अश्वगंधारिष्ट के 6 फायदे नुकसान।ashwagandharishta benefits in hindi

सांडू अश्वगंधारिष्ट के फायदे।,बैद्यनाथ अश्वगंधारिष्ट प्राइस। ,पतंजलि अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे।, डाबर अश्वगंधारिष्ट सिरप के फायदे।asvagandhadyarista uses in hindi.

आज सुबह मैं और मेरा मित्र अखबार पढ़ रहे थे अख़बार पढ़ते पढ़ते मेरे मित्र ने एक विज्ञापन पढ़ा जिसमे अश्वगंधारिष्ट का जिक्र था तो मेरे मित्र ने मुझसे पूछा की अश्वगंधारिष्ट क्या होता है और यह किस काम मैं आता हैं।

तथा इस लेख में हम जानेंगे कि अश्वगंधारिष्ट क्या काम मैं आती है अश्वगंधारिष्ट के क्या फायदे है एवम इसके क्या नुकसान है तथा इसका सेवन किस प्रकार से किया जाता हैं।

यह भी पढ़े :सुप्राडिन टैबलेट के फायदे नुकसान।


अश्वगंधारिष्ट क्या हैं?ashwagandharishta in hindi

अश्वगंधारिष्ट आयुर्वेद श्रेणी मैं आने वाली एक दवाई है जो की अनेकों प्रकार के रोगों के उपचार हेतु उपयोग की जाती हैं यह मुख्य रूप शारीरिक कमजोरी को दूर करने नसों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और दिमाग संबंधी रोगी के लिए उपयोगी होती हैं।

अश्वगंधारिष्ट का निर्माण भारत की हर बड़ी आयुर्वेदिक कंपनी करती है जो की बड़े आसानी के साथ बाजार मैं उपलब्ध होते हैं।

यह भी पढ़े : पतंजलि पीड़ानील गोल्ड के फायदे।


अश्वगंधारिष्ट के फ़ायदे। ashwagandharishta benefits in hindi

1.एक स्वस्थ्य और सेहतमंद शरीर सभी रोगो से लड़ने और बचने के योग्य होता हैं लेकिन एक कमजोर शरीर सामान्य रोगो से भी जल्दी प्रभावित हो सकता हैं।  

तथा अश्वगंधारिष्ट शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए एक बहुत फायदेमंद औषधि है यह बीमारी या किसी अन्य कारण से आई कमजोरी को दूर करती है एवम शरीर को पुनः स्वस्थ्य करने मै सहायता करती हैं।

2. नसों से संबंधित कई प्रकार के विकारों मैं अश्वगंधारिष्ट काफी फायदेमंद औषधि है यह नसों मैं आई कमजोरी को दूर करती है और सामान्य होने वाली बीमारियों से बचाव भी करती है तथा नसों के स्वास्थ्य के लिए भी अश्वगंधारिष्ट एक अहम भूमिका निभाता है।

3. कमज़ोर याददाश्त को दुरुस्त करने के लिए भी अश्वगंधारिष्ट एक उपयोगी दवाई हैं। अश्वगंधारिष्ट मैं उपस्थित मुख्य सामग्री अश्वगंधा होता हैं जो की याददाश्त को तेज करने मै बेहद फायदेमंद होता है कमज़ोर याददाश्त के मरीज अश्वगंधारिष्ट का सेवन कर लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़े : पतंजलि यौवनामृत वटी के 6 फायदे नुकसान।

4.कमजोर और ख़राब पाचन आपके लिए अनेको प्रकार की बिमारियों की सम्भावनाओ को न्योता देता हैं तथा अस्वगंधारिष्ट मैं मौजूद तत्त्व पाचन क्रिया को स्वस्थ और बेहतर बनाए रखने मैं सहायक होते हैं। एवं पाचन क्रिया को सुरक्षा और मजबूती भी प्रदान करते हैं। 

5. बढ़ती प्रतिस्पर्धा और काम और दबाव के कारण लोगो की जिंदगी बेहद तनाव पूर्ण हो  चुकी हैं जिसका प्रभाव हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता हैं।

अश्वगंधारिष्ट एक ऐसी औषधि हैं जो की मानसिक और शारीरिक तनाव को दूर करने मैं अत्यंत उपयोगी हैं। इसके नियमित सेवन से तनाव कम होता हैं एवं शरीर को ऊर्जा मिलती हैं। 

6. व्यक्तिगत और कामकाजी लाइफ मैं अनेको प्रकार की समस्याएं  होती हैं जिसके कारन व्यक्ति अधिक सोचता हैं और चिंता भी करता हैं जिसका वजह से वह डिप्रेसन मैं भी जा सकता हैं।

अश्वगंधारिष्ट इन समस्यायों से निपटने मैं काफी सहायक होता हैं इसमें मौजूद घटक दिमागी स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं दिमाग को चिंता मुक्त  करने मैं मदद करते हैं।

