न्यूरोबिन फोर्टे के फायदे,नुकसान।Neurobion forte tablet uses in hindi

विटामिन्स हमारे शरीर के लिए एक बेहद जरूरी पोषक तत्वों मैं से एक है तथा विटामिन बी मानव शरीर मैं मोजूद नसों के स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक विटामिन होता हैं विटामिन बी की पूर्ति के लिए अनेकों प्रकार की विटामिन सप्लीमेंट आज बाजार में उपलब्ध है।

आज हम अपने इस लेख मैं ऐसे ही एक विटामिन बी सप्लीमेंट न्यूरोबिन फोर्टे के फायदे और नुकसान के बारे मैं जानेंगे तथा इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है एवं इससे जुड़े अन्य जानकारी और उपयोग के बारे मैं जानेंगे।

न्यूरोबिन फोर्टे क्या हैं?neurobion forte in hindi

न्यूरोबिन फोर्टे विटामिन बी सप्लीमेंट है जो की हमारे शरीर मैं पोषण की कमी को दूर करता है एवम विटामिन बी की पूर्ति करता है न्यूरॉबिन फोर्ट टैबलेट के रूप मै आती है जिसके उत्पादक Merck Ltd कंपनी हैं।

यह भी पढ़े : हेल्थ ओके टैबलेट के 7 फायदे नुकसान।


न्यूरोबिन फोर्टे के फायदे।neurobion forte benefits in hindi

न्यूरोबिन फोर्टे के फ़ायदे क्या है? न्यूरोबिन फोर्ट टैबलेट मुख्य रूप से आपके शरीर मैं विटामिन बी की कमी को दूर करता है एवम इसकी कमी से होने वाले रोगों के उपचार मैं सहायक होता हैं।

तो आइए न्यूरोबिन फोर्ट के फायदों के बारे मैं विस्तार से जानते है।

1. न्यूरोबिन फोर्ट के लिए एक फायदेमंद दवाई है यह नसों के स्वास्थ्य ठीक करने और इसे बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं।

2. न्यूरोबिन फोर्ट मैं विटामिन बी 1, विटामिन बी 12 ओर विटामिन बी 6 होता है जो की हमारे तंत्रिका के स्वास्थ्य लिए बेहद उपयोगी होता है यह तंत्रिका को स्वस्थ्य बनाए रखने मै सहायक होते है।

3.विटामिन बी की कमी के कारण मानव शरीर मैं झुनझुनी, सुन्नता ओर जलन जैसे लक्षण देखने को मिलते है जिससे बचाव हेतु न्यूरोबिन फोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है यह विटामिन बी की कमी को दूर करता है एवम इसके लक्षणों से राहत दिलाने में सहायक होता है।

4. हमारे शरीर को स्वस्थ्य और बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी पोषण की आवश्यकता होती है जिसमे विटामिन बी एक अहम भूमिका निभाता है जो की हमे हमारे आहार से प्राप्त होता है।

यह भी पढ़े : Kudos बॉडी ग्रो प्रोटीन पाउडर के फायदे नुक्सान।

तथा कभी कभी यह विटामिन बी हमारे आहार से पर्याप्त मात्रा मैं नही मिल पाता है जिसकी पूर्ती के लिए न्यूरोबिन फोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है यह हमारे शरीर को जरूरी विटमिन बी प्रदान करता हैं।

5. न्यूरोबिन फोर्ट विटामिन बी 1 से समृद्ध होता है जो की हमारे शरीर मैं हो रहे विटामिन बी 1 की कमी को दूर करता है विटामिन बी 1 (थायमिन) हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक खनिज होता है इसकी कमी से बेरीबेरी रोग हो सकता है।

यह हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है एवम तंत्रिका तंत्र के संचालन को बेहतर रूप से चलाने मै मदद करता है।

6.न्यूरोबिन फोर्ट हमारे शरीर मैं कम हो रहे विटामिन बी 12 की पूर्ति करता है विटामिन बी 12 डीएनए और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण मैं सहायक होते है।

7.न्यूरोबीन फोर्ट टैबलेट मुख्य रूप से विटामिन बी पूरक है जो की शरीर मैं विटामिन बी की पूर्ति करता है एवम विटामिन बी की कमी के कारण से होने वाले लक्षण थकान,तनाव, यादस्त कमज़ोर होना, नींद न आना, भूख की कमी इन सभी को दूर करने मै बेहद उपयोगी होता हैं।

8.अत्यधिक और बार बार मुंह में छाले होना कही न कही विटामिन बी की कमी को दर्शाता है विटामिन बी कमी मुंह मै छाले होने के मुख्य कारकों मैं से एक है तथा जिसमे न्यूरोबिन फोर्ट एक सहायक दवाई के रूप मै कार्य करती है।

9. न्यूरोबिन फोर्ट विटामिन बी 12 उपस्थित होता है जो की डिप्रेशन दूर करने और माशपेशियो मैं होने वाले दर्द से राहत दिलाने मैं भी लाभकारी होता है तथा अत्यधिक चिंता करना चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं मैं भी उपयोगी है।

यह भी पढ़े : लिव-52 सिरप के 9 फायदे नुकसान।


न्यूरोबिन फोर्टे के अन्य फायदे

  • बालों के लिए फायदेमंद।
  • इम्युनिटी बढ़ाये।
  • आँखों को स्वाथ्य बनाये रौशनी बढ़ाने मैं सहायक।
  • त्वचा के लिए फायदेमंद।
  • पाचन को स्वस्थ्य बनाये रखे।
  • जोड़ो के दर्द मैं लाभकारी।
  • सांस फूलना और घबराहट के उपचार मैं सहायक।
  • तेजी काम हो रहे वजन को रोकने मैं उपयोगी।

यह भी पढ़े : हेल्थ ओके टैबलेट के 7 फायदे नुकसान।


न्यूरोबिन फोर्ट के नुकसान।eurobion forte side effects in

न्यूरोबिन फोर्टे के नुकसान क्या है?न्यूरोबिन फोर्टे से जुड़े दुष्प्रभावों के बारे मैं कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है। लेकिन कुछ स्थितियों में इसके दुष्प्रभाव जरूर देखने को मिल सकते है।

तो आइए न्यूरोबिन फोर्ट के नुकसानों के बारे मैं विस्तार से जानते है 

  • निर्धारित मात्रा से और अधिक गलत तरीके से न्यूरोबिन फोर्ट का सेवन किए जाने पर इसके दुप्रभाव देखने को मिल सकते है।
  • शराब पीने के बाद यदि इसका सेवन किया जाता है तो इसके विपरित और खतरनाक दुस्प्रभाव शरीर में देखने को मिल सकते हैं।
  • एक्सपायरी हो चुके न्यूरोबिन फोर्ट का सेवन यदि किया जाता है तो भी इसके नुकसान हो सकते है।
  • हृदय और लिवर से संबंधित गम्भीर बीमारी के मरीज यदि इसका सेवन बिना चिकित्सीय सलाह के करता है तो भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • न्यूरोबिन फोर्ट मैं उपस्थित घटक से किसी प्रकार की एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुप्रभाव हो सकते है।

यह भी पढ़े : MB रॉ व्हे प्रोटीन के फायदे नुकसान।


न्यूरोबिन फोर्ट से संबंधित सावधानी।

न्यूरोबिन फोर्ट का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती हैं जिन्हें यदि ध्यान मैं रखा जाता है तो जाने अनजाने मैं होने वाली हानि से बचा जा सकता हैं।

  1. गर्भवती महिलाओ को न्यूरोबिन फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  1. ऐसे लोग जो कि किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और उपचार ले रहे उन्हे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  1. हाई ब्लड प्रेसर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए।
  1. न्यूरोबिन फोर्ट मैं दिए गए निर्देश तथा डॉक्टर द्वारा बताए गए विधि से ही इसका इस्तेमाल करना सही होता है।
  1. ऐसी महिलाएं जो कि हालही मैं मां बनी है तथा शिशु को स्तनपान कराती है न्यूरोबिन फोर्ट का सेवन नही करना चाहिए। ओर यदि करती भी है तो चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
  1. न्यूरोबिन फोर्ट को सूखे और सीधे पड़ने वाले सूर्य की रोशनी दूर रखे एवम 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान वाले स्थान पर रखे।

यह भी पढ़े : पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फायदे नुकसान।


न्यूरोबिन फोर्ट सेवन विधि।Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi

न्यूरोबिन फोर्ट का इस्तेमाल कैसे करें? किसी भी दवाई को लेने का एक सही मात्रा समय और नियम होते है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।

तो आइए जानते है की न्यूरोबिन फोर्ट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

विधि: व्यस्क और बुजुर्गो को न्यूरोबिन फोर्ट टैबलेट का सेवन दिन मैं एक बार भोजन के बाद एक गोली पानी के साथ करना चाहिए।

ध्यान रहे: यदि आप न्यूरोबिन फोर्ट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से कर रहे तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करें।

यह भी पढ़े : श्वासारि वटी के फायदे नुकसान सावधानी तरीका।


न्यूरोबिन फोर्ट घटक सामग्री। neurobion forte ingredients in hindi

  • थायमिन नाइट्रेट (विटामिन सी, विटामिन बी1): 10 मिलीग्राम
  • राइबोफ्लेविन (विटामिन बी2): 10 मिलीग्राम
  • पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड (विटामिन बी6): 3 मिलीग्राम
  • साइनोकोबालामिन (विटामिन बी12): 15 MCG
  • निकोटिनमाइड (विटामिन बी3 ) : 45 मिलीग्राम
  • पैंटोथेनिक एसिड कैल्शियम नमक (विटामिन बी5 ) : 50 मिलीग्राम

यह भी पढ़े : इकोप्रोट पाउडर के फायदे।


न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट price

न्यूरोबिन फोर्टे टैबलेट की कीमत 27 रूपए हैं जिसमे की 30 गोलिया उपस्थित होती हैं यह आपको अपने आप पास किसी भी मेडिकल स्टोर पर बड़ी आसानी के साथ मिल जायेगा। तथा इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।


FAQ

Q : न्यूरोबियान टेबलेट किस काम आती है?

ANS : न्यूरोबिन टैबलेट मुख्य रूप से विटामिन बी की कमी को पूरा करती है तथा नसों और तंत्रिका तंत्र के लिए फायदेमंद होती हैं।

Q : न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट की खुराक क्या हैं ?

ANS : न्यूरोबिन टैबलेट का इस्तेमाल भोजन के बाद एक गोली पानी के साथ दिन मैं एक बार किया जाता हैं।

Q :न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट की कीमत

ANS : न्यूरोबिन फोर्टे टैबलेट की कीमत 27 रूपए हैं।

Spread the love