बर्बेरिस एक्विफोलियम के फायदे नुक्सान।Berberis aquifolium mother tincture in hindi

होम्योपैथी चिकित्सा बेहद पुरानी और कारगर पद्धति है जो कि भारत सहित कई देशों में बेहद प्रचलित है होमियोपैथी को अपने दुष्प्रभाव रहित चिकित्सा के लिए  जाना जाता है जिसमें हर बीमारी के लिए उपचार मौजूद है।

होम्योपैथिक चिकित्सा में कई प्रकार की दवाइयां मौजूद हैं। तथा इस लेख मैं हम बर्बेरिस एक्विफोलियम के फायदे के बारे मैं जानेंगे तथा बर्बेरिस एक्विफोलियम के नुकसान एवं इसका उपयोग कैसे किया जाता है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे।


विषय सूची

बर्बेरिस एक्विफोलियम क्या हैं।Berberis Aquifolium Mother Tincture in Hindi

बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग क्या है? बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथी चिकित्सा श्रेणी में आने वाली दवाई है जिसका निर्माण भारत की जानी-मानी होम्योपैथिक दवाई कंपनी एसबीएल सहित कई और भी कम्पनिया करती  है। बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग त्वचा में होने वाले पिंपल सिर दर्द,पाचन और मूत्र संबंधित बीमारियों में किया जाता है।

यह भी पढ़े


बर्बेरिस एक्विफोलियम के फ़ायदे। Berberis Aquifolium Mother Tincture ke fayde in Hindi

बर्बेरिस एक्विफोलियम एक होम्योपैथी दवाई है जो के शरीर में होने वाली कई तरह की समस्याओं में उपयोगी होता है तो आइए इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1.पिंपल्स के लिए फायदेमंद बर्बेरिस एक्विफोलियम। Berberis aquifolium benefits for skin in hindi

पिंपल त्वचा में होने वाली एक बेहद आम समस्या है जो कि मुख्य रूप से आपके चेहरे गर्दन के क्षेत्रों में हो सकते हैं पिंपल्स अस्थाई रूप से आपकी त्वचा पर निशान छोड़ सकते हैं तथा पिंपल्स के उपचार हेतु बर्बेरिस एक्विफोलियम एक फायदेमंद होम्योपैथिक दवाई मानी जाती है इसका उपयोग करके पिंपल की समस्या में लाभ लिया जा सकता है।

2. पाचन सम्बंधी रोगों मैं भी फायदेमंद

पाचन संबंधित रोगों के लिए भी बर्बेरिस एक्विफोलियम एक फायदेमंद होम्योपैथिक दवाई मानी जाती है पाचन संबंधी रोगों के उपचार और इससे बचाव के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक इसे लेने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़े


3. सिरदर्द में फायदेमंद

सिर दर्द एक अधिक परेशान करने वाली स्थिति होती है सर दर्द आपके गर्दन के ऊपरी हिस्से तक को प्रभावित कर सकता है तथा सिरदर्द से लाभ पाने के लिए भी Berberis Aquifolium फायदेमंद होता है इसके उपयोग करके सिरदर्द की समस्या मैं लाभ लिया जा सकता है।

4. मूत्र के दौरान होने वाले दर्द मैं लाभ दिलाए।

हमारा शरीर एक प्राकृतिक मशीनरी कि तरह काम करता है तथा विषाक्त और वेस्ट  पदार्थों को मूत्र पथ के द्वारा बाहर निकाल देता है तथा कई बार इस प्रक्रिया मैं किसी प्रकार की बाधा आने के कारण पेशाब करते समय कई लोगो को दर्द का सामना करना पड़ता है तथा इस प्रकार के दर्द को शांत करने के लिए भी बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग किया जाता है।

इसके अतिरिक्त यह पेशाब के दौरान होने वाली जलन मैं भी यह राहत पहुंचाता है और पेशाब की आवर्ती मैं कमी को भी दूर करता है।


बर्बेरिस एक्विफोलियम के अन्य लाभ।Berberis aquifolium uses in hindi

1.आंखो के लिए लाभकारी

आंखो मैं होने वाली कुछ समस्याओं के लिए भी बर्बेरिस एक्विफोलियम कारगर होता है यह धुधली दृष्टि के कारण होने वाली खुजली और जलन मैं आंखो के आराम पहुंचाता है एवम आंखों मैं होने वाली लालिमा को भी साफ करता है।

2.त्वचा के लिए फायदेमंद। berberis aquifolium benefits for skin disease in hindi

एग्जिमा और सोरायसिस के कारण होने वाले ग्रंथियों की सूजन को दूर करने के लिए भी बर्बेरिस एक्विफोलियम उपयोगी माना जाता है। इसका उपयोग कर सूजन को दूर किया जा सकता है।

यह भी पढ़े

3.महिलाओ के लिए फायदेमंद

महिलाओं के लिए भी बर्बेरिस एक्विफोलियम काफी फायदेमंद होता है किसी समस्या के कारण योनि मैं होने वाले सामान में दर्द के लिए भी यह उपयोगी होता है ।

4.पेट के लिए भी लाभकारी

बर्बेरिस एक्विफोलियम एसिडिटी को भी दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है यह एसिडिटी के साथ मलती और जी मचलने जैसी समस्याओं को भी दूर करता है एवम एसिडिटी के कारण होने वाले सिर दर्द में भी लाभ पहुंचाता है।


बर्बेरिस एक्विफोलियम के नुकसान।Berberis Aquifolium Mother Tincture Side effects in Hindi

बर्बेरिस एक्विफोलियम एक होम्योपैथिक की दवाई है तथा यही कारण है कि इसके दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ क्षेत्रों में इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि बर्बेरिस एक्विफोलियम के क्या साइड इफेक्ट्स है।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से बर्बेरिस एक्विफोलियम का सेवन यदि किया जाता है तो ऐसी स्थिति में इसके साइड इफेक्ट शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं क्योंकि यह अल्कोहल में मिश्रित होकर आपके शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और बिना डॉक्टर की सलाह के इसका उपयोग करते हैं तो इस स्थिति में भी इसके नुकसान होने के मौके होते हैं।
  • बर्बेरिस एक्विफोलियम मैं उपस्थित किसी घटक से एलर्जी होने के बावजूद यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते है।
  • एक्सपायर हो चुके बर्बेरिस एक्विफोलियम का सेवन यदि कोई व्यक्ति करता है ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।

बर्बेरिस एक्विफोलियम के इस्तेमाल के दौरान यदि इस के कुछ दुष्प्रभाव को देखने को मिलते हैं तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

बर्बेरिस एक्विफोलियम के दुष्प्रभावों से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

यह भी पढ़े


बर्बेरिस एक्विफोलियम से संबंधित सावधानी।

बर्बेरिस एक्विफोलियम के इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधानियां होती हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओं को बर्बेरिस एक्विफोलियम का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं और वर्तमान में उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका उपयोग अपने चिकित्सक की सलाह सही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए।
  • बर्बेरिस एक्विफोलियम मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी या किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका उपयोग ना करें।
  • ऐसी महिलाएं जो कि हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराते हैं उन्हें इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हमेशा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके अथवा पैक बताए गए सेवन विधि से ही बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग करे।
  • बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग करने से पहले लेवल पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग चिकित्सक की देख रेख और सलाह से ही करे।
  • बर्बेरिस एक्विफोलियम को हमेशा सूखे और ठंडे स्थान पर रखे एवम सीधे पड़ने वाली सूर्य की रोशनी से बचाए।

यह भी पढ़े


बर्बेरिस एक्विफोलियम सेवन विधि। Berberis aquifolium homeopathic uses in hindi

किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तभी आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचा सकती है।

ठीक इसी प्रकार से बर्बेरिस एक्विफोलियम भी लेने का एक सही समय और तरीका होता है। 

तो आइए जानते हैं कि बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग कैसे किया जाता है।

विधी: 10 बूंद बर्बेरिस एक्विफोलियम को आधे कप पानी मिलाइए और दिन मैं तीन बार इसका सेवन करे।

ध्यान रहे: बर्बेरिस एक्विफोलियम का सेवन चिकित्सक से परामर्श कर उसके द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।


बर्बेरिस एक्विफोलियम मदर टिंक्चर घटक समग्री। Berberis Aquifolium Mother Tincture ingredient

  • बर्बेरिस एक्विफोलियम

बर्बेरिस एक्विफोलियम की कीमत।Berberis Aquifolium Mother Tincture price

30ml वाले Berberis Aquifolium Mother Tincture पैक की कीमत ₹230 है जिससे आप किसी भी होम्योपैथिक दवाई स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं।

Spread the love

View Comments (1)

  • thank you very much for your appreciation.

    While writing, I also had to face many difficulties earlier, but when I simplified my writing like myself and included all the ideas related to the topic in my writing, I saw a lot of improvement in my writing and started writing. Difficulty before