पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K के फ़ायदे नुकसान। Patanjali Nutrela Vitamin D2K uses in Hindi

Nutrela vitamin d2k tablet uses in hindi: पतंजलि आयुर्वेद भारत की जानी-मानी आयुर्वेदिक औषधि और स्वदेशी उत्पाद बनाने वाली कंपनी है तथा इस लेख में हम पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K के फ़ायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे।

तथा न्यूट्रेला विटामीन D2K का उपयोग कैसे किया जाता है एवं इसके इस्तेमाल के दौरान आपको कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जाने में।


पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K क्या है। Nutrela Vitamin D 2K Patanjali in Hindi 

पतंजलि न्यूट्रेला d2k एक नेचुरल हेल्थ सप्लीमेंट है जिसका उपयोग विटामिन डी की कमी को पूरा और हड्डियों से संबंधित मामलों के उपचार के लिए किया जाता है इसके अलावा इसकी और भी अन्य उपयोग है जिसके बारे में हम आगे विस्तार से इस लेख में जानेंगे।


पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K फायदे। Nutrela vitamin d2k benefits in hindi

1. कमजोर हड्डी और हड्डियों से संबंधित बीमारी का एक मुख्य कारण विटामिन डी की कमी हो सकती है। तथा न्यूट्रेला विटामिन d2k एक प्राकृतिक पूरक है जो की विटामिन डी की कमी को पूरा करता है और हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है।

2. न्यूट्रेला विटामिन d2k गठिया रोग मैं होने वाले दर्द और सामान्य जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं के लिए भी लाभकारी होता है।

3. टूटी हुई हड्डियों को जल्दी स्वस्थ करने और जोड़ने के लिए भी न्यूट्रेला विटामिन d2k का उपयोग किया जाता है यह हड्डियों को स्वस्थ होने और जल्दी जोड़ने में मदद करती है।

4. पतंजलि न्यूट्रेला d2k के सेवन से शरीर को अधिक कैल्शियम और फास्फोरस अवशोषित करने में मदद मिलती है जिससे की हड्डियों से संबंधित समस्याएं दूर होती है और हड्डियां मजबूत करने में सहायता मिलती है।

5. न्यूट्रेला d2k विटामिन डी का स्रोत है जो की हड्डियों के साथ-साथ दांतों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होता है यह दांतों से जुड़े मामलो के लिए लाभकारी होता है और दांतों को मजबूत बनाता है।

यह भी पढ़े


पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K नुकसान, दुष्प्रभाव, साईड इफैक्ट्स। Nutrela vitamin d2k Side effects in hindi

पतंजलि आयुर्वेद न्यूट्रेला d2k को 100% नेचुरल विटामिन डी बताती है जिसमें प्राकृतिक घटकों का उपयोग किया गया है तथा यही कारण है कि इसके दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में पतंजलि न्यूट्रेला d2k के नुकसान देखने को मिल सकते हैं तो आईए जानते हैं कि न्यूट्रेला d2k के क्या नुकसान होते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से विटामिन d2k का उपयोग किया जाता है तो ऐसी स्थिति में इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति न्यूट्रेला d2k का उपयोग करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका उपयोग करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
  • पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन d2k में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
  • एक्सपायर हो चुके न्यूट्रेला विटामिन d2k का उपयोग किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव होने के मौके बन सकते हैं तथा उपयोग से पहले एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें।

पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन d2k के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों का अनुभव होने पर इसका सेवन बंद कर दे और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

न्यूट्रेला विटामिन d2k के दुष्प्रभावों से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठ को के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

यह भी पढ़े


पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K से संबंधित सावधानी । Nutrela vitamin d2k related precautions & warnings in hindi

पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K का उपयोग करने से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओं को पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन डी2के का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए बिना चिकित्सीय सलाह के इसका उपयोग मां और बच्चे के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।
  • ऐसे लोग जो कि वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को न्यूट्रेला d2k का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद करनी चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो की हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह और मार्गदर्शन की जरूरत है।
  • पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन d2k में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका सेवन न करें।
  • अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट्स के साथ इसका उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
  • पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन d2k का उपयोग पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीकों से ही सेवन करें।
  • पतंजलि न्यूट्रेला d2k का उपयोग करने के पहले पाक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • पतंजलि न्यूट्रेला d2k का उपयोग करने से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति का आकलन जरूर करें।

यह भी पढ़े


पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K सेवन विधि। Patanjali Nutrela Vitamin D2K how to use & doses in Hindi

किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तथा तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचती है ठीक उसी प्रकार से पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K को लेने का भी एक सही तरीका होता है।

तो आईए जानते हैं कि न्यूट्रेला विटामिन D2K का उपयोग कैसे किया जाता है।

पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K का सेवन कैसे करे: न्यूट्रेला d2k का लाभ लेने के लिए दिन में एक गोली सामान्य जल के साथ सेवन करें इसे आप भोजन के साथ चबाकर भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े


पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन घटक सामग्री। Patanjali Nutrela Vitamin D 2K ingredients in Hindi

मुख्य सामग्री:

  • छरीला चूर्ण 25 मि.ग्रा
  • विटामिन डी 10 एमसीजी
  • स्वीटनर (आईएनएस 421, आईएनएस 955)
  • बाइंडिंग एजेंट (मकई स्टार्च)
  • मंदक (लैक्टोज)
  • छरैला
  • एंटीकेकिंग एजेंट (आईएनएस 460(i), आईएनएस 551 और आईएनएस 553(iii)
  • कृत्रिम स्वाद देने वाला पदार्थ (वेनिला)
  • फैलाव एजेंट (आईएनएस 1201)
  • चींटी चिपकाने वाला एजेंट (आईएनएस 470 (iii)

(जानकारी सोर्स 1mg )

ALSO READ


पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन D2K कीमत। Patanjali Nutrela Vitamin D2K price

60 टैबलेट वाले पतंजलि न्यूट्रेला विटामिन d2k की कीमत 250 रुपए है जिससे आप किसी भी मेडिकल स्टोर पतंजलि स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Spread the love