इकोप्रोट पाउडर के फायदे। ecoprot powder benefits in hindi

इकोप्रोट पाउडर क्या हैं? ecoprot powder in hindi

इकोप्रोट पाउडर जिसका पूरा नाम इकोप्रोट प्रोटीन पाउडर जो की एक यह एक स्वास्थ्य वर्धक पाउडर

हैं और यह शारीरिक कमजोरी को दूर करता हैं शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता हैं तथा शरीर मैं जरुरी विटामिन्स की कमी को दूर करता हैं।

इकोप्रोट पाउडर के फायदे। ecoprot powder ke fayde hindi

इकोप्रोट प्रोटीन पाउडर मैं दिए गए रोग निर्देश के अनुसार यह शारीरिक कमजोरी को दूर करने मैं उपयोगी हैं तथा इसके कई और फायदे हैं जो की इसके इस्तेमाल से हमें देखने को मिलते हैं तो आइये जानते हैं इसके फायदों के बारे मैं। 

1. इकोप्रोट एक एलोपैथिक की श्रेणी मैं आने वाली एक प्रोटीन पाउडर हैं  जिसके इस्तेमाल से शरीर का वजन बढ़ता हैं। 

2. इकोप्रोट प्रोटीन पाउडर मैं दिए गए गए रोग निर्देश के अनुसार यह उल्लेखित हैं की यह सीने मैं होने वाले दर्द मैं उपयोगी और कारगर हैं। 

3. इकोप्रोट पाउडर बढे हुए रक्त चाप को कम करने मैं लाभकारी हैं तथा यह दिमाग सम्बन्धी रोगो के लिए नभी फ़ायदेमं बताई गयी हैं। 

4. यह शरीर मैं कम हो रहे आवश्यक विटामिन्स की पूर्ति करता हैं और उन्हें बढ़ाता हैं। 

5. इकोप्रोट प्रोटीन पाउडर रक्त मैं उपस्थित अधिक कोलेस्ट्रॉल को कम करता हैं। 

यह भी पढ़े : क्या यह कैप्सूल आँखों के लिए फायदेमंद हैं


गर्भवती महिलाओ के लिए इकोप्रोट पाउडर के फायदे। ecoprot powder benefits in hindi

इकोप्रोट पाउडर मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओ के लिए फायदेमंद हैं ऐसा इकोप्रोट पाउडर के निर्माता कहते हैं। 

  • इकोप्रोट पाउडर मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओ मैं गर्भवस्था के दौरान वजन बढ़ने जैसी समस्यायों मैं उपयोगी हैं।
  • तथा यह गर्भवती महिलाओ मैं बढे हुए ब्लड प्रेसर को कम करती हैं एवं सीने  मैं होने वाले दर्द को नियंत्रित करने और उसके उपचार मैं सहायक हैं।
  • इकोप्रोट गर्भवती महिलाओ मैं जरुरी विटामिन्स की पूर्ती करता हैं।

सावधानी : गर्भवती महिलाये इकोप्रोट पाउडर का इस्तेमाल बिना चिकित्सक के परामर्श के बिना न करे। 


इकोप्रोट पाउडर घटक सामग्री। ecoprot powder ingredients hindi

इकोप्रोट पाउडर मैं कई प्रकार के विटामिन्स और मिनरल्स से मिलकर बना होता हैं तो आइये इसमें उपस्थित घटको और उनके गुणों के बारे मैं जानते हैं। 

कॉपर -Copper

कॉपर पाचन क्रिया को दुरुस्त करता हैं एवं यह दस्त मैं लाभ पहुंचाता हैं तथा इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होता हैं जो की शरीर मैं सूजन ऐठन और दर्द जैसी समस्यायों मैं लाभ देता हैं। 

फ़ेरस फ़्यूमरेट –Ferrous Fumarate

फ़ेरस फ़्यूमरेट एनिमिआ जैसे रोगो के रोकथाम के लिए उपयोगी हैं यह गर्भवस्था के दौरान होने वाले आयरन कि कमी को दूर करता हैं तथा यह एक स्वस्थ्य शरीर के लिए आवश्यक तत्व हैं। 

फोलिक एसिड – Folic Acid

फोलिक एसिड खाद्य पदार्थो मैं पाए जाने वाला एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व हैं फोलिक एसिड गर्भ मैं पल रहे बच्चे के दिमागी विकास के लिए बेहद जरुरी होता हैं तथा यह दिमागी स्ट्रेस को दूर करता हैं एवं पुरषो मैं होने वाले इंफर्टिलिटी की समस्यां मैं लाभ पहुंचाता हैं। 

