Ocid 20 कैप्सूल के फायदे नुकसान। Ocid 20 Tablet Uses in Hindi
Ocid 20 कैप्सूल के फायदे नुकसान। Ocid 20 Tablet Uses in Hindi। Ocid Capsule Uses in Hindi। Ocid 20 गोली किसके लिए प्रयोग की जाती है?
पेट संबंधित होने वाली समस्याओं में सबसे आम समस्या है एसिडिटी जो की पेट में उत्पादित अधिक एसिड्स के कारण होती है। एसिडिटी की समस्या के लिए अनेकों प्रकार की दवाएं बाजार में मौजूद हैं जिन्हें आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं तथा इस लेख में हम ocid 20 कैप्सूल के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे।
साथ ही साथ इसका उपयोग कैसे किया जाता है वह इसके इस्तेमाल के दौरान में कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।
ALSO READ
- डेक्सोरेंज कैप्सूल के फ़ायदे नुकसान उपयोग। dexorange capsule uses in hindi
- Evion 400 कैप्सूल के फ़ायदे नुकसान उपयोग। Evion 400 uses in Hindi
- पतंजलि श्वासारि गोल्ड कैप्सूल के फायदे।
विषय सूची
Ocid 20 कैप्सूल क्या है। Ocid 20 capsule in Hindi
Ocid 20 कैप्सूल एलोपैथिक चिकित्सा श्रेणी में आने वाली दवाई है जिसका उपयोग एसिडिटी की समस्या से निपटने के लिए किया जाता है और शक्ति कैप्सूल पेट में उत्पादित एसिड की मात्रा को कम करती है और इससे होने वाले प्रभावों को भी शांत करती है।
Ocid 20 कैप्सूल के फायदे। Ocid 20 capsule benefits in Hindi
1. Ocid 20 कैप्सूल के नाम से प्रदर्शित होता है कि यह एसिडिटी की समस्या के लिए फायदेमंद होता है।
2. पेट में एसिडिटी होने पर साइन मैं जलन एक आम समस्या होती है जो कि एक डकार के साथ सीने में जलन उत्पन्न करती है जिसे एसिड रिप्लेक्स कहा जाता है तथा इसके उपचार हेतु भी ocid 20 कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।
3. लंबे समय तक होने वाले एसिडिटी और जलन की स्थिति के लिए भी ocid 20 कैप्सूल सेवन किया जाता है लेकिन इस स्थिति होने पर इसका उपयोग चिकित्सक की सलाह से करे।
4. Ocid 20 कैप्सूल Peptic ulcer नामक बीमारी के उपचार मैं भी सहायक हो सकता है क्योंकि यह पेट द्वारा बनाए जाने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है।
ALSO READ
Ocid 20 कैप्सूल के नुकसान। Ocid 20 capsule side effects in Hindi
Ocid 20 कैप्सूल के फायदों के अलावा इसके कुछ नुकसान भी है जो कि अस्थाई रूप से किन्ही लोगो मैं देखने को मिल सकते हैं यह साइड इफैक्ट्स व्यक्ति के उम्र और स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार भिन्न हो सकती है।
- डायरिया (दस्त)
- पेट फूलना (गैस बनना)
- सिर दर्द
- मिचली आना
- पेट में दर्द
- उल्टी
Ocid 20 कैप्सूल के इस्तेमाल के द्वारा दौरान यदि इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
- स्टैमिना प्लस कैप्सूल के फायदे और नुकसान। Stamina Plus Capsule uses in Hindi
- बिकासुल कैप्सूल के फायदे व नुकसान। Becosules Capsules Uses in Hindi
- GRD पाउडर के फ़ायदे नुकसान उपयोग। GRD powder benifits in Hindi
Ocid 20 कैप्सूल से संबंधित सावधानी।
Ocid 20 कैप्सूल के इस्तेमाल से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।
- शराब पीने के बाद ocid 20 कैप्सूल का सेवन करना असुरक्षित माना गया है। अथवा यदि कोई व्यक्ति शराब पीने का जिसका सेवन करता है तो इसके 10 फरवरी पर हो सकते हैं।
- गर्भावस्था के दौरान ocid 20 कैप्सूल का सेवन किया जाना असुरक्षित हो सकता है।
- ऐसी महिलाएं जो कि हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट के साथ ocid 20 कैप्सूल का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो लिवर संबंधी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तथा उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ocid 20 कैप्सूल का लंबे समय तक उपयोग किए जाने पर हड्डियां कमजोर हो सकती है और मैग्निस जैसे मिनरल्स की कमी भी हो सकती है।
ALSO READ
- पेट दर्द के लिए टेबलेट। Pet dard ke liye tablet in Hindi
- चरक Addyzoa कैप्सूल के फ़ायदे नुकसान उपयोग। Addyzoa Tablet Uses in Hindi
- टाइटन प्लस कैप्सूल के फायदे और नुकसान।Titan Tablet Uses in Hindi
Ocid 20 कैप्सूल सेवन विधि। Ocid 20 capsule uses in Hindi
किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तथा तभी यह है आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।
ठीक उसी प्रकार से ocid 20 कैप्सूल को भी लेने का एक सही तरीका होता है तो आइए जानते है की इसका उपयोग कैसे किया जाता है।
सेवन विधि: सामान्य तौर पर ocid 20 कैप्सूल का सेवन खाली पेट लिया जाता है लेकिन इसकी सही मात्रा और अवधि जानने के लिए डॉक्टर ले।
ALSO READ
- झंडू वाईटैलिटी बूस्टर कैप्सूल के फायदे नुकसान उपयोग।
- बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड प्लस के फायदे व नुकसान।
- जी गोल्ड स्ट्रॉन्ग कैप्सूल के फायदे नुकसान उपयोग।
Ocid 20 कैप्सूल की कीमत। Ocid 20 capsule price
20 कैप्सूल वाले ocid कैप्सूल की कीमत 62/– रुपए है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है।
- हड्डियों से लेकर बाल तक ,जानिए किशमिश खाने के अनसुने और अध्भुत्त फायदे। - September 27, 2024
- अदिति राव के पहले पति और सिद्धार्थ की पूर्व पत्नी: पूरी कहानी - September 16, 2024
- महिलाओं के बेस्ट के लिए। शतावारी टैबलेट के 5 फायदे। Shatavari tablet uses in hindi - September 16, 2024