गोरखमुंडी पाउडर के फायदे नुकसान। Gorakhmundi powder uses in hindi

Gorakhmundi powder uses in hindi। गोरखमुंडी पाउडर के फायदे नुकसान। गोरखमुंडी पाउडर। गोरखमुंडी पाउडर पतंजलि। गोरखमुंडी पाउडर के फायदे


आप मैं से कई लोग गोरखमुंडी के बारे में जानते होंगे और जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं उन्हें हम बताना चाहते हैं कि गोरखमुंडी एक बहुत ही फायदेमंद औषधि है जो कि पीलिया, वात रोग और टीवी जैसे गंभीर रोगों के लिए बेहद फायदेमंद औषधि होती है।

तथा इस लेख में हम गोरखमुंडी पाउडर के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे साथ ही साथ इसका उपयोग किस प्रकार से किया जाता है एवं इसके इस्तेमाल के दौरान आपको कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख मैं जानेंगे 


गोरखमुंडी क्या है। Gorakhmundi in Hindi

गोरखमुंडी भारत में पाए जाने वाला एक बेहद फायदेमंद औषधि है जो कि ऊंचे और ठंडे स्थान में पाया जाता है जैसे कि भारत के उत्तराखंड जैसे क्षेत्रों में यह अधिक मात्रा में पाया जाता है गोरखमुंडी का स्वाद कड़वा और बेहद तीखा होता है गोरखमुंडी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जो कि इसे और भी ज्यादा कारगर बनाती है गोरखमुंडी मुख्य तौर पर दो प्रकार की पाई जाती है।

ALSO READ


गोरखमुंडी पाउडर के फायदे। Gorakhmundi powder benefits in Hindi 

गोरखमुंडी के क्या क्या फायदे हैं? गोरखमुंडी विभिन्न प्रकार के गंभीर और सामान्य रोगों के उपचार के लिए उपयोगी होता है जिनमें शामिल है:

1. मस्तिक से संबंधित रोगों के लिए भी गोरखमुंडी का पाउडर बेहद फायदेमंद माना जाता है इसके उपयोग से सिर से संबंधित रोगों का उपचार किया जा सकता है लेकिन इसका उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से करें।

2. बवासीर एक बेहद गंभीर और पीड़ादायक समस्या तथा बवासीर के उपचार के लिए भी गोरखमुंडी फायदेमंद होता है तथा गोरखमुंडी के पाउडर को पानी के साथ सेवन किए जाने पर भगंदर की समस्या में भी लाभ मिलता है।

3. पीलिया रोग के लिए गोरखमुंडी को अत्यंत ही फायदेमंद औषधि माना जाता रहा है इसके सेवन से पीलिया रोग के उपचार में बहुत मदद मिल सकती है।

4. डायबिटीज वर्तमान समय में यह काफी लोगों को प्रभावित कर रही है तथा डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए लोग अनेक प्रकार की दवाओं का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गोरखमुंडी एक ऐसा आयुर्वेदिक नुस्खा है जिसकी सहायता से आप डायबिटीज को नियंत्रित कर सकते हैं।

5. पुरुषों में होने वाली नपुंसकता एक आम समस्या हो गई है तथा इसके उपचार के लिए भी गोरखमुंडी पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।

6. आर्थराइटिस जिसे हिंदी में गठिया रोग कहा जाता है यह हड्डियों में होने वाली एक बेहद पीड़ादायक बीमारी है तथा इसके उपचार के लिए गोरखमुंडी पाउडर का उपयोग किया जाता है।

ALSO READ

7. चर्म रोगों में भी गोरखमुंडी पाउडर का उपयोग किया जाता है चर्म रोगो से राहत पाने के लिए इसका उपयोग लेप बनाकर किया जाता है।

8. सामान्य दुर्बलता को दूर करने के लिए भी गोरखमुंडी पाउडर का उपयोग कई वर्षों से किया जाता रहा है इसके अलावा यह है सेक्सुअल पावर और स्टेमिना को बढ़ाने का काम करता है।

9. सामान्य ज्वर और बुखार के लिए भी यह उपयोगी होता है।

10. आंखों के लिए भी गोरखमुंडी पाउडर को बेहद फायदेमंद माना जाता है आंखों से संबंधित रोगों के उपचार में आयुर्वेदिक चिकित्सक इसे लेने की सलाह देते हैं।

11. थायराइड की समस्या में भी गोरखमुंडी पाउडर फायदेमंद होता है यह थायराइड ग्रंथि में आए सूजन को प्राकृतिक रूप से कम करने का कार्य करती है।

12. टीवी रोग जैसे हिंदी में छह रोग कहा जाता है इसके उपचार के लिए भी गोरखमुंडी बॉर्डर को बेहद उपयोगी माना जाता है।

13. सामान्य खांसी के उपचार के लिए भी गोरखमुंडी पाउडर का उपयोग किया जाता है।

14. पायरिया या अन्य कारण से मुंह से गंध आने की समस्या कई लोगों को हो सकती है तथा गोरखमुंडी पाउडर मुंह से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए भी उपयोगी हो सकता है।


गोरखमुंडी पाउडर के नुकसान। Gorakhmundi powder ke side effects in Hindi 

गोरखमुंडी पाउडर एक नचल आयुर्वेदिक औषधि है तथा सही तरीके से लिए जाने पर इसकी कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते लेकिन कुछ स्थितियों में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं तो आइए जानते हैं कि गोरखमुंडी पाउडर के क्या नुकसान होते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इसका सेवन किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
  • गोरखमुंडी पाउडर से किसी व्यक्ति की यदि एलर्जी है और वह यदि इसका सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को उसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद करनी चाहिए अन्यथा इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

गोरखमुंडी एक आयुर्वेदिक औषधि है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि इसका उपयोग आप बिना चिकित्सक की सलाह से कर सकते हैं किसी भी अन्य दवाइयों की तरह कुछ स्थितियों में इसके दुष्प्रभाव होने के मौके हो सकते हैं।

तथा इसका सेवन करने से पहले एक पेशेवर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें वह आपको आपके वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार विशेष सही सलाह देंगे।

ALSO READ


गोरखमुंडी पाउडर का सेवन कैसे करे। Gorakhmundi powder uses in Hindi 

गोरखमुंडी पाउडर का लाभ लेने के लिए बहुत आवश्यक है कि आप इसका सेवन सही तरीके से करें। तो आइए जानते हैं कि गोरखमुंडी पाउडर का सेवन कैसे किया जाता है।

गोरखमुंडी पाउडर सेवन विधी: 

गोरखमुंडी पाउडर का सेवन सुबह शाम आधा से एक चम्मच दूध अथवा पानी के साथ मिलाकर करना सेवन चाहिए।
ध्यान रहें: यदि आप गोरखमुंडी पाउडर का सेवन चिकित्सक की सलाह से कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही सेवन करें।

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment