आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के फायदे नुकसान उपयोग। Ig con beauty cream uses in Hindi

आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के फायदे । Ig con beauty cream uses in Hindi। आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के नुकसान। I g con beauty cream Ke FAYDE। Igcon lotion uses in Hindi। आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के अन्य लाभ। Igcon beauty cream Side Effects in hindi


चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए आज के समय मैं बाजार मैं अनेकों प्रकार की दवाएं मौजूद है। तथा इस लेख मैं हम एक ऐसे ही दवाई आई जी कौन क्रीम के फायदे और नुक्सान के बारे मैं जानेंगे।

इसके अलावा आई जी कौन ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल केसे किया जाता है एवम आईजी कोन क्रीम के इस्तेमाल के दौरान कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।


आईजी कोन ब्यूटी क्रीम क्या है।Igcon beauty cream in Hindi

आईजी कोन ब्यूटी क्रीम एलोपैथिक चिकित्सा श्रेणी में आने वाली दवाई है जिसका मुख्य तौर पर उपयोग चेहरे की त्वचा को निखारने और इसे सुंदर बनाने के लिए किया जाता है। आईजी कोन ब्यूटी क्रीम के निर्माता भारत की लाइफ कोन फार्मा स्यूटिकल कम्पनी हैं।

यह भी पढ़े


आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के फायदे।Igcon Beauty Cream benefits in Hindi

आईजी कोन ब्यूटी क्रीम चेहरे की त्वचा को निखारने का कार्य करती है। एवम इसके और भी अन्य फायदे है जो हमे इसके इस्तेमाल के दौरान देखने को मिलती है।

तो आइए आईजी कोन ब्यूटी क्रीम के फायदों के बारे मैं विस्तार से जानते हैं।

1.चेहरे मैं आए डलनेस को दूर करने के लिए आईजी कोन ब्यूटी क्रीम फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल से चेहरे की चमक बढ़ती है और डलनेस दूर होती हैं।

2.कील मुहांसे चेहरे की सुंदरता को को काफी हद तक प्रभावित करते है तथा कील मुंहासे होने के बाद चेहरे पर इसके निसान हो जाते है। एवम आईजी कोन ब्यूटी क्रीम कील मुंहासों के दागों को दूर करने मै सहायक होता है। और यह कील मुंहासों को दूर करने मै भी यह उपयोगी होता हैं।

3. त्वचा की रंगत में सुधार के लिए भी आई जी कौन ब्यूटी क्रीम का उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमें हाइड्रोक्यूनाइन और ट्रेट्रीनोइन उपस्थित होता है जो कि त्वचा की रंगत में सुधार के लिए सहायक होते हैं।

यह भी पढ़े


आईजी कोन ब्यूटी क्रीम के अन्य लाभ। Igcon beauty cream uses in hindi

1. चेहरे पर होने वाली झाइयों के लिए भी आई जी कौन ब्यूटी क्रीम फायदेमंद होता है यह चेहरे के डार्क नेस को दूर करता है और त्वचा की रंगत मैं सुधार करता है जिसके कारण चेहरे पर होने वाली झाइयों का असर कम होने लगता है।

2. कील मुहांसों की समस्या के बाद अक्सर चेहरे पर ब्लैकहेड्स और रोम छिद्रों की संख्या बढ़ जाती है इसके अलावा वाइटहेड्स कोई चेहरे में काफी हो जाते हैं तथा इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आई जी कौन ब्यूटी क्रीम फायदेमंद होता है।


आईजी कोन ब्यूटी क्रीम के नुकसान Igcon beauty cream Side Effects in hindi

क्योंकि आई जी कौन ब्यूटी क्रीम एक एलोपैथिक चिकित्सा श्रेणी में आने वाली दवाई है तथा जिसके फायदों के साथ कुछ नुकसान भी हैं जो कि इसके इस्तेमाल के दौरान हमे देखने को मिल सकते हैं।

आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के दुष्प्रभाव सामान्य और अस्थाई रूप से देखने को मिलते हैं। लेकिन कुछ मामलो में यह दुष्प्रभाव लंबे समय तक और थोड़े चिंताजनक हो सकते हैं। तथा ऐसी स्थिति होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना है सही होता है।

तो आइए जानते हैं कि आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के क्या साइड इफेक्ट्स है।

  • चेहरे की त्वचा पर लालिमा यानी की त्वचा का लाल होना।
  • आईजी कोन क्रीम के इस्तेमाल के बाद त्वचा पर खुजली होना।
  • साइड इफेक्ट्स होने पर त्वचा मैं सूजन होना।
  • लगाए गए स्थान पर जलन होना।
  • दुष्प्रभाव होने पर त्वचा मैं दाने हो जाना।
  • ज्यादा लंबे समय तक लगाए जाने पर त्वचा का पतला होना।

यह भी पढ़े

इसके अतिरिक्त कुछ स्थितियों में आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।

  • ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर त्वचा संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं और बिना चिकित्सक की सलाह के इसका उपयोग करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • आई जी कौन ब्यूटी क्रीम में उपस्थित किसी सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद यदि इसका उपयोग किया जाता है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • एक्सपायरी हो चुके आई जी कौन ब्यूटी क्रीम का उपयोग किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव अच्छा पर देखने को मिल सकते हैं।

आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के इस्तेमाल के दौरान यदि इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं जो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के दुस्प्रभावो से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

यह भी पढ़े


आईजी कोन ब्यूटी क्रीम से संबंधित सावधानी।

आई जी कौन ब्यूटी क्रीम के इस्तेमाल से पहले कुछ सावधानियां है जिन्हें ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है इन महत्वपूर्ण बातों को आप यदि ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।

  • आई जी कौन ब्यूटी क्रीम केवल बाहरी उपयोग हेतु है।
  • ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर त्वचा संबंधी रोग से पीड़ित हैं और वर्तमान में उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका प्रयोग अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • आई जी कौन ब्यूटी क्रीम में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका इस्तेमाल ना करें।
  • आई जी कौन क्रीम वेस्को के उपयोग हेतु बनाई गई क्रीम है तथा छोटे बच्चे इसका उपयोग ना करें।
  • आई जी कौन ब्यूटी क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह पानी के माध्यम से साफ कर ले तथा उसके बाद ही इस क्रीम को लगाएं।
  • आई जी कौन ब्यूटी क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद ज्वलनशील और उच्च तापमान वाले चीजों के समीप मन जाए जैसे कि आग रूम हीटर और अन्य उच्च तापमान वाले चीज़े।
  • आई जी कौन ब्यूटी क्रीम का उपयोग केवल रात में करें क्योंकि रात के समय का तापमान दिन की अपेक्षा कम होता है।
  • आई जी कौन ब्यूटी क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद धूप मै ना निकले। यह क्रीम धूप के प्रति अति संवेदनशील होती है तथा यह त्वचा को हानि पहुंचा सकती है।
  • चेहरे पर किसी प्रकार के घाव या चोट होने पर आई जी कौन ब्यूटी क्रीम का उपयोग ना करें।
  • आई जी कौन ब्यूटी क्रीम को सूखे और ठंडे स्थान पर रखें एवं सूर्य की पढ़ने वाली सीधी रोशनी से बचाएं।
  • आई जी कौन ब्यूटी क्रीम का उपयोग चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके अथवा पैक पर दिए गए तरीके से ही करें।
  • आई जी कौन क्रीम का उपयोग करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यह भी पढ़े


आइजी कोन ब्यूटी क्रीम को कैसे लगाएं। How to use Igcon beauty cream in hindi

किसी भी क्रीम को लगाने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह है आपकी त्वचा को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाते हैं।

ठीक उसी प्रकार से आई थी कौन ब्यूटी क्रीम को लगाने का सही समय और तरीका होता है।

तो आइए जानते हैं कि आई जी कौन ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

विधी: आई जी कौन ब्यूटी क्रीम का लाभ लेने के लिए रात को चेहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद आईजी कोन क्रीम को लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दे तथा सुबह उठने के तुरंत बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें।

यह भी पढ़े


आईजी कोन ब्यूटी क्रीम घटक सामग्री।Igcon Beauty Cream ingredients

  • हाइड्रोक्विनोन
  • ट्रेटिनॉइन 
  • मोमेटासोन

आईजी कोन ब्यूटी क्रीम कीमत।Igcon Beauty Cream price

आईजी कोन ब्यूटी क्रीम की कीमत 103/–RS है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं।

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment