पतंजलि आयुर्वेद अपने उत्पादों को लेकर हमेशा ही चर्चाओं मैं बनी रहती हैं तथा पतंजलि के उत्पादों को अधिकतर लोग बाबा रामदेव रूप मै जानते है। जो की भारत के जाने माने योग गुरु और पतंजलि कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी है।
इस लेख मैं पतंजलि दिव्य फार्मेसी की दवाई न्यूरोग्रिट के फायदे के बारे मैं जानेंगे तथा इसके इस्तेमाल से आपको क्या नुकसान हो सकते है एवम इसका उपयोग किस प्रकार से किया जाता इसके बारे मैं भी हम जानेंगे।
विषय सूची
पतंजलि दिव्य न्यूरोग्रिट क्या है।Neurogrit tablet by Patanjali in Hindi
दिव्य न्यूरोग्रिट कैप्सूल पतंजलि दिव्य फार्मेसी का एक उत्पाद है जो की कैप्सूल के रूप मै आता है इसका मुख्य रूप उपयोग तंत्रिका से संबंधित विकारों के उपचार मैं किया जाता हैं।
यह भी पढ़े: MB रॉ व्हे प्रोटीन के फायदे नुकसान।
पतंजलि न्यूरोग्रिट के फ़ायदे। Neurogrit Tablet by Patanjali benefits in Hindi
केन्यूरोग्रिट गोल्ड कैप्सूल मैं रस राज रस ,वसंत कुसमाकर जैसी कारगार औषधियां सम्मिलित होती है तो आइए पतंजलि न्यूरोग्रिट कैप्सूल के फायदों के बारे मैं जानते हैं।
यह भी पढ़े: लिव-52 सिरप के 9 फायदे नुकसान।
1.न्यूरोग्रिट गोल्ड मैं न्यूरो प्रोटेक्टिव गुण।Neurogrit tablet uses in Hindi
बढ़ती उम्र के साथ हमारे शरीर मैं कई प्रभाव देखने को मिलते है तथा जेसे जेसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारे मस्तिष्क की कार्य क्षमता कम होने लगती है कई अध्यनो ओर शोध से यह पता चला है की 40 साल के उम्र बाद प्रत्येक दस वर्षो मैं दिमाग की क्षमता प्रभावित होने लगती हैं।
तथा इस स्थिती मैं न्यूरोग्रिट कैप्सूल काफ़ी फायदेमंद होता है यह एक न्यूरो प्रोटेक्टिव सप्लिमेंट के रूप मै प्रभावी ढंग से कार्य करता हैं और गुण प्रदर्शित करता है। तथा बढ़ती उम्र के इन प्रभावी को कम करने मै सहायक होता हैं।
2.न्यूरोग्रिट तांत्रिक तंत्र के लिए है फायदेमंद।
तांत्रिक तन्त्र यानी की हमारा नर्वस सिस्टम जिसे हमारी चेतना भी कहा जाता हैं। एक ऐसा संचार तंत्र है जो की शरीर द्वारा की गई क्रियाओं और प्रति क्रियाओं के संदेशों को तुरंत मस्तिष्क तक पहुंचता है एवम शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंगों को नियंत्रित भी करता हैं।
न्यूरोग्रिट गोल्ड कैप्सूल तांत्रिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता यह यह नर्वस सिस्टम का संतुलन बनाएं रखने एवम इसे सुचारू और प्रभावी रूप से कार्य करने मै सहायता प्रदान करता है तथा तांत्रिक रोगों से बचाव करता हैं।
नर्वस सिस्टम के असंतुलन के कारण कई मिर्गी, अल्जाइमर, माइग्रेन, ब्रेन स्टोम जैसी अनेकों भयंकर रोग होने का खतरा मनुष्य को होता।
यह भी पढ़े: maxirich कैप्सूल के 9 फायदे नुकसान।
3.दिमागी स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं न्यूरोग्रिट।
न्यूरोग्रिट कैप्सूल मैं कई प्रकार के स्वर्ण और रजत भस्मो का उपयोग किया गया है जो की हमारे दिमागी स्वास्थ्य के विकास को सुनिश्चित करते है और इसे बेहतर बनाने मैं मदद करते हैं।
4. याददास्त को तेज बनाएं न्यूरोग्रिट।
बढ़ती उम्र के साथ लोगो की स्मरण शक्ति कमजोर होने लगती है जिसके परिणाम स्वरूप वह चीजों ओर बातो लंबे समय तक याद रख पाने मैं असमर्थ होते है। तथा जिससे राहत पाने के लिए न्यूरोग्रिट कैप्सूल उपयोगी ओर फायदेमंद दवाई है इसके इस्तेमाल स्मरण शक्ति बढ़ती है।
यह भी पढ़े: पतंजलि यौवनामृत वटी के 6 फायदे नुकसान।
5.मस्तिष्क कोशिकाओं और उत्तकों के लिए लाभकारी न्यूरोग्रिट कैप्सूल।
