लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि। Patanjali medicine for liver in hindi

लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि। Patanjali medicine for liver in hindi। पतंजलि लिवर टॉनिक के फायदे। फैटी लीवर की सबसे अच्छी दवा कौन सी है? पतंजलि लिवर टैबलेट price। लिवर के लिए योगासन। लीवर मजबूत करने की दवा। लिवर के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? फैटी लिवर पतंजलि आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट


बदलती जीवन शैली के साथ हमारा खान-पान भी बदल गया है बदले जीवनशैली और खानपान ने हमारे स्वास्थ्य पर काफी गहरा असर किया है। तथा जिसकी वजह से लिवर संबंधित कई समस्याएं आजकल देखने को मिलती हैं लिवर संबंधित रोगों के उपचार के लिए अनेकों प्रकार की दवा और उपचार मौजूद है जिन्हें आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं।

इस लेख में हम फैटी लिवर पतंजलि आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट और लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि दवाओं के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे साथ ही साथ इन दवाओं का सेवन किस प्रकार से किया जाता है,तथा इन दवाओं के इस्तेमाल के दौरान आपको कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में  जानेंगे।


विषय सूची

लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि। Patanjali medicine for liver in hindi

लिवर के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? पतंजलि आयुर्वेद मैं लिवर के उपचार के लिए कई प्रकार की दवाएं उपलब्ध है तो आइए इन दवाओं के बारे मैं विस्तार से जानते है।

1.पतंजलि लिव अमृत वटी। Patanjali liv amrit vati benefits in hindi 

पतंजलि लिव अमृत वटी पतंजलि आयुर्वेद का एक पुराना उत्पाद है जिसे मकोय,भूमि आमला, पुनर्नवा और कुटकी जैसी औषियो से मिलाकर बनाया गया है यह हैपिटाइटिस, भूख की कमी ,कमजोरी जेसे रोगों को दूर करती है।

सेवन विधि: पतंजलि लिव अमृत वटी का लाभ लेने के लिए दो-दो गोली सुबह शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करें।

2. पतंजलि दिव्य लिवोग्रिट। Livogrit Patanjali Benefits Hindi

दिव्य लिवोग्रिड टैबलेट पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा बनी गई एक टेस्टेड और वेरिफाई मेडिसिन है, यह लीवर मजबूत करने की दवा है जिसमे पुनर्नवा ,मकोय और भूमि आंवला का उपयोग किया गया है। दिव्य लिवोग्रिट टैबलेट अपच, भूख की कमी और जॉन्डिस जेसे रोगों के उपचार मैं सहायक होती है।

सेवन विधि: पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट का लाभ लेने के लिए दो-दो गोली सुबह शाम भोजन के पहले सामान्य जल के साथ सेवन करें।

ALSO READ


फैटी लीवर की सबसे अच्छी दवा कौन सी है? Patanjali medicine for fatty liver in hindi

लिवर मैं होने वाली फैटी लीवर की समस्या एक गंभीर समस्या होती है जिसमें पीड़ित मरीज को कई प्रकार की दिक्कतें होती है। फैटी लीवर के उपचार के लिए कई प्रकार की दवाएं मौजूद है, तथा हम आपको फैटी लीवर के लिए पतंजलि की सबसे अच्छी दवा के बारे में बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं।

1.पतंजलि दिव्य लिवामृत एडवांस। Livamrit advance patanjali benefits in hindi

पतंजलि दिव्य लिवामृत एडवांस टेबलेट पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई गई दवाई है यह एक रिसर्च बेस्ड दवाई है जिसे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा बनाया गया है और टेस्ट एंड वेरीफाई किया गया है, इसमें भूमि आमला ,मकोय, दारूहल्दी, कसानी ,द्रोणपुष्पी, पुनर्नवा, अतिबाला ,एरंड गिलोय, कालमेघ, और  कुटकी जैसी सक्रिय औषधियों को सम्मलिति किया गया है जो फैटी लीवर के उपचार मैं बहुत फायदेमंद होती है इसके अलावा यह हेपेटाइटिस,भूख की कमी, कमजोरी और पीलिया के उपचार के लिए भी बेहद कारगर दवाई है।

सेवन विधि: पतंजलि लिवामृत एडवांस का लाभ लेने के लिए दो-दो गोली सुबह शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करें।

2. पतंजलि दिव्य लिवोग्रिट वाइटल। patanjali livogrit vital benefits in Hindi 

पतंजलि दिव्य लिवोग्रिट वाइटल पतंजलि रिसर्च सेंटर द्वारा बनाई गई एक नई दवाई है जिसमें पुनर्नवा, भूमि आमला, मकोय पालक ,रोल्स हिप और मकई का उपयोग किया गया है यह लिवर में होने वाले सूजन को फैलने से रोकता है।

सेवन विधि: पतंजलि दिव्य लिवोग्रिट वाइटल लाभ लेने के लिए 2 गोलियाँ दिन में दो बार, भोजन के बाद गुनगुने पानी के साथ या चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करे।

3. पतंजलि दिव्य सर्वकल्प क्वाथ। patanjali sarvkalp kwath benefits in Hindi

पतंजलि दिव्य सर्वकल्प क्वाथ पतंजलि की एक परंपरागत उपचार पद्धति को दर्शाता है, यह दवाई क्वाथ के रूप में आती है जिसे आपको काढ़ा बना कर लेना रहता है। इसके मुख्य घटक में पुनर्नवा, भूमि आमला और मकोय शामिल होता है दिव्य सर्वकल्प क्वाथ फैटी लीवर गैस्ट्रिक समस्याएं जैसे रोगों के उपचार में लाभकारी होते हैं इसके अलावा यह सभी प्रकार के लिवर रोगों में भी फायदेमंद होता हैं।

सेवन विधि: पतंजलि दिव्य सर्वकल्प क्वाथ का लाभ लेने के लिए 4 कप पानी में एक चम्मच सर्वकल्प क्वाथ डालकर पकाएं तथा एक कप शेष रहने पर इसे छानकर ठंडा करके खाली पेट सुबह शाम सेवन करें।

ध्यान रहें: सर्वकल्प क्वाथ का सेवन ताजा बना कर ही करे सुबह बनाए गए काढ़े का सेवन शाम को न करे।

ALSO READ


पतंजलि लिवर टॉनिक के फायदे। Patanjali liver tonic benefits in Hindi 

1.पतंजलि लिवामृत सिरप। Patanjali livamrit  syrup benefits in Hindi 

पतंजलि लिवर टॉनिक के रूप में पतंजलि लिवामृत सिरप का सेवन किया जाता है इसमें उपस्थित आयुर्वेदिक घटक जैसे की भूमि अमला, पुनर्नवा ,भृंगराज ,अर्जुन ,गिलोय ,मुलेठी ,कासनी ,कुटकी ,दारू हल्दी और अमलतास लिवर संबंधित रोगों के उपचार के लिए काफी फायदेमंद होती है यह यकृत में सूजन, गैस की समस्या ,भूख ना लगना ,पीलिया और हेपेटाइटिस जैसे रोगों में फायदा पहुंचाती है।


लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि दवाओं के नुकसान। Patanjali medicine liver medicine side effects in Hindi

पतंजलि एक आयुर्वेदिक औषधि कंपनी है तथा लिवर के लिए उपयोग की जाने वाली इनकी दवाइयां पूर्णता आयुर्वेदिक रहती है तथा यही कारण है कि इनके दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में इनके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं तो आइए जानते हैं कि लीवर के लिए उपयोग की जाने वाली पतंजलि दवाओं के क्या नुकसान होते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इन दवाओं का सेवन किए जाने पर इनके साईड इफेक्ट शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इन दवाओं का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में भी इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स शरीर पर हो सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, और वह बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इन दवाओं का सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके साईड इफेक्ट शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
  • लिवर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पतंजलि दवाओं में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इन दवाओं का सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इन दवाओं के साइड इफेक्ट शरीर पर हो सकते हैं।
  • एक्सपायर हो चुके दवाओं का इस्तेमाल किए जाने पर भी इन दवाओं के साइड इफेक्ट शरीर पर हो सकते हैं अथवा उपयोग करने से पहले इन दवाओं की एक्सपायरी अवश्य चेक करें।

लिवर के लिए पतंजलि की इन दवाओं का सेवन करते समय किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों का अनुभव होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

लिवर के इलाज के लिए बताई गई पतंजलि दवाओं के दुष्प्रभाव से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

ALSO READ


लिवर के इलाज के लिए पतंजलि दवाओं का सेवन करते समय इन सावधानियों का ध्यान रखें।

लिवर के लिए पतंजलि की दवाओं का सेवन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। इन सावधानियों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानियों से बच सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओं को इन दवाओं का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है।
  • ऐसे लोग जो कि वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उपचार ले रहे हैं, उन्हें इन दावों का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इन दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो कि हाल ही में मां बनी हैं और अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें इन दवाओं का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए।
  • इन दवाओं में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इन दवाओं का सेवन ना करें।
  • अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट के साथ इन दावों का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
  • लीवर के लिए पतंजलि दवाओं का सेवन करने से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर समीक्षा करें।
  • लिवर के इलाज के लिए पतंजलि दवाओं का सेवन, पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही सेवन करें।
  • लिवर के लिए पतंजलि की इन दवाओं का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

ALSO READ


लिवर के लिए योगासन। Yoga for liver in Hindi 

लिवर के लिए यह योगासन कर सकते है:

  • मंडूकासन
  • शशकासन
  • योगमुद्रासन
  • कपालभाति
  • वक्रासन
  • गोमुखासन
  • पवनमुक्तासन
  • सेतुबंधासन

पतंजलि लिवर टैबलेट प्राइस Patanjali liver medicine Price 

पतंजलि लिवर टैबलेट की कीमत कुछ इस प्रकार है:

  • लिवामृत एडवांस= 240/–RS
  • लिवोग्रिट टैबलेट= 240/–RS
  • लिवामृत टैबलेट= 120/–RS
  • लिवोग्रिट वाइटल= 330/–RS 

ALSO READ


FAQ: लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि।

Q: लिवर के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Ans: लिवर के लिए सबसे अच्छी दवा है पतंजलि की लिवामृत एडवांस, लिवोग्रीट, लिवामृत वटी, लिवामृत सिरप, लिवोग्रिट वाइटल।

Q: पतंजलि की कौन सी दवा लिवर के लिए सबसे अच्छी है?

Ans: सर्वकल्प क्वाथ, लिवामृत एडवांस टेबलेट, और लिवोग्रिट टैबलेट पतंजलि मैं लिवर के लिए सबसे अच्छी दवाई है।

Q: आयुर्वेद में सबसे अच्छा लिवर टॉनिक कौन सा है?

Ans: आयुर्वेद मैं लिवर के लिए सबसे अच्छी टॉनिक है पतंजलि की लिवामृत सिरप, हिमालय लिव 52 डीएस, वैद्यनाथ पुनर्नवारिष्ठ है।

Q:लिवर को सही करने के लिए क्या खाना चाहिए?

Ans: लिवर को सही करने के लिए हाई फाइबर फूड जैसे कि बीन्स ,सबूत अनाज , हरि सब्जियां फल, शकरकंद ब्राउन राइस,मछली और चिकन खाना चाहिए।

Q:कैसे पता करें कि लीवर कमजोर है?

Ans: आंखों का पीलापन या अधिक सफेद होना, दौड़ने भागने में तकलीफ होना, जल्दी थक जाना ,सांस लेने में तकलीफ होना ,पेट में दर्द और सूजन, बार बार पेट खराब होना ,भूख ना लगना ,तेजी से वजन कम होना ,यह सभी एक कमजोर लिवर होने के लक्षण है।

Q:लिवर के लिए सुबह क्या पीना चाहिए?

Ans: लिवर को स्वस्थ रखने के लिए सुबह-सुबह ग्रीन टी या फिर गर्म पानी में नींबू और शहद डालकर पीना चाहिए इसके अलावा सुबह खाली पेट पतंजलि सर्वकल्प काढ़ा उबाल कर भी पी सकते है।

Bablu Bhengra
Spread the love

1 thought on “लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि। Patanjali medicine for liver in hindi”

Leave a Comment