हिमालय लिव 52 डीएस टैबलेट के फायदे नुकसान। Liv 52 DS Tablet Uses in hindi

liv 52 ds tablet uses in hindi। लिव-52 टेबलेट के फायदे और नुकसान। लिव 52 टेबलेट कैसे खाना चाहिए? लिव 52 डी एस कितने दिन तक खाना चाहिए? लिव 52 डीएस टैबलेट के फायदे price। हिमालया लिव-52 टेबलेट के फायदे


Liv 52 ds tablet uses in hindi: बदलती जीवन शैली और खान पान के कारण आज कल पेट की समस्याएं आम बात हो गई हैं जिसमे लिवर सबंधित समस्याएं सभी के लिए चिंताजनक होती हैं यह आपके स्वास्थ्य को बहुत तेजी से प्रभावित करती हैं।

लिवर से संबंधित रोगों के उपचार के लिए विभिन्न प्रकार की दवाईयां मौजूद हैं जिन्हें डॉक्टर की सलाह से लिया जा सकता है। तथा हम अपने इस लेख मैं ऐसे ही एक दवाई लिव-52 डीएस टैबलेट के फायदे और नुकसान मैं जानेंगे और इसका सेवन किस प्रकार किया जाता हैं तथा इसके उपयोग के दौरान कौन कौन सी सावधानियों रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।

यह भी पढ़े


लिव 52 डीएस टैबलेट क्या हैं। liv 52 ds tablet in hindi

लिव 52 डीएस का उपयोग किस लिए किया जाता है? लिव 52 डीएस टैबलेट मुख्य रूप से लिवर से संबन्धित रोगों के उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली एक आयुर्वेदिक दवाई है जो टैबलेट के रूप में आती है जिसके निर्माता भारत की जानी मानी आर्युवेदिक दवाई कंपनी हिमालया वेलनेस हैं।


लिव 52 डीएस टैबलेट के फायदे। liv 52 ds tablet benefits in hindi

लिव 52 डीएस टैबलेट के फायदे क्या है? लिव 52 डीएस टैबलेट मुख्यता आपके लीवर स्वास्थ्य के लिए एक उपयोगी ओर सहायक आयुर्वेदिक दवाई है। तो आइए हिमालय लिव 52 डीएस टैबलेट के फायदों के बारे मैं विस्तार से जानते हैं।

1.हेपेटोटॉक्सिसिटी में लाभकारी।

हेपेटोटॉक्सिसिटी ऐसी स्थिति है जिसमे कुछ औषधीय रासायनिक पदार्थों के कारण लिवर क्षतिग्रस्त हो जाता है जिसे हेपेटोटॉक्सिसिटी कहते हैं तथा जिससे बचाव और उपचार मैं लिव 52 डीएस टैबलेट मदद करता हैं। 

लिव 52 डीएस टैबलेट मैं हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण होता हैं यह हेपेटिक पैरानचिमा को सुरक्षा प्रदान करता हैं और हेपेटोसेलुलर उत्पादन को बढ़ाता हैं एवं हेपेटोटॉक्सिसिटी की समस्या से लड़ने मैं मदद करता हैं। 

2. भूख बढ़ाये 

भूख बढ़ाने के लिए भी लिव 52 डीएस टैबलेट बेहद फायदेमंद औषधि हैं  यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाकर भोजन को पचने मैं मदद करता हैं और कम भूख लगने की समस्या को दूर करता हैं। 

3. पीलिया रोग के लिए 

लिपिया रोग के उपचार के लिए भी लिव 52 डीएस टैबलेट एक सहायक और फायदेमंद दवाई हैं यह लिवर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता हैं और तथा बिलीरुबिन( पिलिआ होना का कारण ) पदार्थ को बाहर निकालने और फ़िल्टर करने मैं लिवर को सक्षम बनता हैं। 

4. फैटी लिवर के लिए फायदेमंद 

क्या लिव 52 फैटी लिवर को ठीक करता है? फैटी लिवर के उपचार के लिए भी लिव 52 डीएस टैबलेट काफी लाभदायक दवाई हैं। फैटी लिवर की समस्या अधिक शराब पिने, अधिक वास वाले भोजन ,अधिक मीठा और किसी गंभीर बीमारी जैसे मुख्य कारणों से हो सकता हैं तथा लिव 52 डीएस टैबलेट फैटी लिवर के उपचार मैं सहायता प्रदान करता हैं। 

यह भी पढ़े

5. हेपेटाइटिस के लिए 

हेपेटाइटिस रोग के उपचार हेतु भी लिव 52 डीएस टैबलेट उपयोगी हैं। हेपेटाइटिस के दौरान लिवर सूजन और पेट मैं जलन और दर्द , उलटी , बुखार जैसे लक्षण होते हैं तथा लिवर भोजन को पचाने ऊर्जा को एकत्रित करने और विषाक्त पदार्थो को बाहर निकलने मैं असमर्थ हो जाता हैं।  

लिव 52 डीएस टैबलेट हेपेटाइटिस के लक्षणों को कम करने तथा लिवर के स्वास्थ्य को पुनस्थापित करने और इसे बेहतर बनाने मैं मदद करता हैं। 

6. लिवर सोरायसिस के लिए 

लिवर सोरायसिस के लिए लिव 52 डीएस टैबलेट एक सहायक औषधि के रूप मैं कार्य करती हैं इसके सेवन से लिवर सोरायसिस मैं लाभ लिया जा सकता हैं। 

लिवर सोरायसिस एक ऐसी स्थिति हैं जिसमे लिवर को किसी कारण क्षति पहुंचने से लिवर मैं धीरे धीरे खराबी आने लगती हैं और इसके कार्य करने की क्षमता गिरावट आ जाती हैं। 

7. पाचन को बेहतर बनाए

बार बार पेट की खराबी एक अस्वस्थ्य पाचन की ओर इशारा करता हैं तथा पाचन क्रिया को स्वस्थ्य बनाए रखने में लिव 52 डीएस टैबलेट फायदेमंद है यह खराब पाचन को सुधारने को में सहायता करता हैं। 

8. लिवर को स्वस्थ्य रखे।

जैसा कि लिव 52 डीएस टैबलेट के नाम से ही यह प्रदर्शित होता हैं की यह लिवर के लिए उपयुक्त दवाई हैं यह लिवर को स्वस्थ्य बनाए रखने मै मदद करता एवम लिवर को होने वाले नुकसान ओर दुष्प्रभावों से बचाता हैं।

यह भी पढ़े


लिव 52 डीएस टैबलेट के नुकसान। liv 52 ds tablet side effects in hindi

लिव 52 डीएस टैबलेट एक आयुर्वैदिक दवाई है तथा यही कारण है की इसके दुष्प्रभावों के बारे चिकित्सा जगत मैं ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात हैं।

लेकिन किन्ही स्थितियों मैं लिव 52 डीएस टैबलेट के नुकसान देखने को मिल सकते हैं तो आइए लिव 52 डीएस टैबलेट के क्या नुकसान है।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से सेवन करने पर लिव 52 डीएस टैबलेट के नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति लिव 52 डीएस टैबलेट का सेवन करता है तो यह नुकसान दायक हो सकता हैं क्योंकि यह एल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
  • अगर आपको लिव 52 डीएस टैबलेट मैं उपस्थित सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने के बावजूद इसका सेवन करते है तो भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
  • एक्सपायरी हो चुके लिव 52 डीएस टैबलेट के इस्तेमाल करने से भी इसके नुकसान हो सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है बिना अपने डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन करते है तो इसके दुष्प्रभाव हो सकते है।

यह भी पढ़े


लिव 52 डीएस टैबलेट से संबंधित सावधानी। Liv 52 DS Tablet related precautions & warnings in Hindi

लिव 52 डीएस टैबलेट के इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधानियां है जिन्हें ध्यान मैं रखने आवश्यकता होती है इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान मैं रखते है तो जाने अनजाने मैं होने वाली हानि से बचा सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओं को लिव 52 डीएस टैबलेट का सेवन डॉक्टर के परामर्श बिना नहीं करना चाहिए यह बच्चे और महिला के लिए नुकसान दायक भी हो सकता हैं।
  • ऐसे लोग जो की किसी गंभीर समस्या से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं उन्हें लिव 52 डीएस टैबलेट का सेवन चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए।
  • स्तनपान करने वाली महिलाओं को इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए।
  • हाई बीपी और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन नही करना चाहिए यदि करना चाहते है तो एक बार चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
  • लिव 52 डीएस टैबलेट मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसके उपयोग न करे।
  • अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट्स के साथ इसका सेवन करने से अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
  • लिव 52 डीएस टैबलेट का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही सेवन करे।
  • लिव 52 DS टैबलेट का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • लिव 52 DS टैबलेट का सेवन करने से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर अच्छे से अवलोकन करे।

यह भी पढ़े


लिव 52 डीएस टैबलेट सेवन विधि। liv 52 syrup uses in hindi

मुझे लिव 52 डीएस कब लेना चाहिए? किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय मात्रा और नियम होते है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप ओर सही ढंग से फायदा पहुंचाती है। तथा अक्सर लोगो के मन मैं यह सवाल होता ही की लिव 52 डीएस टैबलेट का सेवन कैसे करें? 

विधि : लिव 52 DS टैबलेट का लाभ लेने के लिए वयस्कों और बुजुर्गो को दिन मैं दो बार 1–1 गोली खाली पेट भोजन के बाद सामान्य जल के साथ अथवा चिकित्सक के निर्देश अनुसार करना चाहिए।

ध्यान रहें: 

1. बताई गई मात्रा शारीरिक स्वास्थ्य,आयु ओर रोगी के अनुसार अलग अलग हो सकती हैं।

2.यदि आप लिव 52 डीएस टैबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही सेवन करे।


लिव 52 डीएस टैबलेट घटक सामग्री। liv 52 DS Tablet ingredients in hindi

  • हिमसरा
  • कसानी
  • काकामाची
  • अर्जुन
  • कासमर्द
  • झावुका
  • बिरंजसीफा
  • भृगराज
  • भुई आमला
  • पुनर्नवा
  • गुडुची
  • दरुहरिद्रा
  • अमलकी
  • चित्रक
  • हरितकी
  • विडंग
  • पुनर्नवा

लिव 52 डीएस टैबलेट प्राइस । Liv 52 DS Tablet Price

60 टैबलेट वाले हिमालय लिव 52 डीएस टैबलेट की कीमत 230/– रुपए है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Spread the love