सांस फूलने की समस्या के लिए पतंजलि की यह 7 दवाई।

सांस फूलने के लिए पतंजलि की दवा। सांस फूलने का रामबाण इलाज। पतंजलि में सांस फूलने की दवा कौन सी है? सांस फूलने की सबसे अच्छी दवाई कौन सी है?


बदलती जीवन शैली और आहार ने मनुष्य के स्वास्थ्य को काफ़ी हद तक प्रभावित किया है जिसके कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिलती है।

सास फूलने की समस्या वैसे तो अधिक उम्र के लोगो मैं देखने मिलती है लेकिन वर्तमान समय मैं यह आम तौर पर हर उम्र वर्ग के लोगो मैं देखने को मिल रही है।

सास फूलने के उपचार हेतु आज बाजार मैं अनेकों प्रकार की दवाईयां मौजूद है तथा इस लेख मैं हम सांस फूलने के लिए पतंजलि की दवा। कौन सी है इसके बारे मैं जानेंगे तथा इनका उपयोग केसे किया जाता है इसके बारे मैं भी हम इस लेख मैं जानेंगे।

इस तरह के और लेख पढ़े


सांस फूलने के लिए पतंजलि की दवा।Patanjali medicine for breathing problem in hindi

सांस फूलने की सबसे अच्छी दवाई कौन सी है? पतंजलि आयुर्वेद भारत की एक जानी मानी कंपनी है जिसके उत्पाद सस्ते और फायदेमंद माने जाते है तथा पतंजलि मैं सास फूलने की समस्या के निदान हेतु कई प्रकार की दवाईयां मौजूद है।

तो आइए जानते है की सास फूलने के लिए पतंजलि की कौन सी दवाईयां आती है।

इस तरह के और लेख पढ़े


1.पतंजलि स्वशारी वटी।

स्वशारी वटी पतंजलि की एक चर्चित दवाई है यह पतंजलि कोरोनिल वटी के साथ आने वाली दवाई है यह मुख्य रूप से रेस्प्रेटरी सिस्टम( स्वश्न प्रणाली) के लिए फायदेमंद होती है स्वशारी वटी मैं मुलेठी,सोंठ, काली मिर्च, प्रवाल पिष्टी, गोदन्ती भस्म, टंकण भस्म,पीपली जैसी औषधियां सम्मिलित होती है।

स्वशारी वटी सास फूलने की समस्या, अस्थमा, सर्दी , खुकाम, खासी जैसी समस्यायों के उपचार मैं अत्यंत लाभकारी दवाई है सास फूलने की समस्या से निजात पाने के लिए स्वशारी वटी का सेवन किया जा सकता हैं।

स्वशारी वटी का सेवन कैसे करें।

स्वशारी वटी का लाभ लेने के लिए दो दो गोलियां सुबह शाम खाली पेट भोजन के आधे घंटे पहले गुनगुने जल के साथ सेवन करे।

इस तरह के और लेख पढ़े


2.पतंजलि ब्रोकोम टैबलेट

ब्रोकोम टैबलेट पतंजलि आयुर्वेद की नई दवाई है जिसका उपयोग स्वास संबधी समस्यायों के उपचार के लिए किया जाता है बब्रोकोम टैबलेट मैं तुलसी, लॉन्ग,सोंठ, दालचीनी,मुलेठी , गोदन्ती भस्म, अभ्रक भस्म जैसी कई और भी औषधियां सम्मिलित होती हैं।

ब्रोकोम टैबलेट का उपयोग सर्दी,खासी,जुकाम, इन्फेक्शन, अस्थमा,सास फूलने जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा ब्रोकॉम टैबलेट ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर बीमारी मैं भी उपयोगी होता है।

ब्रोकोम टैबलेट का उपयोग कैसे करें।

ब्रोकोम टैबलेट का लाभ लेने के लिए ब्रोकोम टैबलेट की दो दो गोलियां सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करे।

इस तरह के और लेख पढ़े


3.स्वशारी प्रवाही सांस फूलने की सिरप

स्वशारी प्रवाही पतंजलि आयुर्वेद की एक काफी पॉपुलर दवाई है स्वशारी सिरप मै लवंग,तेज पत्र, सीतोपलादी ,सोंठ, काली मिर्च जैसी कारगर औषधियां सम्मिलित होती है।

स्वशारी सिरप का मुख्य उपयोग सर्दी, खासी, जुखाम , बैक्ट्रियल संक्रमण को दूर करने मै  होता है इसके अलावा यह अस्थमा और स्वास संबधी समस्यायों मैं भी उपयोगी होता है।

स्वशारी प्रवाही का सेवन कैसे करें।

स्वशारी प्रवाही का लाभ उठाने के लिए दो दो चम्मच स्वशारी प्रवाही सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करे।

सावधानी: डायबिटीज के मरीज स्वशारी प्रवाही का सेवन न करे।

इस तरह के और लेख पढ़े


4.पतंजलि दिव्य स्वशारी गोल्ड कैप्सूल

स्वशारी गोल्ड कैप्सूल पतंजलि आयुर्वेद का गोल्ड श्रेणी मैं आने वाला स्वर्ण भस्म युक्त एक काफ़ी फायदेमंद उत्पाद है यह स्वशन संबंधी मामलों मैं बेहद फायदेमंद होता है।

दिव्य स्वशारी गोल्ड कैप्सूल मैं त्रिकटु चूर्ण, स्वशारी रस, सीतोपलादि चूर्ण, अभ्रक भस्म, स्वर्ण वसंत मालती रस, मोती पिष्टी, गोदन्ती भ्रम जैसी कारगर औषधियां सम्मिलित होती है। यह मुख्य रूप से अस्थमा, ब्रोकाइटिस, सास फूलना, सर्दी, जुखाम, संक्रमण, कफ जैसी समस्यायों फायदेमंद होती है।

स्वशारी गोल्ड कैप्सूल का सेवन केसे करें।

स्वशारी गोल्ड कैप्सूल का लाभ लेने के लिए इसकी एक एक कैप्सूल सुबह शाम भोजन के बाद गुनगुने जल के साथ सेवन करे।

इस तरह के और लेख पढ़े


5 .पतंजलि दिव्य लक्ष्मीविलासरस

दिव्य लक्ष्मीविलासरस पतंजलि आयुर्वेद की ओर से आने वाली एक फायदेमंद दवाई है जिसका स्वास संबधी समस्यायों के उपचार हेतु किया है इसमें मकोय,अभ्रक भस्म, गंधक, कपूर,जावित्री, जायफल, सतावरी जैसी औषधियां सम्मिलित होती है।

लक्ष्मी विलास रस खासी, सर्दी को ठीक करता है और जमे हुए बलगम को ढीला कर शरीर से बाहर निकालता है जो की सास फूलने के मुख्य कारणो में से एक होता है। इसके अतिरिक्त यह साइनस और बुखार मैं भी उपयोगी होता हैं।

लक्ष्मी विलासरस का इस्तेमाल कैसे करें। 

लक्ष्मी विलास रस का लाभ लेने के लिए इसकी दो दो गोलियां दिन मैं दो बार भोजन के बाद सामान्य जल के साथ सेवन करे।

इस तरह के और लेख पढ़े


सांस फूलने के लिए पतंजलि की दवा।

सांस फूलने का रामबाण इलाज क्या है? सास फूलने की समस्या के निदान हेतु जब हम पतंजलि आयुर्वेद मैं कार्यरत वैध से व्यक्तिगत रूप से मिले तो उन्होंने हमे कुछ दवाईयों का मिश्रण बताया जिसका सेवन करके सास फूलने की समस्या मैं लाभ लिया जा सकता है।

तो आइए उन दवाईयों के बारे मैं विस्तार से जानते हैं।

  • सीतोपलादी चूर्ण 25 ग्राम
  • त्रिकटु चूर्ण 10 ग्राम
  • प्रवाल पिष्टी 10 ग्राम
  • स्वशारी रस 20 ग्राम
  • स्वर्ण वसंत मालती रस 1 ग्राम
  • अभ्रक भस्म 5 ग्राम

सभी औषधियों को मिलाकर 60 पुड़िया बना लीजिए और एक एक पुड़िया सुबह शाम खाली पेट भोजन के आधे घंटे पहले शहद,पानी अथवा दूध की मलाई के साथ सेवन करे।

  • स्वशारी क्वाथ 200 ग्राम
  • मुलेठी क्वाथ 100 ग्राम

दोनो क्वाथ को मिलाकर इसका एक चम्मच 400 ml पानी मैं डालकर पकाइए तथा 100 ml शेष बचने पर इसे पीने योग्य ठंडा करके खाली पेट सेवन करे।

  • संजीवनी वटी
  • लक्ष्मी विलास रस
  • ब्रोकोम टैबलेट

तीनों मैं से एक एक गोली सुबह शाम भोजन के बाद गुनगुने पानी या हल्दी वाले पीने योग्य गरम दूध के साथ सेवन करे।


FAQ

Q: पतंजलि में सांस फूलने की दवा कौन सी है?

ANS: पतंजलि मै सास फूलने के लिए स्वशारी वटी, ब्रोकोम टैबलेट, लक्ष्मी विलास रस, स्वशारी गोल्ड कैप्सूल यह सभी दवाईयां सास फूलने की समस्या मैं लाभ पहुंचाती है।

Q: सांस फूलने की सबसे अच्छी दवाई कौन सी है?

Ans: सास फूलने की समस्या को दूर करने के लिए अनेकों प्रकार की दवाएं मौजूद है तथा जिन्हे आप चिकित्सक की सलाह से ले सकते है।

Q: सांस फूलना कौन सी बीमारी के लक्षण है?

Ans: सास फूलना ब्रोकाइटिस , अस्थमा जैसी बीमारियों के लक्षण हो सकते है।

Q: सांस फूलने पर क्या खाना चाहिए?

Ans: सास फूलने की समस्या होने पर अजवाइन,अदरक, लहसुन, काली मिर्च,तुलसी  जेसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

Bablu Bhengra
Spread the love

1 thought on “सांस फूलने की समस्या के लिए पतंजलि की यह 7 दवाई।”

Leave a Comment