ए टू जेड सिरप के फायदे नुक्सान उपयोग। A To Z Syrup in Hindi
ए टू जेड सिरप के फायदे। A to Z Syrup uses in Hindi| ए टू जेड सिरप बच्चों के लिए | ए टू जेड सिरप के नुक्सान | A To Z Syrup for baby Uses in Hindi | A to Z Syrup age limit in Hindi
शरीर को स्वस्थ्य और निरोग बनाए रखने के लिए हमारे शरीर को पूर्ण पोषण की आवश्यकता होती है पोषण की कमी के कारण शरीर को कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।
शरीर को पोषण प्रदान करने के लिए आज बाजार में अनेकों प्रकार की दवाई और उपचार मौजूद है तथा इस लेख में हम ऐसे ही एक पोषण प्रदान करने वाले ऐसे ही एक दवाई ए टू जेड सिरप के फायदे के बारे में जानेंगे।
तथा ए टू जेड सिरप का उपयोग किस प्रकार से किया जाता है एवम इसके इस्तेमाल के दौरान कौन सी सावधानी रखनी चाहिए तथा इसके नुकसान के बारे मैं भी हम जानेंगे।
विषय सूची
ए टू जेड सिरप क्या हैं। A To Z Syrup in Hindi
ए टू जेड सिरप एलोपैथिक चिकित्सा श्रेणी में आने वाली दवाई है जिसका मुख्य तौर पर उपयोग शरीर में हो रहे पोषण की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा ए टू जेड सिरप का उपयोग कई और समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है जिसके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे। ए टू जेड सिरप के निर्माता एल्केम लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
यह भी पढ़े
ए टू जेड सिरप के फायदे।a to z syrup benefits in hindi
1. पोषण की कमी हमारे शरीर को कई बीमारियों से ग्रसित कर सकती है तथा ए टू जेड सिरप एक मल्टीविटामिन सिरप है तथा इसका प्रमुख कार्य शरीर में हो रहे पोषक तत्वों की कमी को पूरा करना होता है।
2. टू जेड सिरप ह्रदय संबंधित रोगों के लिए भी फायदेमंद होता है तथा यह हृदय के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करता है एवम कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप के स्तर को सामान्य बनाए रखने में मदद करता है।
3. ए टू जेड मस्तिष्क के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है इसमें उपस्थित जिंक, आयरन विटामिन बी मस्तिष्क संबंधी कार्यों में सहायता प्रदान करते हैं और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।
4. ए टू जेड सिरप में सेलेनियम एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी मौजूद होता है जो कि शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत और ताकतवर बनाने का कार्य करते हैं जिससे कि सामान्य होने वाले रोग शरीर को जल्दी प्रभावित नहीं कर पाते हैं।
यह भी पढ़े
- Wincopene सिरप के 9 फायदे और नुसकान।
- पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल के 8 फायदे और नुकसान।
- डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने से हो सकते हैं यह 11 फायदे और नुकसान।
ए टू जेड सिरप के अन्य लाभ। A to Z Syrup uses in Hindi
1 . ए टू जेड सिरप मैग्नीशियम विटामिन बी और आयरन का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है जो कि शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करती है और शरीर को एक्टिव रखने का कार्य करती है।
2 .पोषण की कमी के कारण शरीर मैं होने वाली सामान्य कमजोरी, थकान और तनाव को दूर करने के लिए भी ए टू जेड सिरप फायदेमंद होता है।
3 . ए टू जेड सिरप मैं सम्मलित विटामिन बी 7 बायोटिन भोजन को ऊर्जा मैं बदलने और पोषक तत्वों को पूरे शरीर मैं पहुंचाने मैं मदद करता है।
4 . ए टू जेड सिरप आंखो के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद और उपयोगी होता है इसमें मौजूद विटामिन ए आंखो की दृष्टि को बढ़ावा देता है तथा इसके अलावा कोशिका विभाजन और प्रजनन के मदद करता है।
5 . ए टू जेड सिरप मैं मोलिब्डेनम तत्व होता है जो की शरीर मैं प्रवेश करने वाले अनावश्यक और खतरनाक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है।
यह भी पढ़ें
- यह यूनानी दवाई है सिर्फ़ पुरषों के लिए
- पतंजलि एलोवेरा जेल के 12 फायदे और नुकसान
- नो फॉल कैप्सूल के फायदे और नुक्सान।
ए टू जेड सिरप बच्चों के लिए। A to Z Syrup uses in Hindi for child
ए टू जेड सिरप मल्टीविटामिन सिरप हैं जो की शरीर को पोषण प्रदान करती हैं और शरीर मैं कम हो रहे पोषक तत्वों की कमी को पूरा करती हैं।
ए टू जेड सिरप डॉक्टर द्वारा सुझाये गए पर्चे पर मिलने वाली दवाई है तथा बच्चो को इसका सेवन चिकित्सक की देख रेख मैं ही करना सुरक्षित होता हैं।
ए टू जेड सिरप लेने की उम्र अवधि। A to Z Syrup age limit in Hindi
ए टू जेड सिरप लेने से पहले कई लोगो के मन मैं यह प्रश्न होता हैं की इसे कितनी उम्र के लोग ले सकते हैं या फिर कितने छोटे बच्चे ले सकते हैं।
ए टू जेड का सेवन 4 साल से अधिक उम्र के बच्चे कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
ए टू जेड सिरप के नुकसान।a to z syrup side effects in Hindi
ए टू जेड सिरप एक फायदेमंद दवाई है लेकिन इसके फायदों के अलावा इसके कुछ नुकसान भी है को की इसके इस्तेमाल के दौरान आपको देखने मिल सकते है।
तो आइए जानते हैं की ए टू जेड सिरप के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।
- सिरदर्द
- जी मिचलाना
- उल्टी
- पेट की परेशानी
- दस्त
इसके अलावा भी कुछ दुष्प्रभाव होते है जो की इसके इस्तेमाल के दौरान देखने को मिल सकते हैं।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से ए टू जेड सिरप का इस्तेमाल की जाने पर उसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
- शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति ए टू जेड सिरप का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके नुकसान शरीर को हो सकते हैं क्योंकि यह अल्कोहल में मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
- ए टू जेड सिरप में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके नुकसान हो सकते हैं।
- छे लोग जो कि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उपचार ले रहे हैं वह यदि बिना चिकित्सक की सलाह केस का सेवन करते हैं तो इसके नुकसान हो सकते हैं।
- एक्सपायरी हो चुके टू जेड सेब का सेवन किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
ए टू जेड सिरप के इस्तेमाल के दौरान आदेश के दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
ए टू जेड सिरप के दुष्प्रभावों से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव है जानकारी हेतु कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
यह भी पढ़ें
- तेजी से वजन बढ़ाने मै सहायक यह आर्युवेदिक दवाई
- आकार बदल से यह xxl कैपसूल
- आश्वगंधारिष्ट के फायदे सोचा नही होगा
ए टू जेड सिरप से संबंधित सावधानी।
A to z syrup के इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।
- गर्भवती महिलाओं को ए टू जेड सिरप का सेवन चिकित्सक के परामर्श के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर साथ समझ से पीड़ित हैं और वर्तमान में उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को ए टू जेड सिरप का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए।
- ए टू जेड सिरप में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी या किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका उपयोग ना करें।
- ऐसी महिलाएं जो कि हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें इसका सेवन करने से पहले एक बार चिकित्सक इस बार जरूर लेनी चाहिए।
- ए टू जेड का सिरप पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही करें।
- ए टू जेड सिरप का सेवन करने से पहले बाइक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
यह भी पढ़े
- ब्रेस्ट्रीम ऑयल के फ़ायदे नुकसान उपयोग।
- पतंजलि यौवनामृत वटी के 6 फायदे नुकसान।
- मेधा वटी खाने के फायदे नुकसान सेवन विधि।
ए टू जेड सिरप सेवन विधि।A to Z Syrup dose in Hindi
ए टू जेड सिरप का सेवन करें। किसी भी दवाई लेने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।
ठीक उसी प्रकार से ए टू जेड सिरप को भी लेने का एक सही तरीका होता है। तो आइए जानते हैं कि ए टू जेड सिरप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
विधि: ए टू जेड सिरप का लाभ लेने के लिए 2 –2 चम्मच सिरप सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करे।
ध्यान रहें: यदि आप ए टू जेड सिरप का सेवन चिकित्सक सलाह से कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताये गए तरीके से ही करें।
ए टू जेड सिरप सामग्री। a to z syrup ingredients in hindi
मिनरल्स
- कॉपर
- मैंगनीज
- सेलेनियम
- जिंक
विटामिन
फोलिक एसिड, मिथाइलकोबालामिन, विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3, विटामिन बी5, विटामिन बी6, विटामिन सी, विटामिन ई
अन्य सामग्री
पाइन छाल अर्क।
ए टू जेड सिरप क़ीमत। A to Z syrup price
200 ml वाले ए टू जेड सिरप कीमत 150 रूपए हैं जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
FAQ
Q : ए टू जेड सिरप क्या काम करती है?
ANS : ए टू जेड सिरप शरीर मैं कम हो रहे पोषक तत्वों की कमी को पूरा करती हैं और शरीर को पोषण और ऊर्जा प्रदान करती हैं।
Q: ए टू जेड दवा खाने से क्या फायदा होता है?
ANS : ए टू जेड सिरप सामान्य शारीरिक कमजोरी दूर होती हैं शरीर मैं स्फूर्ति बनी रहती हैं तथा शरीर की प्रति रक्षा प्रणाली मजबूत होती हैं।
Q : ए टू जेड सिरप पीने से क्या होता है?
ANS : ए टू जेड सिरप आँखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं तथा शरीर मैं मजबूती और सुरक्षा प्रदान करती हैं एवं थकान , तनाव और कमजोरी जैसी समस्याओं को दूर करती हैं।
- सिर्फ केसर उगाने वाले ही जानते है। केसर खाने के 10 अद्भुत फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए वरदान - September 5, 2024
- साधारण सब्जी समझने की गलती न करे। पत्ता गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानिए इस सस्ती और पौष्टिक सब्जी के 10 अद्भुत फायदे - September 5, 2024
- जूस पीते है लेकिन नहीं जानते फायदे। मोसंबी के अद्भुत फायदे: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर दमकती त्वचा तक का सीक्रेट - September 5, 2024