9 अचूक सफ़ेद दाग की दवां पतंजलि।Safed daag ki dawa patanjali

सफ़ेद दाग की दवां।safed daag ki dawa patanjali

सफेद दाग का इलाज। सफ़ेद दाग की आयुर्वेदिक दवां। सफ़ेद दाग की टेबलेट। 

सफ़ेद दाग जिसे श्वित्र भी कहा जाता है ओर इसे  इंग्लिश मैं ल्यूकोडर्मा अथवा विटिलिगो के नाम से भी जाता है यह एक त्वचा रोग है जिसमे पीड़ित व्यक्ति के त्वचा पर सफेद दाग हो जाते है यह शरीर के विभिन्न भागों पर होते हैं।

ल्यूकोडर्मा किसी भी व्यक्ति के लिए एक बेहद चिंताजनक स्थिति होती है जो की पीड़ित व्यक्ति के त्वचा के साथ मानसिक स्वास्थय को भी प्रभावित करती है।

ल्यूकोडर्मा (विटीलिगो)के लिए  हर चिकित्सा पद्धति मैं उपचार और दवाईयां मोजूद है जिन्हे आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते है।

इस लेख मैं हम सफेद दाग के लिए  पतंजलि आर्युवेद की दवाओं के बारे मैं जानेंगे तथा पतंजलि की वह कौन कौन सी दवाई है जिन्हे सफेद दाग (ल्यूकोडर्मा) मैं इस्तेमाल किया जाता है।

एवम इन दवाईयों का सेवन किस प्रकार से किया जाता है और इसके इस्तेमाल के दौरान कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए।

यह भी पढ़े


सफ़ेद दाग की दवां पतंजलि।Patanjali medicine for leucoderma hindi

सफेद दाग( ल्यूकोडर्मा)  के लिए पतंजलि आयुर्वेद की अलग अलग दवाईयां आती है जिन्हे आप पतंजलि के अधिकृत स्टोर मैं कार्यरत वैध से परामर्श करके ले सकते है।

तो आइए जानते है की पतंजलि साफ दाग (ल्यूकोडर्मा) की दवाओं के बारे मैं जो की बाबा रामदेव लेने की सलाह देते है।


सफ़ेद दाग के लिए पतंजलि की टेबलेट 

1.मेलानोग्रिट

पतंजलि मेलानोग्रिट पतंजलि दिव्य फार्मेसी का नया उत्पाद है जो की गोलियों के रूप मै आता है इसमें बकुची, खदीर , मजिष्ठ जैसी औषधियां सम्मिलित होती है जो सफ़ेद दाग के उपचार मैं बेहद लाभकारी और सहायक होती हैं तथा सफेद दाग के उपचार हेतु इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

उपयोग कैसे करें।

मेलानोग्रिट का लाभ लेने के लिए इसकी दो दो गोलियां सुबह शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ करे।

यह भी पढ़े


2.कैशोर गुगगुल

कैशोर गुगगुल पतंजलि आयुर्वेद की एक बेहद कारगर और उपयोगी दवाई यह भी गोलियों के रूप मै आती है। सफ़ेद दाग की समस्या मैं चिकित्सक कैशौर गुग्गुल लेने की सलाह देते है ल्यूकोडर्मा के अलावा कैशोर गुग्गुल अन्य त्वचा संबंधी समस्यायों मैं भी लाभकारी होती है।

उपयोग केसे करें।

कैशोरे गुग्गुल का लाभ लेने के लिए इसकी दो दो गोलियां सुबह शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ करे।

3.आरोग्यवर्धिनी वटी

पतंजलि आरोग्यवर्धिनी वटी एक अत्यंत लाभकारी औषधि है जिसका उपयोग अनेकों प्रकार के त्वचा रोगों मैं किया जाता हैं सफेद दाग के उपचार के लिए भी यह बेहद फायदेमंद होता है सफेद दाग के लिए इसका इस्तेमाल अधिकांस मामलो मैं कैशोर गुग्गुल के साथ किया जाता हैं।

उपयोग कैसे करें।

सफेद दाग मैं आरोग्यवर्धिनी वटी का लाभ लेने के लिए इसकी दो दो गोलियां सुबह शाम भोजन के बाद सामान्य जल के साथ करे।

अरोग्यवर्धिनी वटी का और अधिक लाभ लेने के लिए कैशोर गुग्गुल के साथ सेवन करे।

यह भी पढ़े


सफ़ेद दाग के लिए पतंजलि सिरप 

4.महामंजिष्टादी क्वाथ प्रवाही

यह रिष्ठ श्रेणी की त्वचा रोग मैं उपयोग की जान वाली पतंजलि आयुर्वेद की एक फायदेमंद औषधि है जो की सिरप के रूप मै आती है। महामंजिष्टादी क्वाथ प्रवाही का उपयोग कर सफेद दाग मैं लाभ लिया जा सकता है इसमें कुटकी,नागरमोथा, दारूहल्दी,बकुची जैसी जड़ी बूटियां मौजूद होती है सफेद दाग और अन्य त्वचा रोगों मैं फायदेमंद मानी जाती है।

उपयोग कैसे करें

महामंजिष्टादी क्वाथ की 20 ml मात्रा को 20 ml पानी मैं मिलाकर सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करे।

