कायाकल्प वटी के फायदे नुकसान।patanjali kayakalp vati benefits in hindi

कायाकल्प वटी के फायदे नुकसान।

कायाकल्प वटी के फायदे नुकसान : पतंजलि अपने प्रोडक्ट्स को लेकर अक्सर खबरों मैं रहती हैं तथा यह दावा करते हैं की यह इनकी आयुर्वेदिक दवाईयां बाकी कंपनियों से सस्ती होती हैं। 

तो आज हम जिस औषधि के बारे मैं बात करने वाले हैं उसका नाम हैं  पतंजलि दिव्या कायाकल्प वटी एक्स्ट्रा पावर यह त्वचा सम्बन्धी रोगो से बचाव और उपचार हेतु इसका उपयोग किया जाता हैं। 

इस लेख मैं हम कायाकल्प वटी क्या हैं एवं कायाकल्प वटी के फायदे और नुक्सान के बारे मैं जानेगे साथ ही साथ हम कायाकल्प वटी की कीमत खाने के तरीके एवं इसमें उपस्थिति घटको के बारे मैं भी जानेगे।


कायाकल्प वटी परिचय। kayakalp vati in hindi 

कायाकल्प वटी क्या हैं? कायाकल्प वटी पतंजलि दिव्या फार्मेसी की एक आयुर्वेदिक दवाई हैं जिसे अनेको प्रकार की औषधीय सामग्री मिलाकर बनाया गया हैं तथा इसमें दिए गए रोग निर्देश के अनुसार यह त्वचा सम्बन्धी रोग जैसे एक्जिमा, खुजली, ल्यूकोडर्मा और अनवांटेड पिग्मैंटेशन को नियंत्रित करने मैं सहायक हैं। 

यह भी पढ़े: सप्तविंशति गुग्गल क्या हैं इसके क्या उपयोग हैं?


पतंजलि कायाकल्प वटी के फायदे। patanjali kayakalp vati benefits in hindi

पतंजलि कायाकल्प वटी त्वचा समबन्धी रोगो के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं यह आसानी के साथ आपको किसी भी पतंजलि की अधिकृत स्टोर या फिर आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी के साथ मिल जाएगी तो आइये पतंजलि कायाकल्प वटी बेनिफिट्स के बारे मैं जानते हैं। 

1. कायाकल्प वटी चेहरे मैं होने वाले कील मुंहासों के उपचार के लिए एक बेहद उपयोगी दवाई है तथा यह चेहरे मैं होने वाले दाग धब्बों के लिए भी फायदेमंद हैं।

2.त्वचा मैं होने सभी प्रकार के इन्फेक्शन और संक्रमण को दूर करने मैं पतंजलि की कायाकल्प वटी उपयोग मैं आती हैं।

3.यह त्वचा मैं होने वाली जलन और खुजली को भी शांत करने मैं उपयोगी औषदि मानी जाती हैं चिकिसक इसका उपयोग कई और आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ करने की सलाह देते हैं। 

4.कायाकल्प वटी रक्त के शुद्धिकरण मैं भी उपयोगी हैं यह हमारे रक्त को डिटॉक्सीफाई करती हैं और दूषित करने वाले पदार्थो को बाहर निकालती हैं जिससे की त्वचा सम्बन्धी रोगो का खतरा कम हो जाता हैं। 

5. कायाकल्प वटी अस्वस्थ्य भोजन और वातावरण के कारण होने वाले त्वचा के नुकसान को ठीक करती हैं तथा त्वचा की सुंदरता को पुनःस्थापित करती हैं। 

6.कायाकल्प वटी मैं मौजूद औषधियां त्वचा के संतुलन को बनाये रखती एवं उसे सुरक्षा प्रदान करती हैं जिससे की त्वचा मैं निखार और चमक बरक़रार रहती हैं। 

7. कायाकल्प वटी मैं उपस्थित सामग्री और इसमें दिए रोग निर्देश से यह पता चलता हैं की पतंजलि दिव्या कायाकल्प वटी ल्यूकोडर्मा यानि की सफ़ेद दाग के उपचार और इसे नियंत्रित करने हेतु भी एक उपयोगी औषधि हैं। 

8. एक्जिमा त्वचा मैं होने वाले रोगो मैं एक असहनीय स्थिति होती हैं जिसमे सामान्य रूप से सूजन , खुजली और लाल धब्बे पड़  जाते हैं तथा एक्जिमा रोग मैं कायाकल्प वटी  एक सहायक औषधि के रूप मैं कार्य करती हैं तथ इसे नियंत्रित करती हैं । 

9. चेहरे की की त्वचा मैं होने वाले झाइयों के लिए भी कायाकल्प वटी एक उपयोगी दवाई हैं इसके नियमित उपयोग से झाइयों मैं काफी लाभ लिया जा सकता हैं। 

10. सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा को कई प्रकार के नुक्सान होते हैं इससे बचाव और उपचार हेतु भी कायाकल्प वटी का इस्तेमाल किया जाता हैं। 

Divya Kayakalp Vati Extra Power

patanjali kayakalp vati benefits in hindi

  • Useful in skin diseases and removes unwanted pigmentation.
  • Controls eczema, scabies, leukoderma, etc.

यह भी पढ़े: काले चने खाने से होते हैं यह अतभुत लाभ


पतंजलि कायाकल्प वटी के नुकसान। divya kayakalp vati side effects in hindi

क्योकि कायाकल्प वटी एक आयुर्वेदिक औषधि हैं तथा जिससे होने वाले अभी तक कुछ ख़ास और गंभीर दुष्परिणामों की अधिक जानकरी चिकित्सा जगत मैं उपलब्ध नहीं हैं। 

लेकिन कुछ सामान्य समस्याएं हैं जो इसके इस्तेमाल के दौरान इसे उपयोग करने वाले लोगो मैं देखने को मिलती हैं। 

  • जी मचलना 
  • घबराहट होना। 
  • उलटी करने की इच्छा। 
  • कब्ज 
  • चक्कर आना। 
  • पेट मैं गुड़ गुड़ की आवाज आना। 

इसके अलावा कुछ अन्य स्थितियों मैं भी कायाकल्प वटी के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है।

  • निर्धरित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इसका सेवन किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन करता है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है।
  • ऐसे व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके साइड शरीर पर हो सकते है।
  • कायाकल्प वटी मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी अथवा समस्या होने पर इसका उपयोग न करे।
  • एक्सपायर हो चुके कायाकल्प वटी का सेवन किए जाने पर भी इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है।

यदि आप कायाकल्प वटी कर रहे हैं और आपको इनमें से या कोई अन्य समस्यां या दुस्प्रभाव देखने को मिलते हैं तो तुरंत नजदीकी चिकित्सक से सम्पर्क करे।  

और यदि आप कायाकल्प वटी का सेवन पहले से किसी चिकित्सक के परामर्श से कर रहे तो इनमे से कोई भी समस्या होने पर चिकित्सक को सूचित करे तथा उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे। 

यह भी पढ़े: बिल्वादि चूर्ण हैं दस्त मैं उपयोगी


कायाकल्प वटी खाने का तरीका। kayakalp vati uses in hindi

किसी भी आयुर्वेदिक औषधि को लेना की एक नियत अवधि,समय और मात्रा होती हैं तथा तभी यह अपने  कार्य को सही ढंग से करती हैं और फायदा पहुँचती हैं  तो आइये कायाकल्प वटी सेवन विधि के बारे मैं जानते हैं।  

व्यस्क और बुजुर्ग

व्यस्को और बुजुर्गो को कायाकल्प वटी का सेवन दो -दो गोली दिन मैं दो बार  सुबह- शाम खाली पेट (भोजन के लेने के आधे घंटे पहले ) पानी के साथ करना चाहिए। 

बच्चे 

सोलह वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो को कायाकल्प वटी का सेवन एक -एक गोली दिन मैं दो बार सुबह – शाम खाली पेट (भोजन के आधे घंटे पहले ) पानी के साथ करना चाहिए।  

अतरिक्त सुझाव

यदि आप चिकित्सक की सलाह के बाद कायाकल्प वटी का सेवन कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताये गए नियम अनुसार ही इसका सेवन करे। 

ध्यान रहे: कायाकल्प वटी लेने के आधे  घंटे पहले और आधे घंटे बाद तक आपको दूध अथवा दूध से बनी किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़े: चन्द्रप्रभा वटी के फायदे हैं चन्द्रमा के सामान


कायाकल्प वटी के घटक।kayakalp vati ingredients in hindi

पतंजलि कायाकल्प वटी मैं उपस्थ्ति सामग्री 

  • पनवड़ (कैसिया तोरा)
  • दारू हल्दी (बर्बेरिसरिस्टाटा)
  • करंज (कैसलपिनियाबोंडुसेला)
  • हल्दी (करकुमा लोंगा)
  • नीम (Azadirachtaindica)
  • मंजिष्ठा (रूबिया कॉर्डिफोलिया)
  • कलिजिरी (सेंट्राथेरुमेंथेलमिंट आईकम)
  • चंदन स्वेट (संतालम एल्बम)
  • आंवला (Emblica officinalis)
  • गिलोय (टिनोस्पोराकार्डिफोलिया)
  • कुटकी
  • बकुची (Psoraleacoryllifolia)
  • बहेड़ा (टर्मिनलिया बेलीरिका)
  • खैर (बबूल कत्था)
  • चिरायता
  • द्रोणपुशपी (ल्यूकस सेफलोट्स) 
  • हरड़ (टर्मिनलिया चेबुला)
  • चोटिकटाली (सोलनम ज़ैंथोकार्पम)
  • इंद्रायणमूल (सिट्रलुस्कोलोसिंथिस)
  • देवदरु (सेड्रसदेवदरा)
  • उष्वा (स्मिलैक्स अलंकृत)
  • रीठा (सपिंडुसमुकोरोसी)
  • कत्था (बबूल कत्था)
  • कलमिशोरा
  • रसमानिक्य
  • नीलाथोथाशुद्ध

Patanjaliayurved.net से प्राप्त जानकारी के अनुसार


कायाकल्प वटी का सेवन कब नहीं करना चाहिए। 

किन्ही स्थितियों मैं कायाकल्प का सेवन आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता हैं तो आइये जानते हैं की कायाकल्प वटी का सेवन कब और किन लोगो नहीं करना चाहिए। 

  • गर्भवती महिलाओ को कायाकल्प वटी का सेवन नहीं करना चाहिए यह उनके और बच्चे के लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं। 
  • यदि आप किसी  गंभीर त्वचा सम्बन्धी विकार के रोगी हैं तथा आपका वर्तमान समय मैं  कोई उपचार चल रहा है तो आपको कायाकल्प वटी का सेवन चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए। 
  • यदि हाल ही मैं आपको  किसी प्रकार की सर्जरी हुई हैं या फिर होने वाली हैं तो आपको कायाकल्प वटी  का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • ऐसी महिलाये जो की हाल ही मैं माँ बनी हैं तथा बच्चे को स्तनपान कराती हैं तो उन्हें कायाकल्प वटी का सेवन नहीं करना चाहिए।  
  • कायाकल्प वटी का सेवन शराब पिने के बाद नहीं करना चाहिए यह आपके शरीर मैं एल्कोहल के साथ मिश्रित होकर विपरीत प्रभाव उत्पन्न कर सकती हैं। 
  • कायाकल्प वटी में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका सेवन न करें। 
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिए।
  • पतंजलि कायाकल्प वटी का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीकों से ही सेवन करें। 
  • अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट के साथ मेधा वटी का सेवन करने के पूर्व अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। 
  • पतंजलि कायाकल्प वटी का उपयोग करने से पहले पाक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यह भी पढ़े: दिमाग को तेज करे याददास्त बादहए यह दवाई


पतंजलि कायाकल्प वटी प्राइस

पतंजलि कायाकल्प वटी की कीमत वर्तमान समय मैं 125/- रूपए हैं तथा पहले इसकी कीमत 80 /- रूपए थी लेकिन कोरोना के बाद बढ़ी महगाई के कारण इसकी कीमतों मैं बढ़ोतरी हो गई। 

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment