ढलती उम्र और भाग दौड़ भरे जीवन शैली के कारण दर्द एक बहुत आम समस्या हो गई है जो की लोगो देखने को मिलती है दर्द से राहत दिलाने के लिए आज बाजार मैं अनेकों प्रकार की दवाईयां और प्रॉडक्ट मोजूद है।
आज हम इस लेख मैं हम पतंजलि आयुर्वैद की ऐसी ही एक दवाई पीड़ानील गोल्ड के फायदे बारे मैं जानेंगे एवम इसका सेवन किस प्रकार से करना चाहिए तथा पीड़ानील गोल्ड टैबलेट से संबंधित सावधानियों और दुष्प्रभावों के बारे मैं भी जानेंगे।
विषय सूची
पतंजलि दिव्य पीड़ानील गोल्ड क्या है। Peedanil Gold in Hindi
पीड़ानील गोल्ड टैबलेट पतंजलि आयुर्वेद की एक दवाई है जो की सिवियर पैन,जोड़ो के दर्द ओर कई और प्रकार के दर्द हेतु उपयोगी होता है। इसमें अनेकों प्रकार की औषधियों और स्वर्ण भस्म सम्मिलित है जो को सीवियर पैन मैं बहुत लाभदायक होती हैं।
एवम इसके और भी कई लाभ होते है जिनके बारे मैं हम आगे जानेंगे।
यह भी पढ़े: सिस्टोग्रिट डायमंड पतंजलि के फायदे।
पतंजलि पीड़ा नील गोल्ड के फायदे।Peedanil gold patanjali benefits in Hindi
पतंजलि पीड़ानील गोल्ड पतंजलि की ही एक दवाई पीडांतक वटी का एडवांस और अपग्रेडेड वर्जन है जो की ओर भी ज्यादा प्रभावशाली और कारगार है तो आइए इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1.सिवियर पैन मैं लाभकारी पीड़ानील गोल्ड।
सिवियर पेन एक गंभीर और असहनीय दर्द की स्थिती होती है जो की आपके इंद्रियों पर हावी हो जाती हैं तथा यह दर्द इतना बढ़ जाता है की आपके दैनिक जीवन की गतिविधियों को प्राभावित करता है। जिसके कारण कभी कभी नींद भी नहीं आती है।
तथा सिवियर पैन से राहत पाने के लिए पीड़ानील गोल्ड टैबलेट एक अत्यंत उपयोगी ओर फायदेमंद दवाई है। सीवियर पैन मैं लाभ लेने के लिए पीड़ानील गोल्ड का उपयोग किया जाता हैं।
यह भी पढ़े: लिव-52 सिरप के 9 फायदे नुकसान।
2. पीड़ानील गोल्ड दर्द मै दिलाए आराम।
आज कल लोग शरीर मै होने वाली अनेकों प्रकार के दर्द से प्राभावित होते है यह मुख्य रूप से आपके कमर, कंधे, हाथ, पैर, मांसपेशियों और जोड़ो मैं होते हैं।
क्योंकि पीडानिल गोल्ड एक दर्द निवारक दवाई तो यह इन सभी प्रकार के दर्द से आराम दिलाने का कार्य बखूबी रूप से करती है।
3.सूजन को कम करे पीड़ानील गोल्ड।
वात रोग,गठिया रोग या किसी प्रकार की चोट एवम मोच के कारण शरीर होने वाली सूजन के लिए भी पीड़ानील गोल्ड एक अति उपयोगी ओर फायदेमंद औषधि है यह सूजन को प्रभावी ढंग से कम करती है इसके उपयोग से सूजन को कम किया जा सकता हैं।
यह भी पढ़े: maxirich कैप्सूल के 9 फायदे नुकसान।
4. आर्थराइटिस के उपचार हेतु उपयोगी।
आर्थराइटिस जिसे हिंदी भाषा मैं संधि शोथ या गठिया रोग भी कहते है जिसके मुख्य लक्षण जोड़ो मैं दर्द,चलने पर उठने बैठने पर हड्डियों जोड़ो मैं आवाजे आना ,जोड़ो मैं सूजन ,अकड़न यह सभी देखने को मिलते है।
आर्थराइटिस के लक्षणों को कम करने के पतंजलि दिव्य फार्मेसी की पीड़ानील गोल्ड टैबलेट एक लाभकारी दवाई है यह गठिया रोग के लक्षणों से राहत दिलाने मैं बेहद सहायक होती हैं।
5.मोच मैं आराम दिलाए पीड़ानील गोल्ड।
मोच से कई लोग अपने जीवन अनेकों बार प्रभावित होते है मोच एक ऐसी स्थिति होती है जिसमे के हमारे लिगामेंट को सामान्य क्षति पहुंचती है जिसके कारण मोच वाले स्थान पर नीला या लाल पड़ जाना और छूने तथा चलने फिरने मैं दर्द होता है।
पीड़ानील गोल्ड टैबलेट मोच के लिए भी एक फायदेमंद दवाई है यह मोच के लक्षणों को तेजी से कम करने मै बेहद सहायक होता है इसके इस्तेमाल से मोच की समस्या मैं लाभ लिया जा सकता हैं।
यह भी पढ़े: पतंजलि यौवनामृत वटी के 6 फायदे नुकसान।
पतंजलि पीड़ानील गोल्ड के नुकसान।Peedanil gold side effects in hindi
पतंजलि पीड़ानील गोल्ड एक आयुर्वेदिक औषधि है यही कारण है की इसे सुरक्षित माना जाता है एवम इसके साइड इफेक्ट्स के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात हैं।
लेकिन कुछ स्थितियों मैं पीड़ानील गोल्ड टैबलेट के नुकसान देखने को मिल सकते है तो आइए जानते है की किन स्थितियों मैं इसके नुकसान हो सकते।
- सुझाए गय निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से पीड़ानील का सेवन यदि किया जाता है तो पेट की खराबी, अपच, बैचेनी और घबराहट जैसी समस्याएं है।
- शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन करता है तो ऐसी स्थिति मैं भी पीड़ानील के दुष्प्रभाव हो सकते है।
- इसमें मौजूद किसी घटक सामग्री से यदि किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने के बावजूद इसका उपयोग किया जाता है तब भी इसके नुकसान हो सकते है।
- एक्सपायरी हो चुके पीड़ानील गोल्ड का सेवन करने से भी इसके नुक्सान हो सकते हैं।
यह भी पढ़े: चंद्रप्रभा वटी के फायदे नुकसान सेवन विधि उपयोग गुण।
पीड़ानील गोल्ड से संबंधित सावधानी।
पीड़ानील गोल्ड का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां है जो की बरतनी जरूरी है जिन्हे यदि आप रखते है तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते हैं।
- गर्भवति महिलाओं को पीड़ानील गोल्ड का सेवन नही करना चाहिए यदि किसी कारण से करते भी है तो चिकित्सक की देखरेख मैं और सलाह के बाद ही करे।
- ऐसे लोग जो की किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और उपचार ले रहे है उन्हे इसका सेवन नहीं करना चाहिए एवं करना भी चाहते हैं तो डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिए।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को पीड़ानील का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसी महिलाएं जो की हालही मैं मां बनी है और शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे पीड़ानील गोल्ड का सेवन नही करना चाहिए।
- छोटे बच्चो को पीड़ानील गोल्ड के सेवन नही करना चाहिए।
यह भी पढ़े: पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट के फ़ायदे नुकसान।
पीड़ानील गोल्ड सेवन विधि।Peedanil gold uses in hindi
पतंजलि पीड़ानील गोल्ड का उपयोग कैसे करें। किसी भी दवाई को लेने का एक सही तरीका और नियम होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से लाभ पहुंचाती है।
ठीक उसी प्रकार से पीड़नील को भी लेने का एक सही तरीका है तो आइए जानते है की पीड़ानिल गोल्ड का इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं।
विधि: पीड़ानिल गोल्ड टैबलेट का सेवन सुबह शाम 2–2 गोली भोजन के बाद सामान्य जल के साथ करना उचित होता हैं।
टिप: दर्द यदि कम होने पर पीड़ानिल गोल्ड का इस्तेमाल एक एक गोली भी किया जा सकता है।
ध्यान रहें: पीड़ानिल गोल्ड टैबलेट का सेवन आप यदि चिकित्सक की सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए विधि से ही करे।
यह भी पढ़े: हेल्थ ओके टैबलेट के 7 फायदे नुकसान।
पीड़ानील गोल्ड घटक सामग्री।Peedanil Gold ingredients in Hindi
पीड़ानील गोल्ड मैं निम्न्लिखित सामग्री उपस्थित हैं।
- पुनर्नवादि मंडूर
- गुग्गुल शुद्ध
- मुक्ता शुक्ति भस्म
- महावत विधवांसन रस
- अमवतारी रस
- वृहत्तवात चिंतामणि रस
FAQ
Q :पीड़ानील गोल्ड का सेवन कितनी मात्रा मैं करना चाहिए ?
ANS: अधिक दर्द होने पर पीड़ानील गोल्ड का सेवन दिन मैं दो बार 2 -2 गोली किया जा सकता अन्यथा सामान्य दर्द मैं 1 -1 गोली भी पर्याप्त हैं।
Q :क्या पीड़ानील गोल्ड एड़ी के दर्द मैं उपयोगी हैं?
ANS : पीड़ानील एक दर्द निवारक औषधि हैं की एड़ी के दर्द मैं भी प्रभावी ढंग से कार्य करती हैं।
Q: क्या अन्य दवाइयों के साथ पीड़ानील का सेवन किया जा सकता हैं?
ANS: अन्य दवाइयों के साथ भी थोड़ा समय का अंतराल दे कर पीड़ानील गोल्ड का सेवन किया जा सकता हैं।
Q: पीड़ानील का सेवन कितने समय तक किया जा सकता हैं?
ANS : पीड़ानील गोल्ड लेने की अवधि निश्चित नहीं हैं यह आपके बीमारी पर पूर्ण रूप से निर्भर करती हैं जितनी पुरानी और गंभीर बीमारी होगी उतना ही समय लगेगा।
Q : पीड़ानील गोल्ड का सेवन सिर दर्द मैं भी किया जा सकता हैं?
ANS : पीड़ानील जोड़ो मासपेशियों और हड्डियों मैं होने वाले दर्द के लिए होता हैं सिर दर्द के लिए यह उपयोगी नहीं होता हैं।