Primolut N tablet ke फायदे नुकसान उपयोग। Primolut n tablet uses in hindi
Primolut n tablet uses in hindi। Primolut N kitne din tak khana chahiye। Primolut N kis liye hoti hai। प्रिमोलुत ं टेबलेट खाने के कितने दिन बाद पीरियड आता है। Primolut N tablet uses। Primolut N गोली कैसे लेते हैं। Primolut N Tablet Uses in Hindi Side effects
Primolut N tablet uses in hindi: एलोपैथिक चिकित्सा भारत मैं प्राथमिक चिकित्सा के रूप मैं जाना जाता है जिसमे सभी प्रकार के रोगों के इलाज के लिए दवाइयां और उपचार मौजूद है जिन्हें डॉक्टर की सलाह से लिया जा सकता है।
तथा इस लेख मैं Primolut N tablet के फायदे और नुकसान के बारे मैं जानेंगे साथ ही साथ इसका उपयोग कैसे किया जाता है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे मैं हम इस लेख मैं जानेंगे।
विषय सूची
Primolut N tablet क्या हैं। Primolut N tablet in Hindi
Primolut N tablet एक अंग्रेजी एलोपैथिक दवाई है जिसका उपयोग महिलाओ मैं प्रीमेन्स्ट्रुअल सिंड्रोम और मासिक धर्म मैं होने वाली समस्यायों के उपचार के लिए किया जाता है इसके अलावा इसके और भी अन्य फायदे है जिसके बारे मैं हम आगे इस लेख मैं जानेंगे।
यह भी पढ़े
- पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के फायदे नुकसान।
- पतंजलि लिव अमृत एडवांस टैबलेट के फायदे नुकसान।
- बैद्यनाथ केसरी कल्प च्यवनप्राश के 5 फ़ायदे और नुक़सान।
Primolut N टैबलेट के फायदे। Primolut N tablet uses in Hindi
1. महिलाओ मैं भारी मासिक धर्म की समस्या बहुत आम लेकिन चिंताजनक है जिसमे पीरियड्स के दौरान अधिक रक्तस्राव होता है तथा Primolut N tablet एक सिंथेटिक हार्मोन है जो प्रोजेस्टेरोन नामक प्राकृतिक हार्मोन जो महिलाओ मैं होता है उसके प्रभाव को दोहराता है। Primolut N tablet मासिक धर्म से पहले गर्भाशय की परत के विकास को धीमा कर देता है, जिससे मासिक धर्म के दौरान रक्तस्राव कम हो जाता है।
2.मासिक धर्म के दौरान दर्द एक बेहद पीड़ादायक स्थिति होती है जो महिलाओ के दैनिक जीवन को प्रभावित करती है पीरियड्स के दौरान पेट के निकल हिस्से मैं दर्द और ऐंठन जैसे लक्षण देखने को मिलते है तथा Primolut N tablet मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द के इलाज मैं मदद करता है।
3.एंडोमेट्रियोसिस के उपचार लिए उपयोगी यह एक ऐसी स्थिति है जिसमे जहां गर्भाशय की परत ऊतक जैसे अन्य स्थानों पर बढ़ने लगते हैं। जिसकी वजह से पेट के निचले हिस्से या पीट मैं दर्द, मासिक धर्म मैं दर्द, कब्ज ,दस्त, सेक्स के दौरान या बाद मैं दर्द जैसी स्थिति पैदा होती है तथा जिसके उपचार के लिए Primolut N tablet का उपयोग किया जाता है।
4.प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के उपचार के लिए भी Primolut N tablet का उपयोग किया जाता है प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है जिसमे पीरियड के एक या दो हफ्ते पहले ही कुछ भावनात्मक और शारीरिक परिवर्तन या लक्षण देखने को मिलते है जिनमे शामिल है थकान, चिड़चिड़ापन, ऐंठन और पेट मैं दर्द, नींद न आना, मुंहासे, सिरदर्द इत्यादि।
ALSO READ
- माजून अरद खुरमा फायदे नुकसान उपयोग सेवन विधि।
- कामसूत्र गोल्ड कैप्सूल के फायदे नुकसान उपयोग सेवन विधि।
- गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे नुकसान।
Primolut N tablet टैबलेट के नुकसान, दुष्प्रभाव ,साईड इफैक्ट्स । Primolut N Tablet Uses in Hindi Side effects
Primolut N tablet टैबलेट के फायदों के अलावा इसके कुछ नुकसान भी है जो इसके इस्तेमाल के दौरान कुछ लोगो मैं देखने को मिल सकते है।
प्रिमोलुट-एन के सामान्य साइड इफेक्ट्स:
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- स्तन मृदुता
- जी मिचलाना
- योनि का खुलना
- उल्टी करना
- पेट में ऐंठन
Primolut N tablet tablet के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों के अनुभव होने पर इसका सेवन बंद कर दे और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
इसके अलावा कुछ अन्य स्थितियों में भी इसके दुष्प्रभाव हमें देखने को मिल सकते हैं तो आईए जानते हैं कि Primolut N tablet tablet के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इसका उपयोग किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव हमें शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
- शराब पीने के बाद यदि कोई महिला Primolut N tablet का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
- ऐसी महिलाएं जो कि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और वह बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करती हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं
- Primolut N tablet मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इसका उपयोग किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं।
- एक्सपायर हो चुके Primolut N tablet का उपयोग किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अथवा सेवन से पहले पैक पर एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें।
- अन्य दवाओं के साथ Primolut N tablet का सेवन किए जाने पर इसके साईड इफैक्ट्स हो सकते है।
Primolut N tablet tablet के दुस्प्रभावो से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
यह भी पढ़े
- बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड प्लस के फायदे व नुकसान।
- एलिमेंट्स वेलनेस फेयरनेस क्रीम के फ़ायदे नुकसान उपयोग।
- वाई नॉट क्रीम 12 के फ़ायदे नुकसान उपयोग।
Primolut N tablet से सम्बंधित चेतावनी । Primolut N tablet Related Warnings & Precautions in Hindi
Primolut N tablet का सेवन करने के पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है इन सावधानियां को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली कई प्रकार की हानियां से बच सकते हैं।
- गर्भवती महिलाओं के लिए यह दवा प्रतिबंधित है तथा इसके सेवन की अनुमति नहीं दी जाती है।
- ऐसी महिलाएं जो कि वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रही हैं उन्हें इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इस दवाई का सेवन करने के पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- Primolut N tablet मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी अथवा समस्या होने पर इसका उपयोग न करें।
- ऐसी महिलाएं जो की हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें इसका सेवन करने के पूर्व चिकित्सक से जरूरी सलाह लेना आवश्यक है।
- Primolut N tablet का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीकों से ही सेवन करें।
- अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट के साथ इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह आवश्यक है।
- Primolut N tablet का उपयोग करने से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर अच्छे से समीक्षा करें।
- Primolut N tablet का उपयोग करने के पूर्व पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- Primolut N tablet को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें एवं इस सुख और ठंडा स्थान पर रखें और सूर्य की सीधी पढ़ने वाली रोशनी से भी बचाएं।
- लिवर, ह्रदय और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित लोगों को इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है।
ALSO READ
- जापानी एफ कैप्सूल के फायदे नुकसान उपयोग।
- बिग जैक कैप्सूल के फायदे नुकसान उपयोग।
- ओमेगा 3 कैप्सूल के फायदे नुकसान उपयोग।
Primolut N tablet tablet की खुराक और खाने का तरीका। Primolut N tablet tablet Dosage & How to Take in Hindi
Primolut N गोली कैसे लेते हैं? किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तथा तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।
ठीक उसी प्रकार से Primolut N tablet tablet को भी लेने का एक सही तरीका होता है तो आईए जानते हैं कि इसका सेवन कैसे किया जाता है।
Primolut N tablet टैबलेट खाने का तरीका : Primolut N tablet डॉक्टर द्वारा बताए गए पर्चे पर मिलने वाली दवाई है अथवा इसका सेवन चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से सेवन करे।
ALSO READ
- बैद्यनाथ मल्ल तेल के 6 फ़ायदे और नुकसान।
- एस्कॉर्बिक एसिड टेबलेट के फ़ायदे और नुक़सान।
- बैद्यनाथ गैसांतक वटी के फ़ायदे नुकसान उपयोग।
Primolut N tablet कितने दिनों तक खाना चाहिए।
Primolut N tablet डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली एक अंग्रेजी एलोपैथिक दवाई जिसके उपयोग डॉक्टर के द्वारा बताई गई मात्रा , अवधि और समय अनुसार सेवन करना चाहिए।
Primolut N tablet टैबलेट की कीमत। Primolut N tablet price in Hindi
10 टैबलेट वाले Primolut N tablet टैबलेट की कीमत 60 रुपए है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
FAQ: Primolut N tablet uses in hindi
Q: प्रिमोलुट एन टैबलेट का क्या काम है?
Ans: प्रिमोलुट एन टैबलेट पीएमएस और पीरियड्स मैं होने वाली समस्यायों मैं काम आता है।
Q: पीरियड्स के लिए प्रिमोलुट एन का उपयोग कैसे करें?
Ans: पीरियड्स के लिए प्रिमोलुट एन का उपयोग डॉक्टर द्वारा बताए मात्रा और समय अनुसार ले।
Q: प्रिमोलट एन लेने के बाद मुझे पीरियड्स कब आएंगे?
Ans: प्रिमोलट एन टैबलेट का असर आपके वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता है तथा इसे लेने के बाद पीरियड्स डॉक्टर के द्वारा बताए गए अनुसार आएगा।
- घोड़े जैसी ताकत। हॉर्स फायर टैबलेट फायदे नुकसान। Horse fire tablet uses in hindi - September 14, 2024
- मिस मि टैबलेट के फायदे नुकसान। जाने Miss me टैबलेट महिला या पुरूष किसके लिए? - September 14, 2024
- सिर्फ़ इम्यूनिटी नही, जानिए गिलोय घनवटी खाने यह अद्भुत फायदे। Giloy ghanvati tablet uses in hindi - September 14, 2024