शतावरी एक बहु उपयोगी और फायदेमंद आयुर्वेदिक औषधि है तथा इस लेख में हम शतावरी टैबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे तथा इसका उपयोग कैसे किया जाता है और इसके इस्तेमाल के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में हम इसलिए इसमें जानेंगे।
इसके अतिरिक्त शतावरी के सेवन से महिलाओं को कौन-कौन से फायदे होते हैं इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।
विषय सूची
शतावरी टैबलेट के फायदे। Shatavari tablet uses in hindi
शतावरी फायदेमंद आयुर्वेदिक औषधि जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की दवाइयां में प्राचीन काल से ही आर्युवेद चिकित्सा मैं किया जाता रहा है। तो लिए शतावरी टैबलेट के फायदे के बारे में जानते हैं।
1. ताकत को बढ़ाए
शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए शतावरी एक फायदेमंद औषधि मानी जाती है तथा शतावरी टैबलेट का उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है।
2. सेक्सुअल पावर बढ़ाए
ऐसे लोग जो की सेक्सुअल पावर उसे स्टैमिना की कमी से परेशान है उन लोगों के लिए शतावरी टैबलेट एक फायदेमंद दवाई है यह है सेक्सुअल स्टैमिना को बढ़ाने में मदद करता है और यौन दुर्बलता को दूर करता है।
3. अनिद्रा के लिए लाभकारी।
ऐसे लोग जो अनिद्रा और नींद ना आने जैसी समस्या से जूझ रहे हैं उनके लिए शतावरी टैबलेट फायदेमंद साबित हो सकता है यह मानसिक तनाव और स्ट्रेस को काम करता है तथा नींद आने में मदद करता है इसके अलावा यह मानसिक शांति प्रदान करता है।
5.स्वप्न दोष और धातु रोग
अधिकांश पुरुष स्वप्नदोष और धात रोग जैसी समस्याओं से पीड़ित होते हैं तथा ऐसे लोगों के लिए शतावरी टैबलेट एक फायदेमंद औषधि हो सकती है यह स्वप्नदोष और धातु रूप जैसे रोगों के उपचार में काफी फायदेमंद होती है।
शतावरी के फायदे महिलाओं के ब्रेस्ट लिए। Shatavari tablet benefits for female in hindi
स्तनों मैं दूध बढ़ने के लिए : कई महिलाओं में मां बनने के बाद स्तनों में दूध की कमी होती है तथा ऐसी समस्या के लिए शतावरी का उपयोग बहुत ही फायदेमंद माना जाता है इसका उपयोग गाय के दूध के साथ किए जाने पर स्तनों मैं दूध की वृद्धि होती है।
शतावरी टैबलेट के नुकसान। Shatavari tablet side effects in hindi
शतावरी टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवाई है तथा यही कारण है कि इसके दुष्प्रभाव के बारे में चिकित्सा जगत में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।
लेकिन कुछ स्थितियों में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं तो आईए जानते हैं कि शतावरी टैबलेट के क्या नुकसान होते हैं।
- 1. निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से शतावरी टैबलेट का उपयोग किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
शराब पीने के बाद यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
2. शतावरी टैबलेट में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
3. ऐसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और बिना अपने चिकित्सक की सलाह के शतावरी टैबलेट का सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
4. एक्सपायर हो चुके शतावरी टैबलेट का सेवन किए जाने पर भी इसके साइड इफेक्ट शरीर पर हो सकते हैं।
शतावरी टैबलेट के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव का अनुभव होने पर इसका सेवन बंद कर दें और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
शतावरी टैबलेट के दुष्प्रभावों से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव है जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
शतावरी टैबलेट का सेवन करने से पहले ध्यान मैं रखे यह महत्वपूर्ण बाते।
शतावरी टैबलेट का उपयोग करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। इन सावधानियां को दिए आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली कई प्रकार की हानियां से बच सकते हैं।
1. शतावरी टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद होती है लेकिन इसका सेवन करने के पूर्व आपको अपने चिकित्सक की सलाह लेना आवश्यक है।
2. ऐसे लोग जो वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन चिकित्सक की देखरेख में करना चाहिए।
3. शतावरी टैबलेट में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर इसका सेवन न करें।
4. हाई ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को शतावर टैबलेट का सेवन करने के पूर्व चिकित्सा सलाह ले लेनी चाहिए।
5. स्तनपान करने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने के पूर्व चिकित्सीय साल हा लेना आवश्यक है।
6. अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट के साथ इसका उपयोग करने के पूर्व अपने हेल्थ एडवाइजर की सलाह अवश्य लें।
7. शतावर टैबलेट का सेवन करने के पूर्व पाक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पड़े।
8. शतावरी टैबलेट का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीकों से ही सेवन करें।
शतावरी टैबलेट की कीमत। Shatavari tablet price
शतावरी टैबलेट का निर्माण अलग-अलग आयुर्वेदिक दवाइयां कंपनी करती हैं जिसकी कीमत ₹150 से लेकर ₹500 तक हो सकती है जिसे आप किसी भी आयुर्वेद मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
- हड्डियों से लेकर बाल तक ,जानिए किशमिश खाने के अनसुने और अध्भुत्त फायदे। - September 27, 2024
- अदिति राव के पहले पति और सिद्धार्थ की पूर्व पत्नी: पूरी कहानी - September 16, 2024
- महिलाओं के बेस्ट के लिए। शतावारी टैबलेट के 5 फायदे। Shatavari tablet uses in hindi - September 16, 2024