बढ़ती उम्र के साथ मस्तिष्क मैं उपस्थित स्वेत पदार्थ और ग्रे पदार्थ मैं प्राभावित होने लगती है जिसके कारण उत्तकों मैं गिरावट आने लगती है और कोशिकाएं असक्रिय होने लगते है।
न्यूरोग्रिट गोल्ड कैप्सूल उत्तकों के सुधार और कोशिकाओं को सक्रिय करने मै एक सहायक औषधि के रूप मै कार्य करता हैं।
यह भी पढ़े: लबूब कबीर के 11 फायदे,नुकसान,सेवन।
पतंजलि न्यूरोग्रिट के नुकसान।Patanjali neurogrit side effects in hindi
पतंजलि न्यूरोग्रिट कैप्सूल एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके कारण इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं ज्यादा अधिक जानकारी चिकित्सा जगत मैं उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात हैं।
लेकिन कुछ स्थितियों मैं इसके कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि न्यूरोग्रिट कैप्सूल के नुकसान क्या है।
- शराब पीने के बाद यदि न्यूरोग्रिट कैप्सूल का सेवन किया जाता है तो इसके नुकसान आपको हो सकते है।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से यदि इसका सेवन किया जाय तो पेट की खराबी,दस्त, जी मचलना खबराहट जेसे समस्याएं हो सकती है।
- एक्सपायरी न्यूरोग्रिट कैप्सूल का सेवन यदि किया जाता है तो ऐसी स्थिती मैं भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
- न्यूरोग्रिट कैप्सूल मैं उपस्थित किसी घटक से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने पर इसका उपयोग किया जाता है इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े: श्वासारि वटी के 7 फायदे नुकसान सावधानी तरीका।
न्यूरोग्रिट से संबंधित सावधानियां।
न्यूरोग्रिट कैप्सूल के सेवन के दौरान कुछ सावधानियां है जिन्हे बरतने की आवश्यकता होती है जिन्हे यदि आप ध्यान मैं रखते है तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते है।
1.गर्भवती महिलाओ को न्यूरोग्रिट का सेवन नही करना चाहिए। ओर यदि करते भी हैं तो चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
2.ऐसे लोग जो किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और उपचार ले रहे है उन्हे इसका सेवन नही करना चाहिए।
3.हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को न्यूरोग्रिट कैप्सूल का सेवन चिकित्सक के परामर्श से ही करना चाहिए।
4. स्तनपान कराने वाली महिलाओं को न्यूरोग्रिट का सेवन नही करना चाहिए।
5.न्यूरोग्रिट कैप्सूल मैं दिए गय निर्देश अथवा डॉक्टर द्वारा बताएं गए तरीके से ही इसका सेवन करना चाहिए।
यह भी पढ़े: पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के 7 फायदे नुक्सान।
न्यूरोग्रिट कैप्सूल का सेवन कैसे करें।Patanjali neurogrit tablet uses in hindi
किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और नियम होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती हैं।
पतंजलि न्यूरोग्रिट कैप्सूल का सेवन सुबह शाम एक एक कैप्सूल भोजन के बाद पानी के साथ किया जाता हैं।
न्यूरोग्रिट कैप्सूल के घटक।Neurogrit Gold Patanjali Ingredients
- एकंगवीर रास
- मोती पिष्टी
- रजत भस्म
- वसंत कुसुमाकर रस,
- गिलोय रस
- रसराज रास
- ज्योतिशामती।
- सिर्फ केसर उगाने वाले ही जानते है। केसर खाने के 10 अद्भुत फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए वरदान - September 5, 2024
- साधारण सब्जी समझने की गलती न करे। पत्ता गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानिए इस सस्ती और पौष्टिक सब्जी के 10 अद्भुत फायदे - September 5, 2024
- जूस पीते है लेकिन नहीं जानते फायदे। मोसंबी के अद्भुत फायदे: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर दमकती त्वचा तक का सीक्रेट - September 5, 2024