हब्बे क़व्वती के फ़ायदे में हिन्दी। Habbe Quwwati benefits in Hindi। Habbe Quwwati side effects। Habbe Quwwati uses in Hindi। हब्बे क़व्वती सेवन विधी।
ब्लड प्रेशर और शुगर की तरह ही यौन संबंधित समस्या पुरषों मैं बहुत आम हो गई है जिससे आज कल अधिकतर पुरुष पीड़ित है। यौन संबंधित समस्यायों के लिए आज बाजार मैं अनेकों प्रकार की दवाईयां और उपचार मौजूद है।
तथा इस लेख मैं हम यौन संबंधित समस्यायों के लिए उपयोगी ऐसी ही एक दवाई हब्बे कुव्वती के फ़ायदे और नुकसान के बारे मैं जानेंगे तथा हब्बे कुव्वती का सेवन कैसे किया जाता है एवम इसके इस्तेमाल के दौरान कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे मैं भी हम इस लेख मै जानेंगे।
यह भी पढ़े
विषय सूची
हब्बे कुव्वती क्या है।Habbe Quwwati in Hindi
हब्बे कुव्वती यूनानी चिकित्सा श्रेणी मैं आने वाली एक हर्बल यूनानी दवाई है जो की गोलियों के रूप मै आती है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से यौन संबंधित समस्यायों को दूर करने के लिए किया जाता है जिसके निर्माता न्यू शमा कंपनी है हब्बे कुव्वती न्यू शमा कम्पनी की पेटेंट दवाई है।
यह भी पढ़े
हब्बे कुव्वती के फायदे।Habbe Quwwati benefits in Hindi
हब्बे कुव्वती एक हर्बल यूनानी दवाई है जो की यौन संबंधित समस्यायों के लिए एक उपयोगी दवाई है । यह पुरषों की यौवन शक्ति को बढ़ाती है और शरीर मै आई यौन कमजोरी को दूर करती हैं। तो आइए इसके फायदों के बारे मैं विस्तार से जानते है।
1. हब्बे कुव्वती कई प्रकार के जड़ी बूटियों से निर्मित है यह पुरषों की यौन शक्ति को बढ़ाने का कार्य करता हैं।
2. हब्बे कुव्वती स्तभन दोष को दूर करने मै एक उपयोगी दवाई है। संभोग के दौरान पुरुष का लिंग अपने पूर्ण तनाव ,कड़ेपन मैं नही आ पाता है जिसे स्तभन दोष या नपुंसकता कहते है। तथा हब्बे कुव्वती इसके उपचार के लिए उपयोग की जाती हैं।
3.बढ़ती उम्र और शारीरिक कमजोरी के कारण पुरषों मैं यौन इच्छा की कमी देखने को मिलती है तथा हब्बे कुव्वती यौन इच्छा को जागृत करने का कार्य करता हैं।
4. हब्बे कुव्वती शरीर थकान और मानसिक तनाव को दूर करता है एवम शरीर को बल और ऊर्जा प्रदान करता है।
5. हब्बे कुव्वती गुप्तांग मैं आई मासपेशियों की कमजोरी को दूर करता है एवम नसों और मासपेशियों को पुनः उत्तेजित करता है।
6. संभोग के पहले ही या थोड़ी देर बाद ही वीर्य का स्खलन हो जाना पुरषों के लिए एक चिंताजनक स्थिति होती है। यथा जिसे शीघ्रपतन कहा जाता है तथा हब्बे कुव्वती शीघ्रपतन की समस्या से निपटने मैं मदद करता है।
7. मानसिक तनाव के कारण पुरषों मैं यौन उत्तेजना की कमी देखने को मिलती है तथा जिसके उपचार हेतु हब्बे कुव्वती का इस्तेमाल किया जाता है।
8.पोषण की कमी या किसी बीमारी के कारण शरीर मैं आई सामान्य दुर्बलता को दूर करने मै भी यह उपयोगी होता है।
9. हब्बे कुव्वती एक हर्बल यूनानी दवाई है तथा यह शरीर के स्टैमिना को बढ़ता है जिससे की शरीर मैं स्फूर्ति और ऊर्जा बनी रहती है और बॉडी एक्टिव रहती हैं।
यह भी पढ़े
- सांडू मकरप्राश के 7 फायदे और नुकसान।
- कुर्स जिरयान के फायदे नुकसान।
- गाइनेप्लेक्स सिरप के फायदे नुकसान।
हब्बे कुव्वती के नुकसान।Habbe Quwwati side effects in Hindi
हब्बे कुव्वती एक हर्बल यूनानी दवाई है जिसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।
लेकिन कुछ स्थितियों मैं इसके नुकसान देखने को मिल सकते है।
तो आइए जानते है की हब्बे कुव्वती के क्या साइड इफेक्ट्स हैं।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से हब्बे कुव्वती का सेवन किए जानें पर बैचेनी, घबराहट, ब्लड प्रेशर बढ़ना,दिल की धड़कन बढ़ना जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है।
- शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन करता है तो इसके नुकसान शरीर पर देखने को मिल सकते है।क्योंकि यह एल्कोहल के साथ मिश्रित हो कर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
