रमण को दूर करने के लिए भी किया जाता हैं।

3.सीबी काउंट सिरप शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करता है जिससे की शरीर सामान्य रोगों से जल्दी प्रभावित नही होता है।

4.सीबी काउंट सिरप मैं त्रिकटु भी उपस्थित होता है जो की सर्दी,खासी और जुकाम जैसी समस्यायों मैं लाभकारी होता हैं।

5.सीबी काउंट सिरप प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने 

के साथ डेंगू मैं होने वाले प्रभावों और इसके लक्षणों को कम करने मै भी सहायक होता हैं।

यह भी पढ़े


सीबी काउंट सिरप के नुकसान।cb count syrup side effects in Hindi

सीबी काउंट सिरप के दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में इसके नुकसान देखने को मिल सकते है।

तो आइए जानते हैं कि सीबी काउंट सिरप के क्या साइड इफेक्ट्स हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इसका सेवन किए जाने पर इसके नुकसान शरीर पर हो सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति सीबी काउंट सिरप का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति मे भी इसके नुकसान हो सकते हैं।
  • सीबी काउंट सिरप मैं उपस्थित किसी घटक से एलर्जी होने के बावजूद इसका सेवन करने पर भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो की किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है और बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन करते है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • एक्सपायरी हो चुके सीबी काउंट सिरप का सेवन किए जाने पर भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।

सीबी काउंट सिरप के इस्तेमाल के दौरान यदि किसी प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को मिलते है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।

सीबी काउंट सिरप के दुष्प्रभाव से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्त्वपूर्ण जानकारी होगी।

यह भी पढ़े


सीबी काउंट सिरप से संबंधित सावधानी।

सीबी काउंट सिरप का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हे ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है इन महत्वपूर्ण बातो को यदि आप ध्यान मैं रखते है तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओ को सीबी काउंट सिरप का सेवन चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए।
  • ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और वर्तमान मैं उपचार ले रहे है उन्हे इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को सीबी काउंट सिरप का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिए।
  • इसमें उपस्थित किसी घटक सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने पर इसका इस्तेमाल न करे।
  • ऐसी महिलाएं जो कि हालही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • सीबी काउंट सिरप डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाई है जिसका सेवन डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से ही करना चाहिए।

यह भी पढ़े


सीबी काउंट सिरप सेवन विधि। CB COUNT Syrup dose in hindi

किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तथा तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।

सीबी काउंट सिरप का सेवन चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।


सीबी काउंट सिरप घटक सामग्री। CB Count Syrup composition

  • पपीता
  • मंडूकपरनी
  • आमला
  • एलोवेरा
  • हरड़
  • गिलोय
  • पुनर्नवा
  • तुलसी
  • सौंठ
  • काली मिर्च
  • पीपली

प्रिजर्ववेटिव

  • मैथिल पेराबिन आईपी
  • प्रोपिल पेराबीन आईपी
  • सोडियम बेंजोट आईपी

सीबी काउंट सिरप की कीमत।CB Count Syrup price

100 ML वाले सीबी काउंट सिरप की कीमत 180/–RS है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं।

Spread the love