7 दिनो मैं मिलेगा आराम पांच सबसे प्रभावशाली फिशर की आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ।
फिशर की आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ:
फिशर के इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं बाजार में उपलब्ध है जिन्हें चिकित्सक की सलाह से लिया जा सकता है तथा इस लेख में हम फिशर के लिए उपयोग की जाने वाली बैद्यनाथ आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में जानेंगे तथा इन दवाइयों का उपयोग कैसे किया जाता है और इन दावों के इस्तेमाल के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां हमें रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।
यह भी पढ़े
- अर्श हर कैप्सूल के फायदे और नुक्सान।
- रेस्पिरिच कैप्सूल के 8 फायदे और नुकसान।
- सांडू मकरप्राश के 7 फायदे और नुकसान।
फिशर की आयुर्वेदिक दवा बैद्यनाथ।
1. बैद्यनाथ अभयामृत
बैद्यनाथ अभयामृत फिशर के लिए एक बहुत ही फायदेमंद दवाई है अभयामृत में विभिन्न प्रकार की सरदार औषधीय का उपयोग किया गया है इसके प्रमुख घटक मैं हरीतकी, सनाय ,चित्रक, पीपला मूल ,काली मिर्च ,नागकेसर और तालिशपत्र समेत कई और बहुमूल्य जड़ी बूटियां सम्मिलित की गई है इसके सेवन से मलबद्धता ,फिशर बवासीर ,तथा इससे संबंधित तकलीफ है जैसे शौच की जगह सुई चुभन जैसी पीड़ा ,खुजली ,जलन व दर्द को दूर करने में सहायता मिलती है।
2. बैद्यनाथ सिडपाइल्स
बवासीर और फिशर से जुड़े मामलों के उपचार के लिए बैजनाथ की सीट पिल्स टेबलेट एक कारगर औषधि है इसके मुख्य घटकों में अर्शोघनी वटी, अकिक पिष्टी नागकेसर,आमला चूर्ण, शोधित फिटकरी जैसी सक्रिय औषधियां सम्मिलित की गई है। इसके सेवन से बवासीर मैं होने वाली समस्याएं शौच की जगह होने वाली जलन , चुभन, सूजन मैं लाभ मिलता हैं।
3. बैद्यनाथ अभयारिष्ट
बवासीर और फिसर के उपचार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली यह एक बेहद फायदेमंद दवाई है इसके मुख्य घटकों धवई फूल, हरीतकी (हरड़), अदरक, विडंग, त्रिवृत , चव्या, धनिया, मुनक्का जैसी सक्रिय औषधियां सम्मिलित होती है यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाती और कब्ज को दूर करती है जिसके कारण फिशर मैं होने वाली दिक्कतें दर्द, सूजन , चुभन, शौच की जगह से खून आना जैसी मामलो मैं लाभ मिलता है।
यह भी पढ़े
- वातारि चूर्ण के यह 7 फायदे और नुकसान।
- पतंजलि मुक्ता वटी के 9 बेमिसाल फायदे और नुकसान।
- कुर्स जिरयान के फायदे नुकसान।
4. बैद्यनाथ अर्शोघ्नी वटी
बैद्यनाथ अर्शोघ्नी वटी बवासीर और फिशर के उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली बैद्यनाथ आयुर्वेद की एक बहुत फायदेमंद दवाई है यह फिशर से तकलीफ शौच की जगह होने वाली सूजन, खुजली और दर्द को दूर करने मैं उपयोगी होती है। इसके मुख्य घटकों मैं दारु हल्दी, कहरवा और नीम शामिल हैं।
5. बैद्यनाथ सप्तविंशती गुग्गुलु
बैद्यनाथ सप्तविंशती गुग्गुलु पाइल्स, फिस्टुला और फिशर के लिए उपयोग की जाने वाली एक फायदेमंद आयुर्वेदिक दवाई है यह फिशर मैं होने वाली समस्याएं जलन , सूजन , दर्द को कम करने मैं सहायक होती है इसके मुख्य घटकों मैं हरीतकी, आवला, बहेड़ा , गुग्गुल, सेंधा नमक, साज्जीखार, देवदार गुलिया, गिलोय , नागरमोथा, पीपल शामिल है।
यह भी पढ़े
- वातारि चूर्ण के यह 7 फायदे और नुकसान।
- पतंजलि मुक्ता वटी के 9 बेमिसाल फायदे और नुकसान।
- कुर्स जिरयान के फायदे नुकसान।
बैद्यनाथ में फिशर की दवा के नुक्सान , दुष्प्रभाव साइड इफेक्ट्स ।
फिशर के लिए उपयोग की जाने वाली बैद्यनाथ दवाये पूर्णतः आयुर्वेदिक हैं तथा यही कारण हैं की इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात हैं।
लेकिन कुछ स्थितियों में इन दवाओं के दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं तो आईए जानते हैं कि बैद्यनाथ में फिशर की दवा के क्या नुकसान हो सकते हैं।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से बैद्यनाथ फिशर की दवाओं का सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
- शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इन दवाओं का उपयोग करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं क्योंकि यह शराब के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
- ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इन दवाओं का सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव होने के मौके बन सकते हैं।
- फिशर के लिए उपयोग की जाने वाली बैद्यनाथ की दवाओं मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
- एक्सपायर हो चुके दवाओं का सेवन किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर देखने को मिल सकते हैं। अथवा उपयोग से पहले पाक पर एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें।
फिशर के लिए बैद्यनाथ दवाओं के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों का अनुभव होने पर इसका सेवन बंद कर दे और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।
फिशर के लिए उपयोग की जाने वाली बैद्यनाथ दवाओं के दुष्प्रभावों से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
यह भी पढ़े
- लिव-52 सिरप के 9 फायदे नुकसान।
- गाइनेप्लेक्स सिरप के फायदे नुकसान।
- टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप के फ़ायदे और नुक्सान।
बैद्यनाथ फिशर की दवा से संबंधित सावधानी।
फिशर के लिए बैद्यनाथ की दवाओं का उपयोग करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है इन सावधानियां को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली कई प्रकार के नुक़सान से बच सकते हैं।
- गर्भवती महिलाओं को इन दवाओं का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह आवश्यक है बिना चिकित्सीय सलाह के इन दवाओ का इस्तेमाल न करे।
- ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं उन्हें इन दवाओं का सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसी महिलाएं जो की हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें इन दवाओं सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- फिशर के लिए बैद्यनाथ की दवाओं मैं उपस्थित घटक सामग्री से किसी भी प्रकार की एलर्जी अथवा समस्या होने पर इसका का सेवन न करें।
- फिशर के लिए बैद्यनाथ की दवाओं का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीकों से ही सेवन करें।
- अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट्स के साथ इन दवाओं का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
- फिशर के लिए बैद्यनाथ की दवाओं का सेवन करने से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर अच्छे से समीक्षा करें।
- इन दवाओं का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पड़े।
- हड्डियों से लेकर बाल तक ,जानिए किशमिश खाने के अनसुने और अध्भुत्त फायदे। - September 27, 2024
- अदिति राव के पहले पति और सिद्धार्थ की पूर्व पत्नी: पूरी कहानी - September 16, 2024
- महिलाओं के बेस्ट के लिए। शतावारी टैबलेट के 5 फायदे। Shatavari tablet uses in hindi - September 16, 2024