सुप्राडिन टैबलेट के फायदे और नुकसान,सुप्राडिन टैबलेट की जानकारी,सुप्राडिन टैबलेट किस काम में आता है,(supradyn tablet benefits in hindi),सुप्राडिन डेली टैबलेट।
मानव शरीर को स्वस्थ्य और निरोग बनाएं रखने के लिए अनेकों प्रकार के विटामिन्स और मिनरल्स की आवश्यक्ता होती है यह ज़रूरी पोषक तत्व हमे अपने आहार से प्राप्त होता है।
लेकिन खाद्य पदार्थों की शुद्धता मैं गिरावट के कारण यह जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स पूर्ण रूप से हमे हमारे आहार से नहीं मिल पाते है। जिसकी पूर्ती करने के लिए आज अनेकों प्रकार के सप्लिमेंट बाजार मैं मौजूद है।
इस लेख मैं हम ऐसे ही एक विटामिन सप्लिमेंट सुप्राडिन टैबलेट की जानकारी आपको देने वाले हैं। इस लेख मैं हम सुप्राडिन टैबलेट के फायदे और नुकसान के बारे मैं जानेंगे एवम सुप्राडिन टैबलेट लेने का तरीका क्या हैं? तथा इससे संबंधित सावधानी के बारे मैं भी जानेगे।
यह भी पढ़े: पतंजलि पीड़ानील गोल्ड के फायदे।
विषय सूची
सुप्राडिन टैबलेट क्या है?Supradyn Tablet in Hindi
सुप्राडिन टैबलेट क्या है? सुप्राडिन टैबलेट किस काम में आता है। इसके क्या उपयोग है सुप्राडिन टैबलेट एक विटामिन सप्लीमेंट है जो की हमारे शरीर के लिए ज़रूरी बी कॉम्प्लेक्स विटामिंस और मिनरल्स की पूर्ति करता हैं यह पोषक तत्व हमारे शरीर को पोषण प्रदान करते है एवम कई प्रकार के बीमारियो से बचाव करते हैं।
सुप्राडीन टैबलेट के फायदे।supradyn tablet benefits in hindi
सुप्राडिन टैबलेट एलोपैथिक चिकित्सा श्रेणी मैं आने वाली दवाई है जो की हमारे शरीर मैं पोषक तत्वों और खनिज की कमी को पूरा करता है तो आइए सुप्राडीन टैबलेट के फायदों के बारे मैं विस्तार से जानते है।
शरीरिक ऊर्जा बढ़ाए।
सुप्राडिन टैबलेट एक मल्टीविटामिन सप्लीमेंट जिसे कंपनी द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार यूरोप की नंबर वन मल्टीविटामिन माना जाता है इसमें मौजुद विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, अमीनो एसिड और खनिज तत्व आपके शरीर की ऊर्जा को बढ़ाने मै सहायक और उपयोगी होती हैं।
इम्यूनिटी को बढ़ाएं।
कोविड 19 वायरस के कारण इम्यूनिटी एक अहम मुद्दा हो गया है हर व्यक्ति के लिए तथा सुप्राडिन टैबलेट मैं 11 प्रकार के विटामिन्स 5 प्रकार के खनिज और 4 प्रकार के ट्रेस तत्वों से समृद्ध होता है जो की आपके शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है एवम रोगों से लड़ने मैं बहुत सहायक होता हैं।
यह भी पढ़े: सिस्टोग्रिट डायमंड पतंजलि के फायदे।
कमजोरी को दूर करे।
शरीर को स्वस्थ्य और बेहतर बनाए रखने के लिऐ जरूरी मात्रा मैं पोषण की आवश्यकता होती है यह पोषण हमे विटामिन्स, मिनरल्स और अमीनो एसिड्स जेसे पदार्थ से प्राप्त होता है तथा जिसकी कमी के कारण लोगो मैं शारीरिक कमज़ोरी आ जाती है।
सुप्राडिन टैबलेट विटामिन ,मिनरल्स और मिनरल्स से भरपूर होता है जो पोषण की कमी के कारण आई कमजोरी को दूर करने मै बेहद सहायक और लाभकारी होता है। यह शरीर के पोषण के लिए जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करता है।
खाव को भरने मददगार।
सुप्राडिन टैबलेट मैं विटामिन सी भी उपस्थित होता है जो की घाव को भरने मैं सहायता प्रदान करता है एवम प्रतिरक्षा तंत्र मैं सुधार करता है तथा आयरन के अवशोषण मैं भी मदद करता हैं।
हड्डियों के लिए फायदेमंद।
विटामिन डी 3 और कैल्शियम हड्डियों के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व होता हैं यह हड्डियों के स्वास्थ्य मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सुप्राडिन टैबलेट मैं ज़रूरी मात्रा मैं विटामिन डी 3 ओर कैल्शियम मोजूद होता है जो की हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने मै बेहद उपयोगी और फायदेमंद होता हैं।
यह भी पढ़े: हैमर ऑफ़ थॉर के फायदे नुकसान।
मांसपेशियों के लिए फायदेमंद।
अमीनो एसिड्स हमारे मासपेशियों के लिए एक बेहद जरूरी तत्व होता है यह माशपेसियो को होने वाले नुकसान से बचाव करता है तथा मासपेशियों मै हुए हानि को पुनः स्वस्थ्य करने मै एक अहम भूमिका निभाता है।
सुप्राडिन टैबलेट अमीनो से समृद्ध होता है जो की हमारे मासपेशियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और एवम मासपेशियों के सुरक्षा के लिए एक बेहद फायदेमंद पोषक तत्व होता है।
मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाएं।
चपाचय यानी की मेटाबॉलिज्म। हमारे शरीर को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए उर्जा की आवश्यकता होती है जो की हमारे मेटाबॉलिजम पर निर्भर करता है तथा जितना अच्छा हमारा मेटाबॉलिजम स्तर होगा उतनी ही अधिक ऊर्जा हमारे शरीर को प्राप्त होगी।
सुप्राडिन टैबलेट विटामिन बी कॉम्प्लेक्स से समृद्ध होता है जो की हमारे मेटाबॉलिजम स्तर को बेहतर बनाएं रखने मै बेहद सहायक होता है।
यह भी पढ़े: न्यूरोग्रिट कैप्सूल के 5 फायदे,नुकसान।
आंखो के लिए फायदेमंद।
सुप्राडिन टैबलेट हमारे आंखो के लिए भी काफी फायदेमंद होता है यह विटामिन बी कॉम्प्लेक्स से संपूर्ण होता है जो की हमारे आंखो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने मैं मदद करता है एवम आंखो की रोशनी को बढ़ता हैं।
बालो व् नाखूनों के लिए फायदेमंद।
नाखूनों और बालो के लिए भी सुप्राडिन टैबलेट फायदेमंद होती है इसमें मौजूद कैल्शियम,विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और फॉलिक एसिड बालो और नाखून संबंधी समस्यायों को दूर करने मै उपयोगी होता है एवम यह बालों और नाखूनों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने मै सहायक होता है।
यह भी पढ़े: लिव-52 सिरप के 9 फायदे नुकसान।
सुप्राडिन टैबलेट के नुकसान।Supradyn Tablet Uses and Side effects in Hindi
Supradyn टैबलेट एक एलोपैथिक दवाई है जिसके फायदे के साथ किन्ही स्थितियों मैं कुछ नुकसान भी है जो हमे देखने को मिल सकते है तो आइए जानते है की Supradyn टैबलेट के साईड इफेक्ट क्या हैं।
1.शराब पीने के बाद सुप्राडिन टैबलेट का सेवन नुकसान दायक सिद्ध हो सकता हैं।
2. निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से सुप्राडिन टैबलेट का सेवन किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव आपके शरीर मैं देखने को मिल सकते है।
3. एक्सपायरी सुप्राडिन टैबलेट का सेवन किए जाने पर इसके साईड इफेक्ट हो सकते हैं।
4.सुप्राडिन टैबलेट का छोटे बच्चों को नहीं करना चाहिए तथा इसे बच्चो की पहुंच से भी दूर रखें।
यह भी पढ़े: maxirich कैप्सूल के 9 फायदे नुकसान।
सुप्राडिन टैबलेट संबंधी सावधानी।
सुप्राडिन टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधनियाँ बरतनी आवश्यक है जिन्हे यदि ध्यान मैं रखा जाए तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बचा जा सकता हैं।
- गर्भवती महिलाओ को सुप्राडिन टैबलेट का सेवन नही करना चाहिए और यदि करते भी है तो चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
- किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जो की वर्तमान मैं उपचार ले रहे उन्हे इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो की किसी भी दवाई के प्रति अति स्वेदनहील है उन्हे इसका उपयोग चिकित्सा परामर्श के बाद ही करना चाहीए।
- ऐसी महिलाएं जो की हाल ही में मां बनी है तथा शिशु को स्थानपन कराती है उन्हे इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिए।
- सुप्राडिन टैबलेट मैं मोजूद किसी घटक से एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- सुप्राडिन टैबलेट को सूखे और ठंडे स्थान पर रखना चाहिए तथा इसे सूर्य की सीधी पड़ने वाली धूप से दूर रखे।
- सुप्राडिन टैबलेट का सेवन लेबल पर दिए गई जानकारी पढ़ कर अथवा डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
यह भी पढ़े: एग्यू निल सिरप के 12 फायदे नुकसान।
सुप्राडिन टैबलेट लेने का तरीका।supradyn tablet uses in hindi
सुप्राडिन टैबलेट लेने का सही तरीका क्या है? किसी भी दवाई को लेने का एक सही तरीका होता है तभी यह आके शरीर को पूर्ण रुप से फायदा पहुंचाती है।
ठीक इसी प्रकार से सुप्राडिन टैबलेट को भी लेने का एक सही तरीका होता हैं।
विधि: सुप्राडिन टैबलेट का लाभ लेने की लिए एक टैबलेट दिन मैं एक बार भोजन के बाद सामान्य जल के साथ करे।
ध्यान रखें: सुप्राडिन टैबलेट का सेवन यदि डॉक्टर की सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए विधि से ही करे।
यह भी पढ़े: मेधा वटी खाने के फायदे नुकसान सेवन विधि।
सुप्राडिन टैबलेट सामग्री।supradyn tablet ingredients in hindi
सुप्राडिन टैबलेट मैं निम्नलिखित मुख्य सामग्री उपस्थित होती हैं।
विटामिन
- विटामिन ए आई.पी. (एसीटेट के रूप में) 5000IU,
- Methylcobalamin I.P. 500 mg,
- कोलेकैल्सीफेरोल आई.पी. (विटामिन D3) 400IU,
- D – बायोटिन USP 150mcg,
- एस्कॉर्बिक एसिड I.P. 75 mg,
- निकोटिनामाइड आई.पी. (विटामिन बी 3) 50mg,
- टोकोफेरील एसीटेट आई.पी. 25 mg
- कैल्शियम डी-पैंटोथेनेट आई.पी. 10 mg
- राइबोफ्लेविन आई.पी. (विटामिन बी2) 5 mg,
- विटामिन बी1 (थियामिन मोनोनिट्रेट आई.पी. के रूप में) 5 mg,
- फोलिक एसिड आई.पी. 1.5mg, विटामिन B6 (पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड I.P. के रूप में) 1.5mg
खनिज
- मैग्नीशियम ऑक्साइड लाइट I.P. 10 mg,
- जिंक सल्फेट आई.पी. 55mg
ट्रेस तत्व
- कॉपर सल्फेट (कॉपर सल्फेट पेंटाहाइड्रेट बीपी के रूप में) 2 mg,
- क्रोमियम पिकोलिनेट यूएसपी-एनएफ 250 mcg
- सेलेनियम (सोडियम सेलेनाइट पेंटाहाइड्रेट बीपी के रूप में) 70 mcg,
- सोडियम मोलिबडेट (सोडियम मोलिबडेट डाइहाइड्रेट बीपी के रूप में) 25 mg,
- मैंगनीज सल्फेट मोनोहाइड्रेट बीपी 5 mg
एमिनो एसिड
- एल-ग्लूटामिक एसिड बीपी 50 mg,
घटक सामग्री जानकारी स्त्रोत:1mg.com
सुप्राडिन टैबलेट की कीमत।Supradyn tablet price in Hindi
150 टैबलेट वाले पैक Supradyn tablet की कीमत 500 रुपए है। यह कीमत कम या फिर थोड़ी ज्यादा भी हो सकती हैं।
FAQ
Q:सुप्राडिन टैबलेट लेने का तरीका क्या हैं?
Ans: सुप्राडिन टैबलेट का सेवन दिन मैं एक बार एक गोली भोजन के बाद करना पानी के साथ करना चाहीए।
Q:सुप्राडिन टैबलेट का सेवन कितने दिनों तक कर सकते है?
Ans: सुप्राडिन टैबलेट का सेवन 90 दिनों तक लगातार किया जा सकते हैं।
Q:सुप्राडिन टैबलेट किस काम में आता है?
Ans: सुप्राडिन टैबलेट एक मल्टीविटामिन टैबलेट जो की शरीर मैं हो रहें पोषण की कमी को दूर करती है और विटामिंस की कमी को पूरा करता हैं।