एलर्जी के लिए पतंजलि की दवाईयां। एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा। (Baba Ramdev Allergy medicine,Patanjali medicine for allergy in Hindi)
एलर्जी एक बहुत आम समस्या है जो की अधिकांश लोगो मैं देखने को मिलती है एलर्जी मैं सर्दी,जुखाम होना और बार बार छीख आना एक परेशान करने वाली स्थिति होती हैं। एलर्जी से ज्यादातर वही लोग प्रभावित होते है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है।
एलर्जी की समस्या खासकर बदलते मौसम मैं आपको प्रभावित कर सकती है। एलर्जी का उपचार हर चिकित्सा पद्धति मैं उपलब्ध है जिसके लिए अनेकों प्रकार की दवाईयां मौजूद है।
इस लेख मैं हम एलर्जी के उपचार के लिए पतंजलि की कौन कौन सी दवाई आती है इसके बारे मैं जानेंगे एवम इसका उपयोग किस प्रकार से किया जाता है तथा उन दवाइयों के अन्य लाभों के बारे मैं भी जानेंगे।
विषय सूची
पतंजलि एलर्जी की दवाई।Patanjali medicine for allergy in Hindi
एलर्जी के उपचार के लिए जब मैने दवाइयों के बारे मैं जानकारी प्राप्त की तथा व्यक्तिगत रूप मै पतंजलि मैं मौजूद चिकित्सक से मिला और एलर्जी के बारे मैं बताया तो उन्होंने मुझे पर्चे मैं कुछ दवाईयां लिख कर दी उन्ही दवाइयों के बारे मै हम आपको बताने वाले है।
यह भी पढ़े :सुप्राडिन टैबलेट के फायदे नुकसान।
1.पतंजलि दिव्य स्वशारी वटी।
स्वशारी वटी एक काफ़ी फायदेमंद दवाई है इसमें मुलेठी,अकरकरा, पीपली, सोंठ, लवग, गोदंती भस्म, अभ्रक भस्म,प्रवाल पिस्टी जेसे कई और भी औषधियां सम्मिलित होती है जो की एलर्जी, सर्दी,जुखाम, अस्थमा जैसी समस्यायों के लिए बेहद फायदेमंद होती है।
सेवन कैसे करे।
एलर्जी मैं स्वशारी वटी का लाभ लेने के लिए दो दो गोली सुबह शाम भोजन के आधे घंटे पहले खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेवन करें।
2. पतंजलि दिव्य ब्रोनकॉम टैबलेट।
ब्रोनकॉम टैबलेट भी पतंजलि आयुर्वेद की एक काफ़ी उपयोगी औषधि है जो की मुख्य रूप से ब्रोकाइटिस के उपचार हेतु उपयोग मैं आती है।लेकिन यह इसके अलावा एलर्जी,सर्दी ,जुखाम और फेफड़ों से संबंधित रोगों के लिए भी अति गुणकारी दवाई है।
सेवन विधि।
एलर्जी मैं ब्रॉनकॉम टैबलेट का लाभ लेने के लिए सुबह शाम ब्रॉनकॉम टैबलेट की दो दो गोली भोजन के बाद गुनगुने जल के साथ करे।
यह भी पढ़े : सिस्टोग्रिट डायमंड पतंजलि के फायदे।
3. दिव्य स्वशारी गोल्ड कैप्सूल।
दिव्य स्वशारी गोल्ड कैप्सूल भी एलर्जी और अन्य स्वास संबंधी समस्यायों के लिए उपयोगी दवाई है यह स्वशारी वटी का ही एक अपग्रेड वर्जन है जिसमे स्वर्ण भस्म सम्मिलित की गई हैं यह एलर्जी से लेकर दमा, पुरानी खासी, सर्दी, जुखाम और कई अन्य फेफड़ों से संबंधित गम्भीर रोगों के उपचार हेतु एक उपयोगी दवाई हैं।
सेवन कैसे करें।
स्वशारी गोल्ड कैप्सूल का लाभ लेने के लिए एक एक कैप्सूल सुबह शाम भोजन के बाद गुनगुने जल के साथ सेवन करें।
यह भी पढ़े : कायाकल्प वटी के फायदे नुकसान।
4. दिव्य लक्ष्मीविलास रस।
दिव्य लक्ष्मीविलास रस भी आयुर्वैद की एक जानी मानी औषधि है जो की एलर्जी ,सर्दी जुखाम जैसी समस्याओं के लिए एक कारगर दवाई है इसमें उपस्थित घटक एलर्जी के उपचार ओर बचाव हेतु प्रभावि ढंग से कार्य करते हैं।
उपयोग केसे करें।
एलर्जी के दौरान लक्ष्मीविलास रस का लाभ लेने के लिए इसकी दो दो गोलियां सुबह शाम भोजन के बाद गुनगुने पानी के साथ करे।
यह भी पढ़े अमला खाने के 12 फायदे और नुकसान।
5. संजीवनी वटी।
संजीवनी वटी भी एलर्जी के लिए एक सहायक दवाई है जिसका उपयोग लक्ष्मीविलास रस के साथ किया जाता हैं। एलर्जी से बचाव हेतु यह एक अच्छी और कारगार औषधि है यह इसके अतिरिक्त बुखार मैं भी उपयोगी होती हैं।
सेवन कैसे करें।
एलर्जी मैं संजीवनी वटी का लाभ लेने के लिए सुबह शाम दो दो गोली भोजन के बाद लक्ष्मीविलास रस के साथ गुनगुने पानी से करे।
6.स्वशारी क्वाथ।
स्वशारी वटी की तरह ही स्वशारी क्वाथ काढ़े के रूप मैं आने वाली दवाई है यदि आप पुरानी आयुर्वैदिक चिकित्सा पद्धति के प्रशंसक है तो स्वशारी क्वाथ का उपयोग कर सकते हैं।
इसमें तुलसी,पीपली,सोंठ,दालचीनी, वासा, अमलतास, लवंग, तेजपत्र जैसी औषधियां सम्मिलित होती है जो एलर्जी, कफ, कास और अन्य कई प्रकार के स्वास संबंधी मामलों मै उपयोगी होती है।
उपयोग विधि।
स्वशारी क्वाथ का उपयोग कुछ प्रकार करना हैं 4 कप पानी मैं एक चम्मच स्वशारी क्वाथ डालकर धीमे आंच मैं पकाइए तथा एक कप शेष बचने पर उसे ठंडा करके खाली पेट सुबह शाम सेवन कीजिए।
यह भी पढ़े : पतंजलि यौवनामृत वटी के 6 फायदे नुकसान।
7.मुलेठी क्वाथ।
मुलेठी के बारे मै काफी लोग जानते होगे यह भी काफी उपयोगी होती है एलर्जी और सर्दी ,जुखाम के लिए एलर्जी मैं इसका लाभ लेने की लिए इसका उपयोग स्वशारी क्वाथ के साथ आधा चम्मच मिलाकर ऊपर बताए गए सेवन विधि से करें।
8. एलर्जी के उपचार हेतु मिश्रण।Baba Ramdev Allergy medicine hindi
उपर बताई गई दवाइयों के अलावा कुछ और भी पतंजलि की दवाईयां है जो की एलर्जी के उपचार मैं उपयोग की जाती है इन दवाइयों को अकसर पतंजलि मैं कार्यरत चिकित्सक एलर्जी के मरीजों को खाने की सलाह देते है।
- स्वर्ण वसन्त मालती रस 1 ग्राम
- सितोपलादी चूर्ण 25 ग्राम
- त्रिकटु चूर्ण 25 ग्राम
- स्वशारी रस 10 ग्राम
- गिलोय सत 10 ग्राम
- प्रवाल पिष्टी 10 ग्राम
- टंकण भस्म 5 ग्राम
- अभ्रक भस्म 5 ग्राम
उपयोग कैसे करें
स्टेप#1–सबसे पहले उपर बताई गई सभी भस्मों को मिलाकर एक बर्तन मै रखिए।
स्टेप #2– इन सभी भस्मों की बराबर मात्रा मैं कागज़ की सहायता से 60 पुड़िया बनाइए।
सेवन विधि
सुबह शाम एक– एक पुढियां शहद,पानी या फिर दूध की मलाई के साथ खाली पेट भोजन के आधे घंटे पहले सेवन करें।
सावधानी
डायबिटीज के मरीज पुड़ियों का सेवन करने के लिऐ शहद का उपयोग न करे।
यह भी पढ़े : मेधा वटी खाने के फायदे नुकसान सेवन विधि।
निस्कर्ष पतंजलि एलर्जी की दवाई।
उपर बताई गई सभी दवाइयों एलर्जी सर्दी, जुखाम एवम अन्य स्वास संबंधी मामलों के लिए उपयोग मैं आती है क्योंकि यह सभी आयुर्वेदिक दवाईयां है तो इनका असर थोड़े लंबे समय के बाद देखने को मिलता हैं।
इन दवाइयों को आप पतंजलि के अधिकृत स्टोर या फिर पतंजलि की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी ख़रीद सकते है।
अस्वीकरण
यह लेख तथा बताई गई सभी दवाईयां सिर्फ और सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से है इसे किसी भी चिकित्सीय सलाह के रूप मै न ले तथा यह सभी दवाईयां का असर हर व्यक्ति विशेष पर उसके मेडिकल हिस्ट्री के अनुसार अलग अलग हो सकती है। तथा किसी भी प्रकार की होने वाली हानि के लिए kefayde.in जिम्मेदारी नहीं लेता हैं।
यह भी पढ़े : मेधा वटी खाने के फायदे नुकसान सेवन विधि।
FAQ
Q: कैसे एलर्जी तुरंत बंद करने के लिए?
ANS :दवाइयों का सेवन करके यह फिर घरेलू नुस्खों की मदद से भी आप एलर्जी से तुरन्त लाभ पा सकते एक चुटकी त्रिकटु चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर सेवन करे।
Q:एलर्जी की सबसे बढ़िया दवा कौन सी है?
Ans : एलर्जी के उपचार के लिए वैसे तो हर चिकित्सा पद्धति मैं अनेकों दवाईयां है लेकिन आयुर्वैद चिकित्सा पद्धति मैं एलर्जी के उपचार के लिए बहुत उपयोगी ओर फायदेमंद दवाइया मौजूद हैं।
Q:एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा क्या है?
Ans: एलर्जी के उपचार के आयुर्वैदिक दवाईयों मैं सीतोपलादि चूर्ण त्रिकटु चूर्ण और गिलोय चूर्ण का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
Q:एलर्जी में क्या नहीं खाना चाहिए?
Ans: एलर्जी के दौरान दही, चाछ, इमली, नींबू, आइसक्रीम,इसके अलावा और कई प्रकार की खट्टी और ठंडी चीजों के सेवन से बचना चाहिए।
Q:बार बार एलर्जी क्यों होती है?
Ans: बार बार एलर्जी होने का मुख्य कारण शरीर की प्रति रक्षा प्रणाली का कमज़ोर होना होता है। तथा बदले मौसम और खान पान के प्रति अति स्वेदनशीलता हो सकती हैं।
Q :एलर्जी की सबसे बढ़िया दवाई कौन सी है?
ANS : एलेर्जी के लिए सबसे बढ़िया और कारगर उपचार आयुर्वेद दवाई से किया जा सकता हैं एवं घरेलु नुस्खों से भी एलेर्जी मैं काफी फायदा मिलता हैं।
- सिर्फ केसर उगाने वाले ही जानते है। केसर खाने के 10 अद्भुत फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए वरदान - September 5, 2024
- साधारण सब्जी समझने की गलती न करे। पत्ता गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानिए इस सस्ती और पौष्टिक सब्जी के 10 अद्भुत फायदे - September 5, 2024
- जूस पीते है लेकिन नहीं जानते फायदे। मोसंबी के अद्भुत फायदे: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर दमकती त्वचा तक का सीक्रेट - September 5, 2024
View Comments (2)
Mere blood main alrgi hai English dava Bahu Khali hai dava ka asar rahta hai jab Tak theek rahta hai uske bad phir khujli suru ho jati hai
Ayurveda doctor se mile or jaruri upchar le