डैंड्रफ का रामबाण इलाज है पतंजलि की यह दवाई और 4 तेल। Patanjali medicine for dandruff in hindi

डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि।Patanjali medicine for dandruff in hindi।  डैंड्रफ का रामबाण इलाज Shampoo। डैंड्रफ का रामबाण इलाज oil। नींबू से डैंड्रफ कैसे हटाये। डैंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज। 1 दिन में डैंड्रफ कैसे हटाए?। patanjali medicine for dandruff in hindi


बालों में होने वाली सबसे आम समस्याओं में से एक है डैंड्रफ डैंड्रफ की समस्या से आजकल पुरुष हो या महिला दोनों ही काफी हद तक प्रभावित हैं डैंड्रफ के कारण हमारे बालों का झड़ना ,टूटना तथा खुजली जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।

डैंड्रफ के उपचार के लिए अनेकों प्रकार के उत्पाद शैंपू तेल अथवा दवाई बाजार में उपलब्ध है जिन्हें आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं तथा इस लेख में हम डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि दवाओं और उत्पादों के बारे में जानेंगे।

साथ ही साथ इन उत्पादों का उपयोग कैसे किया जाता है और इसके इस्तेमाल के दौरान आपको कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इस विषय पर भी हम आपको बताएंगे।

ALSO READ


डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि।Dandruff treatment in patanjali medicine Hindi 

डैंड्रफ के उपचार के लिए पतंजलि आयुर्वेद मैं कई उत्पाद और कुछ दवाएं उपलब्ध है इसके अलाव कुछ घरेलू उपचार भी है तो आइए जानते है।

1.पतंजलि टंकण भस्म (सुहागा)

टंकण भस्म जिसे सुहागा और बोरेक पाउडर के नाम से भी जाना जाता है यह एक बहुउपयोगी औषधि है इसका उपयोग डैंड्रफ के उपचार के लिए किया जाता है इसके अलावा यह सर्दी, खासी, ज़ुकाम जैसी समस्यायों मैं भी फायदेमंद होता है।

2. डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि एंटी डैंड्रफ सम्पू। Patanjali Anti Dandruff Shampoo ke fayde

पतंजलि एंटी डैंड्रफ शैंपू पतंजलि आयुर्वेद की एक बहुत ही फायदेमंद आयुर्वेदिक हर्बल शैंपू है जिसे मुख्य रूप से डैंड्रफ की रोकथाम और उपचार के लिए उपयोग किया जाता है इसका उपयोग कर आप डैंड्रफ से राहत पा सकते हैं तथा इसमें आप थोड़ा सा टंकण भस्म मिलाकर भी इसे उपयोग कर सकते हैं।

ALSO READ


डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि ऑयल। Patanjali oil for Dandruff hindi

पतंजलि आयुर्वेद में डैंड्रफ के उपचार के लिए कुछ हेयर ऑयल भी उपलब्ध हैं जिनका उपयोग कर आप डेंड्रफ से राहत पा सकते हैं। तो आइए डैंड्रफ के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पतंजलि तिलों के बारे में जानते हैं।

1.पतंजलि दिव्य केश तेल

पतंजलि दिव्य केश तेल बालों के लिए एक बेहद फायदेमंद तेल है इसमें भृंगराज, ब्राम्ही, रतनजोत,आमला,नागकेसर, बबूल, नागरमोथा और  अनंतमूल जैसी कई और भी औषधियां सम्मिलित की गई है जो की सिर मैं होने वाले डैंड्रफ, बालो का झड़ना ,बालो का पकना जैसी समस्यायों को दूर करते हैं।

2. केश कांति एडवांस हेयर ऑयल

पतंजलि केश कांति एडवांस हेयर ऑयल पतंजलि रिसर्च सेंटर द्वारा टेस्ट और वेरीफाइड आयुर्वेदिक तेल है जिसमे आमला , एलोवेरा, गुड़हल, विजया, रतनजोत चित्रा, लाल चंदन नीम जैसी 30 बेशकीमती जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाया गया है। पतंजलि आयुर्वेद कंपनी इस तेल को लेकर यह दावा करती है कि यह:

  •  यह स्क्लैप को डेंड्रफ फ्री करती है।
  • डैमेज बालों को 1 हफ्ते में रिपेयर करती है।
  • 1 से 2 महीनों में नए बाल को उगाती है। 
  • बालों का झड़ना और बालों का सफेद होना रोकती है।
  • बालों के हेल्थ और ग्रंथ को इम्प्रूव करती है।

3.पतंजलि केश कांति तेल।

पतंजलि केश कांति तेल डैंड्रफ के लिए एक और फायदेमंद और कारगर आयुर्वैदिक हर्बल तेल है इसमें ब्राह्मी, आंवला, भृंगराज, मेहंदी, ,नीम ,गिलोय और बहेड़ा समेत बाकूची, अनंत मूल, वाचा और जटा मासी को सम्मीलित किया गया है जो की डेंड्रफ की रोकथाम के लिए बेहद कारगर औषधि होती हैं इसके अलावा यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है दो मुंहे बालों और सफेद बालों को ठीक करता है एवं बालों को झड़ने से रोकता है।

4.पतंजलि दिव्य भृंगराज तेल।

पतंजलि दिव्य भृंगराज तेल को भृंगराज के अर्क से बनाया गया वह एक बेहद सक्रिय तेल है जो की बालों से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है भृंगराज को कई वर्षों से बालो के लिए उपयोग किया जाता रहा है तथा पतंजलि दिव्य भृंगराज तेल डैंड्रफ, बालो का झड़ना, टूटना, दो मुहे बाल जैसी दिक्कतों को दूर करता है।

ALSO READ


डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि के नुस्खे। Patanjali dandruff solution in Hindi 

बाबा रामदेव डैंड्रफ के उपचार के लिए पतंजलि दवाइयों के साथ कुछ घरेलू सामग्रियों के मदद से कुछ नुस्खे तैयार किए हैं जिनका उपयोग कर आप डैंड्रफ का उपचार कर सकते हैं तो लिए इन नुस्खों के बारे में जानते हैं।

1.एक दिन में डैंड्रफ कैसे हटाए?

1 दिन में डैंड्रफ हटाने के लिए 5 ग्राम टंकण भस्म लीजिए उसमे एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच नीम के पत्तों का रस मिलाइए तथा इसे सिर पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश 5 मिनट करें एवं आधे घंटे बाद धो लें ऐसा सप्ताह में तीन बार करने से आपके सिर से डैंड्रफ खत्म हो सकते है।

2. नींबू से डैंड्रफ कैसे हटाये?

नींबू डैंड्रफ के उपचार के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है तथा नींबू से डैंड्रफ हटाने के लिए आधा चम्मच नींबू का रस लीजिए इसमें 5 ग्राम टंकण भस्म, एक चम्मच नारियल का तेल, आधा चम्मच एलोवेरा जेल इन सभी को  मिलाकर 5 मिनट सर की मालिश करें तथा आधे घंटे बाद इसे धो लें सप्ताह में तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराने से सर से डैंड्रफ खत्म हो सकते हैं।

ALSO READ


FAQ: डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि।

Q: डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?

Ans: डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू नुस्खे जैसे की नींबू का रस ,एलोवेरा का जेल, नीम के पत्तों का रस और सुहाग जैसे चीजों का उपयोग करें इसके अलावा केमिकल वाले शैंपू और साबुनों का प्रयोग बाल धोने के लिए ना करें ऐसा करने पर आप डैंड्रफ को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

Q: अगर मुझे बहुत ज्यादा डैंड्रफ है तो मैं क्या कर सकती हूं?

Ans: ज्यादा डैंड्रफ होने पर कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से इसे कंट्रोल किया जा सकता है इसके अलावा एंटी डैंड्रफ शैंपू या एंटी डैंड्रफ हेयर ऑयल का उपयोग करके भी इसे रोका जा सकता है। यदि डैंड्रफ इससे भी कंट्रोल नहीं होता है तो चिकित्सक के परामर्श से जरूरी उपचार लेने।

Q: मुझे इतना डैंड्रफ क्यों है?

Ans: शरीर में विटामिन और पोषक तत्वों की कमी तथा पानी में जरूरी मिनरल्स का ना हो पाना डैंड्रफ का एक मुख्य कारण हो सकती है।

Q: डैंड्रफ की दवा क्या है?

Ans: हर चिकित्सा पद्धति में डैंड्रफ के लिए अलग-अलग उपचार में उपलब्ध हैं जिन्हें आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं इसके अलावा कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी डैंड्रफ को कंट्रोल किया जा सकता है।

Q: क्या डैंड्रफ से बाल झड़ सकते हैं?

Ans: जी हां डैंड्रफ होने पर बाल झड़ सकते हैं क्योंकि डंडा बालों की जड़ों को कमजोर कर देती हैं जिसके कारण ज्यादा मात्रा में बाल झड़ने लगते हैं।

Q: डैंड्रफ से बालों को क्या नुकसान होता है?

Ans: सिर में डैंड्रफ होने से बालों को कई प्रकार के नुकसान होते हैं बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है जिसके कारण अधिक बाल झड़ने लगते हैं, एवं बालों का टूटना भी डेंड्रफ के कारण हो सकता है। इसके अलावा बाल कमजोर हो जाते हैं, दो मुंहे हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ कम हो जाती है।

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment