पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट के फ़ायदे नुकसान।Madhugrit tablet benefits in Hindi
डाइबिटीज यानी की मधुमेह जिससे आज अनेकों लोग पीड़ित हैं मधुमेह एक खतरनाक बीमारी है जो की ब्लड मैं सुगर की मात्रा बढ़ने के कारण से होता हैं।जिसका उपचार यदि सही समय पर न किया जाए और जरूरी सावधानियां न बरती जाए तो यह जानलेवा हो सकती है।
मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए आज बाजार मैं विभिन्न प्रकार की दवाईयां मौजूद हैं तथा इस लेख मैं हम ऐसे ही एक दवाई पतंजलि दिव्य मधुग्रिट टैबलेट के बारे मैं आपको बताने वाले हैं।
इस लेख मैं हम पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट के फ़ायदे के बारे मैं जानेंगे तथा इसे लेने के कोई दुष्प्रभाव तो नही है एवम इसका उपयोग केसे किया जाता हैं इसके बारे मैं भी विस्तार से जानेंगे।
विषय सूची
पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट क्या हैं। Patanjali Madhugrit tablet in Hindi
मधुग्रिट टैबलेट एक आयुर्वैदिक दवाई हैं जिसके निर्माता भारत की जानी मानी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हैं। यह मुख्य रुप से महुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद होता हैं।
यह भी पढ़े: पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल के फायदे।
पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट के फ़ायदे।Madhugrit tablet benefits in Hindi
पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट अनेकों प्रकार औषधियों से मिल कर बना है जिसका मुख्या कार्य मधुमेह को नियंत्रित करना।
1.यदि आप अपने बढ़े हुए मधुमेह से परेशान है तो मधुग्रिट टैबलेट आपके लिए एक फायदेमंद औषधि सिद्ध हो सकती है यह एक आयुर्वेदिक औषधि है।
मधुग्रिट मैं कई प्रकार की जड़ी बूटियों सम्मिलित है जो की बिना आपके शरीर को नुकसान पहुंचाए मधुमेह को नियंत्रित करने मै सहायता प्रदान करता है।
यह भी पढ़े: न्यूरोग्रिट कैप्सूल के 5 फायदे,नुकसान।
2. बढ़ा हुआ रक्त शुगर का स्तर कई अन्य बीमारियों को न्योता देता है तथा पतंजलि मधुग्रिट टेबलेट रक्त मैं बढे हुए शुगर के स्तर को बढ़ने से रोकता है एवम इसे नियंत्रित करने का कार्य करता हैं।
3.मधुमेह के कारण मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को शारीरिक कमजोरी होने लगती है तथा इसके साथ चिड़चिड़ापन जैसी समस्यायों का भी सामना करना पड़ता है तथा इन लक्षणों और प्रभावों को कम करने के लिए मधुग्रिट टैबलेट एक उपयोगी दवाई है।
इसमें अश्वगंधा और शतावर जेसे औषधियां मौजूद होती है को की कमज़ोर को दूर करती मधुमेह से बचाव मैं मदद करती हैं।
4.मधुमेह के कारण इससे प्रभावित लोगो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमे असमान्य रूप से वजन मैं गिरावट और बार बार अधिक प्यास लगना और पेशाब आना अधिकांस लोगो मैं देखने को मिलता है।
तथा मधुग्रीट इन समस्याओं से निपटने मैं एक सहायक भूमिका निभाता है और इन लक्षणों को कम करने मै मददगार होता है।
5.मधुमेह रोग की वजह से रक्त और पेशाब मैं संक्रमण का खतरा बना रहता है जिससे बचने हेतु मधुग्रिट टैबलेट अत्यंत उपयोगी औषधि है इसमें इंद्रायण, चिरायता जैसे औषियां होते है जो की संक्रमण से बचाव मैं मदद करती हैं।
यह भी पढ़े: यौवन अमृत वटी के यह छिपे हुए फायदे
पतंजलि मधुग्रिट के नुकसान।madhugrit patanjali side effects in hindi
पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट एक पूर्णतः आयुर्वैदिक औषधि है यही कारण है इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।
लेकिन कुछ स्थितियों में इसके नुकसान देखने को मिल सकते है तो आइए जानते है की पतंजलि मधुग्रिट के क्या नुकसान हैं।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से मधुग्रिट का सेवन करने इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
- शराब पीने के बाद यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति मैं यह नुकसान दायक सिद्ध हो सकता हैं।
- मधुग्रिट मैं उपस्थित किसी सामग्री से एलर्जी या समस्या होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है तो इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
मधुग्रिट टैबलेट से जुड़े दुष्प्रभावों के बारे आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
मधुग्रिट टैबलेट से जुड़ी सावधानियां।
मधुग्रिट टैबलेट के इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधनियां बरतने की आवश्यकता होती हैं जिन्हे यदि ध्यान मैं रखा जाए तो अनजाने मैं होने वाली से हानि बचा जा सकता है।
1. मधुग्रिट टैबलेट मैं दिए गए निर्देश अथवा डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करें।
2.गर्भवति महिलाओं को मधुग्रिट टैबलेट का सेवन चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए।
3. ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे है और उपचार ले रहे हैं उन्हें चिकित्सक की सलाह से ही मधुग्रिट का सेवन करना चाहिए।
4. स्थानपान करने वाली महिलाओ को मधुग्रिट टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
यह भी पढ़े: लबूब कबीर के 11 फायदे,नुकसान,सेवन।
मधुग्रिट टैबलेट का सेवन कैसे करें।madhugrit uses in hindi
किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय मात्रा ओर नियम होते है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रुप से फायदा पहुंचाती है। उसी प्रकार मधुग्रिट को खाने का एक सही तरीका होता
विधि: मधुग्रिट टैबलेट का लाभ लेने के लिए इसका सेवन सुबह शाम 2–2 गोली पानी के साथ भोजन के बाद करना चाहिए।
ध्यान रहें: यदि आप मधुग्रिट का सेवन डॉक्टर की सलाह से कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करें।
यह भी पढ़े: पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के 7 फायदे नुक्सान।
पतंजलि मधुग्रिट टेबलेट घटक सामग्री।madhugrit ingredients in hindi
- चंद्रप्रभा वटी
- शुद्ध शिलाजीत
- गिलोय
- इंद्रायण
- करेला
- चिरायता
- शतावर
- अश्वगंधा
- हड्डियों से लेकर बाल तक ,जानिए किशमिश खाने के अनसुने और अध्भुत्त फायदे। - September 27, 2024
- अदिति राव के पहले पति और सिद्धार्थ की पूर्व पत्नी: पूरी कहानी - September 16, 2024
- महिलाओं के बेस्ट के लिए। शतावारी टैबलेट के 5 फायदे। Shatavari tablet uses in hindi - September 16, 2024
मेरा शुगर लेवल एलोपैथिक दवा लेने पर नियंत्रित रहता है लेकिन मैं जबसे मधुग्रिड का प्रयोग कर रहा हूं मेरा शुगर बढ़ा हुआ है और मुझे खुजली की शिकायत हो गयी हैं।
मैं पहले शुगर को भी दवा गैप करके लेता था पर जबसे मधुग्रिड लेरहा हूं शुगर और खुजली बढ़ गई है
Pramod Kumar ji ho sakta hai aapko madhugrit Mai upasthit kisi Ghatak ae elergy ho gai hai kripya jitni jaldi ho sake doctor se ja kar mile
Same problems but lene ke bad body per dane se ban kar khujali chalti h
Madhunasani bati se mujhe koyi faayda nahi hua. Sugar keval our adhik ho gaya hai.
अनिल जी डॉक्टर से कंसल्ट कीजिये और यदि पहले से कोई दवाई खा रहे हैं तो उसे बंद मत कीजिये।