चित्रकादि वटी के फायदे और नुकसान। Chitrakadi Vati Uses in Hindi

चित्रकादि वटी के फायदे और नुकसान। चित्रकादि वटी के फायदे, नुकसान। चित्रकादि वटी कब लेनी चाहिए। chitrakadi vati uses in hindi। चित्रकादि वटी का क्या फायदा है? चित्रकादि वटी कब खाना चाहिए?


चित्रकादि वटी के फायदे और नुकसान: पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करने और इससे बेहतर बनाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा में विभिन्न प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं। 

तथा इस लेख में हम ऐसे ही एक आयुर्वेदिक दवाई चित्रकादि वटी के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे तथा इसका उपयोग कैसे किया जाता है।

और इसके इस्तेमाल के दौरान आपको कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।


चित्रकादि वटी क्या हैं। Chitrakadi vati in hindi

चित्रकादि वटी एक बहुत फायदेमंद आयुर्वेदिक दवाई है जो पेट से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के उपचार में फायदेमंद होती है। पेट मैं गैस बनना , पेट फूलना और पाचन शक्ति को मजबूत बनाए रखने मैं मदद करती है।

यह भी पढ़े


चित्रकादि वटी के फायदे। Chitrakadi vati benefits in hindi

चित्रकादि वटी का क्या फायदा है? चित्रकादि वटी एक आयुर्वेदिक दवाई है जो मुख्य रूप से बदहजमी, पेट दर्द ,गैस ,एसिडिटी और भूख ना लगना जैसी समस्याओं में लाभकारी होती है तो आइए चित्रकादि वटी के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1.अपच ( बदहजमी) के लिए चित्रकादि वटी। Chitrakadi vati for indigestion in hindi 

अपच जिसे बदहजमी भी कहा जाता है यह समस्या भोजन के अच्छी तरह से न पचने मे कारण से होता है जिसमें पेट भारी-भारी लगता है खट्टी डकार आते हैं और आँव की समस्या भी होती है। तथा ऐसी स्थिति से निपटने के लिए चित्रकादि वटी फायदेमंद होती है यह बदहजमी की समस्या से राहत पाने में मदद करती है। 

2. भूख बढाने के लिए चित्रकादी वटी। Chitrakadi Vati for increase Appetite in Hindi

खराब पाचन या किसी अन्य बीमारी के कारण भूख ना लगा तथा भोजन के प्रति अरुचि जैसी समस्याओं से निपटने के लिए चित्रकादि वटी एक फायदेमंद आयुर्वेदिक दवाई है इसके सेवन से भूख बढ़ाने में मदद मिलती है और पाचन शक्ति बेहतर होती है।

यह भी पढ़े

 

3.पेचिस मैं लाभकारी चित्रकादि वटी। Chitrakadi vati for Dysentery in hindi 

पेचिस का मुख्य कारण आंतों मैं होने वाला संक्रमण है जिसने बलगम युक्त दस्त होते है और पेट मैं l, मलती, उल्टी, ठंड लगना और बुखार शामिल हो सकता है तथा पेचिस के उपचार मैं भी चित्रकादि वटी लाभकारी होती है।

4.कब्ज के समस्या मैं लाभ दिलाए चित्रकादि वटी। Chitrakadi vati for Constipation in hindi 

आज कल के खान पान के कारण अधिकतर लोगो को कब्ज की समस्या होने लगी है। तथा तथा चित्रकादि वटी मैं विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग किया गया है जो कब्ज से राहत पाने मैं मदद करते है और चित्रकादि वटी के सेवन से मल त्याग करने समय होने दिक्कतें दूर होती है।

5. एसीडिटी मैं लाभकारी चित्रकादि वटी। Chitrakadi vati for Acidity in hindi 

पेट मैं होने वाली समस्यायों मैं एसिडिटी बहुत कॉमन है जिसमे खट्टी डकारें, पेट और साइन मैं जलन जैसे लक्षण देखने को मिल सकते है तथा चित्रकादि वटी एसिडिटी को दूर करने के लिए प्रभावी आयुर्वेदिक दवाई है।

यह भी पढ़े


चित्रकादि वटी के नुकसान। Chitrakadi vati side effects in hindi

चित्रकादि वटी एक आयुर्वेदिक दवाई है तथा यही कारण है कि इससे जुड़े दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा ज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं तो आईए जानते हैं कि चित्रकादि वटी के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से यदि कोई व्यक्ति चित्रकादि वटी का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं। 
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन करता है तो इसके दुष्प्रभाव शरीर पर हो सकते हैं क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत भाव डाल सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और वह बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • चित्रकादि वटी में मौजूद किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद भी यदि इसका सेवन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • एक्सपायर हो चुके चित्रकादि वटी का सेवन किए जाने पर भी इसके साइड इफेक्ट शरीर पर हो सकते हैं।

चित्रकादि वटी के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव का अनुभव होने पर इसका सेवन बंद कर दें और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। 

चित्रकादि वटी के दुष्प्रभावों से जुड़े यदि आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव है जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारी और हमारे पार्ट को के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी। 

यह भी पढ़े


चित्रकादि वटी से संबंधित सावधानियां । Chitrakadi vati related precautions and warnings in hindi

चित्रकादि वटी का सेवन करने पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें है जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली कई प्रकार की हानियां से बच सकते हैं। 

  • गर्भवती महिलाओं को चटकड़ी वाटिका सेवन नहीं करना चाहिए यह उनके और उनके शिशु के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। 
  • ऐसे लोग जो वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। 
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को चित्रकादि वाटिका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद करनी चाहिए। 
  • ऐसी महिलाएं जो की हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कर आती हैं उन्हें इसका सेवन डॉक्टर की सलाहकार बात करना चाहिए। 
  • चित्रकादि वटी में उपस्थित किसी घातक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका सेवन न करें। 
  • चित्रकादि वटी का सेवन करने के पूर्व पाक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पड़े। 
  • अन्य किसी भी दवाई अथवा सप्लीमेंट के साथ चित्रकादि वटी का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
  • चित्रकादि वाटिका सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए तरीकों से ही सेवन करें।
  • ऑपरेशन या सर्जरी जैसी स्थितियों में चित्रकादि वटी का सेवन डॉक्टर की सलाह से करें।
  • चित्रकादि वटी का सेवन करने से पहले अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर अच्छे से समीक्षा करें।

यह भी पढ़े


चित्रकादि वटी सेवन विधि। How to use chitrakadi Vati in hindi 

चित्रकादि वटी कब खाना चाहिए? किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तथा तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचती है।

ठीक उसी प्रकार से चित्रकादि वटी को भी लेने का एक सही समय और तरीका होता है तो आईए जानते हैं कि चित्रकादि वटी का सेवन कैसे किया जाता है।

सेवन विधि: चित्रकादि वटी कब लेनी चाहिए? चित्रकादि वटी का लाभ लेने के लिए दो-दो गोली दिन में दो से तीन बार सामान्य जल के साथ अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से सेवन करे।


चित्रकादि वटी घटक सामग्री। Chitrakadi vati ingredients effects in hindi

  • चित्रक 
  • पीपलमूल 
  • सेंधा नमक 
  • काला नमक 
  • समुद्री नमक
  • जवाखार 
  • सोंठ
  • पीपर 
  • मरीच 
  • भुनी हींग 
  • चव्य 
  • अजमोदा 

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment