माजून अरद खुरमा फायदे। Majun Arad Khurma Benefits in Hindi। माजून अरद खुरमा नुकसान। Majun Arad Khurma Ingredients। माजून अरद खुरमा के बारे में बताइए। arad khurma ke fayde। माजुन अरद खुरमा से क्या फायदा है? माजून अरद खुरमा खाने का तरीका। माजून किस काम में आता है।
बदलती जीवन शैली और खान पान ने हमारे जीवन को काफी ज्यादा प्रभावित किया जिसका सीधा सीधा असर हरे शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है यही कारण है की आज कल पुरषों मैं अनेकों प्रकार की यौन संबंधित समस्याएं देखने को मिलती है।
यौन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए अनेकों प्रकार की दवाएं और उत्पाद बाजार मै मौजूद है जिन्हे आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं।
इस लेख मैं इसे ही यूनानी चिकित्सा मैं आने वाली दवाई माजून अरद खुरमा के फ़ायदे के बारे मैं जानेंगे तथा माजून अरद खुरमा खाने का तरीका क्या है एवं माजून अरद खुरमा कितने दिन तक खाना चाहिए। तथा इससे जुड़े सावधानियों और दुस्प्रभावो के बारे मैं भी जानेंगे।
विषय सूची
माजून अरद खुरमा क्या है। Majun Arad Khurma in Hindi
माजून अरद खुरमा यूनानी चिकित्सा पद्धति मै आने वाली एक फायदेमंद दवाई है जिसका उपयोग पुरषों मैं होने वाले यौन संबंधित समस्याओं के उपचार हेतु किया जाता है। माजून अरद सतावर, बादाम और जायफल जैसी नैचुरल औषधियां सम्मिलित है माजून अरद खुरमा के निर्माता भारत की आयुर्वेदिक कंपनी हमदर्द प्राइवेट लिमिटेड है।
- एक्वा ग्लो क्रीम के फायदे नुकसान उपयोग।
- बिग बी एक्सएल कैप्सूल के फायदे नुक्सान उपयोग।
- Weltive 4g कैप्सूल के फ़ायदे नुक्सान उपयोग
माजून अरद खुरमा के फ़ायदे। Majun Arad Khurma benefits in Hindi
1.माजुन अरद खुरमा से क्या फायदा है? माजून अरद खुरमा एक कारगर दवाई है जो की सतावर जायफल जेसी औधियों से तैयार है तथा इसका मुख्य रूप से उपयोग शुक्राणुओं की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है।
2.मर्दाना ताकत के लिए माजून अरद ढलती उम्र और कमजोरी के कारण माजून अरद खुरमा पुरषों मैं यौन शक्ति की कमी होने लगती है तथा माजून अरद खुरमा पुरषों की यौवन शक्ति को बढ़ाने का कार्य करती है।
3. शीघ्रपतन प्रीमेच्योर एंजूक्यूलेशन कहा जाता है पुरषों मैं होने वाली एक आम समस्या बन गई है शीघ्रपतन की समस्या मैं संभोग के दौरान पुरषों का वीर्य जल्दी निकल जाता है। तथा माजून अरद खुरमा शीघ्रपतन की समस्या के उपचार मैं सहायक होता है।
4.माजून अरद खुरमा मैं जायफल होता है जो की वीर्य के उत्पादन और इसके सुधार मैं सहयता करता है तथा यौन संबधित रोगों के उपचार मैं उपयोगी होता है।
5. कामेंइच्छा की कमी को दूर करने मैं माजून अरद खुरमा फायदेमंद होता हैं कामेच्छा को पुनः जागृत करने का कार्य करती है।
Hamdard Majun Arad Khurma
ALSO READ
- पतंजलि गोधन अर्क के फायदे नुकसान सेवन विधि।
- नीरी टैबलेट के फ़ायदे उपयोग और दुष्प्रभाव।
- वासावलेह के फायदे नुकसान उपयोग सेवन विधि।
माजून अरद खुरमा के नुकसान। Majun Arad Khurma side effects in Hindi
माजून अरद खुरमा एक यूनानी दवाई है जिसमे नेचुरल औषधियां सम्मिलित की गई है तथा यही कारण है की इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।
लेकिन कुछ स्थितियों मैं इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है तो आइए जानते है की माजून अरद खुरमा के क्या नुकसान हैं।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इसका उपयोग किए जाने पर इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है।
- शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति माजून अरद का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके साइड इफेक्ट्स शरीर पर देखने को मिल सकते है। क्योंकि यह एल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरित प्रभाव डाल सकता है।
- ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर स्वस्थ समस्या से पीड़ित है और बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते है तो ऐसी स्थिति मैं भी उसके दुष्प्रभाव हो सकते है।
- माजून अरद खुरमा मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद यदि इसका उपयोग किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते है।
- एक्सपायर हो चुके माजून अरद खुरमा का सेवन किए जाने पर भी इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
माजून अरद खुरमा के इस्तेमाल के दौरान यदि किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स होते है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
माजून अरद खुरमा के दुष्प्रभावों से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
ALSO READ
- एक्वा ग्लो क्रीम के फायदे नुकसान उपयोग।
- बिग बी एक्सएल कैप्सूल के फायदे नुक्सान उपयोग।
- Weltive 4g कैप्सूल के फ़ायदे नुक्सान उपयोग।
माजून अरद खुरमा से संबंधित सावधानी।
माजून अरद खुरमा का उपयोग करने पहले कुछ सावधानियां है जिन्हे ध्यान मैं रखना बेहद जरूरी होता है। इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते है तो अनजाने में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
- माजून अरद खुरमा पुरषों के लिए बनाई गई एक यूनानी दवाई है तथा जिसका उपयोग महिलाए न करे।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और वर्तमान समय मैं उपचार ले रहे है उन्हे इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- माजून अरद मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका उपयोग न करे।
- माजून अरद का उपयोग किसी अन्य दवाई साथ करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
- माजून अरद खुरमा का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- माजून अरद का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।
- माजून अरद खुरमा को छोटे बच्चो की पहुंच से दूर रखे।
ALSO READ
- पॉलीबियोन टैबलेट सिरप इंजेक्शन के फ़ायदे नुक्सान उपयोग।
- क्रिसी फेशियल सोप के फायदे नुकसान उपयोग।
- मल्टीफ्लो सिरप के फायदे नुकसान उपयोग।
माजून अरद खुरमा खाने का तरीका
किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तथा तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है ठीक उसी प्रकार से माजून अरद को भी लेने का एक सही तरीका होता है।
तो आइए जानते है की माजून अरद खुरमा का सेवन कैसे किया जाता है।
माजून अरद खुरमा कितने दिन तक खाना चाहिए।
माजून अरद एक नेचुरल यूनानी दवाई है तथा इसके अच्छे परिणाम पाने के लिए माजून अरद खुरमा कम से कम 30 दिनो तक खाना चाहिए।
सेवन विधि: माजून अरद का लाभ लेने के लिए 10 ग्राम एक गिलास दूध के साथ सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करे।
ध्यान रहे: माजून अरद खुरमा का सेवन यदि आप चिकित्सक की सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।
ALSO READ
- फेसमोइस्ट क्रीम के फायदे नुकसान उपयोग।
- टाइटेनियम 3x टैबलेट के फ़ायदे नुकसान उपयोग।
- एलिमेंट्स वेलनेस फेयरनेस क्रीम के फ़ायदे नुकसान उपयोग।
माजून अरद खुरमा घटक सामग्री। Majun Arad Khurma Ingredients
जायफल, बिसबासा, क़रानफल, पमाघे बादाम,मघ्जे पंबादाना,माघ्ज़ चिलघोज़ा, शतावरी, बबूल ,अरबी,मघ्जे फुंडुक, सिंघारा खुश्क,अरद खुरमा,कंद सफेद, परिरक्षक
माजून अरद खुरमा प्राइस। Majun Arad Khurma Price
300 ग्राम वाले माजून अरद खुरमा की कीमत 102/–RS है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
- हड्डियों से लेकर बाल तक ,जानिए किशमिश खाने के अनसुने और अध्भुत्त फायदे। - September 27, 2024
- अदिति राव के पहले पति और सिद्धार्थ की पूर्व पत्नी: पूरी कहानी - September 16, 2024
- महिलाओं के बेस्ट के लिए। शतावारी टैबलेट के 5 फायदे। Shatavari tablet uses in hindi - September 16, 2024
View Comments (1)
आपने प्रदान की जानकरी बोहत अच्छी है