यह भी पढ़े : न्यूरोग्रिट कैप्सूल के 5 फायदे,नुकसान।


अश्वगंधारिष्ट के नुकसान। Ashwagandharishta side effects in hindi

अश्वगंधारिष्ट एक आयुर्वेदिक औषधि हैं जिसके कोई भो दुष्प्रभाव या हानि अभी तक चिकित्सा जगत मैं  देखने को नहीं मिले हैं अथवा अज्ञात हैं। 

लेकिन किन्ही  स्थितिओ मैं अश्वगंधारिष्ट के नुक्सान देखने को मिल सकते हैं तो आइये जानते हैं की अश्वगंधारिष्ट के क्या साइड इफेक्ट्स हैं। 

  • शराब पिने के बाद यदि कोई भी व्यक्ति अश्वगंधारिष्ट का सेवन करता हैं इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इसका सेवन करने पर भी इसके नुक्सान आपके शरीर मैं हो सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो की पहले से किसी बीमारी से सम्बंधित दवाइयां और उपचार ले रहे हैं। वह इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करे अन्यथा कुछ दुप्रभाव हो सकते हैं।
  • डॉक्टर द्वारा बताये गए सेवन विधि से ही अश्वगंधारिष्ट का सेवन करे।
  • एक्सपाइरी हो चुके अश्वगंधारिष्ट का सेवन करने से भी इसके कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े : हैमर ऑफ़ थॉर के फायदे नुकसान।


अश्वगंधारिष्ट से सम्बंधित सावधानी।

अश्वगंधारिष्ट का सेवन करते समय कुछ सावधानियां हैं जो की ध्यान मैं रखने की जरुरत होती हैं जिन्हे यदि आप ध्यान मैं रखते हैं अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते हैं। 

1. गर्भवती महिलाओ को अश्वगंधारिष्ट का सेवन चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए। 

2. ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उपचार ले रहे हैं उन्हें अश्वगंधारिष्ट का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। 

3. हाई ब्लड ब्लड प्रेसर और डाइबिटीज़  इसका सेवन  सलाह के बाद ही करना चाहिए। 

4 .ऐसी महिलाये जो की हालही मैं माँ बानी हैं और शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें अश्वगंधारिष्ट का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए। 

5.अधिक  छोटे बच्चो को अश्वगंधारिष्ट का सेवन नहीं करना चाइये। 

यह भी पढ़े : maxirich कैप्सूल के 9 फायदे नुकसान


अश्वगंधारिष्ट की सेवन विधि। Asvagandhadyarista uses in hindi

किसी भी दवाई को लेने का  समय और तरीका होता हैं तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुँचाती हैं इसे प्रकार से अश्वगंधारिष्ट को भी लेने का एक सही तरीका हैं। 

विधि: व्यस्क और बुजुर्गो को अश्वगंधारिष्ट का सेवन 2 चम्मच सामान मात्रा मैं पानी के साथ मिलाकर सुबह शाम खाने के बाद करना चाहिए। 

ध्यान रहे : आप यदि अश्वगंधारिष्ट का सेवन चिकित्सक की सलाह से कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताये गए तरीके से ही सेवन करे।

यह भी पढ़े : क्रिस्टलीक्स कैप्सूल के फायदे नुक्सान  


अश्वगंधारिष्ट मैं सम्मिलित घटक। Ahwagandharishta ingredients in hindi

  • अश्वगंधा मुस्ली
  • मंजिष्ठः
  • हरारो
  • हल्दी
  • दारुहल्दी
  • मुलेठी
  • रसना विधारी
  • अर्जुन
  • सफ़ेद सरिवा
  • चंदन
  • रक्तचंदन
  • चित्रका
  • गुड
  • धाईफूल
  • सोंठ
  • कालीमिर्चो
  • पीपल
  • डालचीनी
  • बड़ी एला
  • तेजपात्रा
  • नागकेशेर

यह भी पढ़े : बुखार के लिए पतंजलि की यह 5 कारगार दवाईयां।


अश्वगंधारिष्ट सिरप प्राइस।

अश्वगंधारिष्ट भारत की विभिन्न कंपनियां बनाती है तथा सबकी कीमत भी अलग अलग है। हमने कुछ प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनियों के कीमत के बारे मैं बताया है।

1.डाबर= 167 Rs

2. वैधनाथ=202 Rs

3. पतंजलि=118 Rs

4. केरला आयुर्वेद= 173 Rs


FAQ

Q :अश्वगंधारिष्ट क्या काम करती है?

ANS : अश्वगंधारिष्ट शारीरिक कमजोरी को दूर करने और मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्यायों के लिए फायदेमंद होती हैं। 

Q :अश्वगंधारिष्ट पीने से क्या होता है?

ANS: अश्वगंधारिष्ट पिने से सामान्य दुर्बलता दूर होती हैं एवम यह नसों के लिए फायदेमंद होता हैं।

Q:अश्वगंधारिष्ट का सेवन कितने महीनो तक किया जा सकता हैं?

ANS : अश्वगंधारिष्ट का सेवन लगातार तीन महीनो तक किया जा सकता हैं।

Spread the love