बवासीर पाइल्स के लिए पतंजलि की 7 कारगर दवाईयां। 

इस लेख मैं हम जानेगे

पाइल्स का इलाज पतंजलि। खूनी बवासीर की अचूक दवा पतंजलि। product for piles in hindi । पतंजलि में बवासीर की दवा। बवासीर की दवा पतंजलि।


बवासीर जिसे पाइल्स भी कहा जाता है यह किसी भी व्यक्ति के लिए एक पीड़ादायक और परेशान करने वाली स्थिति होती है बवासीर के लिए हर चिकित्सा पद्धति मैं उपचार ओर दवाईयां मोजूद है जिसे आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं।

पाइल्स की सबसे अच्छी दवा कौन सी है? वैसे तो बाजार मैं कई प्रकार की दवाईयां मोजूद है लेकिन इस लेख मैं हम बवासीर के लिए पतंजलि आयुर्वेद की ओर से आने वाली दवाओं के बारे मैं जानेंगे।

इस तरह के और भी लेख पढ़े


बवासीर के लिए पतंजलि की दवा।Patanjali medicine for piles 

बवासीर के लिए पतंजलि की कौन सी दवाई है? वैसे तो पतंजलि आयुर्वेद मैं हर बीमारी के लिए कई प्रकार की दवाईयां मौजूद है लेकिन हम इस लेख मैं पतंजलि की कुछ कारगर दवाइयों के बारे मैं जानेंगे जिनका उपयोग बवासीर के उपचार हेतु किया जाता है।

1.पतंजलि अर्शकल्प वटी है बवासीर के लिए उपयोगी।

पतंजलि अर्शकल्प पतंजलि आयुर्वेद की एक जानी मानी औषधि है जिसका उपयोग कई सालो से बवासीर के उपचार के लिए जाता रहा है अर्शकल्प वटी मैं मकोय, हरड़, रीठा, कपूर, रसौत,निमोली जैसी औषधियां सम्मिलित है जो बवासीर के उपचार ओर इसके लक्षणों को कम करने मै अत्यंत उपयोगी होते है।

अर्शकल्प वटी सामान्य बवासीर मैं तो उपयोगी है ही लेकिन यह खूनी बवासीर मैं भी काफी प्रभावी ढंग से कार्य करती है और रोगी को लाभ पहुंचाती हैं।

पतंजलि दिव्य अर्शकल्प वटी पाइल्स के अलावा कई और भी अन्य पेट संबंधित रोगों के लिए उपयोग की जाती है।

पतंजलि अर्शकल्प वटी कैसे खाये।

बवासीर मैं अर्शकल्प वटी का लाभ लेने के लिए 2–2 गोली सुबह शाम खाली पेट भोजन के आधे घंटे पहले पानी अथवा छाछ के साथ सेवन करे।

इस तरह के और भी लेख पढ़े


2. दिव्य सप्तवंशिति गुगगुल बवासीर के लिए

सप्तवंशिति गुग्गुल एक अत्यंत उपयोगी दवाई है जिसका प्रयोग बवासीर के उपचार हेतु किया जाता है इसमें चित्रकमूल, त्रिफला, शुद्ध गुग्गुल, गिलोय, देवदारु , दारूहल्दी, पीपलमूल जैसी कई और भी लाभकारी औषधियां सम्मिलित है जो की बवासीर के उपचार मैं बेहद फायदेमंद होती है।

बवासीर के अलावा यह कास, स्वास और भगंदर जैसी समस्यायों मैं भी उपयोग की जाने वाली एक फायदेमंद दवाई हैं।

सप्तविंशति गुग्गुल का उपयोग अर्शकल्प वटी के साथ किए जाने पर इसका और भी अधिक प्रभाव होता है ।

सप्तविंशति गुग्गूल का सेवन केसे करें।

सप्तविंशति गुग्गुल का लाभ लेने के लिए 2–2 गोली सुबह शाम भोजन के बाद पानी के साथ सेवन करे।

इस तरह के और भी लेख पढ़े


3.पतंजलि दिव्य त्रिफला गुग्गुल बवासीर के लिए फायदेमंद

पतंजलि की दिव्य त्रिफला गुग्गुल एक बेहद फायदेमंद दवाई है जो की बवासीर और भगंदर के उपचार मैं अत्यंत उपयोगी मानी जाती है इसमें शुद्ध गुग्गुल,हरड़,बहेड़ा और आंवला उपस्थित होते है जो बवासीर के उपचार हेतु सहायता प्रदान करते है।

बवासीर के अलावा त्रिफला गुग्गुल वात संबंधित दर्द मैं भी उपयोगी होता है।

त्रिफला गुग्गुल का उपयोग कैसे करें।

त्रिफला गुग्गुल का लाभ लेने के लिए त्रिफला गुग्गुल की दो दो गोलियां सुबह शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करे। 

इस तरह के और भी लेख पढ़े


4. पतंजलि दिव्य अभ्यारिष्ठ पहुचाये बवासीर मैं लाभ ।

पतंजलि में बवासीर की दवा क्या है? पतंजलि दिव्य अभ्यारिष्ठ बवासीर के लिए एक फायदेमंद दवाई यह सिरप के रूप मै आती है इसमें हरितकी, गोक्षुरा, द्राक्षा, शुंटी, विडंग जैसी प्रभावशाली औषधियां सम्मिलित होती है जो की बवासीर के उपचार मैं एक अहम भूमिका निभाती है तथा इसके सेवन से बवासीर की समस्या मैं बहुत लाभ मिलता है।

अभ्यारिष्ठ का उपयोग अर्शकल्प वटी, त्रिफला गुग्गुल और सप्तविंशति गुग्गुल के साथकिए जाने पर और भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

अभ्यारिष्ट का सेवन केसे करें।

अभ्यारिष्ठ का लाभ लेने के लिए 20 ml अभ्यरिष्ठ लीजिए और उसमें 20 ml पानी मिलाइए और सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करे।


5.पतंजलि दिव्य उसीरासव

सिरप के रूप मै आने वाली पतंजलि दिव्य उसीरासव बवासीर के लिए एक उपयोगी दवाई है इसमें गूलर,बरगद, पाठा, लोधर, कमल जैसे औषधियां सम्मिलित होती है जो की बवासीर के लक्षणों को तेजी से कम करने मै सहायक होती है।

बवासीर से पीड़ित मरीज उसीरासव का सेवन करके पाइल्स मैं इसका लाभ उठा सकते है।

उसीरासव का सेवन केसे करें।

बवासीर मैं उसीरावस लाभ लेने के लिए 20 ml उसीरासव लेकर इसे 20 ml पानी मैं मिलाए और सुबह शाम भोजन के बाद इसका सेवन करे।

इस तरह के और भी लेख पढ़े


खूनी बवासीर के लिए पतंजलि की दवाई।patanjali piles medicine in hindi

वैसे तो पतंजलि आयुर्वेद मैं बवासीर के उपचार के लिए आने लगभग सभी दवाईयों का जिक्र हमने इस लेख मैं किया है।

लेकिन जब हम व्यक्तिगत रूप से पतंजलि आयुर्वेद मैं कार्यरत वैध से मिले और उनसे बवासीर के उपचार के बारे मैं बात की तो उन्होंने हमे कुछ दवाईयां बताई और इन्हे लेने का एक अनोखा तरीका बताया जिसे हम आपको बताने वाले है।

  • दिव्य सर्वकल्प क्वाथ 100 ग्राम
  • दिव्य मुलेठी क्वाथ 100 ग्राम
  • दिव्य कायाकल्प क्वाथ 100 ग्राम

इन सभी औषधियों को मिलाकर एक चम्मच लेकर 400 ml पानी मैं पकाइए और 100 ml शेष बचने पर इसे छानकर पीने योग्य ठंडा करके सुबह शाम खाली पेट सेवन करें।

  • दिव्य अर्शकल्प वटी

अर्शकल्प वटी बवासीर के लिए एक फायदेमंद दवाई है तथा इसका और लाभ पान के लिए एक एक गोली सुबह शाम खाली पेट उपर बताए गए काढ़े के साथ सेवन करे।

  • दिव्य अभ्यारिष्ठ
  • दिव्य उसीरासव

इन दोनो दवाओ का सेवानेक साथ बवासीर मैं अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं। चार चम्मच दवाई और चार चम्मच पानी मिलाकर सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करें।

  • दिव्य चूर्ण

पतंजलि दिव्य चूर्ण एक फायदेमंद दवाई है तथा इसका उपयोग रात को सोते समय एक चम्मच गुनगुने जल के साथ सेवन करे।

इस तरह के और भी लेख पढ़े


खूनी बवासीर की अचूक दवा पतंजलि।

खूनी बवासीर एक काफ़ी पीड़ादायक समस्या है तथा इसके बारे मैं जब हमने दवाईयों के बारे मैं पता किया तो हमे पतंजलि की कुछ दवाईयों के बारे मैं पता चला जिसे बवासीर मैं अधिक रक्तस्राव मैं चिकित्सक की सलाह से लिया जा सकता हैं।

  • दिव्य मुक्ता पिष्टी 4 ग्राम
  • दिव्य रस माणिक्य 2 ग्राम
  • दिव्य प्रवाल पिष्टी 10 ग्राम
  • दिव्य गिलोय सत 10 ग्राम
  • दिव्य कहरवा पिष्टि 10 ग्राम

इन सभी औषधियों को मिलाकर बराबर मात्रा मैं 60 पुड़िया बना ले और सुबह शाम खाली पेट एक–एक पुड़िया भोजन के आधे घंटे पहले पानी, सहद अथवा दुध की मलाई के साथ सेवन करे।

सावधानी: डायबिटीज के मरीज शहद के साथ इन दवाईयोंका सेवन न करें।

इस तरह के और भी लेख पढ़े


अस्वीकरण

यह लेख सिर्फ और सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से है अथवा इसे किसी भी चिकित्सीय परामर्श के रूप मै न ले तथा इस लेख मैं बताई गई दवाई का उपयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।


FAQ

Q: पाइल्स की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Ans: पाइल्स के लिए हर चिकित्सा पद्धति मैं उपचार मौजूद है तथा आयुर्वेद मैं अर्शहर कैप्सूल, अर्शहरी कैप्सूल, अर्शकल्प वटी जैसी दवाईयाँ बेहद अच्छी मानी जाती हैं।

Q:बवासीर की पतंजलि की कौन सी दवा है?

Ans: पतंजलि मैं बवासीर के उपचार लिए अर्शकल्प वटी, सप्तविंशति गुग्गुल, त्रिफला गुग्गुल , दिव्य अभ्यारिष्ट यह सभी दवाईयां आती है।

Q: पाइल्स में क्या क्या परहेज करना चाहिए?

Ans: पाइल्स मैं तली हुई चीजें,अधिक मसाले वाला भोजन, बैगन,कटहल,कद्दू, जिम्मी कंद यह सभी चीजे नही खाना चाहिए।

Q: बवासीर की कौन सी टेबलेट है?

Ans: बवासीर के लिए पाइलेक्स, अर्श हर कैप्सूल, अर्शकल्प वटी जैसी टैबलेट उपयोगी होती है जिसे डॉक्टर की सलाह से लिया जा सकता हैं।

Q: पाइल्स को जड़ से खत्म कैसे करें?

Ans: आयुर्वेदिक दवाओं की मदद से खान पान मैं परहेज और चिकित्सक से परामर्श करके सही दवाओं का सेवन करके पाइल्स को जड़ से खत्म किया जा सकता हैं।

Q: बवासीर कितने दिन में ठीक होता है?

Ans: सही उपचार के सामान्य बवासीर को ठीक होने मै 2 से 5 सप्ताह का समय लग सकता है तक समय गंभीर होने पर यह समय अधिक भी हो सकता है। तथा खान पान मैं परहेज भी ठीक होने की समय अवधि को प्रभावित करती हैं। 

Spread the love