एलोवेरा एक बहु उपयोगी पौधा है जिसका उपयोग लोग अलग-अलग प्रकार से करते हैं खासकर सौंदर्यीकरण के मामले में एलोवेरा जेल का उपयोग अत्यधिक बढ़ चुका है तथा बाजार में अनेकों प्रकार के एलोवेरा जेल उपलब्ध है।
खासकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एलोवेरा जेल एक मुख्य घटक के रूप में उपयोग किया जाता है।
तथा हम इस लेख में पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे। एवं एलोवेरा जेल कब लगाना चाहिए? ओर पतंजलि एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे पर क्या होता है? तथा एलोवेरा जेल चेहरे पर कैसे लगाएं।
इसके अलावा पतंजलि एलोवेरा जेल के अन्य उपयोगों के बारे में भी हम इस लेख में विस्तार पूर्वक जानेंगे।
विषय सूची
पतंजलि एलोवेरा जेल क्या है। Patanjali aloevera gel in Hindi
पतंजलि एलोवेरा जेल ऐलोवेरा से निर्मित एक सौंदर्य उत्पाद है जिसका उपयोग मुख्य रूप से त्वचा पर किया जाता है इसके इस्तेमाल से कील मुंहासे, दाग धब्बे जैसी समस्यायों में लाभ मिलता है। इसके अलावा इसके और भी अन्य फायदे हैं जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
यह भी पढ़े
- पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे और नुकसान।
- टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप के फ़ायदे और नुक्सान।
- पतंजलि पीड़ानील गोल्ड के फायदे।
पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे।Patanjali aloe vera gel benefits in hindi
1. नेचुरल सन स्क्रीन
पतंजलि एलोवेरा जेल एक नेचुरल सनस्क्रीन की तरह कार्य करता है यह सूर्य से होने वाली हानि से त्वचा को बचाता है एवं सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। तथा त्वचा पर इसका उपयोग सनस्क्रीन की तरह किया जाता है एवं यह सनबर्न से भी त्वचा को बचाता हैं।
2. कील मुहांसे को दूर करे एलोवेरा जेल।
कील मुहांसों के उपचार के लिए एलोवेरा को उपयोगी माना जाता है तथा पतंजलि एलोवेरा जेल के उपयोग से कील मुहासे की समस्या दूर होती है एलोवेरा में जीवाणु नाशक गुण मौजूद होते हैं जो कि कील मुहांसों को बढ़ने से रोकता है और उपचार इसके उपचार मैं सहायता प्रदान करता है।
3.दाग धब्बे मिटाए पतंजलि एलोवेरा जैल।
एलोवेरा जेल चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसमें पॉलीसैकेराइड तत्व होता है जो कि चेहरे की रंगत को निखरता है और दाग धब्बे को मिटाने का कार्य भी करता है।
यह भी पढ़े
- पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल के फायदे।
- पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल के 8 फायदे और नुकसान।
- बी लॉन्ग टैबलेट के फ़ायदे और नुक्सान।
4.सूजन के लिए भी उपयोगी।
एलोवेरा में ल्यूपेल और सैलिसिलिक एसिड होता है जो की पतंजलि एलोवेरा जेल में भी उपस्थित होता है था यह सूजन को कम करने में बेहद सक्रिय होता है। संक्रमण , एलर्जी या कील मुहांसों के कारण होने वाली सूजन में पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग कर राहत पाया जा सकता है।
5.त्वचा को मॉइश्चराइज करे।
पतंजलि एलोवेरा जेल एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है त्वचा के रूखे पन को दूर करता है और त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करती है।
6.डार्क सर्कल्स के लिए फायदेमंद।
आंखों के नीचे काले घेरे होना जिसे डार्क सर्कल कहते हैं यह हमारी सुंदरता को काफी हद तक प्रभावित करती है। तथा पतंजलि एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है एवं इसका नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने पर डार्क सर्कल की समस्या में काफी फायदा मिलता है।
यह भी पढ़े
7. झुर्रियों के लिए फायदेमंद।
झुर्रियों की समस्या में भी पतंजलि एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल एंटी ऑक्सीडेंट का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है यह मुक्त मूलको को निष्क्रिय करता है। तथा झुर्रियों की समस्या में लाभ पहुंचाता था यह त्वचा में शीघ्र बुढ़ापा लाने वाले तत्व को है निष्क्रीय कर देता है।
8.जलन की शांत करे।
जलन को शांत करने के लिए भी पतंजलि एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल में कार्बोक्सिपेप्टीडेज व ब्रेडीकाइनेज नमक तत्व पाया जाता है जो की जलन को शांत करने में प्रभावी ढंग से कार्य करते हैं और जलन को शांत करते है।
9.संक्रमण से बचाए।
एलोवेरा जेल में कीटाणु नाशक और जीवाणु नाशक गुण मौजूद होते हैं। ओर यही गुण पतंजलि एलोवेरा जेल मैं भी पाया जाता है जो कि खतरनाक कीटाणु और जीवाणु से त्वचा का बचाव करते हैं और संक्रमण से त्वचा को बचाते है।
यह भी पढ़े
10. घाव मैं भी उपयोगी
एलोवेरा में उपस्थित ल्यूपेल, सैलिसिलिक एसिड, सिनैमिक एसिड उपस्थित होता है तथा यही गुण पतंजलि एलोवेरा जेल में उपस्थित होता है तथा यह सामान्य छोटे-मोटे घावों के उपचार में भी उपयोगी होता है।
11.मसाज करने के लिए उपयोगी
पतंजलि एलोवेरा जेल नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है तथा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल एक मसाज क्रीम की तरह भी किया जा सकता है।
12.बालो के लिए भी उपयोगी
पतंजलि एलोवेरा जेल बालों के लिए भी अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है इसमें उपस्थित सक्रिय घटक बालों को मुलायम और शाइनी बनाते हैं तथा रूसी की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में एलोवेरा जेल काफी मददगार होता है।
यह भी पढ़े
- ल्यूको एफ टॉनिक के फ़ायदे और नुकसान।
- जवारिश मस्तगी के 5 फ़ायदे और नुक्सान।
- रेस्पिरिच कैप्सूल के 8 फायदे और नुकसान।
पतंजलि एलोवेरा जेल के नुकसान।patanjali aloe vera gel side effects in hindi
वैसे तो पतंजलि एलोवेरा जेल एक बेहद फायदेमंद प्रोडक्ट है लेकिन इसके फायदों के साथ ही साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो कि आपको उसके इस्तेमाल के दौरान देखने को मिल सकते।
तो आइए जानते हैं कि पतंजलि एलोवेरा जेल के क्या साइड इफेक्ट है।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इसका इस्तेमाल किए जाने पर त्वचा में रेसेस और रेडनेस जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।
- कई लोगों को एलोवेरा जेल से एलर्जी की समस्या होती है तथा ऐसे लोग यदि पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग करते हैं तो इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
- त्वचा पर पहले से किसी प्रकार की समस्या होने के बावजूद इसका उपयोग किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव त्वचा पर हो सकते हैं।
- एलोवेरा जेल में लेटेक्स की मात्रा भी उपस्थित होती है तथा इसके अत्यधिक उपयोग से मांसपेशियां कमजोर होने की संभावना होती है।
पतंजलि एलोवेरा जेल का प्रयोग करते समय यदि इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
पतंजलि एलोवेरा जेल के दुष्प्रभावों से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव क्या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक में पूर्ण जानकारी होगी।
यह भी पढ़े
- वातारि चूर्ण के यह 7 फायदे और नुकसान।
- न्यूट्रीलाइफ पाउडर के 11 फ़ायदे और नुक्सान।
- अर्श हर कैप्सूल के फायदे और नुक्सान।
पतंजलि एलोवेरा जेल से संबंधित सावधानी।
पतंजलि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान में रखने पर आवश्यक होता है। इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।
- पतंजलि एलोवेरा जेल में एलोवेरा के अतिरिक्त कुछ और भी केमिकल उपस्थित होते हैं जो कि इसे खराब होने से बचाते हैं तथा खुली चोट, घरोच ओर घाव पर इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो कि बहुत समय से किसी त्वचा संबंधि रोग से पीड़ित हैं उन्हें इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जिन्हें एलोवेरा जेल से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या है उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
एलोवेरा जेल चेहरे पर कैसे लगाएं।How to use patanjali aloe vera gel in Hindi
पतंजलि एलोवेरा जेल को चेहरे पर कैसे लगाएं? एलोवेरा जेल बहु उपयोगी होता है जिस उपयोग आप अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कि एलोवेरा जेल चेहरे पर कैसे लगाएं।
- एलोवेरा जेल का उपयोग आप सीधे चेहरे पर कर सकते हैं इसे चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ़ और ठंडे पानी से धो लीजिए इसके बाद पतंजलि एलोवेरा जेल लेकर पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लीजिए।
- पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग आप अपने फेस पैक या स्क्रबर में भी मिलाकर कर सकते हैं जरूरत अनुसार एलोवेरा जेल की मात्रा को फेसपैक तथा स्क्रबर में मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करें।
- पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग आप एक फेस वॉश की तरह ही कर सकते हैं फेस वाश वॉश की तरह का उपयोग करने के लिए जरूरत अनुसार एलोवेरा जेल लेकर चेहरे पर मसाज करके ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- पतंजलि एलोवेरा जेल का एक उपयोग आप एक मसाज क्रीम की तरह भी कर सकते हैं जरूरत अनुसार एलोवेरा जेल की मात्रा लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर 2 से 5 मिनट मसाज कीजिए तथा बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिए।
- गर्मियों के दिनों में पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग आप एक सनस्क्रीन की तरह भी कर सकते हैं सन स्क्रीन की तरह इसका उपयोग करने के लिए एलोवेरा जेल लेकर चेहरे पर इसे फेस पैक की तरह अप्लाई करें और 5 मिनट बाद धूप में निकले चेहरे के अलावा आप इसे हाथ और गर्दन पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
- अनिद्रा के लिए या 5 पतंजलि की आयुर्वेदिक दवां।
- सांडू मकरप्राश के 7 फायदे और नुकसान।
- पतंजलि की दवाई पथरी के लिए।
पतंजलि एलोवेरा जेल घटक सामग्री।Patanjali aloe vera gel ingredients
- घृत कुमारी स्वर
आधार सामग्री
- विटामिन ई
- अनुमत रंग
- सुगंधित द्रव्य
पतंजलि एलोवेरा जेल की कीमत। Patanjali aloe vera gel price
एलोवेरा जेल कितने रुपए का आता है? पतंजलि एलोवेरा जेल के 150ml वाले पैक की कीमत ₹90 है जिसे आप किसी भी पतंजलि तो या फिर मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं के अलावा यह जर्नल स्टोर सुपर मार्केट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़े
- बुखार के लिए पतंजलि की यह 5 कारगार दवाईयां।
- रियोनेक्स क्रीम के फ़ायदे और नुकसान।
- पौरूष जीवन कैप्सूल के 12 फायदे और नुक्सान।
FAQ: पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे और नुकसान।
Q:एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से क्या फायदा है?
Ans: पतंजलि एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे और कील मुंहासे दूर होते हैं तथा के चेहरे की रंगत को निखारता है एवं बढ़ती उम्र के प्रभावों को भी कम करता है।
Q:एलोवेरा जेल रात में कैसे लगाएं?
Ans: एलोवेरा जेल को रात में लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें इसके बाद एलोवेरा जेल लेकर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करते हुए इसे लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें तथा सुबह पुनः ठंडे पानी से इसे धो लें
Q:एलोवेरा जेल कब लगाना चाहिए?
Ans: पतंजलि एलोवेरा जेल को लगाने का कोई निश्चित समय नहीं होता है इसे आप किसी भी समय चेहरा धोकर लगा सकते हैं।
Q:एलोवेरा कितने दिन लगाना चाहिए?
Ans: एलोवेरा जेल का बेहतर परिणाम देखने के लिए इसे कम से कम 1 से 2 महीने तक नियमित रूप से लगाना चाहिए।
Q:रात को एलोवेरा जेल लगाकर सोने से क्या होता है?
Ans: एलोवेरा जेल को लगाकर सोने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है तथा कील मुंहासे जैसी समस्याएं भी नहीं होती है इसके अलावा की त्वचा की रंगत को भी सुधारने का कार्य करती हैं।
Q: एलोवेरा से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए?
Ans: चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग चेहरे पर क्रीम की तरह सुबह शाम चेहरा धोकर कीजिए आप देखेंगे कि 1 से 2 महीने के अंदर आपके चेहरे के दाग हल्के होने लगेंगे।
- हड्डियों से लेकर बाल तक ,जानिए किशमिश खाने के अनसुने और अध्भुत्त फायदे। - September 27, 2024
- अदिति राव के पहले पति और सिद्धार्थ की पूर्व पत्नी: पूरी कहानी - September 16, 2024
- महिलाओं के बेस्ट के लिए। शतावारी टैबलेट के 5 फायदे। Shatavari tablet uses in hindi - September 16, 2024