माइग्रेन के इलाज के लिए पतंजलि की यह 5 चमत्कारी दवाएं। Patanjali medicine for migraine in hindi

माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि। पतंजलि सिर दर्द की दवा। माइग्रेन के लिए टोटका। माइग्रेन को जड़ से इलाज? पतंजलि सिर दर्द की Oil। पतंजलि सिर दर्द की दवा


माइग्रेन लोगों में होने वाली एक आम समस्या है जिसके प्रमुख लक्षणों में सिरदर्द शामिल है माइग्रेन के उपचार के लिए अनेकों प्रकार की दवाई हर चिकित्सा पद्धति में उपलब्ध है तथा इस लेख में हम माइग्रेन के उपचार लिए आने वाली पतंजलि दवाओं और पतंजलि सिर दर्द की दवा के बारे में जानेंगे।

साथ ही साथ इन दावों का उपयोग कैसे किया जाता है तथा इन दवाओं के इस्तेमाल के दौरान हमें कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे तो लिए शुरू करते हैं।


विषय सूची

माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि। Patanjali migraine medicine in hindi

1. मेधा क्वाथ

मेधा क्वाथ माइग्रेन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बेहद कारगर दवाई है इसमें ब्राह्मी, ,शंखपुष्पी, गुडबुच , उस्तेखद्दूस गांजवा, मालकांगनी , अश्वगंधा ,सौंफ और पुष्कर मूल जैसी औषधि और से मिलकर बनाया गया है। जो की माइग्रेन समेत कई प्रकार के अन्य सिर से संबंधित समस्याओं के उपचार में फायदेमंद होती है।

2.पतंजलि दिव्य न्यूरोग्रिट गोल्ड

पतंजलि दिव्य न्यूरो ग्रेट गोल्ड कैप्सूल पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित एक नई और कारगर दवाई है इसका उपयोग माइग्रेन के उपचार तथा तंत्रिका तंत्र ( नर्वस सिस्टम) के उपचार के लिए किया जाता है इसमें एकांगवीर रस, मोती पिष्टी, रजत भस्म ,वसंत कुसुमाकर रस, रस राज रस समेत ज्योतिषमति और गिलोय सम्मिलित किया गया है।

ALSO READ

3. पतंजलि दिव्य इम्यूनोग्रिड टैबलेट

पतंजलि दिव्य इम्यूनोग्रिड टैबलेट माइग्रेन के लिए उपयोग की जाने वाली एक बहु उपयोगी दवाई है इसे मेधा, शतावर, अश्वगंधा, बला काकोली और दो प्रकार के विदारीकंद से मिलाकर बनाया गया है। यह माइग्रेन के साथ संपूर्ण शारीरिक विकास को भी बढ़ावा देता है और इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनता है।

4.पतंजलि दिव्य मेधा वटी। Medha vati patanjali benefits in hindi

दिव्य मेधा वटी पतंजलि आयुर्वेद की ओर से आने वाली एक और बेहद कारगर दवाई है इस में उपस्थित मुक्ता पिष्टी, जहर मोहरा, पिष्टी प्रवाल पिष्टी ,सुगंध बाला ,शतावर मालकांगनी और अश्वगंधा इसके साथ ही साथ इसमें ब्राह्मण और शंखपुष्पी जैसी औषधियों को सम्मिलित किया गया है जो कि माइग्रेन समिति समस्त प्रकार के ट्रेन रिलेटेड समस्याओं के उपचार में बेहद फायदेमंद होते हैं।

5. पतंजलि दिव्य बादाम रोगन तेल

विगत कई वर्षों से बादाम रोगन तेल का उपयोग माइग्रेन जैसी समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता रहा ह।  बादाम के तेल को माइग्रेन की समस्या के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है इसमें उपस्थित मैग्नीशियम माइग्रेन के लक्षणों को कम करने मैं प्रभावी ढंग से कार्य करता है। तथा पतंजलि दिव्य बादाम रोगन तेल भी माइग्रेन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह सिर दर्द के लिए भी पतंजलि की लाभकारी ऑयल है।

ALSO READ


माइग्रेन के इलाज के लिए पतंजलि दवाओं की सेवन विधि। How to use patanjali medicine for migraine in hindi

माइग्रेन के लिए बताई गई पतंजलि दावों का सेवन कुछ इस प्रकार से करना है।

सेवन विधि

दिव्य मेधा क्वाथ

मेधा क्वाथ 2 चम्मच (लगभग 10-15 ग्राम) की मात्रा में लेकर 400 मिली जल में उबालें जब 100 मिली शेष रह जाए तब छानकर सुबह खाली पेट एवं शाम भोजन के 1 घंटा पहले सेवन करें।

दिव्य इम्युनोग्रिट वटी

दिव्य न्यूरोग्रिट गोल्ड 

2 – 2 वटी/कैप्सूल सुबह शाम भोजन के पहले गुनगुने जल से सेवन करें।

दिव्य मेधा वटी

2-2 गोली सुबह, दोपहर, शाम भोजन के बाद गुनगुने जल से सेवन करें।

दिव्य बादाम रोगन

माइग्रेन मैं लाभ लेने के लिए दो दो बूंद तेल को नाक मैं डाले।

ALSO READ


माइग्रेन के उपचार के लिए पतंजलि की अन्य दवाएं। Migraine patanjali medicine in Hindi

पतंजलि आयुर्वेद में माइग्रेन के उपचार के लिए कुछ परंपरागत उपचार प्रक्रिया भी है जिसके तहत कुछ दवाइयां आपको लेनी पड़ती हैं तो लिए इन दबाव के बारे में जानते हैं।

  • प्रवाल पिष्टी 10 ग्राम
  • गिलोय सत 10 ग्राम
  • गोदंती भस्म 10 ग्राम

इन सभी औषधियों को मिलाकर 60 पुड़िया बनाएं सुबह नाश्ते एवं शाम को भोजन के आधे घंटे पहले सामान्य जल अथवा शहद के साथ सेवन करें।


माइग्रेन के लिए पतंजलि दवाओं के नुकसान। Migraine patanjali medicine side effects in Hindi

माइग्रेन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पतंजलि की दवाई पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होती है तथा यही कारण है कि उनके दुष्प्रभाव के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में इन दावों के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं तो आईए जानते हैं कि माइग्रेन के लिए उपयोग की जाने वाली पतंजलि दवाओं के क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इन दवाओं का सेवन किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति पतंजलि की इन दवाओं का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और वह बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इन दावों का सेवन कर लेते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव होने के मौके बन सकते हैं।
  • इन दवाओं में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इन दवाओं का सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
  • एक्सपायर हो चुके दवाओं का सेवन किए जाने पर भी इनके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।

माइग्रेन के लिए पतंजलि की इन दवाओं का सेवन करने के दौरान किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों का अनुभव होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

पतंजलि की इन दावों के दुष्प्रभावों से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

ALSO READ


माइग्रेन के लिए पतंजलि दवाओं से संबंधित सावधानी। Migraine patanjali medicine precautions in Hindi

माइग्रेन के लिए पतंजलि दवाओं का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली कई प्रकार की हानियों से बस सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओं को इन दवाओं का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूरी है।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं उन्हें इन दावों का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को दवाओं का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है।
  • ऐसी महिलाएं जो की हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कर आती हैं उन्हें इन दावों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • इन दवाओं में उपस्थित किसी भी घटक सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी अथवा समस्या होने पर इन दवाओं का सेवन ना करें।
  • अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट्स के साथ इन दावों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
  • माइग्रेन के लिए पतंजलि की इन दवाओं का सेवन पैक दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही करें।
  • इन दवाओं का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • माइग्रेन के लिए पतंजलि की इन दवाओं का सेवन करने से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर समीक्षा करें।

ALSO READ


FAQ: माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि

Q: माइग्रेन के लिए कौन सा पतंजलि उत्पाद सबसे अच्छा है?

Ans: माइग्रेन के लिए पतंजलि के सबसे अच्छे उत्पादों में मेधा वटी, मेधा क्वाथ , और न्यूरोग्रीट गोल्ड कैप्सूल शामिल है।

Q: माइग्रेन को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करे?

Ans: माइग्रेन को जड़ से खत्म करने के लिए आयुर्वेदिक उपचार ने इसके अलावा एक स्वस्थ दिनचर्या का पालन करें तथा इसी के साथ-साथ एक्सरसाइज और योगासन भी करें।

Q: माइग्रेन के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Ans: माइग्रेन के लिए सबसे अच्छी दवा पतंजलि में मेधा वटी, मेधा क्वाथ ,बादाम रोगन तेल और न्यूरोग्रीट गोल्ड कैप्सूल है।

Q: क्या माइग्रेन हमेशा के लिए ठीक हो सकता है?

Ans: जी हां माइग्रेन हमेशा के लिए ठीक हो सकता है जिसके लिए आपको सही तरीके से पूरा उपचार करना होगा इसी के साथ-साथ आपको एक स्वस्थ दिनचर्या और खान-पान का ध्यान भी रखना होगा।

Q: माइग्रेन किस विटामिन की कमी से होता है?

Ans: माइग्रेन विटामिन बी, विटामिन डी और मैग्नीशियम विटामिंस की कमी से होता है।

Spread the love