रियोनेक्स क्रीम के फ़ायदे और नुकसान।reonex cream Benefits in Hindi

बदलते समय के साथ लोगो के रहन सहन और तौर तरीको मैं बहुत बदलाव आ गया है तथा लोग अच्छे और सुंदर दिखने के लिए अपनी त्वचा पर अनेकों प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का प्रयोग और सप्लिमेंट का सेवन करने लगे हैं। 

इन सभी के ज्यादा और गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर इसके दुष्प्रभाव हमे त्वचा पर अक्सर देखने को मिलते। जिनमे सबसे सामान्य समस्या जो देखने को मिलती है वह है संक्रमण।

संक्रमण के उपचार के लिए अनेकों प्रकार की दवाईयां बाजार मैं उपलब्ध है। तथा हम अपने इस लेख मैं ऐसे ही एक दवाई रियोनेक्स GM क्रीम के फायदे और नुकसान के बारे मैं आपको बताने वाले है।

यह भी पढ़े: उशीरासव के फायदे नुकसान सेवन विधि।

रियोनेक्स क्रीम क्या है।reonex cream in Hindi

रियोनेक्स क्रीम एलोपैथिक श्रेणी मैं आने वाली एक दवाई है जो की त्वचा मैं होने वाले संक्रमण और उसके प्रभावो से निपटने के लिए कारगर होता है। इसके निर्माता भारत की NKS फार्मास्यूटिकल कम्पनी है।

यह भी पढ़े: अश्वगंधारिष्ट के 6 फायदे नुकसान।


रियोनेक्स क्रीम के फायदे। reonex cream benefits in Hindi

1. रियोनैक्स जीएम क्रीम मुख्य रूप से त्वचा मैं होने वाले संक्रमणों के उपचार ओर इसके रोकथाम मैं उपयोगी होती है। साथ ही साथ यह संक्रमण के साथ होने वाले अन्य प्रभावों को भी ठीक करता हैं।

2. त्वचा मैं संक्रमण के कारण होने सूजन की समस्या अधिकांस मामलो मैं देखने को मिलती है जिसे कम करने मै रियोनेक्स क्रीम सहायता प्रदान करता है और सूजन मैं लाभ पहुंचाता है।

3. त्वचा मैं आए लालपन को कम करने और खुजली को कम करने मै भी कारगर होता हैं।

यह भी पढ़े: पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के 7 फायदे नुक्सान।

4. त्वचा मैं होने वाली एलर्जी के स्वेदंशील प्रतिक्रियाओं को कम करने के लिए एक उपयोगी ओर कारगार दवाई हैं।

5. रियोनेक्स क्रीम त्वचा मैं होने वाले बैक्ट्रियल संक्रमण मैं कारगर और उपयोगी होता हैं।इसमें उपस्थित रासायनिक तत्व संक्रमण पैदा करने वाले बैक्ट्रिया को नष्ट करता हैं।

6. फंगल इन्फेक्शन की रोकथाम के लिए भी रियोनेक्स क्रीम फायदेमंद होता है यह संक्रमण फैलाने वाले अवांछित पदार्थों को कोशिका मैं प्रवेश करने से रोकते हैं।

यह भी पढ़े: सुप्राडिन टैबलेट के फायदे नुकसान।


रियोनेक्स क्रीम के नुकसान।reonex cream side effect in hindi

रियोनेक्स क्रीम एक एलोपैथिक क्रीम है जिसके फायदों के साथ साथ कुछ नुकसान भी है जो की आपको देखने को मिल सकते हैं।

तो आइए जानते है की रियोनेक्स क्रीम के क्या नुकसान हैं।

  • Reonex क्रीम के इस्तेमाल के दौरान त्वचा छिलना जैसी समस्या देखने को मिल सकती हैं।
  • रियोनेक्स क्रीम के दुष्प्रभावों में त्वचा का शुष्क होना भी शामिल हैं।
  • रियोनेक्स क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा पतली भी हो सकती हैं।
  • रिपनेक्स क्रीम के सेवन से जलन जेसे दुप्रभाव भी त्वाच पर देखने को मिलते हैं।
  • इसके साईड इफेक्ट होने पर त्वचा मैं सूजन,दर्द खुलजी जैसी देखने को मिलती है एवम इसके अलावा त्वचा लाल भी हो सकती हैं।
  • एक्सपायरी हो चुके क्रीम के प्रयोग से भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते है।

यह भी पढ़े: सिस्टोग्रिट डायमंड पतंजलि के फायदे।


रियोनेक्स क्रीम से संबंधित सावधानी।

रियोनेक्स का प्रयोग करने से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हे ध्यान में रखने की अवश्यकता होती हैं इन सावधानियों को यदि आप ध्यान मै रखते है तो जाने अनजाने होने वाली हानि से बचा जा सकता है।

  • ऐसे लोग जो की पहले से किसी त्वचा संबंधी समस्या से पीड़ित हैं अथवा उपचार ले रहे है उन्हे इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • रियोनेक्स क्रीम मैं उपस्थित किसी तत्व से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने पर इसका इस्तेमाल न करे।
  • रियोनेक्स क्रीम का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
  • रियोनेक्स क्रीम को सूखे और 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान वाले स्थान पर रखें।ओर सीधे पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश से बचाए।

यह भी पढ़े: पतंजलि पीड़ानील गोल्ड के फायदे।


रियोनेक्स क्रीम घटक सामग्री।reonex cream ingredients in Hindi

रियोनेक्स क्रीम मैं निम्नलिखित घटक मौजूद होते हैं।

  • क्लोबेटासोल प्रोपियोनेट
  • माइक्रोनाज़ोल नाइट्रेट 
  • जेंटामाइसिन

यह भी पढ़े: हैमर ऑफ़ थॉर के फायदे नुकसान।


रियोनेक्स क्रीम का प्रयोग कैसे करे।

विधि: संक्रमण मैं रियोनेक्स क्रीम का लाभ लेने के लिए जरूरत अनुसार मात्रा मैं क्रीम लेकर प्राभावित स्थान पर लगाए।दिन मैं दो बार लगाए एवम इसे पानी और धूल मिट्टी से बचाए।

ध्यान रहे: रियोनेक्स क्रीम का उपयोग आप यदि डॉक्टर की सलाह से कर रहे हैं तो उनके द्वारा बताए गए विधि से ही इसका उपयोग करे।

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment