EFS क्रीम के फ़ायदे और नुक्सान।efs cream benefits in hindi

सुन्दर दिखना और आकर्षित लगना हर किसी को अच्छा लगता हैं तथा अभी के समय मैं सुंदरता को आपकी एक खाशियत की तरह देखा जाता हैं। 

चेहरे की सुंदरता को बरक़रार रखने के लिए लोग अनेको प्रकार की क्रीमों का इस्तेमाल करते हैं तथा आज हम ऐसे ही एक फेस क्रीम के बारे मैं आपको जानकारी देने वाले हैं जिसका नाम efs क्रीम हैं। 

EFS क्रीम क्या हैं?efs cream in hindi

EFS क्रीम WINNOW कंपनी द्वारा बनाया गया एक फेस क्रीम हैं जिसका पूरा नाम efforts for sckin हैं जो की मुख्य रूप से महिलाओ को ध्यान मैं रखते हुए बनाया गया हैं। इसका मुख्या कार्य त्वचा की नमी को बनाये रखना ( मॉइस्चराइज़ करना) और बढ़ती उम्र के साथ ढलती त्वचा की रंगत को पुनः स्थापित करना होता हैं।

यह भी पढ़े: शिलाजीत और अश्वगंधा के गुणों से भरपूर यह कैप्सूल।


EFS क्रीम के फ़ायदे।efs cream benefits in hindi

EFS क्रीम रोज़ाना लगाई जाने वाली क्रीम हैं जिसमे कई प्रकार के सक्रिय तत्व मौजूद हैं तथा यह सभी प्रकार के त्वचा के लिए उपयोगी बताई जाती हैं। तथा इसे बनाने हेतु 17 प्रकार के पौधे ,फल और सुगंधो का संतुलित मात्रा मे उपयोग किया गया हैं तो आइए EFS क्रीम के मुख्य फायदों के बारे में जानते है।

1. बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की त्वचा और उसकी रंगत ढलती जाती है जिसके कारण  झुर्रियां, झाईयां,डार्क सर्कल, चेहरे की नमी कम होना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। तथा efs क्रीम इन सभी समस्यायों से निपटने में सहायक हैं।

2. त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए भी EFS क्रीम फायदेमंद हैं यह एक मॉइश्चराइजर के रूप में भी कार्य करती हैं तथा इस क्रीम पर भी यह अंकित है की यह पूर्ण रूप से आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करती हैं।

3.efs क्रीम मैं एलोवेरा और शिया बटर जेसे सक्रिय तत्व होते है जो की त्वचा कोमल और मुलायम बनाए रखने मै सहायक होते है इसके इस्तेमाल से त्वचा की कोमलता बरकरार रहती हैं।

यह भी पढ़े:  वजन बढ़ने के लिए यह पाउडर हैं भारत मैं जाना जाता हैं।


EFS क्रीम के अन्य फ़ायदेefs cream uses in hindi

Efs  क्रीम के कुछ और भी अन्य फायदे इसे निर्मित करने वाले कंपनी द्वारा बताई गई हैं तो आइये जानते हैं की इसके उपयोग से त्वचा के लिए और क्या -क्या फायदे हैं। 

1. Efs क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा की डॉयनेस दूर तो होती ही हैं।  एवं इसके अतिरिक्त इसके इस्तेमाल से  8 -12 घंटो तक त्वचा मैं नमी बरक़रार रहती हैं। 

2. यह आपकी त्वचा मैं अवशोषित हो कर त्वचा को गहराई तक पोषण प्रदान करती हैं जिससे की त्वचा कोमल बनती हैं एवं त्वचा को 24 घंटो तक हाइड्रेशन प्रदान करती हैं। 

यह भी पढ़े:  अस्थमा मैं लाभ पहुचाये पतंजलि की यह दवाई।


EFS क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें

Efs क्रीम का इस्तेमाल कैसे करना चहिए। इसका इस्तेमाल दैनिक रूप से रोजाना किया जा सकता है इसे चेहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद लगाया जाता हैं।

विधि: लोशन के बाद इसे प्रयाप्त मात्रा मैं लेकर इसे सिक्के के आकार मैं चेहरे पर लागू करें ओर इसे हल्के हाथों से रगड़े जब तक यह त्वचा पर अवशोषित न हो जाए।

Efs क्रीम कितनी बार लगाना चाहिए।

EFS क्रीम दिन में दो बार लगाया जाता हैं तथा इस बात का ध्यान जरूर रखें की इसे सिर्फ चेहरे,गर्दन और हाथो पर ही लगाया जाता हैं।

यह भी पढ़े: बेल के चूर्ण खाने के है यह लाभ


Efs क्रीम संबंधित सावधानी।

कुछ  सावधानिया  जो की आपको इसके इस्तेमाल के दौरान ध्यान रखने की आवश्यकता होती हैं यह सावधनियां यदि आप पालन करते हैं तो आप जाने – अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते हैं।

  • ध्यान रहे  क्रीम सिर्फ बाहरी उपयोग के लिए हैं तथा इसका उपयोग चोट , घाव या त्वचा मैं आई किसी प्रकार के घऱोंच पर न करे।
  • त्वचा से सम्बंधित किसी प्रकार समस्या या एलेर्जी होने पर इसका  उपयोग न करे।  यदि करते हैं तो चिकित्सक की सलाह जरूर ले।
  • यदि आप त्वचा से सम्बंधित किसी प्रकार की बीमारी से जूझ रहे हैं अथवा उपचार ले रहे हैं तो EFS क्रीम का इस्तेमाल न करे।
  • EFS क्रीम अत्यधिक गर्मी या ठन्डे स्थान पर न रखे एवं इसे ऐसे स्थान पर भी न रखे जहाँ सूर्य की रौशनी इस पर पड़े।

यह भी पढ़े:  कायाकल्प वटी हैं इन त्वचा रोगो के लिए।


EFS क्रीम सक्रिय घटक सामग्री। efs cream active ingredients hindi

शीया बटर(एक प्रकार का वृक्ष मक्खन), हयालूरोनिक एसिड, स्क्वालेन, युज़ू फ्रूट एक्सट्रैक्ट, हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन, ग्रेप वाइन एक्सट्रैक्ट, एलो वेरा । 


EFS क्रीम घटक सामग्री। efs cream ingredients hindi

पानी, आइसोस्टियरिक एसिड हाइड्रोजनीकृत अरंडी का तेल, डीपीजी, चावल की भूसी का तेल, वैसलीन, ग्लिसरीन, डाइमेथिकोन, शीया बटर, ग्लाइसेरिल स्टीयरेट (एसई), टोकोफेरोल, हाइलूरोनिक एसिड ना, ग्लाइकोसिल ट्रेहलोस, हाइड्रोलाइज्ड हाइड्रोजनीकृत स्टार्च, डाइग्लिसरीन, स्क्वालेन, जैतून का फल तेल, लॉरॉयल ग्लूटामिक एसिड डी (फाइटोस्टेरिल / ऑक्टाइलडोडेसिल), ग्लाइसेरिल स्टीयरेट, पॉलीग्लाइसेरिल लॉरेट -10, लॉरथ -7, पॉलीएक्रिलामाइड, हाइड्रोजनीकृत पॉलीसोब्यूटीन, बीजी, युज़ू फ्रूट एक्सट्रैक्ट, सेब फल संवर्धित सेल एक्सट्रैक्ट, लेसिथिन, आर्कटिक चाक लीफ एक्सट्रैक्ट, पॉलीसॉर्बेट 20, पामिटॉयल पेंटापेप्टाइड – 4, साइलियम सीड एक्सट्रैक्ट, एलोवेरा लीफ एक्सट्रैक्ट, कुडज़ू रूट एक्सट्रैक्ट, क्लोरेला एक्सट्रैक्ट, हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन, लोक्वेट लीफ एक्सट्रैक्ट, सैक्सिफ्रेज एक्सट्रैक्ट, ग्रेप बेल एक्सट्रैक्ट, आर मल्टीफ्लोरा फ्रूट एक्सट्रैक्ट, खुशबू, सोडियम हाइड्रॉक्साइड, एथिलहेक्सिल ग्लिसरीन, फेनोक्सीथेनॉल, कार्बोमेर, एटिड्रोनिक एसिड 4Na, ज़ैंथन गम

Spread the love