यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि। हिमालय मेडिसिन फॉर यूरिन इन्फेक्शन। इन्फेक्शन की आयुर्वेदिक दवा। यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक दवा। दादी माँ के नुस्खे फॉर यूरिन इन्फेक्शन इन हिंदी। यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन Syrup। पेशाब खुलकर आने की आयुर्वेदिक दवा
यूरिन इंफेक्शन मूत्र नलिका में होने वाला संक्रमण है जो की बैक्टीरिया के कारण होता है यूरिन इन्फेक्शन के उपचार के लिए अनेकों प्रकार की दवाई और उपचार उपलब्ध है जिन्हें आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं।
तथा इस लेख में हम यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि के बारे में जानेंगे साथ ही साथ इन दवाओं का सेवन कैसे किया जाता है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान आपको कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।
यह भी पढ़े
- अर्श हर कैप्सूल के फायदे और नुक्सान।
- पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल के फायदे।
- रेस्पिरिच कैप्सूल के 8 फायदे और नुकसान।
विषय सूची
यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि। Patanjali medicine For uti in hindi
यूरिन इन्फेक्शन के उपचार के लिए पतंजलि दावों के बारे में पता करने के लिए जब हम पतंजलि क्लिनिक पर गए जहां मौजूद चिकित्सक ने हमें यूरिन इन्फेक्शन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां के बारे में बताया तो लिए इन दबाव के बारे में जानते हैं।
यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक दवा:
1. दिव्य गोखरू क्वाथ।
गोखरू एक बहु उपयोगी औषधि है जिसका उपयोग पथरी मूत्र रोग को और किडनी से संबंधित रोगों के उपचार के लिए किया जाता है तथा पतंजलि दिव्या गोखरू क्वाथ यूरिन इन्फेक्शन के लिए एक बहुत ही फायदेमंद दवाई है इसके अलावा गोखरू का उपयोग अन्य मोत संबंधित रोगों के उपचार के लिए भी किया जाता है।
2.दिव्य ट्राईघन वटी।
पतंजलि दिव्य ट्राईघन वटी यूरिन इन्फेक्शन के लिए एक और बहुत फायदेमंद दवाई है इसमें मुख्य घटक के रूप में गोखरू का अर्क सम्मिलित किया गया है जो की यूरिन इन्फेक्शन समेत पथरी और अन्य मूत्र संबंधित रोगों के उपचार के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
3. दिव्य रीनोग्रिट वटी।
पतंजलि दिव्य रीनोग्रिट वटी पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित एक नई दवाई है जिसका उपयोग यूरिन इन्फेक्शन( uti )और जटिल किडनी संबंधित रोगों के उपचार के लिए किया जाता है इसके मुख्य घटकों के रूप में पलाश, पुनर्नवा मूल ,गोखरू और अपामार्ग जैसी सक्रिय औषधीय को सम्मिलित किया गया है।
4.दिव्य यूरीनिल वटी
पतंजलि दिव्या यूरिनल वटी विशेष रूप से यूटीआई यानी कि यूरिन इन्फेक्शन के लिए बनाई गई दवाई है इसके मुख्य घटक के रूप में करौंदे का अर्क सम्मिलित किया गया है।
यह भी पढ़े
- न्यूट्रीगेन पाउडर के फायदे,नुकसान।
- न्यूट्रीलाइफ पाउडर के 11 फ़ायदे और नुक्सान।
- इकोप्रोट पाउडर के फायदे।
यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि दवाओ की खुराक। Patanjali medicine For uti Doses and how to use in hindi
यूरिन इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि दवाओं की सेवन विधि:
- दिव्य गोखरु क्वाथ
औषधि 2 चम्मच (लगभग 10-15 ग्राम) की मात्रा में लेकर 400 मिली जल में उबालें जब 100 मिली शेष रह जाए तब छानकर सुबह खाली पेट एवं शाम को भोजन के 1 घंटा पहले सेवन करें।
- दिव्य ट्राईघन वटी
- दिव्य रीनोग्रिट वटी
2-2 गोली सुबह शाम भोजन के बाद गुनगुने जल से सेवन करें।
- दिव्य यूरीनिल वटी
2-2 गोली सुबह शाम भोजन के पहले गुनगुने जल से सेवन करें।
यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि नेचुरोपैथी उपचार।
पंचकर्म चिकित्सा– परिषेक, मात्रावस्ति, उत्तरवस्ति ।
षट्कर्म चिकित्सा: जलनेति, सूत्रनेति, कुँजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर ।
प्राकृतिक चिकित्सा- पेट एवं वृक्क के स्थान पर गर्म ठण्डा सेक एवं लपेट, पेडू पर बर्फ की ठण्डी पट्टी, ठण्डा कटि स्नान, मिट्टी पट्टी, एनिमा, कटि स्नान, गीली चादर लपेट, भाप स्नान, गर्म पाद स्नान, मेहन स्नान, किडनी फ्लशिंग ।
यह भी पढ़े
- वातारि चूर्ण के यह 7 फायदे और नुकसान।
- 9 अचूक सफ़ेद दाग की दवां पतंजलि।
- बिल्वादि चूर्ण के फायदे नुकसान सेवन विधि।
पतंजलि में यूरिन इन्फेक्शन की दवा के नुक्सान , दुष्प्रभाव साइड इफेक्ट्स । Patanjali medicine for sciatica side effects in hindi
यूरिन इन्फेक्शन के लिए उपयोग की जाने वाली पतंजलि दवाये पूर्णतः आयुर्वेदिक हैं तथा यही कारन हैं की इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात हैं।
लेकिन कुछ स्थितियों में इन दवाओं के दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं तो आईए जानते हैं कि पतंजलि में यूरिन इन्फेक्शन की दवा के क्या नुकसान हो सकते हैं।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से पतंजलि यूरिन इन्फेक्शन की दवाओं का सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
- शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इन दवाओं का उपयोग करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं क्योंकि यह शराब के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
- ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और बिना अपने चिकित्सक की सलाह के यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि की दवाओं का सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव होने के मौके बन सकते हैं।
- यूरिन इन्फेक्शन के लिए उपयोग की जाने वाली पतंजलि दवाओं मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
- एक्सपायर हो चुके दवाओं का सेवन किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर देखने को मिल सकते हैं। अथवा उपयोग से पहले पाक पर एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें।
यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि दवाओं के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों का अनुभव होने पर इसका सेवन बंद कर दे और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।
यूरिन इन्फेक्शन के लिए उपयोग की जाने वाली पतंजलि दवाओं के दुष्प्रभावों से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
यह भी पढ़े
- एग्यू निल सिरप के 12 फायदे नुकसान।
- लिव-52 सिरप के 9 फायदे नुकसान।
- गाइनेप्लेक्स सिरप के फायदे नुकसान।
पतंजलि में यूरिन इन्फेक्शन की दवा से संबंधित सावधानी। Patanjali medicine for sciatica warnings & precautions in hindi
यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि दवाओं का उपयोग करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है इन सावधानियां को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली कई प्रकार के नुक़सान से बच सकते हैं।
- गर्भवती महिलाओं को इन दवाओं का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं उन्हें इन दवाओं का सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसी महिलाएं जो की हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराते हैं उन्हें इन यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि की दवाओं सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि की दवाओं मैं उपस्थित घटक सामग्री से किसी भी प्रकार की एलर्जी अथवा समस्या होने पर इसका का सेवन न करें।
- यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि की दवाओं का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीकों से ही सेवन करें।
- अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट्स के साथ यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि की दवाओं का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
- यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि की दवाओं का सेवन करने से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर अच्छे से समीक्षा करें।
- यूरिन इन्फेक्शन के लिए पतंजलि की दवाओं का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पड़े।
यह भी पढ़े
- पतंजलि मुक्ता वटी के 9 बेमिसाल फायदे और नुकसान।
- पतंजलि यौवनामृत वटी के 6 फायदे नुकसान।
- पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के 7 फायदे नुक्सान।
हिमालय मेडिसिन फॉर यूरिन इन्फेक्शन।
हिमालय भारत की एक बहुत ही और पुरानी दवाई कंपनी है जो की विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाई बनती है तथा हिमालय में यूरिन इन्फेक्शन के लिए भी कुछ दवाइयां उपलब्ध है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं तो लिए हिमालय मेडिसिन फॉर यूरिन इन्फेक्शन के बारे में जानते हैं।
हिमालय बैलेंस कंपनी में यूरिन इन्फेक्शन के लिए जी दवा का उपयोग किया जाता है उसका नाम है रेनाल्का सिरप यह यूरिन इन्फेक्शन की समस्या में प्रभावी ढंग से कार्य करता है।
यूरिन इन्फेक्शन एलोपैथिक मेडिसिन Syrup।
एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति भारत की प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा पद्धति है तथा यूरिन इन्फेक्शन के लिए एलोपैथिक मेडिसिन मैं शामिल है:
- यूरीमास प्लस सिरप
- URITAL
- Alkacip Syrup
- Alkazip Syrup
(बताई गई किसी भी दवाई का सेवन चिकित्सक की सलाह से करे)
पेशाब खुलकर आने की आयुर्वेदिक दवा।
पेशाब खुलकर आने की आयुर्वेदिक दवा में चंद्रप्रभा वटी बहुत ही फायदेमंद दवाई है इसके उपयोग से मूत्र संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं में लाभ मिलता है।
चंद्रप्रभा वटी मैं शिलाजीत लौह भस्म ,गोखरू पुनर्नवा, जैसी कई सक्रिय औषधि सम्मिलित होती हैं जो कि पेशाब रुक-रुक कर होना, पेशाब में जलन ,पेशाब में दुर्गंध आना ,पेशाब साफ ना होना इन सभी प्रकार की समस्याओं मैं चंद्रप्रभा वटी के सेवन से लाभ मिलता है।
- सिर्फ केसर उगाने वाले ही जानते है। केसर खाने के 10 अद्भुत फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए वरदान - September 5, 2024
- साधारण सब्जी समझने की गलती न करे। पत्ता गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानिए इस सस्ती और पौष्टिक सब्जी के 10 अद्भुत फायदे - September 5, 2024
- जूस पीते है लेकिन नहीं जानते फायदे। मोसंबी के अद्भुत फायदे: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर दमकती त्वचा तक का सीक्रेट - September 5, 2024