एग्यू निल सिरप के 12 फायदे नुकसान।Ague Nil Syrup Benefits Hindi

मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना आज कल एक समस्या हो गई है तथा जिससे अधिकतर लोग वर्तमान समय मै प्रभावित हैं।

तथा किसी प्रकार के संक्रमण के कारण कम हो रही रोग प्रतिरोधक और भी ज्यादा चिंताजनक बात है जिसे दूर करने के लिए अनेकों प्रकार की दवाईयां बाजार मैं उपल्ब्ध है ।

इस लेख मैं हम ऐसे ही एक दवाई Ague nil syrup के फ़ायदे के बारे मैं जानेंगे और इसके नुकसान एवं उपयोग विधि तथा इससे संबंधित उपयोग के बारे मैं भी जानेंगे। 

यह भी पढ़े: हेल्थ ओके टैबलेट के 7 फायदे नुकसान।


एग्यू निल सिरप क्या है।ague nil syrup in hindi

एग्यू निल सिरप होम्योपैथिक श्रेणी मैं आने वाली दवाई है जो की संक्रमण के उपचार ओर इसे दूर करने एवम शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाई है जिसके निर्माता कंपनी भार्गव फाइटोलैब प्राइवेट लिमिटेड हैं।


एग्यू निल सिरप के फायदे।Ague Nil Syrup Benefits Hindi

एग्यू निल सिरप के क्या फ़ायदे है? एग्यू निल सिरप एक होम्योपैथिक दवाई है जिसे की नीम,तुलसी,गिलोय जैसे औषधियों से मिलाकर बनाया गया हैं।

तो आइए एग्यू निल सिरप के फायदो के बारे मैं विस्तार से जानते हैं।

  1. इसमें उपस्थित गिलोय और तुलसी जेसे औषधि मोजूद होते है जो की बुखार से लड़ने,बचाव और उपचार के लिए फायदेमंद तथा सहायता प्रदान करता हैं।
  1. एगु निल सिरप प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत और बेहतर बनाता है जो की संक्रमण और सूजन से बचाव मैं मदद करते हैं।
  1. चिकनगुनिया मलेरिया जेसे खतरनाक बीमारियों के उपचार मैं एक सहायक औषधि के तौर पर प्रभावी रूप से कार्य करता हैं।
  1. एग्यू निल सिरप डेंगू वायरस से शरीर को संक्रमित होने से बचाता है एवम इसके उपचार मैं सहायता प्रदान करता हैं।

यह भी पढ़े: लिव-52 सिरप के 9 फायदे नुकसान।

  1. यह जोड़ो के दर्द , सिर दर्द, नेत्र गोलक मैं दर्द बुखार के दौरान होने वाले शारीरिक दर्द मैं राहत पहुंचाने मैं फायदेमंद।
  1. डेंगू वायरस से संक्रमित होने के बाद प्लेटलेट काउंट और WBC काउंट मैं तेजी से गिरावट आ जाती है जिसे बढ़ाने मै एग्यू निल सिरप मदद करता हैं।
  1. डेंगू बुखार मैं होने वाली घबराहट, बैचेनी,उल्टी ,प्यास और माशपेशियों ओर सिर मैं होने वाले दर्द से राहत दिलाने मैं सहायक और लाभकारी हैं।
  1. वायरल संक्रमण के कारण होने वाले वायरल बुखार के लिए भी एग्यू निल सिरप फायदेमंद हैं यह वायरल फीवर के उपचार ओर रोकथाम के लिए उपयोगी हैं।
  1. एग्यू निल सिरप मैं तुलसी और गिलोय जैसे औषधियां सम्मिलित है जो की सर्दी और जुखाम जैसी समस्या से राहत दिलाने मैं मददगार है।
  1. संक्रमण और वायरल फीवर के कारण से आए शारीरिक कमज़ोरी और दुर्बलता को दूर करने मै भी फायदेमंद हैं एग्यू निल सिरप।
  1. उच्च तापमान वाले फीवर,आंखो में जलन, त्वचा लाल पड़ना,चेहरा फूलना जैसी समस्यायों मैं भी प्रभावी रूप से कार्य करता हैं।
  1. एग्यू निल सिरप थकान ,स्वादहीनता ,संचार संबंधी गड़बड़ी, सास लेने मैं दिक्कत जैसी समस्याओं मैं उपयोगी ओर सहायक है।

यह भी पढ़े: पतंजलि यौवनामृत वटी के 6 फायदे नुकसान।


एग्यू निल सिरप के नुकसान।ague nil syrup side effect hindi

एगू निल सिरप एक होम्योपेथिक दवाई है जिसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों मैं एगु निल सिरप के नुकसान देखने को मिल सकते है।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से उपयोग किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • शराब पीने के बाद यदि एग्यू निल सिरप का इस्तेमाल किया जाता हैं तो इसके नुकसान शरीर पर हो सकते हैं।
  • एक्सपायरी हो चुके एगु निल सिरप का उपयोग करने पर भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है।
  • एग्यू निल सिरप मैं उपस्थित किसी सामग्री से यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने के बावजूद इसका उपयोग किया जाता है तो इसके नुकसान हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: चंद्रप्रभा वटी के फायदे नुकसान सेवन विधि उपयोग गुण।

एग्यू निल सिरप के दुष्प्रभावों से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।


एगू निल सिरप से संबंधित सावधानी।

एगू निल सिरप को इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां है जिन्हे याद रखने की आवश्यकता होती है जिन्हे ध्यान मैं। रखा जाए तो जाने अनजाने मैं होने वाली हानि से बचा जा सकता हैं।

1.गर्भवती महिलाओ को एग्यू निल सिरप का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए।

2. ऐसे लोग जो की किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे है उन्हे एग्यू निल सिरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और यदि करना चाहते है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

3.हाई ब्लड प्रेसर और डायबिटीज के मरीजों को एगु निल सिरप का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए।

4.ऐसी महिलाएं जो को हाल ही मैं मां बनी ओर शिशु को स्तनपान कराती उन्हे चिकित्सक की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

5. एगु नील सिरप मैं दिए गय निर्देश अथवा डॉक्टर द्वारा बताए गए विधि से ही इसका सेवन करे।

यह भी पढ़े: उशीरासव के फायदे नुकसान सेवन विधि।


एगू निल सिरप सेवन विधि।Ague nil syrup uses in hindi

किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय मात्रा और नियम होते हैं तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती हैं।

विधि: व्यस्क और बुजुर्गो को एगु निल सिरप का सेवन दिन मैं दो बार खाने के बाद 2–2 चम्मच करना चाहिए।

बारह वर्ष से छोटे बच्चो को इसका सेवन दिन मैं दो बार भोजन के बाद एक–एक चम्मच करना चाहिए।

ध्यान रहे: यदि आप चिकित्सक की सलाह से एग्यू निल सिरप का इस्तेमाल कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करे।

यह भी पढ़े: पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के फायदे नुक्सान।


एगु निल सिरप घटक।Ague nil syrup ingredients in hindi

  • ओसीमम Sanctum Q
  • अज़दिराचट्टा इडिका क्यू
  • Rhustox 3x
  • यूपेटोरियम प्रति 3x
  • जेल्सेमियमसेम्प 3x
  • बेलाडोना 3x

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment