पतंजलि मुक्ता वटी के 9 बेमिसाल फायदे और नुकसान।

पतंजलि मुक्ता वटी के 9 फ़ायदे और नुकसान। पतंजलि मुक्ता वटी खाने का तरीका। मुक्ता वटी के घटक। दिव्य मुक्ता वटी की कीमत। Mukta Vati ke fayde in Hindi

व्यस्थ और भाग दौड़ भरी जीवन शैली ने हमे कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त कर दिया है जिसमे से एक है उच्च रक्तचाप ( हाई ब्लड प्रेशर) यह समस्या आज कल अधिकतर लोगो मैं देखने को मिल रही हैं।

हाई ब्लड प्रेशर के लिए हर चिकित्सा पद्धति मैं मैं दवाईयां मोजूद हैं तथा इस लेख में हम उच्च रक्तचाप के उपयोगी ऐसी ही एक आयुर्वैदिक दवाई मुक्ता वटी के फायदे और नुकसान के बारे मैं बताएंगे।

साथ ही साथ इसका उपयोग केसे की जाता है एवं इसका सेवन करते समय किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे मैं भी जानेंगे।


मुक्ता वटी क्या है?mukta vati in hindi

मुक्ता वटी हाई ब्लड प्रेशर के उपचार ओर बचाव के लिए उपयोग की जाने वाली एक आयुर्वेदिक दवाई है जिसके निर्माता भारत की जानी मानी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड है।

मुक्ता वटी के फ़ायदे।mukta vati benefits in hindi 

मुक्ता वटी मैं दिए गए जानकारी के अनुसार पतंजलि दिव्य मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर मुख्य रूप से हाई ब्लड प्रेशर के लिए उपयोगी होता हैं।

मुक्ता वटी के मुख्य लाभ।mukta vati uses in hindi

मुक्ता वटी बड़े हुए रक्त चाप को कम ओर उसे नियंत्रित करने के लिए उपयोगी दवाई है इसके अलावा पतंजलि की मुक्ता वटी हाइपरटेशन की समस्या मैं भी उपयोगी होता हैं।

यह भी पढ़े:


मुक्ता वटी के अन्य लाभ

पतंजलि की दिव्य मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर कई प्रकार की जड़ी बूटियों से निर्मित औषधि है जो की हाई ब्लड के अलावा कई और बीमारियों मैं उपयोगी होता हैं।

  • मुक्ता वटी हृदय संबंधित रोगों के लिए भी फायदेमंद होता है रक्त संचार मैं सुधार करता है की जिससे ह्रदय स्वस्थ्य रहता है और सुचारू रूप से कार्य करता हैं।
  • मुक्ता वटी में अश्वगंधा सम्मिलित की गई है जो की हमारे तंत्रिका तंत्र और नसों के लिए फायदेमंद होता हैं।
  • मुक्ता वटी मानसिक तनाव और चिंता को भी कम करने मै सहायक होता हैं क्योंकि इसमें ब्राम्ही और शंखपुष्पी जैसी औषधियां सम्मिलित होती है।
  • मिर्गी के दौरों के लिए भी मुक्ता वटी का उपयोग किया जाता हैं। 
  • बढ़े हुए कोलेस्ट्रोल कम करने मै भी मुक्ता वटी कारगर तरीके से कार्य करता हैं।
  • नींद न आना यानी की अनिद्रा की समस्या मैं भी मुक्ता वटी उपयोगी होता हैं।
  • घबराहट की समस्या मैं निदान के लिए भी मुक्ता वटी उपयोगी होता हैं।
  • सीने मैं दर्द ओर सिर दर्द जैसी समस्यायों मैं भी मुक्ता वटी का सेवन लाभकारी माना जाता हैं।

यह भी पढ़े:


मुक्ता वटी के नुक्सान।mukta vati side effects in hindi

मुक्त वटी एक आयुर्वेदिक दवाई है यही कारण है की इसके दुष्प्रभावों के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हैं अथवा अज्ञात हैं।

लेकिन कुछ स्थितियों मैं इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं तो आइए जानते हैं की मुक्ता वटी क्या नुकसान हैं।

  • शराब पीने के बाद यदि मुक्ता वटी का सेवन किया जाता है तो इसके नुकसान आपके शरीर पर हो सकते है।
  • निधारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से मुक्ता वटी का सेवन करने पर इसके साईड इफेक्ट दिख सकते हैं।
  • इसमें उपस्थित किसी घटक से एलर्जी होने के बावजूद इसका सेवन किया जाए तब भी  इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • एक्सपायरी हो चुके मुक्ता वटी का सेवन करने पर भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • लॉ ब्लड प्रेशर के मरीज यदि इसका सेवन करते है तब भी इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

“मुक्ता वटी के नुकसान से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव और जानकारी है तो कमेंट के माध्यम हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्त्वपूर्ण जानकारी होगी।”

Patanjali Divya Mukta Vati

mukta vati


It is useful in several brain disorders including memory loss, headache, insomnia, irritation and epilepsyIt is useful in several brain disorders including memory loss, headache, insomnia, irritation and epilepsy

  • Natural product
  • Easy to use
  • Container Tye: Packet
  • Non toxic

यह भी पढ़े:


मुक्ता वटी से संबंधित सावधानी।

मुक्ता वटी के इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान मैं रखना जरूरी होता है जिन्हे आप यदि ध्यान मैं रखते है जाने अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते हैं।

1.गर्भवती महिलाओ को मुक्ता वटी का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

2. ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है और उपचार ले रहे उन्हे मुक्ता वटी का सेवन नही करना चाहिए अथवा डॉक्टर की देखरेख में करना चाहिए।

3.पतंजलि दिव्य मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर हाई ब्लड प्रेशर के लिए उपयोगी दवाई है। लो ब्लड प्रेशर के मरीज इसका सेवन न करें।

4.ऐसी महिलाएं जो की हाल ही मां बनी हैं और अपने शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे मुक्ता वटी का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

5.मुक्ता वटी मैं उपस्थित किसी घटक से एलर्जी या किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका इस्तेमाल न करे।

6. मुक्ता वटी मै दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करें।

यह भी पढ़े:


मुक्ता वटी खाने का तरीका।mukta vati dosage in hindi

पतंजलि मुक्ता वटी खाने का तरीका क्या है? किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता हैं तभी वह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।

ठीक उसी प्रकार से मुक्ता वटी को भी लेने का एक सही तरीका होता है तो आइए जानते हैं कि पतंजलि दिव्य मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

विधी: पतंजलि मुक्ता वटी का लाभ लेने के लिए मुक्ता वटी की दो –दो गोलियां सुबह शाम भोजन के पहले खाली पेट सामान्य जल के साथ करें।

ध्यान रहे: यदि मुक्ता वटी का सेवन आप डॉक्टर की सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही इसका सेवन करें।

यह भी पढ़े:


मुक्ता वटी के घटक।mukta vati ingredients in hindi

मुक्ता वटी के घटक निम्नलिखत है।

  • गाजवा 
  • ब्राह्मी 
  • शंखपुष्पी 
  • घोडबैक 
  • अश्वगंधा 
  • मालकांगनी
  • सौंफ
  • पुष्करमूल 
  • उस्तेखद्दस
  • जटा मानसी 
  • सर्पगंधा 
  • मुक्ता पिष्टी 

यह भी पढ़े:


दिव्य मुक्ता वटी की कीमत।Mukta vati price 

पतंजलि मुक्ता वटी की कीमत 225/–रुपए है इस पैक मैं 120 गोलियां होती हैं। इसे आप किसी भी पतंजलि स्टोर,मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं।

“आपने मुक्ता वटी कितने रुपए मैं खरीदी और कहां से खरीदी कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।”


FAQ

Q:मुक्ता वटी कितने दिन में असर करती है?

Ans: पतंजलि मुक्ता वटी के बेहतर परिणाम पाने के लिए नियम अनुसार इसका सेवन करने पर 1–2 महीनो मैं इसके अच्छे असर देखन को मिलते हैं।

Q:मुक्ता वटी कैसे प्रयोग करें?

Ans: मुक्ता वटी का प्रयोग सुबह शाम भोजन के पहले खाली पेट 2–2 गोली पानी के साथ किया जाता है।

Q: मुक्ता वटी इन प्रेगनेंसी। क्या मुक्ता वटी का प्रयोग प्रेगनेंसी मैं कर सकते हैं?

Ans: प्रेगनेंसी मैं मुक्ता वटी का प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

Q :दिव्य मुक्ता वटी किस काम आता है इन हिंदी

ANS : दिव्या मुक्ता वटी उच्च रक्त चाप यानि की हाई ब्लड पप्रेसर को कम करने के काम आता हैं।

Spread the love

7 thoughts on “पतंजलि मुक्ता वटी के 9 बेमिसाल फायदे और नुकसान।”

  1. मैं दिव्य मुक्ता वटी का सेवन करता हूं दो गोली सुबह दो गोली शाम परंतु मुझे इससे समस्या हो रही है मुझे तगड़ा जुकाम हो जाता है नाक बंद हो जाती है और सीने में जलन भी होने लगती है कुछ दिन बंद करने के बाद मैं एक गोली सुबह और एक गोली शाम ले रहा हूं तो फिर से वही समस्या पैदा हो जाती है परेशान हूं कोई उपाय बताइए

    Reply
    • विवेक जी आपको मुक्ता वटी मैं उपस्थित किसी सामग्री से एलेर्जी हो सकती हैं तथा ऐसी स्थिति मैं इसका सेवन न करे। तथा डॉक्टर की सलाह से कोई अन्य दवाई ले।

      Reply
  2. मे 2 गोली bd ले रहा हु 20 yr से BP कीं समस्या है मुक्ता bati लेने से weakness महसूस लग रही है bp लो side पर जा रहा hi
    Pl advice

    Reply
  3. मुझे हाल ही मे High BP की समस्या हुईं है।Dr से मुक्ता wati लेने के बारे में पूछा तो उन्होंने ये कह कर मना कर दिया कि इससे किडनी खराब हो सकता है।
    तो क्या मै Dr का सलाह मान कर मुक्ता वटी लेना बंद कर दूं या इसे लेना जारी रखूं। क्यूंकि मुक्ता वटी में कोई side effects नही है ये बात google पर बताई जा रही हैं

    Reply

Leave a Comment