स्टे ऑन पावर कैप्सूल के फायदे नुकसान उपयोग। Stay On Power Capsule in Hindi

पुरुषों में होने वाली यौन संबंधित समस्याएं आजकल बहुत आम हो गई है तथा इसके उपचार के लिए आज बाजार में अनेकों प्रकार की दवाई और उपचार मौजूद है जिन्हें आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते हैं।

तथा इस लेख में हम ऐसे ही एक आयुर्वेदिक औषधि स्टे ऑन पावर कैप्सूल के फायदे और इसके नुकसान के बारे में जानेंगे। एवं स्टे ऑन पावर कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे किया जाता है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान हमें कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।


स्टे ऑन कैप्सूल क्या है? stay-on capsule power capsule in hindi

स्टे ऑन पावर कैप्सूल एक आयुर्वेदिक हर्बल औषधि है जो कि पुरुषों में होने वाली यौन संबंधित समस्याओं और कमजोरी को दूर करने के लिए उपयोग की जाती है। इसके अलावा इसके और भी अन्य उपयोग है जिसके बारे में हम आगे इस लेख में विस्तार से जानेंगे। स्टे ऑन पावर कैप्सूल के निर्माता श्री मारुति हर्बल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।

यह भी पढ़ें


स्टे ऑन पावर कैप्सूल के फायदे। stay-on capsule power capsule benefits in hindi

स्टे ऑन पावर कैप्सूल अश्वगंधा शिलाजीत और सफेद मूसली जैसी अनेकों प्रकार की औषधियों से मिलकर तैयार दवाई है जो कि पुरषों की यौवन शक्ति को बढ़ाने का कार्य करती है।

तो आईए स्टे ऑन पावर कैप्सूल के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. स्तंभन दोष जिसे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन भी कहते हैं यह पुरुषों में होने वाली एक समस्या है जिसमें पुरुष सेक्स के दौरान अपने साथी को बिना संतुष्ट किए ही जल्दी स्खलित हो जाता है। तथा ऐसी स्थिति से निपटने के लिए स्टे ऑन पावर कैप्सूल का उपयोग किया जाता है यह स्तंभन दोष की समस्या के उपचार में मदद करती है।

2. पुरुषों में बढ़ती उम्र के साथ एवं शारीरिक कमजोरी के कारण कामेच्छा की कमी होने लगती है तथा स्टे ऑन पावर कैप्सूल कामेच्छा को पुनः जागृत करने का कार्य करती है। इसमें उपस्थित शिलाजीत अश्वगंधा जैसे सक्रिय तत्व कामेच्छा को जागृत करने का कार्य करते हैं।

3. आजकल के तनावपूर्ण दौर में अक्सर पुरुषों में यौन उत्तेजना की कमी देखने को मिलती है जिसका असर उनके सेक्स लाइफ पर होता है। अशिकांस पुरुष सेक्स के दौरान यौन उत्तेजना को बनाए रखने में असमर्थ होते हैं। तथा स्टे ऑन पावर कैप्सूल यौन उत्तेजना को बढ़ाने का कार्य करता है इसमें।

4. शरीर में सामान्य कमजोरी और दुर्बलता को दूर करने के लिए भी स्टे ऑन पावर कैप्सूल एक उपयोगी दवाई है। इसके इस्तेमाल से शरीर में आई सामान्य दुर्बलता और कमजोरी दूर होती है क्योंकि इसमें शतावर अश्वगंधा जैसे सक्रिय औषधीय सम्मिलित होती हैं जो कि शारीरिक कमजोरी को दूर करने का कार्य करते हैं।

5.पुरषों मैं यौन शक्ति की कमी अक्सर देखने को मिलती है तथा स्टे ऑन पावर कैप्सूल पुरषों मैं होने वाली यौन शक्ति की कमी को दूर करता है और स्टैमिना को बढ़ाता है एवम शरीर में ऊर्जा के स्तर को बनाए रखता है तथा सुरक्षा प्रदान करता है।

यह भी पढ़े


स्टे ऑन पावर कैप्सूल के अन्य लाभ। Stay on power capsule uses in hindi

1. स्टे ऑन पावर कैप्सूल गुप्तांगों मैं आई कमजोरी को दूर करने के लिए भी उपयोगी माना जाता है। यह गुप्तांगों और नसों मैं आई कमजोरी को दूर करता है एवम उन्हे सुरक्षा और शक्ति प्रदान करता है।

2. स्टे ऑन पावर कैप्सूल पुरषों के लिए एक बहुउपयोगी दवाई है जिसमे अश्वगंधा, सतावर और शिलाजीत जैसी फायदेमंद औषधियां सम्मिलित है जो की शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करती है। जिसकी वजह से सामान्य होने वाले रोग शरीर को जल्दी प्रभावित नही कर पाते हैं।

3. स्टे ऑन पावर कैप्सूल वीर्य की गुणवत्ता को बेहतर करने और इसमें सुधार के लिए भी फायदेमंद होता है । एवं यह शुक्राणुओं की संख्या को भी बढ़ाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें


Stay-on capsule power capsule side effects in hindi। स्टे ऑन पावर कैप्सूल के नुकसान।

स्टे ऑन पावर कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवाई है तथा यही कारण है कि इसके दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि स्टे ऑन कैप्सूल के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से स्टे ऑन पावर कैप्सूल का सेवन किए जाने पर इसके नुकसान शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति स्टे ऑन पावर कैप्सूल का उपयोग करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके नुकसान होने के मौके होते हैं क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते हैं तो ऐसी स्थितियों में भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
  • स्टे ऑन पावर कैप्सूल में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद यदि इसका सेवन किया जाता है तो भी इसके साइड इफेक्ट शरीर पर हो सकते हैं।
  • एक्सपायर हो चुके स्टे ऑन पावर कैप्सूल का उपयोग किए जाने पर भी इसके नुकसान शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।

स्टे ऑन पावर कैप्सूल के इस्तेमाल के दौरान यदि इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

स्टे ऑन पावर कैप्सूल के दुष्प्रभावों से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

यह भी पढ़ें


स्टे ऑन पावर कैप्सूल से संबंधित सावधानी।

स्टे ऑन पावर कैप्सूल का इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाले नुकसान से बचा जा सकता हैं।

  • स्टे ऑन पावर कैप्सूल पुरुषों के उपयोग हेतु बनाई गई दवाई है तथा महिलाएं इसका सेवन ना करें।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि वर्तमान समय में किसी अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं। और उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को स्टे ऑन पावर कैप्सूल का उपयोग चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • स्टे ऑन पावर कैप्सूल में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका इस्तेमाल ना करें।
  • स्टे पवन पावर कैप्सूल का सेवन पैक दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही करें।
  • स्टे ऑन पावर कैप्सूल का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • स्टे ऑन पावर कैप्सूल को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

यह भी पढ़े


स्टे ऑन पावर कैप्सूल सेवन विधि। Stay on power capsules how to use in hindi

स्टे ऑन पावर कैप्सूल कैसे यूज करें। किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।

उसी प्रकार से स्टे ऑन पावर कैप्सूल को भी लेने का सही तरीका होता है। तो आइए जानते हैं कि स्टे ऑन पावर कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

विधी: स्टे ऑन पावर कैप्सूल का लाभ लेने के लिए एक –एक स्टे ऑन पावर कैप्सूल सुबह– शाम भोजन के बाद हल्के गरम दूध अथवा पानी के साथ सेवन करे।

ध्यान रहे : स्टे ऑन पावर कैप्सूल का सेवन यदि आप चिकित्सक कि सलाह से कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताएगा तरीके से ही करें।

यह भी पढ़े


स्टे ऑन पावर कैप्सूल घटक सामग्री।stay on power capsules ingredients in hindi

जिनसेंग, अश्वगंधा, कौच, गोखरू, शतावर, मुस्ली, केसर, सलाम, शिलाजीत, विडंग,कस्तूरी, कुमकुमा।


स्टे ऑन पावर कैप्सूल की कीमत।Stay On Power Capsule price

स्टे ऑन पावर कैप्सूल की कीमत 650/–Rs है जिसे मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं।

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment