यौवनामृत वटी पतंजलि आयुर्वेद दिव्य फार्मेसी कम्पनी द्वारा बनाए जाने वाली एक आयुर्वैदिक दवाई हैं जो गोलियों के रूप में आती हैं एवम इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल यौन संबंधित समस्यायों के उपचार एवम इससे निपटने के लिए किया जाता हैं।
मेल इनफर्टिलिटी के उपचार के लिए यौवनामृत वटी कारगर रुप से एक सहायक औषधि के तौर पर काम करती हैं इसके इस्तेमाल से मेल इनफर्टिलिटी मैं लाभ लिया जा सकता हैं।
शुक्राणुओं की कमी और उसकी गुणवत्ता में गिरावट पुरषों के लिए एक चिंताजनक स्थिति है तथा यौवनामृत वटी वीर्य मैं उपस्थित शुक्राणुओं को बढ़ाने और उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने मैं मदद करता है।
शुक्राणुओं की कमी के कारण से गर्भ ना धारण कर पाने जैसी समस्याएं देखने को मिलती है। तथा जितनी अधिक शुक्राणुओं की सख्या होगी गर्भधारण करने के मौके उतने ही ज्यादा होगे।
जैसा कि यौवनामृत वटी के नाम से ही उच्चारण होता है की यह यौन शक्ति से सम्बंधित दवाई हैं जिसमे की सफ़ेद मूसली, शिलाजीत और कोंच बीज जैसी सामग्रियों का इस्तेमाल किया है जो की यौवन शक्ति को बढ़ाने और बनाए रखने का कार्य करती है।
यौवनामृत वटी मैं आश्वगंधा ओर सतावर जैसी जड़ी बूटियां उपस्थित होती हैं को शारीरिक कमजोरी को दूर करने के साथ हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है जिससे हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती एवम सामान्य होने वाले रोगों से शरीर जल्दी प्रभावित नहीं होता हैं।
यौवनामृत वटी बढ़ती उम्र के साथ होने वाली यौन संबंधित समस्यायों मैं उपयोगी ओर फायदेमंद हैं ।
यौवनामृत के नुकसान क्या हैं। इसका उपयोग कैसे किया जाता हैं