पतंजलि आयुर्वेद अपने उत्पादों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं यह भारत की बहुत तेजी उभरी हुई एफएमसीजी ओर आर्युवेदिक दवाइयाँ बनाने वाली कंपनी हैं तथा आज हम इसके एक प्रोडक्ट पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के बारे में जानेंगे।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल पतंजलि आयुर्वेद का एक बहुत पुराना और अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट हैं तथा इस लेख मैं हम पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे और नुकसान एवं अश्वशिला कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे किया जाता है तथा इस जुड़े सावधानियों के बारे में जानेंगे।
यह भी पढ़े : पतंजलि की यह दवाई हैं अस्थमा के लिए।
अश्वशिला कैप्सूल क्या हैं। Ashwashila capsule in hindi
अश्वशिला कैप्सूल पतंजलि आयुर्वेद कंपनी द्धारा बनाई गई एक दवाई है जो की कैप्सूल के रूप मै आती हैं। यह शारीरीक थकान और तनाव को दूर करने मै उपयोगी है तथा यह बॉडी स्टैमिना को बढ़ाता है।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे। Ashwashila capsule patanjali benefits in hindi
अश्वशीला कैप्सूल अश्वगंधा ओर शिलाजीत के मिश्रण से निर्मित हैं इसलिए इसका नाम अश्वशिला रखा गया हैं तो आइए पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदों के बारे में विस्तार से जानते है।
1.आज के हाई स्पीड दौर में हर किसी पर काम का दवाब रहता है जिसके कारण शारिरीक थकान और तनाव आम बात हो गई है तथा अश्वशिला कैप्सूल थकान और तनाव को दूर करने मैं एक उपयोगी औषधी के रूप में कार्य करती हैं।
2. नपुंसकता की समस्या आज कल पुरषों में सामान्य सी बात हो गई है तथा अश्वशिला कैप्सूल नपुंसकता मैं लाभकारी है यह शारीरिक संबंध बनाने के दौरान पुरषों को यौन उत्तेजना को बनाए रखने मै मदद करता हैं।
3.किसी रोग कारण या फिर बढ़ती उम्र के साथ पुरषों की यौन शक्ति कम होने लगती है तथा अश्वशीला कैप्सूल यौन शक्ति को बढ़ाने में आपकी सहायता करता हैं ।
4. अश्वशिला कैप्सूल मैं शिलजीत होता हैं जो को डायबिटीज के लिए फायदेमंद होता हैं यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करता हैं। तथा इसके इस्तेमाल से डाइबिटीस के मरीजों को फायदा होता हैं।
5. अश्वशिला कैप्सूल के सेवन शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है जिससे की शरीर समान्य होने वाले रोगों से जल्दी प्रभावित नहीं होता हैं और सुरक्षित रहता है।
6. अश्वशिला कैप्सूल मानसिक तनाव को दूर करने मैं भी उपयोगी हैं इसमें अश्वगंधा जेसे औषधियों का उपयोग किया गया हैं जो की मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।
7. अश्वशिला कैप्सूल शारीरिक ऊर्जा को भी बढ़ाने मैं प्रभावी रूप से काम है यह शरीर मैं स्फूर्ति बनाये रखने मैं मदद करता हैं।
8. अश्वशिला कैप्सूल जोड़ो के दर्द के लिए भी एक सहायक औषधि हैं इसमें मौजूद अश्वगंधा और शिलाजीत जोड़ो और हड्डियों मैं होने वाले सामान्य दर्द के लिए उपयोगी है।
9. अस्थमा जैसे स्वास सम्बन्धी रोग मैं भी अश्वशिला कैप्सूल उपयोगी साबित हो सकती है इसमें उपस्थित घटक सामग्री अस्थमा के लिए फायदेमंद हैं।
PATANJALI ASHWASHILA CAPSULE

VITALITY BOOSTER
- Improves immunity.
- Relief from cough & cold.
- Helps to improve respiratory health.
- Improves stamina and endurance.
यह भी पढ़े : कायाकल्प वटी के फायदे और नुक्सान।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के नुकसान। ashwashila capsule side effects in hindi
अश्वशिला कैप्सूल एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है तथा यही कारण हैं की इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं कुछ ख़ास जानकारी उपल्ब्ध नही हैं।
लेकिन कुछ स्थितियों मैं इसके दुप्रभाव देखने को मिल सकते हैं तो आइये अश्वशिला कैप्सूल के नुक्सान के बारे मैं जानते हैं।
1. अश्वशिला कैप्सूल मैं दिए गए निर्धारित मात्रा अथवा डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा से अधिक इसका सेवन किया जाये तो यह नुक्सान दायक सिद्ध हो सकता हैं तथा दस्त और पेट से सम्बंधित समस्याएं हो सकती हैं।
2. शराब का सेवन करने के बाद अश्वशिला कैप्सूल का सेवन नहीं करना चाहिए यह एल्कोहल मैं मिश्रित होकर आपके शरीर मैं विपरीत प्रभाव डाल सकता हैं।
3. डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश या अश्वशिला कैप्सूल मैं बताये गए तरीके से ही इसका सेवन करे अन्यथा जी मचलना और घबराहट जैसी समस्या देखने को मिल सकती हैं हालांकि यह दुष्प्रभाव सब लोगो मैं देखने को नहीं मिलता हैं।
4.एक्सपायरी हो चुके अश्वशिला के सेवन से भी कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं इसलिए अश्वशिला का सेवन करने से पहले उसकी तारीख जरूर चेक करे।
5. जिनकी तासीर यदि गरम हैं और वह यदि अश्वशिला कैप्सूल का सेवन करते हैं तो कभी कभी चेहरों मैं मुहासे और फुंसी हो सकते हैं हलाकि यह समस्या सबके साथ नहीं होती हैं।
6. हाइपर टेंशन के मरीज यदि अश्वशिला का सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुप्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े : न्यूट्री गेन पाउडर के फायदे और नुक्सान
महिलाओ के लिए अश्वशिला कैप्सूल के फायदे।ashwashila capsule for female in hindi
अश्वशिला कैप्सूल पुरषो के तरह ही महिलाओ के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं इसके महिलाओ मैं होने वाली शारीरिक कमजोरी मानसिक तनाव दूर होती हैं एवं यह हार्मोन्स को संतुलित रखता हैं।
अश्वशिला कैप्सूल मासिक धर्म से सम्बंधित समस्याओं जैसे दर्द ,ब्लीडिंग ,कमजोरी ,अनियमितता मैं भी उपयोगी हैं और सहायक औषधि के रूप मैं कार्य करता हैं।
अश्वशिला कैप्सूल से सम्बंधी सावधानी
अश्वशिला कैपसूल के दुष्प्रभावों के अलावा भी इससे संबंधित कुछ सावधानियां हैं जिन्हे याद रखने और इनका पालन करने की आवश्यकता होती हैं।
तो आइए जानते हैं की किन स्थितियों मैं ओर किन लोगो को अश्वशिला के सेवन से बचना चहिए।
- गर्भवति महिलाओ को अश्वशिला कैप्सूल का सेवन नही करना चाहिए यह उनके और बच्चे के लिए नुक्सान दायक हो सकता है।
- हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसका सेवन नही करना चाहिए यदि वह करते भी है तो एक बार चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
- ऐसी महिलाएं जो की हाल ही मैं मां बनी है तथा शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे इसका सेवन नही करना चाहिए।
- ऐसे लोग जो की किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं अथवा उपचार ले रहे है उन्हे अश्वशिला कैप्सूल का सेवन चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए।
- छोटे बच्चों को अश्वशिला कैप्सूल का सेवन नही करना चहिए यदि किसी कारण से करना चाहते है तो डॉक्टर से सलाह मशवरा जरूर करें।
यह भी पढ़े : शिलाजीत खाने के यह फायदे जानते हैं।
अश्वशिला कैप्सूल कैसे काम करती है।
अश्वशिला कैपसूल मुख्य रूप से दो घटक सामग्रियों से मिलकर बना है शिलाजीत और अश्वगंधा तथा या दोनो प्रभावी रूप से कार्य करती है।
1. शिलाजित यौन सम्बंधित समस्यायों से लड़ने मैं मदद करता है तथा टेस्टोटेरोन,एस्ट्रोजन ,एण्ड्रोजन जैसे सभी यौन उत्तेजना बढ़ने वाले हार्मोन्स को बढ़ाने में सहायक होता है।
एवम हड्डियों को पोषण प्रदान करता है जिससे की आर्थराइटिस जैसी समस्या मैं फायदा मिलता हैं तथा यह दिमागी विकास को बेहतर बनाता है।
2.अश्वगंधा शारीरिक शक्ति और ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करता हैं तथा मानसिक तनाव और थकान को दूर करता है साथ ही साथ अनिद्रा की समस्या मैं भी लाभ पहुंचाता हैं एवम मासपाशियों ओर हड्डियों में आई कमजोरी को दूर करता हैं तथा सुरक्षा प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़े : गरम पानी पिने के यह अतभुत फायदे
अश्वशिला कैप्सूल घटक सामग्री।ashwashila capsule ingredients hindi
अश्वशिला कैप्सूल मैं मुख्य घटक शिलाजीत और अश्वगंधा हैं तथा कैप्सूल मैं इसकी मात्रा (प्रोडक्ट मैं दिए गए जानकारी के अनुसार।
शिलाजीत अर्क = 200 mg
अश्वगंधा अर्क = 200 mg
अश्वशिला कैप्सूल सेवन विधि।patanjali ashwashila capsule uses in hindi
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल कैसे खाएं? किसी भी ओषधि को लेने का एक निश्चित मात्रा, समय और नियम होता हैं तभी यह बेहतर से कार्य करती है और शरीर को फायदा पहुंचाती है।
व्यस्क और बुजुर्ग
व्यस्को ओर बुजुर्गो को अश्वशिला कैप्सूल का सेवन दिन मैं दो बार एक–एक कैप्सूल भोजन के बाद दूध के साथ करना चाहिए।
ध्यान रहे:
1. ऐसे लोग जिन्हे दूध से किसी प्रकार की एलेर्जी या समस्या हैं तो उन्हें अश्वशिला कैप्सूल का सेवन पानी के साथ करना चाहिए।
2. यदि आप डॉक्टर की सलाह से अश्वशिला कैप्सूल का सेवन कर रहे हैं तो इसका सेवन डॉक्टर द्वारा बताये गए तरीके से ही करे।
यह भी पढ़े : काले चने खाने के फायदे क्या आप जानते हैं ?
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल की कीमत
अश्वशिला कैप्सूल की कीमत 100/- रूपए हैं जिसमे की 20 कैप्सूल मौजूद होते हैं तथा इसे आप ऑनलाइन या फिर किसी पतंजलि स्टोर से आसानी के साथ खरीद सकते हैं।
FAQ
Q :अश्वशिला कैप्सूल कितने दिन खाना चाहिए?
ANS : अश्वशिला एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट हैं जिसका इस्तेमाल 2-3 महीने ता फिर लम्बे समय तक भी कर सकते हैं
Q : क्या अश्वशिला कैप्सूल के सेवन से नींद आती हैं ?
ANS : अश्वशिला कैप्सूल के सेवन से कुछ सामान्य से थोड़ा अधिक नींद आ सकती हैं यह इसमें उपस्थित अश्वगंधा के कारण से क्योकि यह होता हैं यह नींद के लिए फायदेमंद होता हैं।
Sir g isko dil ka marij kha sakta h btao
JI HA BILKUL KHA SAKTE HAIN .