पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे और नुकसान।

शिलाजीत एक काफ़ी फायदेमंद औषधि है जिसका उपयोग कई प्रकार के रोगों के निदान के लिए किया जाता है एवं शिलाजीत

का प्रयोग कई प्रकार की दवाओं को बनाने मैं भी किया जाता है।

शिलाजीत भारत मैं काफी चर्चित है वैसे तो शिलाजीत अलग रूपों में हमे देखने की मिलती है लेकिन आज हम इस लेख मैं पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे और नुक्सान के बारे मैं जानेंगे।

इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि पतंजलि शिलाजीत कब और कैसे खाना चाहिए एवम इसके सेवन दौरान कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए।


Patanjali Shilajit Capsule in Hindi। पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल क्या है।

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल पतंजलि आयुर्वेद की और से आने वाली एक फायदेमंद दवाई है जिसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। यह ओटीसी (ओवर द काउंटर) वर्ग मैं आने वाली दवाई है यह शिलाजीत से निर्मित कैप्सूल है जिसके निर्माता भारत की जानी मानी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड है। 

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का उपयोग डायबिटीज, आर्थराइटिस, हड्डियों मैं दर्द, यौन संबंधित समसायो के उपचार हेतु किया जाता है।

यह भी पढ़े


पतंजलि शिलाजीत के फायदे।Patanjali Shilajit Benefits in Hindi

शिलाजीत एक बहुउपयोगी औषधि है जिसके इस्तेमाल से अनेकों प्रकार के फायदे शरीर मैं देखने को मिलते है तथा पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का उपयोग शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

एक नजर

  • आर्थराइटिस के लिए उपयोगी।
  • टेस्टोस्टेरोन स्तर बढ़ाए।
  • एनीमिया,कमजोरी को दूर करे।
  • डायबिटीज मैं लाभ पहुंचाए।
  • शरीर को जवान बनाए रखने मै मदद करे।
  • शारीरिक शक्ति और ऊर्जा को बढ़ाए।
  • अस्थमा और एलर्जी मैं भी उपयोगी।
  • इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाए।
  • यौन शक्ति,यौन इच्छा को बढ़ाए।
  • यौन संबंधित कमजोरी को दूर करने मै अत्यंत उपयोगी।
  • शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता को बढ़ाए।

तो आइए पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदों के बारे मैं विस्तार से जानते है।


1.कई शोध और अध्यन यह बताते है की कई मामलों मैं यौन संबंधित समस्यायों का कारण पुरषों कम हो रहा टेस्टोस्टेरोन लेवल है तथा पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल कम हो रहे टेस्टोस्टेरोन स्तर को बढ़ाने मै सहायता प्रदान करता है।

2.आर्थराइटिस के लिए भी पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल अत्यंत फायदेमंद होता है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आर्थराइटिस मैं होने वाले लक्षण सूजन , जोड़ो मैं दर्द, अकड़न से राहत दिलाने मैं काफी मददगार होता है।

3.शिलाजीत ह्यूमिक एसिड और आयरन का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है तथा यही गुण पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल मैं भी होता है तथा यह शरीर मैं आयरन की कमी को पूरा करता है कमजोरी,थकान और एनीमिया जैसी समस्यायों को भी दूर करता है।

4.डायबिटीज के मरीजों के लिए पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल एक फायदेमंद दवाई है यह रक्त मैं उपस्थित ब्लड शुगर की मात्रा को नियंत्रण मैं रखता है और डायबिटीज के कारण होने वाले खतरा को भी कम करता है।

यह भी पढ़े


5. बढ़ती उम्र के साथ पुरषों मैं यौन शक्ति की कमी होने के साथ शरीर मैं कमजोरी आने लगती है तथा पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल यौन शक्ति को बढ़ाने का कार्य करता है और कमजोरी को दूर करता है।

6.अधिक काम तनाव और कमजोरी के कारण शरीर मैं शक्ति और ऊर्जा की कमी होने लगती है तथा पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल आयरन,कैल्शियम जेसे कई और भी पोषक शरीर को शक्ति और ऊर्जा प्रदान करता है।

7.पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल अस्थमा जैसी स्वास संबधी समस्यायों मैं भी कारगर रूप से काम करती है एवम यह एलर्जी जैसी समस्यायों के उपचार हेतु सहयता प्रदान करती हैं।

8.पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल मैं एंटी एजिंग गुण मोजूद होता है जो की ढलती उम्र के प्रभावों को कम करने का कार्य करती है और शरीर को जवान बनाए रखने मै मदद करती है।

9. पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के सेवन से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यूनिटी) को मजबूत बनाता है जिसके कारण सामान्य होने वाले रोग शरीर को जल्दी प्रभावित नही कर पाते है।

यह भी पढ़े


10.पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल वीर्य की कमी को भी दूर करता है एवम शुक्राणुओं की गुणवत्ता और संख्या को बढ़ाने का कार्य करता हैं।

11.शिलाजीत कैप्सूल मूत्र संबंधी रोगों, किडनी स्टोन, फैटी लिवर,बवासीर जेसे उदर रोगों मैं बेहद लाभकारी माना जाता है।

12.पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल आमला उपस्थित होता है जो की मस्तिष्क संबंधी मामले जैसे की हेडैक,माइग्रेन, मेमोरी लॉस मैं लाभ पहुंचाता हैं।

13.पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल मैं मौजूद शिलाजीत एक एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-स्ट्रेस, एंटी-एंजाइटी गुण होते है जो की स्ट्रेस को दूर करते है और एंजाइटी की समस्या मैं भी लाभ पहुंचाते है।


पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के नुक्सान Patanjali Shilajit Capsule Side Effects in Hindi

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल एक आयुर्वेदिक औषधि है तथा यही कारण है की इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात।

लेकिन कुछ स्थितियों इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।

तो आइए जानते है की पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के क्या साइड इफेक्ट्स हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से शिलाजीत कैप्सूल का सेवन किए जाने पर इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन करता है तो इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।
  • ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर बीमार से पीड़ित है और बिना चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते है।
  • पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल मैं उपस्थित किसी घटक से एलर्जी होने के बावजूद इसका सेवन करने पर भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।
  • एक्सपायरी हो चुके शिलाजीत कैप्सूल का सेवन किए जाने पर इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

यह भी पढ़े


पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल से संबंधित सावधानियां।Precautions for Patanjali Shilajit Capsule in Hindi

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हे ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। इन महत्वपूर्ण बातो को यदि आप ध्यान मैं रखते है तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओ को पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • ऐसे व्यक्ति जो की किसी अन्य किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और वर्तमान मैं उपचार ले रहे है उन्हे इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद करना चाहिए।
  • शिलाजीत कैप्सूल मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी या किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका सेवन नही करना चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो हालही मै मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • शिलाजीत कैप्सूल का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़े।
  • डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके अथवा पैक पर दिए गए निर्देश के अनुसार ही पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का सेवन करें।
  • हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

यह भी पढ़े


पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल की घटक सामग्री।Patanjali Shilajit Capsule Ingredients in Hindi

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल मैं निम्नलिखित घटक सामग्री मौजूद होते है।

  • शिलाजीत
  • आमला रसायन

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल सेवन विधि। Patanjali shilajit capsule dosage in hindi

पतंजलि शिलाजीत कब खाना चाहिए। किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह आपके श्रीरको पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।

ठीक उसी प्रकार से शिलाजीत कैप्सूल को भी लेने का सही तरीका होता है।

तो जानते है की पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का सेवन कैसे किया जाता हैं।

विधी: पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का लाभ लेने के लिए एक–एक कैप्सूल सुबह शाम भोजन के बाद दूध अथवा पानी के साथ सेवन करे।

यह भी पढ़े


पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल प्राइस।Patanjali shilajit capsule price

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के 20 कैप्सूल वाले पैक की कीमत 100/–Rs है जिसे आप किसी भी पतंजलि के ऑथराइज स्टोर या फिर  मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है।


FAQ: पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे।

Q: शिलाजीत कैप्सूल कितने दिन तक खाना चाहिए?

Ans: पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का सेवन लंबे समय तक किया जाता सकता कुछ लोग इसका उपयोग सिर्फ ठंड के मौसम मै करते है लेकिन इसका उपयोग किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या को दूर करने के लिए अधिक समय तक डॉक्टर की सलाह से किया जा सकता है।

Q:शिलाजीत कितने दिन में असर दिखाता है?

Ans: डॉक्टर द्वारा बताए गए अथवा पैक पर दिए गए तरीके के अनुसार पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल का उपयोग किए जाने पर इसका असर एक महीने के अंदर दिखने लगता हैं।

Q: पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल क्या काम करते हैं?

Ans: पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल पुरषों मैं आई यौन दुर्बलता को दूर करती है तथा महिलाओ मैं होने वाली मासिक धर्म की समस्याओं मैं यह उपयोगी होता है एवम यह जोड़ो ओर हड्डियों के दर्द को भी दूर करता हैं।

Q: पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल कब खाना चाहिए?

Ans: पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल सुबह शाम भोजन के बाद दूध अथवा पानी के साथ सेवन करना चाहिए।

Spread the love