पॉलीबियोन टैबलेट सिरप इंजेक्शन के फ़ायदे नुक्सान उपयोग। Polybion Syrup in Hindi

Polybion tablet Ke FAYDE। पॉलीबियोन टैबलेट के फायदे। Polybion Tablet Uses in Hindi। Polybion tablet benifits in Hindi। पॉलीबियोंन टैबलेट क्या हैं। Polybion Tablet in Hindi। बच्चो के लिए पॉलीबियोंन सिरप के उपयोग।


मनुष्य के शरीर को पूर्ण रूप से निरोग और स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उसे कई प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जिसकी पूर्ति एक पौष्टिक आहार द्वारा की जाती है। लेकिन इसके अलावा पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए आज अनेकों प्रकार की दवाइयां भी मौजूद है जिनका उपयोग चिकित्सक की सलाह से किया जाता है।

तथा इस लेख मैं हम ऐसे ही एक दवाई पॉलीबियोन टैबलेट के फायदों के बारे मैं जानेंगे इसके अलाव पॉलीबियोन टैबलेट से होने वाले नुकसान एवम इसका इस्तेमाल केसे किया जाता हैं तथा इसके इस्तेमाल के दौरान कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख मैं जानेंगे।


विषय सूची

पॉलीबियोंन टैबलेट क्या हैं। Polybion Tablet in Hindi

पॉलीबियोन टैबलेट एक मल्टीविटामिन टैबलेट है जो की विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी की पूर्ति करता है तथा इसकी कमियों से होने वाले रोगों के उपचार मैं मदद करता है इसके अलावा पॉलीबियोन टैबलेट के और भी अन्य उपयोग है जिसके बारे मैं हम आगे विस्तार से जानेंगे। पॉलीबियोन टैबलेट के निर्माता प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी है।

ALSO READ


पॉलीबियोन टैबलेट के फायदे। Polybion Tablet Uses in Hindi

पॉलीबियोन टैबलेट डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली एक एलोपैथिक चिकित्सा श्रेणी मैं आने वाली दवाई है जिसका उपयोग शरीर मैं पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। 

तो आइए इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. पॉलीबियोन टैबलेट विटामिन बी कॉम्प्लेक्स पूरक है जो की लाल रक्त कोशिकाओं की कमी को पूरा करने मैं सहायता करता है एवम इसके विकास मैं सुधार भी करता है।

2. पॉलीबियन टैबलेट भूख की कमी को दूर करने मैं सहायक होता है तथा भूख मैं सुधार करता है।

3.यह शरीर के मेटाबॉलिजम यानी चपाचय प्रणाली को बेहतर बनाने और इसे प्रोत्साहित करने का कार्य करता है।

4. पॉलीबियोन टैबलेट एक बायोटिन पूरक है जो की यकृत के कार्यों मैं सुधार करता है सहायता प्रदान करता है। एवम स्वस्थ्य रक्त के प्रवाह को संतुलित रखता हैं।

5. पॉलीबियन टैबलेट एनीमिया जैसे रोगों के उपचार मैं भी उपयोगी होता है तथा यह शरीर मैं होने वाली सामान्य कमजोरी को भी दूर करता है।

ALSO READ


पॉलीबियोंन टैबलेट के अन्य लाभ। Polybion CZS Tablet uses in Hindi

6. पॉलीबियन टैबलेट विटामिन बी की कमी से होने वाले रोगों के उपचार मैं भी उपयोगी होता है।

7.शरीर मैं हो रहे आयरन की कमी को दूर करता है।

8.जरूरी पोषक तत्व फोलिक एसिड की कमी को पूरा करता है जो की एनीमिया का कारण होता है।

9. गर्भावस्था के दौरान होने वाले फोलेट की कमी की को पूरा करता है। लेकिन गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए।

10. थायमिन की कमी को पूरा करने का कार्य करती है एवम विटामिन बी की कमी को भी पूर्ण करता है।

यह भी पढ़े


पॉलीबियोंन सिरप के फ़ायदे। Polybion Syrup in Hindi

पॉलीबियोंन टैबलेट के अलावा सिरप के रूप मैं भी आती है जिसके फायदे टैबलेट की तरह ही इसके फायदे होते होते है। पॉलीबियोन सिरप एक मल्टीविटामिन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स सिरूप है जो की शरीर मैं पोषक तत्वों की पूर्ति करता है एवम इसकी कमी से होने वाले रोगों के उपचार मैं सहायक होता है।

पॉलीबियोन सिरप भूख की कमी दूर करता है एवम भूख को बढ़ाता है। 


बच्चो के लिए पॉलीबियोंन सिरप के उपयोग। Polybion Syrup uses in Hindi for child

बच्चो के लिए पॉलीबियोंन सिरप एक मल्टीविटामिन सिरप की तरह काम करता है तथा इसे बच्चो को डॉक्टर की सलाह से ही देना चाहिए। पॉलीबियोंन सिरप बच्चो मैं भूख को जागृत करने का कार्य करती है पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है पाचन क्रिया मैं सहायता प्रदान करता है।

