टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप के फ़ायदे और नुक्सान।tonicard gold drops in Hindi

हार्ट अटैक की होम्योपैथिक दवा।टॉनीकॉर्ड गोल्ड ड्रॉप के फ़ायदे।गोल्डन ड्रॉप्स होम्योपैथिक मेडिसिन जर्मनी।tonicard gold drops ke fayde in hindi

बदलते समय के साथ मनुष्य के जीवन शैली और आहार मैं काफी बदलाव हो चुके है जिसके वजह से हमे अनेकों प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही है जिसमे से एक है ह्रदय रोग।

हृदय रोग एक अत्यंत खतरनाक बीमारी है तथा हृदय रोगों के लिए आज हर चिकित्सा पद्धति मैं उपचार और दवाईयां मोजूद है। 

तथा इस लेख मैं हम ह्रदय रोग के लिए उपयोगी होम्योपैथी चिकित्सा श्रेणी मैं आने वाली ऐसी एक दवाई टॉनीकॉर्ड गोल्ड ड्रॉप के फ़ायदे और नुक्सान के बारे मैं जानेंगे।

तथा टॉनीकॉर्ड गोल्ड ड्रॉप का सेवन कैसे किया जाता है एवम इसकी कीमत कितनी है और टॉनीकॉर्ड गोल्ड ड्रॉप के इस्तेमाल के दौरान कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए।

यह भी पढ़े


टॉनीकॉर्ड गोल्ड ड्रॉप क्या है।tonicard gold drops in Hindi

टॉनीकॉर्ड गोल्ड ड्रॉप एक होम्योपैथी श्रेणी मैं आने वाली दवाई है जो की ड्रॉप के रूप मै आती है इसका इस्तेमाल हृदय संबधी रोगों के उपचार ओर बचाव हेतु किया जाता है। टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप के निर्माता भारत की जानी मानी होम्योपैथी मेडिसिन SBL प्राईवेट लिमिटेड कंपनी हैं।

यह भी पढ़े


टॉनीकॉर्ड गोल्ड ड्रॉप के फ़ायदे।Tonicard Gold Drops Benefits in Hindi

टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप मुख्य रूप से ह्रदय संबंधी रोगों के उपचार के लिए उपयोगी ओर फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह अन्य हृदय संबधी समस्यायों मैं भी कारगर होता हैं।

आइए इसके फायदों के बारे मैं विस्तार से जानते हैं।

  • हार्ट मैं होने वाले दर्द मैं फायदा पहुंचाता है तथा पल्स रेट को नियंत्रित करता है।
  • सास फूलना, धड़कन बढ़ना जैसी समस्यायों मैं भी टॉयकार्ड गोल्ड ड्रॉप फायदेमंद होता हैं।
  • ह्रदय के रक्त परिसंचरण मैं सुधार करता है।
  • धमनीकाठिन्य की वृद्धि को कम करने का कार्य करता हैं।
  • हृदय को पूर्ण रुप से स्वस्थ्य रखने का कार्य करता है 
  • यह सीने में दर्द की होम्योपैथिक दवा है टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप सीने मैं होने वाले दर्द मैं भी लाभकारी होता है ।

यह भी पढ़े


टॉनीकॉर्ड गोल्ड ड्रॉप के नुकसान।Tonicard Gold Drops side effects in Hindi

टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप एक होम्योपैथी दवाई है तथा जिसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ स्थितियों में इसके दुष्प्रभाव आपको देखने को मिल सकते है तो आइए टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप के साईड इफेक्ट के बारे में जानते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत से इसका सेवन किए जाने पर इसके नुकसान देखने को मिल सकते है।
  • शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप का इस्तेमाल करता है तो ऐसी स्थिति मैं भी उसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
  • एक्सपायरी हो चुके टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप का सेवन यदि किया जाता है तो भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
  • इसमें उपस्थित किसी घटक से एलर्जी होने के बावजूद इसका सेवन किया जाता है इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

SBL’s Tonicard Gold Drop 100 ml

tonicard gold drops uses in hindi

  • Homeopathic
  • Herbal

यह भी पढ़े


टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप से संबंधित सावधानी।

टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप के इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां रखनी बेहद जरूरी है आप यदि इन बातो को ध्यान मैं रखते है तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बचा जा सकता हैं।

  • गर्भवती महिलाओ को टॉनीकार्ड का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हृदय रोग एक गंभीर और खतरनाक समस्या है तथा टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।
  • ऐसे लोग जो की किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और उपचार ले रहे है उन्हे इसका सेवन चिकत्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों की टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो की हाल ही मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे इसका सेवन चिकत्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • इसमें उपस्थित किसी घटक सामग्री से किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने पर इसका सेवन न करे।

यह भी पढ़े


टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप सेवन विधि।tonicard gold drops uses in hindi

किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।

इसी प्रकार से टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप को भी लेने का एक सही समय और तरीका होता है।

तो आईए जानते है की टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप का सेवन केसे किया जाता हैं।

विधी: टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप का लाभ लेने हेतु ¼ कप पानी (आधे कप पानी का आधा) मैं 20–30 बूंदे ड्रॉप डालकर दिन मैं तीन बारे करे।

ध्यान रहे: यादि आप टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप का सेवन डॉक्टर की सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए विधि से ही करे।

सावधानी: ह्रदय संबंधी रोग घातक और जानलेवा होते है तथा टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप की मात्रा मरीज की उम्र और स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार भिन्न हो सकती है।

यह भी पढ़े


टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप घटक।tonicard gold drops ingredients in Hindi

  • वेलेरियाना ऑफिनालिस क्यू
  • स्ट्रॉफैंथस हेपिडस क्यू
  • औरम म्यूरियम नट्रोनाटम 3x
  • कैम्फोरा 2x
  • कैक्टस ग्रैंडिफ्लोरस क्यू
  • क्रैटेगस ऑक्सीकैंथा क्यू
  • कॉनवैलारिया माजालिस क्यू

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment