सिस्टोग्रिट डायमंड पतंजलि के फायदे।Cystogrit Diamond Patanjali reviews in Hindi
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड भारत की एक जानी मानी और उभरती हुई कंपनी है यह बाजार मैं अपने प्रोडक्ट और दवाइयों की रेंज मैं तेजी से वृद्धि कर रह है तथा आज हम पतंजलि दिव्य फार्मेसी की ऐसी ही एक दवाई सिस्टोग्रिट डायमंड के बारे मैं जानने वाले है।
सिस्टोग्रिट के नाम से पतंजलि दिव्या फार्मेसी ने दो दवाईयां बनाई है पहली सिस्टोग्रिट तथा दूसरी सिस्टोग्रिट डायमंड जो की हीरक भस्म युक्त होती है। हम इस लेख मैं सिस्टोग्रिट डायमंड के फायदे के बारे मैं जानेंगे एवम इसका उपयोग केसे और कब किया जाता है इसके बारे मैं भी विस्तार से जानेंगे।
विषय सूची
सिस्टोग्रिट डायमंड क्या है।Cystogrit Diamond patanjali Hindi
सिस्टोग्रिट डायमंड पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित की जाने वाली एक आयुर्वेदिक औषधि है जो की गोलियों के रूप मै आती है इसका उपयोग मुख्य रूप से सिस्ट रोग एवम कैंसर वाले सिस्ट के उपचार हेतु किया जाता है।
यह भी पढ़े: हैमर ऑफ़ थॉर के फायदे नुकसान।
पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड के फायदे।Cystogrit Diamond patanjali benefits in Hindi
सिस्ट जिसे गाठ भी कहते इसके उपचार ओर बचाव के लिए पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड फायदेमंद होती है आइए इसके फायदों के बारे मे विस्तार से जानते हैं।
1.बिनाइन ट्यूमर के उपचार के लिए सिस्टोग्रिट डायमंड एक फायदेमंद दवाई है बिनाइन ट्यूमर क्या है? हमारे त्वचा के आंतरिक भाग मैं असमान्य रूप से विकसित अतिरिक्त कोशिका को बिनाइन ट्यूमर कहते है यह एक प्रकार से मस्से के प्रकार का ही होता हैं जो की हमारे त्वचा के रंग का होता हैं।
तो यदि कोई व्यक्ति बिनाइन ट्यूमर से पीड़ित है तो सिस्टोग्रिट डायमंड का सेवन चिकित्सक की सलाह से कर सकता हैं ओर लाभ ले सकता हैं।
2. सिस्ट रोग जिसे गांठ भी कहते है इसके इलाज हेतु भी सिस्टोग्रिट डायमंड टैबलेट का उपयोग किया जाता है सिस्ट क्या है?सिस्ट रोग जो की जो की मानव शरीर के त्वचा के भीतर होता है एवम उभार के रूप मै दिखता है।
यह कई प्रकार के हो सकते है कुछ ठोस होते है कुछ द्रवित एवम कई कुछ हद तक गुबारे समान फुले हुए भी हो सकते। कई सिस्ट समय के साथ खतरनाक हो सकते है एवम कुछ समय के स्वयं ही ठीक हो जाते हैं।
यह भी पढ़े: पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल के फायदे।
लेकिन इसका उपचार चिकित्सक की देखरेख मैं करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यदि सही समय पर इसका उपचार न कराया जाए तो यह कैंसर का रूप ले सकता है।
3. असमान्य रूप से होने वाले कोशिका वृद्धि ( मांस) जिसे ट्यूमर भी कहते है उसे रोकने के लिए सिस्टोग्रिट डायमंड एक कारगार दवाई है यह असामन्य रूप से होने वाले कोशिका वृद्धि को रोकने में एक उपयोगी औषधि है।
4. पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड मैं हीरक भस्म सम्मिलित है जो की कैंसर वाले सिस्ट रोग के लिए बेहद उपयोगी होती है इसमें मौजूद घटक कैंसर वाले सिस्ट के उपचार मैं बहुत कारगार होते है।
पतंजलि मैं उपस्थित आयुर्वैद चिकित्सक सिस्ट कैंसर के मरीजों को सिस्टोग्रिट डायमंड लेने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़े: पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के 7 फायदे नुक्सान।
सिस्टोग्रिट डायमंड के नुकसान।Cystogrit Diamond Patanjali side effects in Hindi
सिस्टोग्रिट डायमंड एक आयुर्वैदिक दवाई है जिसके कोई नुकसान या दुष्प्रभावों नही एवम चकित्सा जगत इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।
लेकिन कुछ स्थितियों मैं सिस्टोग्रिट डायमंड के नुकसान देखने को मिल सकते तो आइए जानते है की सिस्टोग्रिट डायमंड के क्या नुकसान हो सकते।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से Cystogrit डायमंड का सेवन यदि किया जाता है तो पेट की खराबी,अपच,जी मचलना और घबराहट जैसी समस्याएं हो सकती है।
- शराब पीने के बाद यदि इसका सेवन किया जाता है तब भी यह नुकसान दायक सिद्ध हो सकता है।
- इसमें मौजूद किसी घटक से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है तो भी इसके दुस्प्रभाव हो सकते है।
- एक्सपायरी सिस्टोग्रिट डायमंड टैबलेट का सेवन करने से भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते है।
यह भी पढ़े: न्यूरोग्रिट कैप्सूल के 5 फायदे,नुकसान।
सिस्टोग्रिट डायमंड से संबंधित सावधानी।Patanjali Cystogrit Diamond review in Hindi
सिस्टोग्रिट डायमंड टेबलेट का सेवन करते समय कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती है जिन्हें यदि आप ध्यान मै रखते है तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते है।
1. ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं तो उन्हें सिस्टोग्रिट डायमंड टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
2. गर्भवती महिलाओ को भी इसका नहीं करना चाहिए यदि फिर भी किसी कारण से करना पड़ता है तो चिकित्सक की देखरेख मैं ही करे।
3. हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को सिस्टोग्रिट डायमंड का सेवन चिकित्सक के परामर्श के बाद ही करना चाहिए।
4. ऐसी महिलाएं जो कि हालही मैं मां बनी है और शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
5. सिस्टोग्रिट डायमंड मैं दिए मात्रा ओर नियम के अनुसार अथवा चिकित्सक के बताए गय तरीके से ही इसका सेवन करना सही होता हैं।
यह भी पढ़े: पतंजलि की दवाई पथरी के लिए।
सिस्टोग्रिट डायमंड सेवन विधि।Cystogrit uses in Hindi
किसी भी दवाई को लेने का एक निश्चित मात्रा सही समय और नियम होते हैं तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फ़ायदा पहुंचाती ठीक इसी प्रकार सिस्टोग्रिट का सेवन करने का भी एक सही समय और नियम है।
विधि: सिस्टोग्रिट डायमंड का लाभ लेने के लिए इसका सेवन सुबह शाम भोजन के बाद 2–2 गोली सामान्य जल के साथ करे।
ध्यान रहे: सिस्टोग्रिट का सेवन आप यदि डॉक्टर की सलाह से कर रहे तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।
यह भी पढ़े: लिव-52 सिरप के 9 फायदे नुकसान।
पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड की क़ीमत।Cystogrit Diamond Patanjali price
पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड टेबलेट की क़ीमत 400 रुपए है जिसमे 20 टैबलेट मौजूद होती हैं।
पतंजलि सिस्टोग्रिट डायमंड घटक सामग्री।cystogrit diamond ingredients in hindi
सिस्टोग्रिट डायमंड मैं निम्नलिखित घटक मौजूद है।
- कांचनार
- हल्दी
- शिला सिंदूर
- मुक्ता शक्ति
- मोती पिष्टी
- ताम्र भस्म
- हीरक भस्म
बताई गई घटक सामग्री Patanjaliayurved.net से ली गई जानकारी के अनुसार हैं।
- सिर्फ केसर उगाने वाले ही जानते है। केसर खाने के 10 अद्भुत फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए वरदान - September 5, 2024
- साधारण सब्जी समझने की गलती न करे। पत्ता गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानिए इस सस्ती और पौष्टिक सब्जी के 10 अद्भुत फायदे - September 5, 2024
- जूस पीते है लेकिन नहीं जानते फायदे। मोसंबी के अद्भुत फायदे: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर दमकती त्वचा तक का सीक्रेट - September 5, 2024
Mujhe patanjali cystogirit diamond chiye wo mil nhi rhi h to kaise milegi
Liver malticyst 3.5cm
क्या यह टैबलेट कोई भी व्यक्ति ले सकता है डायमंड सिसटोगीरट
सिस्ट से पीड़ित लोगो को इस टेबलेट का सेवन करना चाहिए एवं विस्तृत जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े.