यह भी पढ़े


सफ़ेद दाग के लिए पतंजलि लेप 

5.श्वित्रघन लेप

यह सफेद दाग की समस्या मैं लगाया जाने वाला पतंजलि आयुर्वेद का लेप है जिसे अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर लगाया जाता है यह सफेद दाग के उपचार के लिए कारगर साबित हो सकती है।

उपयोग केसे करें।

श्वित्रघन लेप लाभ लेने के लिए नीम के पत्तो का रस और गोमूत्र इसमें मिलकर इसे प्रभावित स्थान पर लेप लगाएं।

सावधानी: श्वित्रघन लेप लगाने के बाद यदि त्वचा मैं जलन या फफोले हो तो तुरंत इसे पानी से धोए डाले।

यह भी पढ़े


सफ़ेद दाग के लिए पतंजलि तेल 

6.कायाकल्प तेल

पतंजलि कायाकल्प तेल त्वचा संबंधी रोगों के इलाज मैं उपयोग किया जाने वाला तेल है तथा इसका इस्तेमाल सफेद दाग के उपचार मैं भी किया जाता है।

उपयोग केसे करें।

कायाकल्प तेल का फायदा लेने के लिए कायाकल्प तेल को प्रभावित स्थान पर लगाए।

यह भी पढ़े


सफ़ेद दाग की दवां पतंजलि। अतिरिक्त जानकारी 

ऊपर बताई गई दवाईयां सफेद दाग के उपचार हेतु फायदेमंद होती है लेकिन जब हमने पतंजलि मैं कार्यरत वैध से सफेद दाग के बारे मैं चर्चा की तो उन्होंने कुछ दवाईयों के बारे मैं बताया जिन्हे सफेद दाग के उपचार मैं इस्तेमाल किया जाता है।

तो आइए जानते हैं वह कौन सी दवाई है।

  • दिव्य कायाकल्प वटी 20 ग्राम
  • दिव्य गिलोय सत 20 ग्राम
  • शुद्ध बकुची चूर्ण 50 ग्राम

इन सभी दवाओं को मिलकर बराबर मात्रा मैं 60 पुड़िया बनाए। सुबह नाश्ते और रात को भोजन के आधे घंटे पहले एक पुड़िया शहर या पाने के साथ सेवन करे।

यदि आप डायबिटीज के मरीज है तो शहद का इस्तेमाल न करे।

दवाईयों का सेवन करने से पहले ध्यान मैं रखे यह बाते।

यदि आप उपर बताई गई किसी भी दवाईयों का सेवन चिकित्सक की सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।


सफ़ेद दाग की दवां पतंजलि के नुकसान।

पतंजलि एक आयुर्वेदिक औषधि कंपनी यही कारण है कि इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत में ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों मैं इसके नुकसान देखने को मिल सकते है।

  • शराब पीने के बाद यदि इन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है तो इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इन दवाओं का सेवन करने पर इसके नुकसान हो सकते है।
  • इन दवाओं मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद इसका सेवन करने पर इसके नुकसान देखन को मिल सकते है।
  • एक्सपायरी हो चुके दवाओं का सेवन करने पर भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े


सफ़ेद दाग की दवां पतंजलि सावधानी।

इन दवाओं का सेवन करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी होता है इन बातो को यदि आप ध्यान मैं रखते है तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओ को इसका इन दवाओं का सेवन बिना चिकित्सक की सलाह के नही करना चाहिए।
  • ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और उपचार ले रहे उन्हे इन दवाईयों का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। 
  • इन दवाओं मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने पर इसका सेवन न करे।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इन दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो की हालही मै मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे इन दवाईयों का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही इन दवाओं का सेवन करे।

यह भी पढ़े


अस्वीकरण

यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है तथा इस लेख ओर इसमें बताई गई दवाओं को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय परामर्श के रूप मै न ले।


FAQ 

Q : सफेद दाग को जड़ से खत्म कैसे करें?

ANS : सफ़ेद दाग को जड़ से खत्म करने के लिए थोड़ा समय लग सकता इसे आयुर्वेदिक उपचार और घरेलू नुस्खों की सहयता से जड़ से खत्म किया जा सकता हैं। 

Q : सफेद दाग कितने दिन में ठीक हो जाता है?

ANS :  सफ़ेद दाग ठीक होने की कोई सिमित अवधि तो नहीं होती है यह इलाज और परहेज पर निर्भर करता हैं और यह भी की सफ़ेद दाग शरीर पर कितना फ़ैल चुके हैं। 

Q :सफेद दाग कौन से विटामिन की कमी से होता है?

ANS : सफ़ेद दाग की समस्या शरीर मैं विटामिन बी 12 की कमी के कारन देखने को मिलती हैं। 

Q :सफेद दाग हटाने की कौन सी क्रीम है?

ANS : सफ़ेद को लिए आज कल बाजार मैं अनेको प्रकार की क्रीम उपलब्ध हैं जिसे आप डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं सफ़ेद दाग के लिए Dermacol अथवा कोर्टिकोस्‍टेरॉइड क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता हैं चिकित्सक की सलाह से। 

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment