आजकल के इस सोशल मीडिया के दौर में हर कोई सुंदर और स्मार्ट देखना चाहता है तथा जिसके लिए लोग अपने चेहरे पर अलग अलग प्रकार क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। तथा इस लेख में हम चेहरे के लिए आने वाली ऐसी ही एक आयुर्वेदिक क्रीम विको टरमरिक क्रीम के बारे में जानकारी
इसके अलावा हम विको टरमरिक क्रीम के फायदे और नुकसान के बारे मैं जानेंगे। तथा विको टरमरिक क्रीम लगाने का तरीका क्या है। एवं विको टरमरिक क्रीम चेहरे पर लगाने से क्या होता है? इसके बारे मैं भी हम इस लेख मैं जानेंगे।
विषय सूची
विको क्रीम क्या है? Vicco turmeric cream in Hindi
विको टरमरिक क्रीम विको लैबोरेट्रीज द्वारा बनाई जाने वाली एक हर्बल आयुर्वेदिक क्रीम है जिसका उपयोग चेहरे की त्वचा पर होने वाली समस्याएं जैसे कील मुंहासे दाग धब्बे व अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है तथा यह त्वचा को निखारता है और सुंदर बनाता है एवम हानिकारक तत्वों से त्वचा की रक्षा भी करता है।
यह भी पढ़े
- पौरूष जीवन कैप्सूल के 12 फायदे और नुक्सान।
- पतंजलि एलोवेरा जेल के 12 फायदे और नुकसान|
- काम रति जेल के फ़ायदे नुक्सान।
विको टरमरिक क्रीम के फायदे। vicco turmeric cream benefits in hindi
विको टरमरिक क्रीम लगाने से क्या होता है? विको टरमरिक क्रीम का मुख्य रूप से इस्तेमाल चेहरे पर होने वाली समस्याओं के लिए किया जाता है तो आइए विको टरमरिक क्रीम के फायदों के बारे में विस्तार से जानते है।
1.कील मुहांसे दूर करे विको टरमरिक क्रीम
विको टरमरिक क्रीम के मुख्य घटकों मैं हल्दी शामिल है तथा हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो कि त्वचा पर होने वाले कील मुंहासे से त्वचा को बचाता है तथा त्वचा को कील मुंहासे से दूर रखता है।
2. विको टरमरिक त्वचा की हानिकारक तत्वों से बचाए।
धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा काफी हद तक प्रभावित होती है जिसके कारण कील मुंहासे चेहरे की रंगत का गिरना और चेहरे पर संक्रमण जैसी समस्याएं देखने को मिलती है तथा विको टरमरिक क्रीम इन हानिकारक तत्वों से त्वचा की रक्षा करता है।
3.विको क्रीम त्वचा को पुनः जीवित करे।
ढलती उम्र के साथ त्वचा भी अपनी रंगत और चमक खोने होने लगती है तथा विको टरमरिक क्रीम त्वचा की मृत कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है और इसे प्राकृतिक चमक देती है और त्वचा की रंगत में भी सुधार लाती है।
यह भी पढ़े
- डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने से हो सकते हैं यह 11 फायदे और नुकसान।
- टॉनीकार्ड गोल्ड ड्रॉप के फ़ायदे और नुक्सान।
- पतंजलि पीड़ानील गोल्ड के फायदे।
4.त्वचा को स्वस्थ्य बनाए रखने मै मदद करता है।
बढ़ते प्रदूषण और खानपान में मिलावट के कारण हमारी त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता दिन-ब-दिन ढलती जा रही है तथा विको टरमरिक क्रीम त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता को निखारने का कार्य करता है और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने मै मदद करती है।
5.संक्रमण से लड़े।
विको टरमरिक क्रीम के प्रमुख सामग्रियों में हल्दी और चंदन का तेल जैसी सामग्रियां शामिल है जो कि त्वचा पर होने वाले विभिन्न प्रकार के संक्रमणों से लड़ने और इनसे बचाव करने में अत्यंत उपयोगी होते हैं इसके अतिरिक्त है यह कील मुंहासों के कारण होने वाले सूजन को भी शांत करने में लाभकारी होता है।
6.दाग धब्बों का निशान को दूर करें विको टरमरिक क्रीम।
कील मुहांसों या किसी चोट के कारण चेहरे पर निशान हो जाते हैं जो कि त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं। तथा इसेकम करने के लिए भी विको टरमरिक क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है इसमें मौजूद चंदन का तेल दाग धब्बों को कम करता है और त्वचा को निखारता है।
यह भी पढ़े
- पतंजलि मधुग्रिट टैबलेट के फ़ायदे नुकसान।
- न्यूरोग्रिट कैप्सूल के 5 फायदे,नुकसान।
- न्यूरोबिन फोर्टे के फायदे,नुकसान।
7. जली हुई त्वचा पर भी उपयोगी विको टरमरिक क्रीम।
सामान्य रूप से जलने और कटने की स्थिति में भी विको टरमरिक क्रीम एक एंटीसेप्टिक क्रीम की तरह काम करता है इसमें उपस्थित हल्दी जो कि एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है यह चोट तथा जले हुए त्वचा पर काफी उपयोगी होता है। तथा यह जलन को शांत करता है और चोट को ठीक करता है।
8. झुर्रियों और झाइयों को हटाए विको टरमरिक क्रीम।
ढलती उम्र के साथ त्वचा पर झुर्रियां और झाइयों जैसी समस्या देखने को मिलती है तथा विको टरमरिक क्रीम में उपस्थित चंदन एक एंटी एजिंग तत्वों की तरह काम करता है और झुर्रियों और झाइयों को कम करता है तथा बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर होने वाले प्रभावों को भी यह कम करता है।
यह भी पढ़े
- पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल के 8 फायदे और नुकसान।
- पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के फायदे और नुकसान।
- ल्यूको एफ टॉनिक के फ़ायदे और नुकसान।
विको टरमरिक क्रीम के नुक्सान।vicco turmeric cream side effects in hindi
विको टरमरिक एक आयुर्वेदिक हर्बल क्रीम है तथा यही कारण है की इसके दुष्प्रभावों के बारे चिकित्सा जगत मैं ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।
लेकिन कुछ स्थितियों में इसके नुकसान देखने को मिल सकते है।
तो आइए जानते है की विको टरमरिक क्रीम के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से विको टरमरिक क्रीम का उपयोग किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
- ऐसे लोग जो की किसी गंभीर त्वचा संबंधी समस्या से पीड़ित है और बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन करते है तो ऐसी स्थिति में भी इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
- विको टरमरिक क्रीम उपस्थित किसी घटक से एलर्जी होने के बावजूद अगर इसका उपयोग किया जाता है। तो ऐसी में भी इसके नुकसान देखने को मिल सकता है।
- एक्सपायर हो चुके विको टरमरिक क्रीम का इस्तेमाल किए जाने पर भी इसके नुकसान त्वचा पर देखने को मिल सकते हैं।
विको टरमरिक क्रीम के इस्तेमाल के दौरान किसी प्रकार के दुष्प्रभाव देखे जाने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
विको टरमरिक के दुष्प्रभाव से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव है जानकारी हैं तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह है हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
यह भी पढ़े
- अर्श हर कैप्सूल के फायदे और नुक्सान।
- Wincopene सिरप के 9 फायदे और नुसकान।
- अनिद्रा के लिए या 5 पतंजलि की आयुर्वेदिक दवां।
विको टरमरिक क्रीम से संबंधित सावधानी।
विको टरमरिक क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।
- विको टरमरिक क्रीम केवल बाहरी उपयोग हेतु है।
- विको टरमरिक क्रीम में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका उपयोग ना करें।
- विको टरमरिक क्रीम का इस्तेमाल चोट अथवा जले हुए स्थान पर करने से पहले एवं चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
- ऐसे लोग जो कि किसी गंभीर त्वचा संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं और वर्तमान में उपचार ले रहे हैं उन्हें विको टरमरिक क्रीम का उपयोग चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
यह भी पढ़े
- विटामिन इ कैप्सूल के हैं यह कुछ अनोखे फायदे
- यह जेल लगाने से महिलाये आ जाती हैं पूर्ण उतेजना पर
- नाइट को मैजिकल बनाये यह कैप्सूल
विको टरमरिक क्रीम लगाने का तरीका।how to use vicco turmeric cream
विको टरमरिक क्रीम चेहरे पर कैसे लगाएं। किसी भी क्रीम को लगाने का एक सही तरीका होता है तभी आपके त्वचा को फायदा पहुंचाती है।
ठीक उसी प्रकार से विको टरमरिक क्रीम को लगाने का एक सही तरीका होता है।
तो आइए जानते हैं कि विको टरमरिक क्रीम कैसे लगाएं।
विधी: विको टरमरिक क्रीम का लाभ लेने के लिए चेहरे को ठंडे पानी से अच्छे तरह धोने के बाद विको टरमरिक क्रीम लगाएं। विको टरमरिक क्रीम का उपयोग दिन में दो बार किया जा सकता है।
ध्यान रहे: विको टरमरिक क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें और साफ कर लें उसके बाद ही विको टरमरिक क्रीम लगाएं।
यह भी पढ़े
विको टरमरिक क्रीम के मुख्य घटक।vicco turmeric cream ingredients in hindi
- हल्दी
- चंदन तेल
विको टरमरिक क्रीम की कीमत।vicco turmeric cream price
विको टरमरिक क्रीम के 70 ग्राम वाले पैक की कीमत ₹245 है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं।
FAQ
Q: विको टरमरिक क्रीम चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
Ans: विको टरमरिक क्रीम चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे कील मुंहासे और झुर्रियां दूर होती हैं तथा यह चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता को भी निखारने का कार्य करता है।
Q: क्या विको हल्दी क्रीम सुरक्षित है?
Ans: विको टरमरिक हर्बल आयुर्वेदिक क्रीम है जो कि सामान्य स्थितियों में बिल्कुल सुरक्षित है लेकिन कुछ स्थितियों में इसके नुकसान भी हो सकते हैं।
Q:विको टरमरिक क्रीम को कब लगाना चाहिए?
Ans: विको टरमरिक क्रीम का लाभ लेने के लिए इसे चेहरा धोने के बाद सुबह शाम लगाना चाहिए।
Q: विको टरमरिक क्रीम कितने रुपए की आती है?
Ans: 70 ग्राम वाले विको टरमरिक क्रीम की कीमत ₹245 हैं।
- सिर्फ केसर उगाने वाले ही जानते है। केसर खाने के 10 अद्भुत फायदे: सेहत और सुंदरता के लिए वरदान - September 5, 2024
- साधारण सब्जी समझने की गलती न करे। पत्ता गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानिए इस सस्ती और पौष्टिक सब्जी के 10 अद्भुत फायदे - September 5, 2024
- जूस पीते है लेकिन नहीं जानते फायदे। मोसंबी के अद्भुत फायदे: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर दमकती त्वचा तक का सीक्रेट - September 5, 2024