- हब्बे कुव्वती मैं उपस्थित किसी घटक से एलर्जी होने के बावजूद इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
- ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और बिना चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
- एक्सपायरी हो चुके हब्बे कुव्वती का सेवन किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
हब्बे कुव्वती के इस्तेमाल के दौरान यदि किसी प्राकर के दुष्प्रभाव देखने को मिलते है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।
हब्बे कुव्वती के दुष्प्रभावों से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्त्वपूर्ण जानकारी होगी।
यह भी पढ़े
- जवारिश मस्तगी के 5 फ़ायदे और नुक्सान।
- वातारि चूर्ण के यह 7 फायदे और नुकसान।
- अश्वगंधा चूर्ण के यह बेमिसाल फायदे
हब्बे कुव्वती से संबंधित सावधानी।
हब्बे कुव्वती का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हे ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है इन महत्वपूर्ण बातो को यदि आप ध्यान मैं रखते है तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते है।
- हब्बे कुव्वती पुरषों के लिए उपयोगी दवाई है महिलाए इसका सेवन न करे।
- ऐसे व्यक्ति जो किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और वर्तमान मैं उपचार ले रहे वह इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करे।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों की हब्बे कुव्वती का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- इसमें उपस्थित किसी घटक से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने पर इसका सेवन न करे।
- हब्बे कुव्वती के पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करे।
यह भी पढ़े
- अनिद्रा के लिए या 5 पतंजलि की आयुर्वेदिक दवां।
- काम रति जेल के फ़ायदे नुक्सान।
- कायाकल्प वटी के फायदे नुकसान।
हब्बे कुव्वती सेवन विधी।Habbe Quwwati uses in Hindi
किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और नियम होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।
ठीक उसी प्रकार से हब्बे कुव्वती को भी लेने का एक सही तरीका होता है।
तो आइए जानते है की हब्बे कुव्वती का सेवन केसे किया जाता है।
विधी: हब्बे कुव्वती का लाभ लेने के लिए इसकी एक एक गोली सुबह शाम भोजन के बाद दूध अथवा पानी के साथ सेवन करे।
ध्यान रहे: हब्बे कुव्वती का सेवन आप यदि चिकित्सक की सलाह से कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करें।
सावधानी: हब्बे कुव्वती की मात्रा रोगी के उम्र आकार और शारीरिक स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार भिन्न हो सकती है तथा जिसकी सही जानकारी एक चिकित्सक ही दे सकते हैं।
यह भी पढ़े
हब्बे कुव्वती घटक सामग्री।Habbe Quwwati ingredients
- अंबर
- अकरकरा
- अश्वगंधा
- अफ्यून
- दालचीनी
- जावित्री
- जायफल
- माजू
- पीपलकला
- जाफरान
- कंद सफेद
- वर्क तीला
- जंज़बील
- शिंगरफ
- नकछिकनी
- करनफल
- शकाकुल मिश्री
हब्बे कुव्वती की कीमत।Habbe Quwwati price
10 गोलियों वाले हब्बे कुव्वती की कीमत 310/– रुपए है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं।
- सिर्फ केसर उगाने वाले ही जानते है। केसर खाने के 10 अद्भुत फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए वरदान - September 5, 2024
- साधारण सब्जी समझने की गलती न करे। पत्ता गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानिए इस सस्ती और पौष्टिक सब्जी के 10 अद्भुत फायदे - September 5, 2024
- जूस पीते है लेकिन नहीं जानते फायदे। मोसंबी के अद्भुत फायदे: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर दमकती त्वचा तक का सीक्रेट - September 5, 2024