Cydonia vulgaris के फायदे नुकसान उपयोग। Cydonia Vulgaris q uses in Hindi

Cydonia vulgaris के फ़ायदे। cydonia vulgaris q benefits in hindi। Cydonia vulgaris के नुकसान। Cydonia Vulgaris uses in Hindi। Cydonia vulgaris के अन्य लाभ। Cydonia Vulgaris side effects in Hindi


होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति बहुत पुरानी और कारगर चिकित्सा पद्धति है होम्योपैथी मैं हर रोग का उपचार मौजूद है जिसके लिए अनेकों प्रकार की दवाएं उपलब्ध है।

तथा इस लेख मैं आपको होम्योपैथिक मेडिसिन Cydonia Vulgaris के फ़ायदे के बारे बताने वाले है तथा इसका उपयोग किस प्रकार से किया जाता है एवम इसके उपयोग के दौरान कौन सी सावधानी हमे रखनी चाहिए।

इसके अलावा  Cydonia Vulgaris के नुकसान और इसके अन्य लाभों के बारे मैं भी इस लेख मैं हम जानेंगे।


Cydonia vulgaris क्या है?Cydonia vulgaris q in Hindi 

Cydonia vulgaris होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति मैं आने वाली दवाई है जिसका मुख्य उपयोग पेट की खराबी,दस्त और पुरषों मैं होने वाली वाली यौन समस्याओं के उपचार हेतु किया जाता है। इसके अलावा इसके और भी अन्य लाभ जिसके बारे मैं आगे विस्तार से जानेंगे। Cydonia vulgaris के निर्माता Dr Willmar Schwabe India Pvt Ltd कंपनी है।


Cydonia vulgaris के फ़ायदे। cydonia vulgaris q benefits in hindi

cydonia vulgaris q एक फायदेमंद होम्योपैथिक दवाई है जो की पेट की खराबी को टीक करने से लेकर पुरषों मैं होने लिंग रोगों के उपचार हेतु उपयोगी होती हैं।

1. पेट की खराबी, अपच और दस्त जैसी समस्याओं के लिए cydonia vulgaris q का सेवन किया जाता है यह दस्त की समस्या मैं राहत दिलाने का कार्य करती है। होम्योपैथिक चिकित्सक पेट की खराबी में इसे लेने की सलाह देते हैं।

2. पेचिश जिसे आव भी कहा जाता है यह एक तेजी से फैलने वाला पेट का रोग है जिसमे पीड़ित व्यक्ति को खून और बलगम वाली दस्त होते है। पेचिश रोग सामान्यता बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होता है तथा cydonia vulgaris q पेचिश के उपचार हेतु भी उपयोग की जाने वाली दवाई है।

3.पेट की खराबी और दस्त का एक मुख्य कारण बैक्ट्रियल संक्रमण हो सकता है। तथा cydonia vulgar बैक्ट्रियल संक्रमण से निपटने के लिए फायदेमंद होता है।


Cydonia vulgaris के अन्य लाभ। Cydonia Vulgaris uses in Hindi

1. लिंग मैं सूजन जिसे पेनाइल स्वेलिंग या फिर बेलेनाइटिस भी कहा जाता है यह पुरषों मैं होने वाली एक दर्दनाक और पीड़ादायक स्थिति होती है। लिंग मैं सूजन का मुख्य कारण संक्रमण हो सकता है तथा Cydonia vulgaris लिंग मैं आई सूजन को कम करने के लिए फायदेमंद होता है।

2.लिंग मैं होने रोगों के लिए भी Cydonia Vulgaris एक उपयोगी दवाई मानी जाती है लिंग रोग कई प्रकार के हो सकते है जिनके लक्षण भी भिन्न हो सकते है तथा लिंग संबंधित रोगों मैं Cydonia Vulgaris का उपयोग चिकित्सक की सलाह से ही करे।

3.शीघ्रपतन जिसे इरेक्टाइल डिस्फक्शन या फिर स्तभन दोष भी कहा जाता है यह पुरषों मैं होने वाली एक यौन संबंधित समस्या है जिसमे पुरुष महिला से शारीरिक संबंध बनाते समय महिला को संतुष्ट किए बिना ही जल्दी स्खलित हो जाता है और थक जाता है। तथा Cydonia Vulgaris शीघ्रपतन की समस्या के उपचार हेतु उपयोग की जाती है। 

यह भी पढ़े


Cydonia Vulgaris के नुकसान। Cydonia Vulgaris side effects in Hindi

Cydonia Vulgaris के नुक्सान हैं? Cydonia Vulgaris एक होम्योपैथिक दवाई है तथा यही कारण है कि इसके दुष्प्रभावों के बारे में चिकित्सा जगत में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।

लेकिन कुछ तिथियों में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं तो आइए जानते हैं कि Cydonia Vulgaris के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।

  • निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से Cydonia Vulgaris का उपयोग किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव शरीर पर देखने को मिल सकते है।
  • शराब पीने के बाद कोई व्यक्ति Cydonia Vulgaris का सेवन करता है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। क्योंकि यह अल्कोहल के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
  • Cydonia Vulgaris मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद यदि इसका सेवन किया जाता हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते है।
  • ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और बिना अपने चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते है तो ऐसी स्थिति मैं भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते।
  • एक्सपायर हो चुके Cydonia Vulgaris का सेवन किए जाने पर भी इसके नुकसान देखने को मिल सकते है।

Cydonia Vulgaris के इस्तेमाल के दौरान यदि इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।

Cydonia Vulgaris के दुष्प्रभावों से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरुर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठको के लिए एक महत्त्वपूर्ण जानकारी होगी।


Cydonia Vulgaris से संबंधित सावधानी।

Cydonia Vulgaris के इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधानियां है जिन्हे ध्यान मैं रखना बेहद जरूरी है। इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान मैं रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते है।

तो आइए जानते हैं कि Cydonia Vulgaris का उपयोग करते समय कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • गर्भवती महिलाओ को Cydonia Vulgaris का उपयोग चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • ऐसे व्यक्ति जो की वर्तमान समय मैं किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उपचार ले रहे उन्हे इसका उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को Cydonia vulgaris का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो कि हाल ही मे मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए।
  • Cydonia vulgaris मैं उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी या किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका उपयोग ना करें।
  • किसी अन्य दवाई के साथ इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
  • Cydonia Vulgaris का उपयोग करने से पहले पैक पर दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • Cydonia vulgaris का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए तरीके से ही सेवन करे।

यह भी पढ़े :


Cydonia vulgaris सेवन विधि। Cydonia Vulgaris uses in Hindi

किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है। ठीक उसी प्रकार से Cydonia vulgaris को भी लेने का एक सही तरीका होता है। 

तो आइए जानते हैं कि Cydonia vulgaris का सेवन किस प्रकार से किया जाता है।

विधी: Cydonia vulgaris का लाभ लेने के लिए दिन मैं तीन बार तीन तीन बूंद भोजन के पहले सेवन करे।

ध्यान रखें: यदि आप Cydonia vulgaris का सेवन चिकित्सक की सलाह से कर रहे है तो उनके द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।

यह भी पढ़े:


Cydonia Vulgaris price। Cydonia Vulgaris की कीमत

30 ml वाले Cydonia Vulgaris की कीमत 90/– RS है जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Bablu Bhengra
Spread the love

Leave a Comment