ALSO READ


पॉलीबियोंन इंजेक्शन के उपयोग। Polybion 2ml Injection uses in Hindi

पॉलीबियोन इंजेक्शन पॉलीबियोन टैबलेट और सिरप की तरह ही फायदेमंद और उपयोगी होती है जो की विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और मिनरल्स की पूर्ति करती है जो की शरीर के विकास के लिए जरूरी होता है।


पॉलीबियोन टैबलेट के नुकसान।Polybion Tablet side effects 

पॉलीबियोन टैबलेट के फायदों के अलाव इसके कुछ नुकसान भी है जो की आपको इसके इस्तेमाल के दौरान देखने को मिल सकते है।

  • मलती
  • उल्टी
  • दस्त
  • जी मचलना
  • सिर दर्द
  • त्वचा पर लाल निशान
  • सूजन

यह सभी दुष्प्रभाव अस्थाई रूप से कुछ समय के लिए देखने को मिल सकते लेकिन यदि यह साइड इफेक्ट्स गंभीर और  लंबे समय के लिए देखने को मिलते है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

इसके अलावा भी कुछ स्थितियों मैं पॉलीबियोन टैबलेट के नुकसान देखने की मिल सकते है।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से इसका सेवन किए जाने पर इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति पॉलीबियोन टैबलेट का सेवन करता है तो ऐसी कंडीशन मैं इसके दुष्प्रभाव शरीर पर देखने को मिल सकते है। क्योंकि यह एल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरित प्रभाव डाल सकता है।
  • ऐसे व्यक्ति जो की किसी बीमारी से पीड़ित है बिना चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके नुकसान हो सकते है।
  • पॉलीबियोन सिरप मैं उपस्थिति किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद इसका सेवन किया जाता है तो भी इसके नुकसान शरीर पर देखने को मिल सकते है।
  • एक्सपायर हो चुके पॉलीबियोन टैबलेट का उपयोग किए जाने पर भी इसके नुकसान हो सकते है।

पॉलीबियोन टैबलेट के इस्तेमाल के दौरान यदि इसके दुस्प्रभाव देखने को मिलते है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

पॉलीबियोन टैबलेट के दुआप्रभावो से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

ALSO READ


पॉलीबियोंन टैबलेट से संबंधित सावधानी।

पॉलीबियोन टैबलेट का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हे ध्यान मैं रखना बेहद जरूरी होता है। इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते है तो अनजाने में होने वाले हानि से बच सकते हैं।

  • गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • शराब पीने के बाद पॉलीबियोंन टैबलेट का सेवन हानिकारक हो सकता है। अथवा इसका सेवन शराब पीने के बाद इसका सेवन न करे।
  • ऐसे व्यक्ति जो की किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित है और वर्तमान समय मैं उपचार ले रहे है उन्हे इसका सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को पॉलीबियोन टैबलेट का सेवन चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो की हालही मै मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • पॉलीबियोन टैबलेट मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने पर इसका सेवन न करे।
  • पॉलीबियोन टैबलेट का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।
  • पॉलीबियोन टैबलेट का सेवन करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • किसी अन्य दवाई के साथ पॉलीबियोन टैबलेट का उपयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

पॉलीबियोन टैबलेट घटक सामग्री। Polybion Tablet ingredients in hindi 

पॉलीबियन कैप्सूल में थियामिन मोनोनिट्रेट, राइबोफ्लेविन, पाइरिडोक्सिन, एस्कॉर्बिक एसिड, निकोटिनामाइड, साइनोकोबालामिन, कैल्शियम पैंटोथेनेट, फोलिक एसिड और बायोटिन शामिल हैं।


पॉलीबियोन टैबलेट की कीमत। Polybion Tablet price in India 

20 कैप्सूल वाले पॉलीबियोन टैबलेट की कीमत 25/–RS है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।


FAQ: पॉलीबियोन टैबलेट के फायदे नुकसान उपयोग।

Q: Polybion गोली किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Ans: पॉलीबियोंन गोली एक मल्टीविटामिन बी कॉम्प्लेक्स टैबलेट जो की विटामिन बी और जरूरी मिनरल्स की पूर्ति के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

Q: मुझे पॉलीबिओन सीजेडएस कब लेना चाहिए?

Ans: पॉलीबियोंन सीजेडएस का सेवन डॉक्टर की सलाह से उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।

Q: क्या Polybion एक मल्टीविटामिन है?

Ans: polybion एक मल्टीविटामिन दवाई है की शरीर मैं पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है एवम इसकी कमी आ होने वाले रोगों के उपचार मैं भी मदद करता है।

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment