पतंजलि कोलेस्ट्रॉल कम करने की दवा। Patanjali medicine for cholesterol in hindi

पतंजलि कोलेस्ट्रॉल कम करने की दवा। कोलेस्ट्रॉल कम करने की आयुर्वेदिक दवा। ट्राइग्लिसराइड की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि। कोलेस्ट्रॉल कम करने की होम्योपैथिक दवा। कोलेस्ट्रॉल कम करने की टेबलेट। कोलेस्ट्रॉल कम करने का रामबाण इलाज। कोलेस्ट्रॉल कम करने की एक्सरसाइज


वर्तमान समय में लोगों का खानपान पूरी तरह से बदल चुका है बदलते खान-पान के चलते लोगों में कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्या देखने को मिलती है जिसमें से एक बहुत ही आम समस्या हो गई है कोलेस्ट्रॉल बड़े हुए कोलेस्ट्रॉल स्तर के कारण कई प्रकार की समस्या लोगों में देखने को मिलती है जैसे कि हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर की शिकायत।

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार की दवाएं तथा इस लेख मैं हम पतंजलि कोलेस्ट्रॉल कम करने की दवा के बारे में जानेंगे साथ ही साथ इन दावों का सेवन कैसे किया जाता है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान हमें कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख मैं जानेंगे।


विषय सूची

पतंजलि कोलेस्ट्रॉल कम करने की दवा। Patanjali medicine for cholesterol in hindi

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए पतंजलि दवाओ की जानकारी के लिए जब हम पतंजलि के अधिकृत क्लिनिक पर गए तो वहां मौजूद चिकित्सक ने हमें कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए पतंजलि दवाई और चिकित्सा के बारे मैं बताया जिसके बारे मैं हम आगे जानेंगे।

  • दिव्य सर्वकल्प क्वाथ 200 ग्राम
  • दिव्य कायाकल्प क्वाथ 200 ग्राम

दोनों औषधियों को मिलाकर 2 चम्मच (लगभग 10-15 ग्राम) की मात्रा में लेकर 400 मिली पानी में पकाएं। 100 मिली शेष रहने पर छानकर प्रातः खाली पेट तथा सायं भोजन के 1 घण्टा पूर्व सेवन करें।

  • दिव्य वेंट गो वटी
  • दिव्य फाइटर वटी

2-2 वटी सुबह और शाम भोजन के आधा घंटा पहले गुनगुने जल से सेवन करें।

  • दिव्य लिपिडोम वटी
  • दिव्य लौकीघन वटी
  • दिव्य पुनर्नवादिमण्डूर

1-1 गोली सुबह-दोपहर-शाम भोजन के बाद गुनगुने जल से सेवन करें।


पतंजलि कोलेस्ट्रॉल कम करने की परंपरागत दवा। Patanjali medicine for cholesterol in hindi

  • दिव्य सर्वकल्प क्वाथ 200 ग्राम
  • दिव्य कायाकल्प क्वाथ 200 ग्राम
  • दिव्य त्रिफला चूर्ण 100 ग्राम

सभी औषधियों को मिलाकर 1 चम्मच की मात्रा में लेकर 400 मिली पानी में पकाए; और 100 मिलीलीटर शेष रहने पर छानकर सुबह और शाम खाली पेट पिएं।

  • दिव्य मेदोहर वटी

2-2 गोली प्रातः व सायं भोजन के घण्टा पहले सुखोष्ण (गुनगुने) जल से सेवन करें।

  • दिव्य त्रिफला गुग्गुलु
  • दिव्य आरोग्यवर्धिनी वटी

2-2 गोली सुबह व शाम भोजन के बाद गुनगुने जल से सेवन करें।

  • दिव्य गोधन अर्क
  • दिव्य घृतकुमारी स्वरस

दोनो को 20–20 ml लेकर उसमे बराबर मात्रा मैं गुनगुना पानी मिलाएं और सुबह शाम खाली पेट सेवन करें।

  • पतंजलि न्यूट्रेला SLIM CHOICE

दिन में 1-1 चम्मच प्रातः सायं गुनगुने जल से सेवन करें।

ALSO READ


पतंजलि कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए नैचुरल उपचार।

1.सूर्यनमस्कार, यौगिक जॉगिङ्ग, आसान एवं प्राणायाम निर्दिष्ट विधि के अनुसार करें। 3. परम पूज्य स्वामी रामदेवजी महाराज द्वारा निर्देशित पतंजलि मेदोहर दलिया का सेवन करें।

2.पंचकर्म चिकित्सा- उद्वर्तन, चूर्णपिण्ड स्वेदन, विरेचन, दशमूल- गोमूत्रसिद्ध निरूहवस्ति/लेखनवस्ति , शिरोपिचु ।

3.घट्कर्म चिकित्सा – जलनेति सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक । 

4.प्राकृतिक चिकित्सा- शरीर में संचित कैलोरी की ऑक्सीकरण क्रिया बढ़ाना तथा बाहर से अतिरिक्त कैलोरी नहीं देना ही इसका स्थायी उपचार हैं। पेट पर गरम ठंडे सेक, लपेट, मिट्टी पट्टी, एनिमा, वाष्प स्नान, मड स्नान, सोना बाथ, सर्कुलर बाथ, जाकूजी, व्हर्लपूल स्नान, गीली चादर लपेट, सूर्य स्नान लें। विभिन्न अंगों की स्थानीय चर्बी कम करने के लिये स्थानीय वाष्प, बाहों, जांघों, पेट की सूती ऊनी लपेट आदि उपचार बदल-बदल कर देने से लाभ मिलता है।


ट्राइग्लिसराइड की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि। Triglycerides ayurvedic treatment patanjali in hindi

ट्राइग्लिसराइड रक्त मैं होने वाला एक लिपिड विकार है यह एक प्रकार का वसा (फैट) होता है जो रक्त है फैलता है ट्राइग्लिसराइड के बढ़ने से मोटापा, थायरॉइड, मधुमेह, लिवर रोग और किड्नी रोग जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है।

पतंजलि मैं ट्राइग्लिसराइड की आयुर्वेदिक उपचार के लिए हृदयामृत वटी, अर्जुनरिस्ट, त्रिफला चूर्ण और अर्जुन क्वाथ का उपयोग किया जाता है।

ALSO READ


कोलेस्ट्रॉल कम करने की आयुर्वेदिक दवा। Ayurvedic medicine for cholesterol in Hindi

कोलेस्ट्रॉल कम करने की आयुर्वेदिक दवा कौन सी है? आयुर्वेद भारत की पुरानी और प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसमें सभी प्रकार के रोगों के लिए उपचार और दवाइयां मौजूद हैं तथा कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए भी विभिन्न प्रकार की कारगार और प्रभावी आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध है। कोलेस्ट्रॉल कम करने की आयुर्वेदिक दवा के बारे मैं यह हमने बताया है

कोलेस्ट्रॉल कम करने की आयुर्वेदिक दवा:

  • Lipistat टैबलेट
  • लिपिडोम टैबलेट
  • अबाना टैबलेट
  • हृदयमृत वटी
  • अर्जुन घन वटी
  • प्रभाकर वटी
  • हृदयासव
  • अर्जुनरिस्ट
  • अर्जुनामृत

ALSO READ


कोलेस्ट्रॉल कम करने की होम्योपैथिक दवा। Homeopathic medicine for cholesterol in Hindi

होम्योपैथिक बहुत पुरानी और कारगर चिकित्सा पद्धति है जिसमें सभी प्रकार के रोगों के लिए उपचार और दवाइयां मौजूद हैं तथा कोलेस्ट्रॉल स्तर को कम करने के लिए भी बहुत कारगर होम्योपैथिक दवाएं बाजार में उपलब्ध है तो आइए कोलेस्ट्रॉल कम करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानते हैं।

कोलेस्ट्रॉल कम करने की होम्योपैथिक दवा:

  • बैराइटा म्यूरिएटिकम
  • सिजिगियम जंबोलाना
  • कोलेस्टेरिनम
  • लाइकोपोडियम क्‍लेवेटम
  • कैल्‍केरिया कार्बोनिका
  • गौटेरिया गुमेरी
  • फ्यूकस वेसिक्यूलोसस

ALSO READ


कोलेस्ट्रॉल कम करने की एक्सरसाइज। Exercise for cholesterol in hindi

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए दावों के अलावा आप कुछ एक्सरसाइज का भी सहारा ले सकते हैं जिन्हें यदि आप रोज नियमित रूप से करते हैं तो आप कोलेस्ट्रोल का स्तर काफी कम कर सकते है। तो लिए कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए की जाने वाली एक्सेस के बारे में जानते हैं।

कोलेस्ट्रॉल कम करने की एक्सरसाइज:

  • साइक्लिंग
  • रस्सी कूद
  • पुशअप्स
  • जॉगिंग और रनिंग
  • एरोबिक डांस

FAQ: पतंजलि कोलेस्ट्रॉल कम करने की दवा

Q: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए पतंजलि में कौन सी दवा है?

Ans: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए पतंजलि की दवा है लिपिडोम टैबलेट, अर्जुनरिस्ट, अर्जुन क्वाथ, हृदयामृत वटी, कार्डियोग्रीट गोल्ड है।

Q: कोलेस्ट्रॉल कम करने की सबसे अच्छी गोली कौन सी है?

Ans: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए सबसे अर्जुन घन वटी, लिपिस्टेट और लिपिडोम अच्छी आयुर्वेदिक गोली है।

Q: कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें रामदेव बाबा?

Ans: योगसन,एक्सरसाइज,रनिंग, जॉगिंग और आयुर्वैदिक दवाओ का सेवन करके कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है।

Q: कोलेस्ट्रॉल कम करने की आयुर्वेदिक दवा कौन सी है?

Ans: Lipistat टैबलेट ,लिपिडोम टैबलेट, अबाना टैबलेट,हृदयमृत वटी, अर्जुन घन वटी, प्रभाकर वटी, हृदयासव कोलेस्ट्रॉल कम करने आयुर्वेदिक दवा हैं।

Spread the love