मैंगनीज क्लोराइड-Manganese Chloride

मैंगनीज क्लोराइड पाचन क्रिया को बेहतर बनाती हैं हड्डियों को मजबूत बनती हैं मस्तिष्क के विकास मैं मदद करती हैं प्रजनन क्षमता को बढाती हैं सेक्स हार्मोन्स के उत्पादन मैं सहायक होती हैं। 

Vitamin B1

विटामिन बी 1 शारीरिक शक्ति को बढ़ाता हैं यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता हैं तथा बढ़ती उम्र के प्रभावों को को कम करता हैं पाचन क्रिया को बेहतर करता हैं अल्जाइमर रोग मैं सहायक होता हैं। शरीर मैं लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाता हैं। 

Vitamin B12

शारीरिक कमजोरी और थकन को दूर करता हैं लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाता हैं कब्ज को ठीक करता हैं त्वचा के लिए फायदेमंद  झड़ने से बचाये शरीर को ऊर्जा प्रदान करे शरीर मैं कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को संतुलित करे। 

Vitamin B6

विटामिन बी 6 भूख बढ़ाता हैं शरीर को ऊर्जा प्रदान करता हैं शरीर मैं सभी अंगो तक ऑक्सीजन पहुंचाता हैं मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होता हैं एनिमिआ से बचाव करता हैं आँखों को स्वस्थ्य रखता हैं। 

Vitamin D3

विटामिन डी 3 मासपेशियों की कमजोरी को दूर करता हैं हड्डियों को मजबूती प्रदान करता हैं याददास्त को बेहतर बनाता हैं इम्यून सिस्टम को बढ़ाता हैं ब्लड प्रेसर को सामान्य बनाये रखता हैं। 

Vitamin E

त्वचा के लिए फायदेमंद बालो को स्वस्थ्य बनाये शरीर की रोग प्रति रोधक क्षमता को बढ़ाये मानसकि स्वास्थ्य को बेहतर बनाये प्रेग्नन्सी के दौरान होने वाले खून की कमी को दूर करे। हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम करे। 

यह भी पढ़े: गरम पानी पिने के यह अतभुत लाभ आपको पता हैं

इकोप्रोट पाउडर के साइड इफेक्ट। ecoprot powder side effects in Hindi

इकोप्रोट पाउडर के साइड इफेक्ट: इकोप्रोट पाउडर के दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं तो आईए जानते हैं कि इकोप्रोट पाउडर के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं। 

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इकोप्रोट पाउडर का उपयोग किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इकोप्रोट पाउडर का उपयोग करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं वह यदि बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
  • इकोप्रोट पाउडर में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते है।
  • एक्सपायर हो इकोप्रोट पाउडर का उपयोग किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं अथवा उपयोग से पहले पैक पर एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें।

इकोप्रोट पाउडर के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों का अनुभव होने पर इसका सेवन बंद कर दे और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। 

इकोप्रोट पाउडर के दुष्प्रभाव से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।


इकोप्रोट पाउडर सावधानी

कुछ परिस्थियों मैं यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता हैं तथा किन स्थितियों मैं इसके सेवन से बचना चाहिए तथा किन लोगो को इसका सेवन नहीं करना चाहिए आइये जानते हैं। 

  • यदि पहले से आप किसी अन्य दवाई  कर रहे हैं तो इकोप्रोट सेवन न करे यदि करते हैं तो चिकित्सक की उचित सलाह जरूर ले।
  • इकोप्रोट का सेवन खाली पेट करने से बचे।
  • शराब बाद इसका सेवन न करे क्योकि यह शराब के साथ मिश्रित होकर आपके शरीर को नुक्सान  पंहुचा सकता हैं।
  • यदि आप पेट से सम्बंधित किसी गंभीर समस्यां से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन न करे यह आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं।
  • ऐसी महिलाये जो की शिशु को स्तनपान कराती हैं वह इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से करे।
  • ऐसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करनी चाहिए।
  • इकोप्रोट पाउडर का उपयोग पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीकों से ही सेवन करें।
  • सर्जरी या ऑपरेशन जैसी स्थितियों में भी इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बात करना चाहिए।

यह भी पढ़े : कायाकल्प वटी के हैं यह फायदे आप जानते हैं क्या ?


इकोप्रोट पाउडर सेवन विधि

इकोप्रोट सेवन विधि के बारे मैं जानकारी अज्ञात हैं तथा इसके सेवन से सम्बंधित जानकारी के लिए चिकित्सक से संपर्क करे अथवा प्रोडक्ट मैं दिए गए निदेश अनुसार करे। 

Spread the love