बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश के 5 फ़ायदे और नुक़सान। Kesari Kalp Chyawanprash in Hindi 

baidyanath kesari kalp royal chyawanprash ke fayde।  बैद्यनाथ केसरी कल्प। बैद्यनाथ केसरी कल्प प्राइस। Kesari Kalp Chyawanprash ke fayde। प्रजनन क्षमता के लिए केसरी कल्प च्यवनप्राश। बैद्यनाथ च्यवनप्राश खाने के फायदे। बैद्यनाथ केसरी शक्ति कल्प। केसरी जीवन च्यवनप्राश के फायदे


च्यवनप्राश शब्द से आप भली-भांति परिचित होंगे आयुर्वेद में च्यवनप्राश एक बहुत ही फायदेमंद और शक्तिशाली उत्पाद है च्यवनप्राश का निर्माण अलग-अलग आयुर्वेदिक औषधि कंपनियां करती हैं तथा इस लेख में हम बैद्यनाथ केसरी कल्प रॉयल च्यवनप्राश के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे। 

साथ ही साथ इसका उपयोग कैसे किया जाता है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान आपको कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।


विषय सूची

बैद्यनाथ केसरी कल रॉयल च्यवनप्राश क्या है। baidyanath kesari kalp royal chyawanprash in Hindi 

विभिन्न प्रकार की सक्रिय और फायदेमंद औषधीय से मिलकर बनाया गया केसरी कल्प च्यवनप्राश बैद्यनाथ कंपनी का एक बहुत ही फायदेमंद और जाना माना चवनप्राश है। जिसका उपयोग शारीरिक दुर्बलता को दूर करने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है इसके अलावा इसके और भी अन्य उपयोग है जिसके बारे में आगे विस्तार से इस लेख में जानेंगे।


बैद्यनाथ केसरी कल रॉयल च्यवनप्राश के फ़ायदे। Kesari Kalp Chyawanprash ke fayde

1. केसरी कल्प रॉयल चवनप्राश 44 प्रकार की चुनिंदा जड़ी बूटियां से निर्मित किया गया है तथा यह बढ़ती उम्र के साथ शरीर में होने वाले प्रभावों को कम करने और बुढ़ापे के समय होने वाली तकलीफों को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

2. केसरी कल्प च्यवनप्राश शरीर में आवश्यक विटामिन और मिनरल्स की पूर्ति करती है और इसकी कमी से होने वाले प्रभावों से शरीर को लड़ने में मदद करती है।

3.शारीरिक कमजोरी, बढ़ती उम्र या अन्य कारणो से शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है तथा केसरी कल्प च्यवनप्राश शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करती है और युवा शक्ति को बेहतर बनाती है।

4. केसरी कल्प च्यवनप्राश स्वर्ण भस्म और केसर के साथ 44 जड़ी बूटियों को सम्मिलित किया गया है जो दैनिक जीवन मैं होने वाले थकान और तनाव को कम करता है और शरीर मैं ऊर्जा और स्फूर्ति को बनाए रखने मैं मदद करता है।

5. केसरी कल्प च्यवनप्राश शरीर को डिटॉक्स करके विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है तथा स्वस्थ्य उत्तकों के निर्माण मैं मदद करता है।

6. केसरी कल्प च्यवनप्राश मैं उपस्थित घटक पुरषों मैं होने वाली सामान्य दुर्बलता को दूर करता है इसके अलावा प्रजनन क्षमता के लिए केसरी कल्प च्यवनप्राश बहुत फायदेमंद हैं।

ALSO READ


बैद्यनाथ केसरी कल्प रॉयल च्यवनप्राश के नुकसान। Baidyanath Kesari Kalp Chyawanprash side effects in Hindi 

बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश आयुर्वेदिक एक उत्पाद है तथा यही कारण है कि इसके दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं तो आईए जानते हैं कि पतंजलि लिव बैद्यनाथ केसरी कल्प रॉयल च्यवनप्राश के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश का सेवन किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हमें देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं। क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और वह बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इसका उपयोग किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
  • एक्सपायर हो चुके बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश का सेवन किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।

केसरी कल्प च्यवनप्राश के इस्तेमाल के दौरान यदि किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव का अनुभव करते हैं तो इसका सेवन बंद कर दें और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश के दुष्प्रभाव से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

यह भी पढ़े


बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश से सम्बन्धित सावधानी। Kesari Kalp Chyawanprash related precautions & warnings in Hindi

बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हे ध्यान मैं रखना बेहद जरूरी है इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने मैं होने वाली कई प्रकार की हानियों से बच सकते हैं।

  1. गर्भवती महिलाओं को बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  1. ऐसे लोग जो वर्तमान समय मैं किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे है उन्हे इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  1. हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  1. ऐसी महिलाएं जो की हाल ही मे मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती है उन्हें इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  1. बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश मैं मोजूद किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका उपयोग ना करे।
  1. अन्य किसी भी अन्य दवाई अथवा सप्लीमेंट्स के साथ इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  1. बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश का सेवन पैक पर दिए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीकों से ही सेवन करें।
  1. बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश का उपयोग करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  1. बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश का सेवन करने से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर अच्छे से समीक्षा करें।


केसरी कल्प च्यवनप्राश का उपयोग कैसे करें।

Kesari Kalp Chyawanprash How to use in hindi 

सेवन विधि: केसरी कल्प च्यवनप्राश का लाभ लेने के लिए 1 से 2 चम्मच च्यवनप्राश दिन मैं दो बार दूध के साथ सेवन करे। दूध के साथ किसी प्रकार की एलर्जी होने पर इसका सेवन दूध के साथ न करे।

ध्यान रखें: यदि आप किसी विशेष स्वास्थ्य स्थिति मैं है तो इसका सेवन चिकित्सक के निर्देश अनुसार करे।


बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश घटक सामग्री। Baidyanath kesri kalp chyawanprash ingredients in Hindi 

  • स्वर्ण भस्म
  • केसर
  • अभ्रक भस्म
  • बंग भस्म
  • इलाइची
  • अकरकरा
  • सफेद मूसली
  • सतावर
  • कोंच बीज 

बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश कीमत। Baidyanath kesri kalp chyawanprash Price 

बैद्यनाथ केसरी कल्प प्राइस: 1 किलोग्राम वाले बैद्यनाथ केसरी कल्प रॉयल चवनप्राश की कीमत 740 रुपए है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर सुपर मार्केट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।


FAQ: Baidyanath Kesari kalp Royal chyawanprash ke fayde

Q: बैद्यनाथ च्यवनप्राश खाने से क्या होता है?

Ans: वेदनाथ च्यवनप्राश खाने से शरीर की सामान्य दुर्बलता और कमजोरी दूर होती है तथा तनाव जैसे मुद्दों में भी फायदा पहुंचता है। इसके अलावा यह शरीर की कार्य क्षमता और संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है एवं ऊर्जा और स्पूर्ति को बढ़ावा देता है।

Q: मुझे केसरी कल्प कब लेना चाहिए?

Ans: केसरी कल्प का सेवन सुबह शाम एक एक चम्मच गुनगुने दूध के साथ करना चाहिए।

Q: केसरी कल्प क्या है?

Ans: केसरी कल्प बैद्यनाथ कंपनी द्वारा बनाए जाने वाला एक स्वर्ण युक्त च्यवनप्राश है जिसमें केसर ,स्वर्ण भस्म, सफेद मूसली, शतावर समेत 44 जड़ी बूटियां सम्मिलित की गई है।

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment